अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है ? अतिचालक पदार्थ का उदाहरण किसे कहते है परिभाषा क्या है ?

conductivity of superconductor is in hindi ?

अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है ? अतिचालक पदार्थ का उदाहरण किसे कहते है परिभाषा क्या है ?

उत्तर : वह पदार्थ जिसमें प्रतिरोध का मान एक निश्चित ताप से कम ताप पर शून्य हो जाता है उसे अतिचालक पदार्थ कहते है।
अर्थात
कुछ पदार्थो की प्रतिरोधकता एक निश्चित ताप से कम ताप पर अचानक शून्य हो जाती है। इस ताप को जिस ताप से कम ताप पर कोई पदार्थ शून्य प्रतिरोधकता प्रदर्शित करता है उस ताप को क्रांतिक ताप (critical temperature) कहते है। इस संक्रमण के लिए , इस स्थिति में पदार्थ अतिचालक कहलाता है।
परिभाषा : वह पदार्थ जिसे क्रांतिक ताप से कम ताप तक ठंडा करने पर उसमें प्रतिरोध का मान शून्य हो जाए ऐसे पदार्थ को अतिचालक पदार्थ कहते है।
क्रांतिक ताप से कम ताप पर ठंडा करने पर पदार्थ में उपस्थित इलेक्ट्रॉन मुक्त गति करने लगते है और इलेक्ट्रॉनों की यह मुक्त गति सामान्य चालक से अच्छी और अधिक सुगम होती है इसलिए इस स्थिति में पदार्थ अतिचालक के समान कार्य करता है अर्थात ऐसा प्रतीत होता है जैसे इसमें प्रतिरोध का मान शून्य हो या प्रतिरोध अनुपस्थित हो।
अर्थात अतिचालक अचानक अपना प्रतिरोध त्याग देते है।
यह एक संक्रमण अवस्था कहलाती है और अत्यंत उच्च चुम्बकीय क्षेत्र पदार्थ की अतिचालकता को समाप्त कर उसे सामान्य अवस्था में आ देता है।
प्रश्न : अतिचालकता की खोज किसने की थी ?
उत्तर : अतिचालकता की खोज ‘हेइके कामेरलिंग ओन्स’ (Heike Kamerlingh Onnes) द्वारा 1911 में की गयी थी।
प्रश्न : अतिचालक पदार्थ का उदाहरण दीजिये। 
उत्तर : एक निश्चित ताप और दाब पर कई पदार्थ अतिचालक पदार्थ की तरह व्यवहार करती है उनमें कुछ निम्नलिखित हो सकती है – एल्युमिनियम, नाइओबियम, मैग्नीशियम डिबोराइड, कप्रेट जैसे यत्रियम बेरियम कॉपर ऑक्साइड और आयरन नाइट्राइड आदि। ये सभी पदार्थ एक निश्चित ताप से कम ताप पर और कुछ निश्चित दाब पर अतिचालक के समान व्यवहार करती है।
यहाँ कुछ पदार्थ दाब और ताप के मान के साथ दर्शाए गए है –
पदार्थ का नाम Class (क्रांतिक ताप) TC (K) HC (T)
Al (अल्युमिनियम) तत्व 1.20 0.01
Bi तत्व 5.3×10−4 5.2×10−6
Cd तत्व 0.52 0.0028
Diamond:B तत्व 11.4 4
Ga तत्व 1.083 0.0058