WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अल्पतमांक क्या होता है | अल्पतमांक की परिभाषा किसे कहते है अर्थ मतलब least count in hindi definition

least count in hindi definition meaning अल्पतमांक क्या होता है | अल्पतमांक की परिभाषा किसे कहते है अर्थ मतलब ?

अल्पतमांक
भौतिक राशियों का मापन विभिन्न मापक यन्त्रों जैसे वर्नियर कैलीपर्स, पेचमापी (Screw gauge), विराम घड़ी आदि के प्रयोग द्वारा किया जाता है जिसमें मापन की न्यूनतम सीमा होती है, अर्थात् किसी राशि का मापा जा सकने वाला न्यूनतम मान माप की अल्पतमाक (Least count) कहलाता है।


 एक झील में तैरने वाली इस्पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्थापित पानी का भार कितना होता है? -नाव के उस भाग के भार के
बराबर जो झील के पानी की सतह के नीचे है
 किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू होता है?
-न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
 सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि
-बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
 लकड़ी के सिलिण्डराकार पात्र (Barrel) को खींचने की जगह लुढ़काना आसान होता है, क्योंकि -लुढ़कन अवस्था का घर्षण बल
फिसलन अवस्था के घर्षण बल की तुलना में बहुत कम होता है।
 एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज के स्तर पर क्या फर्क पड़ेगा? -थोड़ा ऊपर आएगा
 लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है?
-लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
 जब एक ठोस पिण्ड को पानी में डुबोया जाता है, तो उसके भार में हास होता है। यह इस कितना होता है?
-विस्थापित पानी के भार के बराबर
 बर्फ पानी में तैरती है, परन्तु ऐल्कोहॉल में डूब जाती है, क्योंकि
-बर्फ पानी से हल्की होती है तथा ऐल्कोहॉल से भारी होती है
 स्टील की गोली पारे में तैरती है, क्योंकि
-पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता है
 जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो क्या होता है?
-थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है

 पानी का घनत्व अधिकतम कब होता है? -4°C
 वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा? -घनत्व
 तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्यों लगता है? -समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है
 वायुमण्डल में बादलों के तैरने का क्या कारण है? -घनत्व
 समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है?
 बाँध के नीचे की दीवार मोटी बनायी जाती है, क्योंकि
-गहराई बढ़ने के साथ दव का दाब बढ़ता है
 बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ के गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? -घट जाता है
 चैराहों पर पानी के फुहारे में गेंद क्यों नाचती रहती है?
-क्योंकि पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
ऽ भारी हिमखण्ड शीर्ष की अपेक्षा निचले तल से क्यों पिघलता है?
-क्योंकि निचले तल पर दाब अधिक होने के कारण गलनांक घट जाता है
ऽ दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह क्यों दी जाती है?
-क्योंकि क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
ऽ बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में क्यों चिपक जाते हैं?
-क्योंकि दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
आपेक्षिक वेग
जब दो गतिशील कणों में से किसी एक के सापेक्ष, दूसरे कण का वेग ज्ञात किया जाता है तो उसे आपेक्षिक वेग (Relative Velocity) या सापेक्ष वेग कहते हैं।
ऽ यदि दो कण v1 व v2 वेगों से एक ही दिशा में चल रहे हैं, तो सापेक्ष
वेग = v1&v2
ऽ यदि दो कण v1 व v2 वेग से विपरीत दिशा में चल रहे हों, तो सापेक्ष वेग = v1 + v2
ऽ यदि दो वस्तुएँ A तथा B क्रमशः वेग vA तथा vB से इस तरह गतिशील हैं कि वेग एक-दूसरे से कोण बनाते हैं, तो वस्तु A का B की तुलना में आपेक्षिक वेग (vAB) के लिए समीकरण निम्नवत् दिया जाता है-
v2AB = v2A ़ V2B ़ 2vAvB Cos

रेखीय संवेग
 किसी वस्तु के द्रव्यमान (m) तथा रेखीय वेग (v) का गुणनफल रेखीय संवेग (p) कहलाता है। रेखीय संवेग एक सदिश राशि है। रेखीय संवेग की दिशा वेग की दिशा के अनुदिश होती है। इसका मात्रक किग्रा-मी/से है तथा गणितीय निरूपण p = mv है।
संवेग के अनुप्रयोग-
 जब बन्दूक से गोली छोड़ी जाती है, तो बन्दूक विपरीत दिशा में पीछे __ हटती है।
 बन्दूक से गोली छोड़ते समय, बन्दूक को कन्धे पर मजबूती से पकड़ना चाहिए।
 जब एक व्यक्ति नाव से किनारे कूदता है, तो नाव पीछे की ओर हट जाती है।
 प्रायः तेज आँधी आने पर फूस या टीन की हल्की छतें उड़ क्यों जाती हैं?
-क्योंकि छत के ऊपर बहने वाली उच्च वेग की वायु छत की ऊपरी सतह पर दाब कम कर देती है तथा छत के नीचे दाब सामान्य रहता है
 रेल की पटरी के नीचे लकड़ी या कंक्रीट की चैड़ी पट्टियाँ क्यों लगाई जाती हैं?
-ताकि रेलगाड़ी द्वारा पटरी पर लगाया गया दाब कम हो जाए
 पहाड़ों पर कभी-कभी व्यक्तियों के नाक व मुंह से खून निकलने लगता है, क्योंकि -ऊँचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है
 हवाई जहाज में फाउन्टेन पेन से स्याही बाहर निकल आती है, क्योंकि
-ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी आती है
 यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1ः कम हो जाए, तब पृथ्वी के तल पर श्हश् के मान पर क्या असर पड़ेगा?
-2ः बढ़ जाएगा
 ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
-क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है
 साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब कितना होता है?
-वायुमण्डलीय दाब से अधिक
 प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है?
-क्योंकि पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
 वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट किस बात का संकेत है?
-मौसम तूफानी होगा
 हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथीन का एक गुब्बारा पृथ्वी के तल से छोड़ा जाता है। वायुमण्डल में ऊँचाई पर जाने से गुब्बारे में क्या अन्तर आयेगा?
-गुब्बारे के आमाप में वृद्धि होगी
 समतल की अपेक्षा पर्वतों पर सांस लेना क्यों कठिन होता है?
-ऊँचाई के बढ़ने पर वायुदाब घट जाता है और ऑक्सीजन की
आवश्यकता बढ़ जाती है
 जब फोर्टिन वायुदाबमापी किसी ऊँचे पर्वत पर ले जाया जाता है तो नलिका में पारा क्यों गिर जाता है?
-क्योंकि वहाँ पर वायुमण्डलीय दाब निम्न हो जाता है
 उड़ान से पहले हवाई जहाज दौड़-मार्ग पर क्यों दौड़ाया जाता है?
-कार्यकारी वायुदाब बढ़ाने के लिए
 हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि -वायुदाब घट जाता है
 सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण कैसे होता है? -नाभिकीय संलयन द्वारा
 प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने से किसका रूपान्तरण होता है? -प्रकाशीय ऊर्जा
 जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में क्या पाया जाता है? -स्थितिज ऊर्जा