WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

परिशोधित स्पिरिट किसे कहते है ? (Rectified Spirit in hindi) परिशोधित स्प्रिट में क्या होती है ?

(Rectified Spirit in hindi uses rectified spirit is a mixture of परिशोधित स्पिरिट किसे कहते है ? परिशोधित स्प्रिट में क्या होती है ?

विकृतिकृत ऐल्कोहॉल क्या होता है?
-मिथाइलेटेड और विकृतिकृत स्प्रिट (पीने के लिए अनुपयुक्त)
जब अधिक मात्रा में एथनॉल (एथिल ऐल्कोहॉल) का सेवन किया जाता है तो इससे उपापचयी प्रक्रिया धीमी हो जाती है तथा केन्द्रीय तत्रिका तंत्र कमजोर हो जाता है। इसके फलस्वरूप समन्वय की कमी, मानसिक दुविधा, उनींदापन, सामान्य अर्न्तबोध का कम हो जाना एवं भावशून्यता आती है। यद्यपि व्यक्ति राहत महसूस करता है लेकिन उसे पता नहीं चल पाता है कि उसके सोचने, समझने की क्षमता तथा मांसपेशी बुरी तरह प्रभावित हुई है। एथनॉल के विपरीत मेथेनॉल की थोड़ी सी भी मात्रा लेने से मृत्यु हो सकती है। यकृत में मेथेनॉल ऑक्सीकृत होकर मेथेनैल बन जाता है। मेथेनैल यकृत की कोशिकाओं के घटकों के साथ शीघ्र अभिक्रिया करने लगता है। इससे प्रोटोप्लाज्म उसी प्रकार स्कंदित हो जाता है जिस प्रकार पकाने पर अंडा स्कदित होता है। मेथेनेल चाक्षुष तंत्रिका को भी प्रभावित करता है जिससे व्यक्ति अंधा हो सकता है। एथनॉल एक महत्वपूर्ण औद्योगिक विलायक है। औद्योगिक उपयोग के लिए तैयार एथनॉल का दुरुपयोग रोकने के लिए इसमें मेथेनॉल जैसा जहरीला पदार्थ मिला दिया जाता है जिससे यह पीने योग्य न रह जाए। विकृत ऐल्कोहॉल की पहचान करने के लिए इसमें रंजक मिलाकर इसका रंग नीला बना दिया जाता है। इसे विकृत ऐल्कोहॉल कहा जाता है।

परिशोधित स्प्रिट (Rectified Spirit) में क्या होती है ?
-95.57% इथाइल ऐल्कोहॉल व 4.43% जल
परिशुद्ध ऐल्कोहॉल (Absolute Alcohol) क्या होता है?
-100% इथाइल ऐल्कोहॉल
दाढ़ी बनाने के बाद चेहरे पर जो घोल लगाया जाता है, उससे चेहरे पर
ठण्डक महसूस होती है। इस घोल में यह गुण किस यौगिक की उपस्थिति के कारण होता है ?
-इथाइल ऐल्कोहॉल
CHOH किसका रासायनिक सूत्र है ? -इथाइल ऐल्कोहॉल
मिथेनॉल किस नाम से जाना जाता है ? – वुड ऐल्कोहॉल
शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ? -किण्वन
इथिलीन की प्रतिक्रिया पोटैशियम परमैंगनेट के क्षारीय तथा ठण्डे घोल से कराने पर क्या प्राप्त होता है ? -इथिलीन ग्लाइकॉल
किण्वन कैसी अभिक्रिया है ? -ऊष्माक्षेपी
ऐल्कोहॉलिक खमीरन (Alcoholic Fermentation) का आखिरी उत्पाद क्या है ? -इथाइल ऐल्कोहॉल
किण्वन की क्रिया में कौन-सी गैस निकलती है ?
-कार्बन डाइऑक्साइड
शीत प्रधान देशों में ऑटोमोबाइल्स के रेडियेटर्स में एण्टीफ्रिज मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण में क्या-क्या होता है ?
-पानी और इथिलीन ग्लाइकॉल
फार्मेल्डिहाइड का 40% जलीय घोल क्या कहलाता है ? -फॉर्मेलीन
मूत्र रोगों में प्रयुक्त यूरोट्रोपीन किससे बनाया जाता है ?
-फॉर्मेल्डिहाइड से
यूरोट्रोपीन क्या है ? -हेक्सामिथिलीन टेट्राऐमीन
ऐल्डॉल संघनन किसके बीच नहीं हो सकता है ?
-एक ऐल्डिहाइड व एक ऐस्टर
काष्ठ से प्राप्त पाइरोलिग्नियस अम्ल में क्या होता है ?
-10% ऐसीटिक अम्ल
बायोडीजल के उत्पादन में कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है ?
-ट्रांसएस्टरीफिकेशन
जब चीटियाँ काटती हैं तो वे क्या अन्तरूक्षेपित करती हैं ?
-फॉर्मिक अम्ल
मधुमक्खी के दंश से एक अम्ल छूटता है, जिसके कारण दर्द और जलन होती है। यह अन्तरूक्षेपित अम्ल कौन-सा है ? -मेथेनोइक अम्ल
कौन-सा अम्ल सिरके (Vinegar) में उपस्थित होता है ?
-ऐसीटिक अम्ल
शीरा किसके लिए अति उत्तम कच्चा माल है ?
-ऐसीटिक अम्ल के लिए
सिरके (Vinegar) का प्रमुख घटक क्या है ? -ऐसीटिक अम्ल
सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ? -ऐसीटम
सिरका (Vinegar) क्या होता है ?
-जल में ऐसीटिक अम्ल का 5ः विलयन
यदि दूध को काफी समय तक बिना ढके रखा जाए तो दूध खट्टा हो जाता है, यह किसके कारण होता है ? -लैक्टिक अम्ल
नींबू खट्टा किस कारण से होता है ? -साइट्रिक अम्ल
अश्रु गैस
ऽ अश्रु गैस (Tear gas) का प्रयोग कभी-कभी अनियन्त्रित भीड़ को हटाने के लिए किया जाता है। इस गैस के मानव नेत्र के सम्पर्क में आने से आँखों में जलन पैदा होती है, एवं अश्रु टपकने लगते हैं। ऐल्फा क्लोरो ऐसीटोफीनॉन, एक्रोलिन आदि कुछ प्रमुख अश्रु गैस हैं। इसे ग्रीनस में भरकर प्रयोग किया जाता है।
ऽ क्लोरोफॉर्म की क्रिया नाइट्रिक अम्ल के साथ कराने पर क्लोरोपिक्रिन (CCI3NO2) प्राप्त होता है जिसका प्रयोग भी अश्रु गैस की तरह किया गया था।

फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?
-ऑक्जैलिक अम्ल
फोटोग्राफी में ऑक्जैलिक अम्ल का उपयोग किस रूप में होता है ?
-फेरस ऑक्जैलेट
स्याही के धब्बों को हटाने के लिए क्या प्रयुक्त किया जाता है ?
-ऑक्जैलिक अम्ल
कपड़ों से जंग (Rust) के धब्बे हटाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? -ऑक्जैलिक अम्ल
मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्रायः किसकी बनी होती है ?
-कैल्सियम ऑक्जलेट
डॉक्टरों की राय है कि गुर्दे एवं गॉल ब्लैडर की पथरी से पीड़ित व्यक्तियों को अधिक मात्रा में टमाटर, अण्डे, दूध और गोभी आदि नहीं लेने चाहिए ताकि किसके क्रिस्टल न बन सकें? -कैल्सियम ऑक्जलेट
कार्बनिक यौगिकों में से किससे आयरन यौगिक से उत्पन्न दाग को निकाला जाता है ? -ऑक्जैलिक अम्ल

पौधों की कोशिकाओं में ऑक्जैलिक अम्ल किस रूप में होता है।
-कैल्सियम ऑक्जलेट
आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ? -पूतिरोधी
कार्बनिक यौगिकों में से किसको सर्वप्रथम प्रयोगशाला में तैयार किया गया? -यूरिया
यूरिया का रासायनिक सूत्र क्या होता है ? – NH2CONH2
किसे कार्बामाइड के नाम से जाना जाता है ? -यूरिया
किस उर्वरक में सबसे अधिक नाइट्रोजन तत्व होता है ? -यूरिया
यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है ? -एमाइड
यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है ? -46% प्रयोगशाला में यूरिया का संश्लेषण सर्वप्रथम किसने किया ? -वोह्लर
पहला ऐरोमैटिक यौगिक कौन सा है? -बैंजीन
अंगूर (Grapes) में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ? -टार्टरिक अम्ल इमली (Tamarind) में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?-टार्टरिक अम्ल
खाना पकाने के लिए विशेष रूप से निर्मित चिपचिपाहट रहित बर्तनों में किसका लेप किया जाता है ? -टेफ्लॉन का
प्लास्टिक वस्तुतः क्या है? -असंतृप्त हाइड्रोकार्बन के उच्च बहुलक
गैमेक्सीन (Gammexene) क्या है ? -कीटाणुनाशक
लौह उत्प्रेरक की उपस्थित में बैंजीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनाता है ? -क्लोरोबैंजीन
ट्राइनाइट्रोबैंजीन (TNB) क्या है ? -विस्फोटक
मिरबेन का तेल (Oil of Mirbane) के नाम से क्या जाना जाता है ?
-नाइट्रोबैंजीन
रबड़ उद्योग में बहुलता से क्या प्रयुक्त होता है ? -ऐनिलीन
डी. डी. टी. (D.D.T.) का पूरा नाम क्या है ?
-डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरो इथेन
अश्रु गैस (Tear Gas) का रासायनिक नाम क्या है ?
-क्लोरो ऐसिटोफिनोन
टमाटर की चटनी को अधिक समय तक ताजा रखने के लिए थोड़ी मात्रा में मिलाया जाने वाला कौन-सा यौगिक है ? -सोडियम बैंजोएट
फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
-बैंजोइक अम्ल
कार्बोलिक अम्ल (Carbolic Acid) क्या है ? -ब्6भ्5व्भ्
बेकेलाइट फिनॉल तथा अन्य किसका बहुलक है ? -फॉर्मेल्डिहाइड
प्लास्टिक उद्योग में प्रयुक्त होने वाला शब्द च्टब् से क्या तात्पर्य है ?
-पॉली विनाइल क्लोराइड
टेफ्लॉन नामक प्लास्टिक का निर्माण किस यौगिक के बहुलीकरण द्वारा होता है ? -टेट्राफ्लोरो इथिलीन
बरसाती (Rain Coats) किससे बनायी जाती है ? -पॉली कार्बोनेट्स
कौन-सा प्लास्टिक खाने के पदार्थ को पैक करने में प्रयोग किया जाता है? -पॉली इथिलीन
भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कौन सी गैस निकली थी ?
-मेथिल आइसोथायोसायनेट
नैप्थलीन का मुख्य स्रोत क्या है ? -कोलतार
क्लोरल (Chloral) का क्लोरोबैजीन के साथ संघनन क्या देता है ?
-DOT