मार्शल अम्ल का रासायनिक सूत्र क्या होता है ? marshall acid formula in hindi मार्शल अम्ल किसे कहते है

marshall acid formula in hindi मार्शल अम्ल का रासायनिक सूत्र क्या होता है किसे कहते है  ?

मार्शल अम्ल (Marsall’s acid) के नाम से कौन जाना जाता है?
-H2S2O8 अर्थात मार्शल अम्ल का रासायनिक सूत्र H₂S₂O₈ होता है |

अम्ल ओलियम (Oleum) किसे कहते हैं ? -सधूम्र सल्फ्यूरिक अम्ल
चीनी पर सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर वह झुलस जाती है। प्रक्रिया में चीनी का क्या होता है ? -निर्जलीकरण हो जाता है
कैरो अम्ल (Caro’s acid) के नाम से कौन जाना जाता है? – H2SO5

कौन-सा हैलोजन तत्व जीनॉन के साथ मिलकर अधिकतम यौगिक बनाता है ? -फ्लोरीन
टेफ्लॉन (Teflon) में पाया जाने वाला हैलोजन कौन-सा है ?
-फ्लोरीन
क्लोरीन की परमाणु संख्या कितनी है ? -17
‘क्लोरीनीकरण‘ (Chlorination) क्या है ?
-संदूषित जल में क्लोरीन को थोड़ी मात्रा में मिलाना
किसका उपयोग विरंजन में किया जाता है ? -क्लोरीन
किस हैलोजन सदस्य का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में होता है ?
-क्लोरीन
कौन सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में रहता है ? -ब्रोमीन
अम्ल वर्षा में साधारणतया किसकी अधिकता होती है ?
-सल्फ्यूरिक अम्ल
शर्करा और सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से क्या प्राप्त होता है ?
-कार्बन
हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल काँच की बोतल में नहीं रखा जाता है, क्योंकि यह अभिक्रिया करता है -काँच की सिलिकॉन डाइऑक्साइड से
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अन्य नाम है ? -म्यूरिएटिक अम्ल
काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
-हाइड्रोजन फ्लोराइड
भू-पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ? -एस्टैटीन
अक्रिय गैसें अन्य तत्वों से अभिक्रिया क्यों नहीं करती हैं?
-क्योंकि इनमें पूर्णतः युग्मित स्थायी कोश हैं
उत्कृष्ट गैसें निष्क्रिय क्यों हैं? -क्योंकि उनका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
स्थायी होता है तथा उनका आयनन विभव अधिक होता है
वायुयान के टायरों में भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
-हीलियम
हीलियम के नाभिक में क्या होता है ? -दो प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए किसको गुब्बारों में भरने में उपयोग में लाया जाता है ? -हीलियम

अम्ल प्राकृतिक स्रोत औद्योगिक निमार्ण की विधि उपयोग
सल्फ्यूरिक अम्ल

नाइट्रिक अम्ल

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

एसीटिक अम्ल

फॉर्मिक अम्ल

ऑक्जेलिक अम्ल
बेन्जोइक अम्ल
साइट्रिक अम्ल
हराकसीस

फिटकरी व शोरा

फलों का रस व सुगन्धित
तेल
लाल चींटियाँ, बर्र व
बिच्छू
सारेल का वृक्ष
घास, पत्ते व मूत्र
खट्टे फलों में सीसाकक्ष (Lead chamber) व
सम्पर्क विधि
साल्टपीटर व वर्क लैंड आइड प्रक्रम
द्वारा

ऐसीटिली से, सिरका (Vinegar) से

सोडियम फार्मे से
बेन्जाइल क्लोराइड से
कच्ची शर्करा के किण्वन से पेट्रोलियम के शोधन में, कई प्रकार के विस्फोटक बनाने में, रंग व औषधियाँ बनाने में, संचायक बैटरियों में
औषधियाँ, उर्वरक बनाने में, फोटोग्राफी में व विस्फोटक पदार्थ
बनाने में
प्रयोगशाला में अभिकर्मक के रूप में, रंग व औषधि बनाने में,
अम्ल राज बनाने में
विलायक के रूप में, एसीटोन बनाने में व खट्टे खाद्य पदार्थ बनाने में
जीवाणु नाशक के रूप में; फलों के संरक्षण व रबर के स्कन्दन में, चमड़ा व्यवसाय में
फोटोग्राफी में, कपड़ों की छपाई व रंगाई में, चमड़े के विरंजन में दवा व खाद्य पदार्थों के संरक्षण में
धातुओं को साफ करने में; खाद्य पदार्थों व दवाओं के बनाने में व कपड़ा उद्योग में

साधारणतया द्रव ऊँचे तल से नीचे तल की ओर प्रवाहित होते हैं, लेकिन द्रव नाइट्रोजन, जल, द्रव हीलियम तथा पेट्रोल में से कौन-सा द्रव ग्लास में रखने पर ऊपर की ओर चढ़ सकता है? -द्रव हीलियम
हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ? -8
गहरे समुद्री गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के तनुकरण के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? -हीलियम
गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता क्यों दी जाती है?
-क्योंकि हीलियम वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है
प्रकाशीय सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है ? -नीऑन
एक विद्युत् बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है ? -आर्गन
वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गैस कौन-सी है? -आर्गन
वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं पायी जाती है ? -रेडॉन
कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है ? -जीनॉन
हीलियम की खोज किसने की थी ? -लोकेयर
कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौन-सी है ? -रेडॉन
ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में जिस देश का सर्वाधिक योगदान है, वह है -संयुक्त राज्य अमेरिका
ओजोन परत मुख्यतः कहाँ उपस्थित रहती है ? -स्ट्रैटोस्फीयर में
भारी पानी की खोज किसने की ? -एच.सी. यूरे ने
किसको स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं ? -जीनॉन
कठोर जल में से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? -जल का मृदुकरण
तापीय विद्युत् केन्द्र का मुख्य गैसीय प्रदूषक कौन सा है ? -SO2

विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को क्या कहते हैं? -अवशिष्ट क्लोरीन
सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है ?
-कार्बन मोनोक्साइड और बैंजीन
जल का शुद्धतम रूप कौन-सा है ? -आसुत जल
वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लायी जाती है? -अपचयन
वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पायी जाती है ?
-यह सबसे हल्की गैस होती है
यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ट के तापमान पर क्या फर्क पड़ेगा ? -वर्तमान से कम हो जाएगा
अधातु के ऑक्साइड प्रायः किस प्रकृति के होते हैं ? -क्षारीय
हीरा का कैरेट किसके बराबर है ? -200 उह
फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ? -प्रोटीन
स्फटिक (फनंतज्र) किसका क्रिस्टलीय रूप है ? -सिलिका का
वह कौन-सा तत्व है जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है ? -क्लोरीन
अधातुएँ सामान्यतः विद्युत् का कुचालक होती हैं, परन्तु ग्रेफाइट विद्युत् का सुचालक क्यों है?
-क्योंकि इसमें शिथिलतः बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं
हीरा और ग्रेफाइट एक-दूसरे के क्या होते हैं ? -अपररूप
एक ही रासायनिक तत्व के विभिन्न प्रारूप को क्या कहते हैं?-अपररूप
वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है, क्या कहलाता है? -अपररूपता
हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं? -कार्बन में
कुछ तत्व एवं उनके अपररूप
तत्व अपररूप
1. कार्बन
2. सल्फर

3. ऑक्सीजन
4. नाइट्रोजन 5. फॉस्फोरस
हीरा, ग्रेफाइट, कोक, कोलतार
रॉम्बिक, मोनोक्लाइनिक, एमारफस, कोलॉइडी तथा
प्लास्टिक सल्फर
ऑक्सीजन एवं ओजोन
नाइट्रोजन तथा ठ-नाइट्रोजन
पीला फॉस्फोरस, लाल फॉस्फोरस, काला फॉस्फोरस, स्कारलेट फॉस्फोरस तथा बैंगनी फॉस्फोरस
एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है ?
-न्यूट्रॉन की गति को कम करना
भारी जल का सूत्र क्या है ? -D2O
भारी जल का अणुभार क्या है ? -20
भारी पानी क्या होता है ?
-जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका समस्थानिक ले लेता है

भारी जल क्या है ? -एक प्रकार का मन्दक
बालों की ब्लीचिंग में क्या प्रयुक्त होता है ? -हाइड्रोजन परऑक्साइड
पुराने तैल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के लिए क्या काम आता है? -हाइड्रोजन परऑक्साइड
कार्बन (Carbon) क्या है ? -अधातु
सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ? -कार्बन
कार्बन परमाणु में क्या होते हैं ? -6e, 6p तथा 6n़
हाइड्रोजन के साथ सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा बनाये जाते हैं? -कार्बन
समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ?
-आसवन या रिवर्स ऑस्मोसिस द्वारा
समुद्र का जल वर्षा के जल से अधिक लवण युक्त होता है, क्योंकि
-नदियाँ अपने साथ लवण बहाकर लाती हैं
जल की अस्थायी कठोरता किसके कारण होती है ?
– Ca, Mg के बाइकार्बोनेट्स
जल की स्थायी कठोरता का क्या कारण है ?
-कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड्स तथा सल्फेट