(what is power in hindi) शक्ति की परिभाषा क्या है , इकाई , मात्रक , सूत्र , अवधारणा , विद्युत शक्ति किसे कहते है ?
प्रस्तावना : किसी वस्तु पर किया गया कार्य उस वस्तु पर आरोपित बल द्वारा विस्थापन उत्पन्न करने को कहा जाता है। किये गये कार्य में समय की कोई भूमिका नहीं है अर्थात जब हम कार्य की गणना करते है तो समय की उसमे कोई भागीदारी नहीं होती है।
जैसे जब एक आदमी किसी पहाड़ पर चढ़ता है और दूसरा आदमी उतनी ही नीचे ऊपर से उतरता है तो हम देखते है कि हो सकता है की दोनों के द्वारा किया गया कार्य का मान समान हो लेकिन दोनों समान समय ले यह आवश्यक नहीं है अर्थात उतरने वाले व्यक्ति को कम समय लगता है तथा चढ़ने वाले व्यक्ति को अधिक समय लगता है।
शक्ति की परिभाषा (definition of power)
शक्ति का दूसरा सूत्र
विद्युत ऊर्जा और विद्युत शक्ति (electric energy and power in hindi) : हम सब जानते है कि विद्युत धारा बहने पर कोई चालक तार गर्म हो जाता है। इसका कारण यह है कि जब किसी चालक के सिरों पर विभवान्तर लगाया जाता है तो उसके मुक्त इलेक्ट्रॉन अनुगमन वेग से चालक के धनात्मक सिरे की ओर चलने लगते है तथा तार में विद्युत धारा बहने लगती है। अपनी गति के दौरान मुक्त इलेक्ट्रॉन चालक के धन आयनों से बार बार टकराते है तथा अपनी ऊर्जा उन्हें देते रहते है। मुक्त इलेक्ट्रॉन लगातार बैटरी से ऊर्जा लेते रहते है एवं चालक के धन आयनों को देते रहते है। इस प्रकार धन आयनों की ऊर्जा बढ़ने से उनकी उष्मीय गति बढ़ जाती है तथा चालक तार का ताप बढ़ जाता है अर्थात वह गर्म हो जाता है। इस प्रकार बैट्री से ली गयी ऊर्जा ऊष्मा में बदलती रहती है।
माना किसी चालक तार का प्रतिरोध R है और उसके सिरों पर V विभवान्तर लगाने पर उसमें धारा i बहने लगती है। यदि धारा t सेकंड तक प्रवाहित हो तो प्रवाहित आवेश –
q = i.t कूलाम
इस आवेश के प्रवाहित होने में कृत कार्य –
W = v.q = V.it
अथवा
w = Vit . . . . . . . . . . . समीकरण-1
लेकिन ओम के नियम से ,
V = iR
चूँकि w = iR.it
अत:
w = i2Rt . . . . . . . . . . . समीकरण-2
पुनः i = V/R
अत:
w = V2.Rt/R2
w = V2.t/R . . . . . . . . . . . समीकरण-3
परिभाषा : किसी विद्युत परिपथ में ऊर्जा क्षय होने की दर अर्थात कार्य करने की दर को वैद्युत शक्ति कहते है।
अत:
P = w/t
समीकरण-1 , 2 और 3 से –
P = V.i . . . . . . . . . . . समीकरण-4
P = i2R . . . . . . . . . . . समीकरण-5
और
P = V2/R . . . . . . . . . . . समीकरण-6