हिंदी माध्यम नोट्स
नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ | नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग 9 2 11 nau do gyarah
9 2 11 nau do gyarah in hindi नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ क्या है | नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग बताइये |
136. दो-दो हाथ करना = लड़ना।
प्रयोग-कश्मीर समस्या का समाधान तब तक नहीं होगा जब तक भारत पाकिस्तान से दो-दो हाथ नहीं करेगा।
137. धाक जमाना = रौब होना।
प्रयोग- नये अध्यापक ने अपनी विद्वता से दो दिन में ही कक्षा में अपनी धाक जमा ली।
138. धूल में लट्ठ मारना = अनुमान लगाना।
प्रयोग-कत्ल के बारे में तुम कुछ जानते भी हो या यों ही उल्टी-सीधी बातें करके धूल में लट्ठ मार रहे हो।
139. नाक में दम होना = परेशान हो जाना।
प्रयोग-यह लड़का इतना शैतान है कि इसने दो दिनों में ही मेरी नाक में दम कर दिया है।
140. नानी याद आना = परेशानी में फँस जाना।
प्रयोग इस बच्ची को शॉपिंग कराने में तो मुझे नानी याद आ गयी । दसियों दुकानें देखीं, पर इसे कोई ड्रेस पसन्द ही नहीं आई।
141. नाक का बाल होना = अत्यधिक प्रिय होना।
प्रयोग-एक जमाना था, जब अमर सिंह उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय मुलायम सिंह की नाक के बाल थे।
142. नमक हराम होना = कृतघ्न होना।
प्रयोग-मेरा नौकर इतना नमक हराम होगा, इसका मुझे अनुमान तक न था।
143. नौ दो ग्यारह होना = भाग जाना।
प्रयोग-पुलिस को देखते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गये।
144. नाक रगड़ना = विनती करना।
प्रयोग- नकलची विद्यार्थी के नाक रगड़ने पर भी अध्यापक ने उसे नहीं छोड़ा और नकल की रिपोर्ट भेज दी।
145. पौ बारह होना = लाभ ही लाभ होना।
प्रयोग- युद्ध-काल में व्यापारियों की पौ बारह हो जाती है, क्योंकि वे मुँह माँगी कीमत वसूलते हैं।
146. पेट में चूहे कूदना = बहुत भूखा होना।
प्रयोग-लाओ माँ जो कुछ हो खाने को दे दो, पेट में चूहे कूद रहे हैं।
147. पहाड़ टूट पड़ना = भारी विपत्ति आना।
प्रयोग-अभी उसकी कच्ची गृहस्थी है और पति चल बसा । उस बेचारी पर तो पहाड़ ही टूट पड़ा है।
148. पैर उखड़ना = हार कर भागना।
प्रयोग-सेनापति के मरते ही सैनिकों के पैर उखड़ गये।
149. पाँचों अंगुली बराबर न होना = सब एक समान न होना।
प्रयोग-आगरे की लड़कियाँ चालाक होती हैं, ऐसा कहकर आप अन्याय कर रहे हैं, क्योंकि पाँचों अंगुली बराबर नहीं होती।
150. पीठ में छुरा भौंकना = विश्वासघात करना।
प्रयोग- तुम्हारा विश्वास पार्टी कैसे करे तुमने तो पिछले चुनाव में पार्टी की पीछ में छुरा भौंककर विपक्ष से टिकट ले ली थी।
151. फूल सूंघकर रहना = बहुत कम खाना।
प्रयोग- कहीं मोटी न हो जाऊँ इस चक्कर में लड़कियाँ तो फूल सूंघकर रहती हैं।
152. फूला न समाना = अत्यंत प्रसन्न होना।
प्रयोग-बेटे की नौकरी लग जाने पर अब तो मोहन फूला न समा रहा था।
153. फूलकर कुप्पा होना = अत्यधिक प्रसन्न होना।
प्रयोग-भाई की नौकरी लग गई। यह सुनकर शालिनी तो जैसे फूलकर कुप्पा हो गई।
154. बहती गंगा में हाथ धोना = अवसर का लाभ उठाना।
प्रयोग- परीक्षा में जब सब नकल कर रहे थे तो मैंने भी बहती गंगा में हाथ धो लिये।
155. बाल बाँका न होना = कोई नुकसान न होना ।
प्रयोग- दुर्घटना तो जरूर हुई, पर मेरा तो बाल भी बाँका न हुआ।
156. बाल की खाल निकालना = बहुत छानबीन करना।
प्रयोग-वकील लोग बाल की खाल निकालकर मुकदमा जीत लेते हैं।
157. बगलें झाँकना = निरुत्तर होना।
प्रयोग-शोर मचाते बच्चों को डाँटते हुए प्रधानाचार्य ने कहा, यह क्या हो रहा है? कौन शोर मचा रहा था? तो सभी विद्यार्थी बगलें झाँकने लगे।
158. भीगी बिल्ली बन जाना = डर जाना।
प्रयोग-पिताजी के सामने तो तुम भीगी बिल्ली बन जाते हो, अब दहाड़ रहो हो।
159. भाड़े का टटू होना = किराये का आदमी।
प्रयोग-एस.पी. साहब ने लाश का मुआयना करके कहा, हत्या भाड़े के टटुओं से करवाई गई है, क्योंकि हत्यारे पेशेवर प्रतीत होते हैं।
160. मुँह की खाना = पराजित होना ।
प्रयोग-2014 के लोकसभा चुनाव में काँग्रेस को पूरे देश में मुँह की खानी पड़ी।
161. मुँह में पानी आना = ललचाना ।
प्रयोग-बरात में रसगुल्लों से भरा डोंगा देखकर उसके मुँह में पानी आ गया।
162. म्यान से बाहर होना = अत्यधिक क्रोध करना ।
प्रयोग-शिव धनुष को टूटा हुआ देखकर परशुराम म्यान से बाहर हो गये।
163. मैदान मारना = जीत लेना।
प्रयोग-2011 का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने मैदान मार लिया।
164. मिली भगत होना = दुरभिसन्धि होना।
प्रयोग-मैं जानता हूँ कि मुझे नौकरी से निकलवाने में तुम दोनों की मिली भगत है।
165. मुँह पर कालिख लगाना = कलंक लगाना।
प्रयोग-रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े जाने पर अधिकारी के मुँह पर कालिख लग गई।
166. रंग में भंग पड़ना = आनन्द में बाधा पड़ना।
प्रयोग-दूल्हे के भाई की दुर्घटना में अचानक मृत्यु होने से विवाह वाले घर में रंग में भंग पड़ गया।
167. रंगा सियार होना = कपटी मनुष्य
प्रयोग-आजकल गेरुए वस्त्र पहनकर तमाम लोग साधु-संन्यासी बने फिरते हैं, जबकि इनमें से अधिकांश रंगे सियार होते हैं।
168. रंगे हाथ पकड़ना = मौके पर पकड़ा जाना ।
प्रयोग-उस रिश्वती क्लर्क को अधिकारी ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
169. रोज कुआँ खोदना रोज पानी पीना = प्रतिदिन कमाकर जीवन-यापन करना।
प्रयोग-बड़े शहरों में रहने वाले तमाम गरीब रोज कुआँ खोदकर रोज पानी पीते हैं, उनके पास जमा पूंजी नहीं होती है।
170. रौंगटे खड़े होना = भयभीत होना।
प्रयोग-भूत-प्रेत की कहानियाँ सुनकर उसके तो रोंगटे खड़े हो गए।
171. राई से पर्वत करना = छोटे से बड़ा करना।
प्रयोग-बच्चों के झगड़े को तूल देकर आपने राई में पर्वत करने का काम किया है, यह समझदारी नहीं कही जा सकती।
172. लोहा लेना = साहसपूर्वक सामना करना।
प्रयोग-शिवाजी ने जीवनपर्यन्त मुगलों से लोहा लिया।
173. लहू का चूँट पीना = क्रोध को दबाना ।
प्रयोग- तुम्हारी कड़वी बातों को सुनकर मैं लहू का चूंट पीकर रह गया,। अन्यथा झगड़ा हो जाता।
174. लीपा-पोती करना = छिपाने का प्रयास करना ।
प्रयोग-अध्यापक ने पूछा सच-सच बताओ क्या हुआ था, इस तरह लीपा पोती करने से काम न चलेगा।
175. लुटिया डुबो देना = सर्वनाश कर देना।
प्रयोग-मेरे साझीदार ने अपनी मूर्खता से मेरे व्यापार की तो लुटिया ही डुबो दी।
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…