नियम और शर्तें (Terms and Conditions)

अगर आप हमारी वेबसाइट www.sbistudy.com का किसी भी प्रकार से उपयोग कर रहे है तो इसका मतलब है कि आप हमारे सभी नियमों व शर्तों की पालना करते है |

पहले आप हमारी प्रिवेसी पोलिसी को ठीक से पढ़ ले जो हमारी वेबसाइट www.sbistudy.com के बारे में –

Privacy Policy

हम हमारी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार की पढाई की सामग्री उपलब्ध करवाते है जिसे हमने कक्षा के अनुसार बांटा है जैसे कक्षा 11th , 12th की अध्ययन सामग्री , इसी प्रकार हमने कॉलेज और कंप्यूटर शिक्षा , c कंप्यूटर भाषा आदि की को हमारी वेबसाइट पर जगह दी है |

हालांकि हम हमारी वेबसाइट पर यूजर को लॉग इन न करने की छूट देते है लेकिन भविष्य में यदि आपको हमारी वेबसाइट पर गूगल , फेसबुक , याहू आदि के द्वारा लॉग इन करना पड़े तो याद रखे कि इसके लिए आप 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए , यदि आप लॉग इन कर रहे है तो हम यह मानते है कि आप 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके है |

हम हमारी वेबसाइट पर जो भी सामग्री उपलब्ध करवाते है उसका हम कॉपी राईट रखते है , अर्थात यह सामग्री कॉपी की हुई नहीं है , हालाँकि कि हम सन्दर्भ के लिए विभिन्न वेबसाइट , बुक , इन्टरनेट आदि का इस्न्तेमाल करते है लेकिन डाटा या सामग्री पूर्ण रूप से हमारे एक्सपर्ट के द्वारा लिखी जाती है , इसी दौरान यदि हमें सन्दर्भ स्थान पर किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी प्राप्त होती है तो हम उस त्रुटी के लिए कतई जिम्मेदार नही है , आप उस त्रुटी के बारे में हमें अवगत करवा सकते है ताकि हम उसे ठीक कर सके और हमारी वेबसाइट को त्रुटी रहित बनाये रख सके |

किसी भी त्रुटी आदि के लिए वेबसाइट www.sbistudy.com किसी प्रकार से अर्थात प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं है और न ही इसके लिए इसके मालिक जिम्मेदार है , हालाँकि हम कोशिश करते है कि ऐसी स्थिति न आये कि आपको गलत डाटा या जानकारी प्राप्त हो लेकिन सन्दर्भ स्थान पर गलत होने से आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है |

अगर आप हमारी वेबसाइट का इस्तेमाल किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कर रहे है तो याद रखिये कि आप यह मानते है कि जानकारी में किसी भी प्रकार की गलती होने पर www.sbistudy.com या इसके मालिक जिम्मेदार नहीं है |

हमारे बारे में

अगर आप हमारी वेबसाइट से किसी भी प्रकार का डाटा कॉपी करके अपने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे अपनी वेबसाइट पर डालते है तो ऐसी स्थिति में हम आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य है |