हिंदी माध्यम नोट्स
त्रिक बिंदु किसे कहते हैं | triple point in hindi त्रिक बिंदु क्या होता है in english जल पानी का कितना होता है
triple point of water in hindi त्रिक बिंदु किसे कहते हैं | त्रिक बिंदु क्या होता है in english जल पानी का कितना होता है ?
वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहती है, क्या कहा जाता है? -त्रिक बिन्दु
यह तापमान अर्थात त्रिक बिन्दु 0.01°C (273.16K), 0.006 atm pressure पर होता है।
वाष्पीकरण की दर किस पर निर्भर नहीं करती है?
-दव की सम्पूर्ण मात्रा पर
जल का क्वथनांक (Boiling Point) किस पर निर्भर करता है?
-जल की खुली सतह के ऊपर के दाब पर
ऊँची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है?
-ऊँची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है
पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का क्या कारण है?
-यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है
पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय क्यों लगता है? -क्योंकि पहाड़ पर वायुमंडलीय दाब कम होता है
तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि
-वाष्पीकरण की दर तेज होती है
‘‘किसी कृष्णिका के एकांक पृष्टीय क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड उत्सर्जित विकिरण ऊर्जा उसके परम ताप की चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होती है‘‘। यह नियम किसका है? -स्टीफन का नियम
स्टीफन का विकिरण नियम क्या है? – e~ T4
‘‘किसी वस्तु के ठण्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है‘‘। यह नियम किसका है? -न्यूटन का शीतलन नियम
न्यूटन का शीतलन नियम कब लागू होता है?
-जब ताप में अन्तर बहुत ज्यादा न हो
गर्म जल 90°C से 80°C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठंडा होने में कितना समय लेगा?
-10 मिनट से अधिक
थर्मस फ्लास्क (Thermos Flask) के आविष्कारक कौन हैं? -डिवार
थर्मस फ्लास्क में ऊष्मा का क्षय कैसे रोका जा सकता है?
-चालन, संवहन व विकिरण से
थर्मस फ्लास्क की आन्तरिक दीवारें चमकीली क्यों होती हैं?
-विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्मा की हानि को रोकने के लिए
थर्मस फ्लास्क तरल पदार्थों को लम्बे समय तक गरम रखता है, क्योंकि
-चमकदार आन्तरिक दीवार तथा बाह्य आवरण की दोहरी दीवारें ऊष्मा को निकलने से या प्रविष्ट होने से रोकती हैं
किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियम बढ़ाने में
प्रयुक्त ऊष्मा क्या कहलाती है? -उस पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा
दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म क्यों हो जाती है?
-क्योंकि जल की विशिष्ट ऊष्माधारिता काफी अधिक होती है
मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार क्यों किया जाता है? -क्योंकि पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
निम्नतापी इंजनों (Cryogenic engine) का अनुप्रयोग किसमें होता है? -रॉकेट प्रौद्योगिकी में
निम्नतापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है? -196°C
न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग कहाँ होता है?
-अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव्य में परिणत होता है, क्या कहलाता है? -गलनांक
जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, क्या कहलाता है ? -क्वथनांक
मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा कम होते हैं अथवा अधिक? -कम होते हैं
द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को क्या कहते हैं? -वाष्पन
दाब बढ़ने से किसी द्रव के क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा? -बढ़ेगा
अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? -घटता है
पानी कब उबलता है? -जब जल का स्थितीय वाष्प दाब
वातावरणीय दाब के बराबर होता है
पानी का त्रिगुणात्मक बिन्दु (Triple Point) क्या होता है?-273.16ा
किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान बढ़ेगा अथवा घटेगा?
-घटेगा
पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
-अपरिवर्तित रहता है
मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका उपयुक्त कारण क्या है? -पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता
किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? -वाष्पीकरण
ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से क्या संरक्षित होता है? -ऊर्जा
आन्तरिक ऊर्जा की संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है? -प्रथम नियम
रुद्धोष्म परिवर्तन (Adiabatic Change) में क्या अपरिवर्तित रहती है? -ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है।
समतापीय परिवर्तन (Isothermal Change) में क्या अपरिवर्तित रहता -ताप अपरिवर्तित रहता है
रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का क्या कार्य है?
-एक समान तापमान बनाये रखना
सूर्य की सतह का ताप क्या होता है? -6000K
जब पानी में नमक मिलाया जाता है, तो क्वथनांक व हिमांक में क्या परिवर्तन होता है? -क्वथनांक बढ़ता है और हिमांक घटता है
गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
-हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है?
-सम्पीडित गैस को छोड़ने से
कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण कव करता है?
-जब वह काला और खुरदरा हो
किस बिन्दु पर फारेनहाइट तापक्रम सेन्टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है? -160°थ्
कुछ तापमापी
तापमापी प्रयुक्त द्रव ताप की सीमा
ऽ द्रव तापमापी
(Liquid thermometer)
ऽ डॉक्टरी तापमापी
(Clinical thermometer)
ऽ गैस तापमापी
(Gas thermometer)
ऽ प्लैटिनम प्रतिरोधी तापमापी
(Platinim resistance
thermometer)
ऽ ताप युग्म तापमापी
(Thermo couple thermometer)
ऽ पूर्ण विकिरण उत्तापमापी
(Total radiation
pyrometer)
ऽ प्रकाशिक उत्तापमापी
(Optical pyrometer) पारा या
ऐल्कोहॉल
पारा
हाइड्रोजनया
नाइट्रोजन -30°C से 350°C तक
पारा 94°F से 120°F तक
0°C से 500°C तक
(हाइड्रोजन लेने पर)
0°C से 1500°C तक
(नाइट्रोजन लेने पर)
-200°C से 1200° C ब्तक
-200°C से 1600° C ब्तक
800°C से ऊपर का ताप
600°C से
2700°C तक
थर्मामीटरों में आमतौर पर पारद का प्रयोग क्यों किया जाता है?
-क्योंकि इसमें उच्च चालकता होती है
गर्म करने से विस्तारण पर क्या प्रभाव पड़ता है?
-पदार्थ का घनत्व घटा देता है
गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना आरामदेह क्यों होता है?
-क्योंकि ये अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं
खाना पकाने के बर्तनों में लकड़ी अथवा बैकलाइट का हैंडल क्यों लगा होता है?
-क्योंकि लकड़ी और बैकेलाइट ऊष्मा के कुचालक होते हैं
एक थर्मामीटर जो 200°C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह क्या है?
-पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
जब सोले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि -फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम
होती है और इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं? -दो कमीजों के बीच वायु की परत
रोधी के माध्यम के रूप में काम करती है
यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रता पर क्या प्रभाव पड़ता है? -घटती है
सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300K के बराबर है? -27°C
जब किसी द्रव की 1 किग्रा मात्रा अपने क्वथनांक पर द्रव से वाष्प में परिवर्तित होती है, तो इसमें अवशोषित होने वाली ऊष्मा को क्या कहते हैं ? -वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा
ब्लैक बॉडी कौन से विकिरण को अवशोषित कर सकती है?
-केवल उच्च तरंगदैर्घ्य के
शीत ऋतु के दिनों में हम, मौसम किस प्रकार का होने पर, ज्यादा ठंड महसूस करते हैं? -साफ मौसम
कैलोरी
1 ग्राम जल का तापमान, 1 वायुमण्डलीय दाब पर, 1°C बढ़ाने के लिए (14.5°C से 15.5°C करने के लिए जितनी ऊष्मा की आवश्यकता होती है उसे 1 कैलोरी ऊष्मा कहा जाता है।
1 कैलोरी = 4.18 जूल
1 किलो कैलोरी = 4186 जूल
0°C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं। जब इस प्रणाली पर दाब प्रयुक्त किया जाता है, तब
-बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है
मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
-वाष्पीकरण
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…