प्लासी का युद्ध कब हुआ था किसके बीच लड़ाई हुई थी the battle of plassey was fought between the british and in hindi

the battle of plassey was fought between the british and in hindi प्लासी का युद्ध कब हुआ था किसके बीच लड़ाई हुई थी ?

7. The battle of plassy was fought between :
प्लासी की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
(अ) Mir Khasim and Robert / मीर कासिम और रॉबर्ट क्लाइव
(ब) Mir jafar and Robert Clive / मीर जफर और रॉबर्ट क्लाइव
(स) Sirajudduala and Robert / सिराजुद्दौला और रॉबर्ट
(द) None of the options / दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

उत्तर : 7. (स)
प्लासी की लड़ाई 23 जून 1757 ई. को सिराजुद्दौला और राबर्ट क्लाईव के बीच हुई। प्लासी (पश्चिम बंगाल) के नादिया जिले में भागीरथी (गंगा) के किनारे (तट) पर स्थित है। यह युद्ध भी गद्दारी के कारण भारतीय (नवाब) अंगेजों से हारे। इतिहासकार मेल्सन ने लिखा “इतना तात्कालिक स्थायी और प्रभावशाली परिणाम वाला कोई युद्ध नहीं हुआ। इस युद्ध विजय ने बंगाल में अंग्रेजी शासन की नींव डाली।‘‘ सर जदुनाथ सरकार ने कहा कि “23 जून 1757 को मध्यकालीन युग का अंत और आधुनिक युग का प्रारंभ हुआ।‘‘ इसके बाद अंग्रेजों ने सिराजुद्दौला के सेनापति मीरजाफर को नवाब बना दिया।

भाग-ख: सामान्य जानकारी
(PART-B : General Awareness)
1. dry ice is the solid form of :
सूखी बर्फ किसका ठोस रूप है?
(अ) Carbon di- oxide / कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(ब) Water / पानी
(स) Air / वायु
(द) Nitrogen / नाइट्रोजन

उत्तर : 1. (अ)
सूखी बर्फ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का रूप है। सामान्य रूप में कार्बन डाइऑक्साइड गैस अवस्था में रहती है, किन्तु जब इसके सामान्य दबाव को कम किया जाता है, तो यह सिकुड़कर ठोस अवस्था प्राप्त कर लेती है तथा पानी की बर्फ की तरह जम जाती है। इसका तापमान लगभग 78.5 फारेनहाइट होता है। इस बर्फ की विशेषता यह होती है कि यह पिघलने पर तरल अवस्था में नहीं आती बल्कि सीधे गैस बनकर उड़ जाती है। इसका उपयोग बर्फ जमाने की फैक्ट्री में, मछली, मांस, अंडे, आइसक्रीम इत्यादि को ठंडा रखकर दूर-दूर तक सही-सलामत पहुंचाने में भी होता है।
2. Endoscopy, a technique used to explore the stomach or other inner parts of the body, is based on the phenomenon of:
जठर या शरीर के अन्य भीतरी भागों की जाँच के लिए प्रयोग की जाने वाली एक तकनीक, एंडोस्कॉपी किस परिघटना पर आधारित है?
(अ) total internal reflection / पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(ब) interference / व्यतिकरण
(स) diffraction / विवर्तन
(द) polarisation / ध्रुवण

उत्तर : 2. (अ)
एंडोस्कोपी -मनुष्य के शरीर के आंतरिक भागों का निरीक्षण करने के लिए प्रयुक्त यंत्र को अंतःदर्शी (Endoscopy) कहा जाता है। इसमें प्रकाश नलिका का उपयोग किया जाता है। इसमें पूर्ण आंतरिक परावर्तन द्वारा अंगों का चित्र प्राप्त किया जाता है।
3. Metals are good conductors of chat and electricity except :
धातुएँ ऊष्मा और विद्युत् की संचालक होती है सिवाय-
(अ) aluminium / ऐलुमिनियम के
(ब) iron / आयरन के
(स) bismuth / विस्मथ के
(द) silver / सिल्वर के

3. (स)
विस्मथ एक रासायनिक तत्व है, जिसका परमाणु भार 83 है तथा यह, ऊष्मा और विद्युत का संचालक नहीं होता है।
आयरन (लोहा) → भूगर्भिक तत्वों में लोहा का चैथा स्थान है। यह प्रकृति में मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता तथा धातु और ऊष्मा का संचालक है।
ऐल्युमिनियम → यह भी प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है। इसका निष्कर्षण मुख्यतः बॉक्साइट अयस्क में विद्युत अपघटन विधि द्वारा किया जाता है। यह ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है।
सिल्वर (चाँदी) → चाँदी प्रकृति में मुक्त एवं संयुक्त दोनों अवस्थाओं में पाया जाता है। इसका निष्कर्षण मुख्यतः अर्जेण्टाइट अयस्क से मैक आर्थर सायनाइड विधि द्वारा किया जाता है। यह ऊष्मा एवं विद्युत का सुचालक होता है। धातुओं में चाँदी सबसे अच्छा सुचालक होता है।
4. Who is the founder of the concept “Sarvodaya” ?
‘‘सर्वोदय‘‘ की अवधारणा के संस्थापक कौन थे?
(अ) KG Mushroowala / के. जी. मुशरुवाला
(ब) Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी
(स) Vinobha Bhave / विनोबा भावे
(द) Jai Prakash Narayan / जय प्रकाश नारायण

उत्तर : 4. (ब)
‘सर्वोदय‘ की अवधारणा के संस्थापक महात्मा गांधी थे। उन्होंने इसको रस्किन की किताब न्दजव जीपे संेज से लिया। यह पुस्तक आर्थिक एवं राजनीति पर आधारित थी। 1908 गांधी जी ने इसी किताब से आधार लेकर स्वयं दर्शन दिया जो सर्वोदय अर्थात् सभी को ऊपर उठाना, सबका विकास सिद्धान्त पर आधारित थी। बाद में इसका विनोबा भावे ने भूदान या ग्रामदान आन्दोलन नाम से चलाया जिसमें कि जमींदार वर्ग अपनी जमीनों को दान में देता था और वह जमीन कृषि के लिये भूमिहीन कृषक को दी जाती थी। ताकि समाज में सभी की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। बाद में गांधीवादी विचारों से ओत-प्रोत जयप्रकाश नारायण के सर्वोदय (सबके कल्याण) की बात कही। सर्वोदय के नाम पर मेला आज भी श्रीरंगपट्टनम और तिरूअनन्तपुरम में के कल्लपन ने लगावाया था।
5. What is BCC in E-mail.
ई-मेल में बीसीसी क्या है-
(अ) Back carbon copy / बैक कार्बन कॉपी
(ब) Back correct copy / बैक कोरेक्ट कॉपी
(स) Blind copy to copy / ब्लाइंड कॉपी टु कॉपी
(द) Blind carbon copy / ब्लाइंड कार्बन कॉपी

उत्तर : 5. (द)
बीसीसी ब्लाइण्ड कार्बन कॉपी है। जो ईमेल को छिपाने की एक युक्ति है।
6. The famous rock-cut temples at Elephanta are ascribed to the – 
ऐलिफेन्टा के प्रसिद्ध शैल कर्तित मन्दिरों का श्रेय दिया गया है-
(अ) Pallavas / पल्लवों को (ब) Cholas / चोलों को
(स) Rashtrakutas / राष्ट्रकूटों को (द) Chalukyas / चालुक्यों को

उत्तर : 6. (द)
बंबई के निकट स्थित ऐलिफेन्टा के प्रसिद्ध चट्टानों (शैलों) से कटे मन्दिरों के निर्माण का श्रेय चालुक्यों को दिया गया।

8. Soilless agriculture refers to : 
मृदारहित कृषि को क्या कहते हैं?
(अ) Inter-cropping / अंतराल फसलन
(ब) Sericulture / रेशम उत्पादन
(स) Hydrponics / जल संवर्धन
(द) Hygroponics / आर्द्रता संवर्धन

उत्तर : 8. (स)
मृदारहित कृषि जल संवर्धन (Hydroponics) कहते हैं। इस तकनीकि में फसलों को बिना खेत में लगाये केवल पानी और पोषक तत्वों से उगाया जाता है।
रेशम उत्पादन (Sericuture) – रेशम प्राप्त करने के लिए रेशम के कीटों (बाम्बिक्स वंश के लारवा) का पालन किया जाता है।