हिंदी माध्यम नोट्स
आग्नेय शैलों की संरचना Structures of IGneous rocks in hindi
1. flow structures : कभी कभी आग्नेय शैल समान्तर अथवा अंशीय समान्तर बेंड अथवा structure दिखाती है जिसका कारण है – मैग्मा अथवा लावा के शीतलन एवं क्रिस्टलन के दौरान प्रवाह होना। इस प्रवाह की संरचना को फ्लो संरचना कहते है।
2. Reaction Rims : आग्नेय शैल के निर्माण के दौरान नये बने खनिज एवं मैग्मा में क्रिया होती है। यदि यह क्रिया पूर्ण हो जाती है , नए बने खनिज पूर्णत: अदृश्य हो जाते है। दूसरी ओर यदि ये क्रिया पूर्ण नहीं होती है तो तीव्र नाशी खनिज कणों के चारो ओर क्रिया उत्पाद आवृति रूप से प्राप्त होते है। क्रिया उत्पादों का यह जोन जो खनिज कणों की सतह के पास प्राप्त होता है “reaction rim” कहा जाता है। यह रिम दो प्रकार की होती है –
- coronas (ताप) : यह rim प्राथमिक मैग्नेटिक क्रियाओ के द्वारा बनती है। इस एरिये में मिलने वाले मिनरल को 5 carn मिनरल कहते है।
- Kelyphitic borders : ये द्वितीय प्रक्रिया जैसे की metamorphism के दौरान विकसित होते है।
4. Vesicular structure : भू गर्भस्थ मैग्मा में कुछ गैसे दाब पर घुली रहती है। लावा के बहिर्वेधी उद्गार पर इन गैसों के निकलने से गुहिकाएं एवं बुदबुदों के आकार के गर्त बन जाते है। इन्हें स्फोटगर्त (vesicles) कहते है। कई बार ये स्फोटगर्त बेलनाकार या नालवत गुहिकाओं के रूप में होते है। इन गर्तो पर उत्तरजात खनिजों (जिओलाइट इत्यादि) के द्वारा भरण पर वातामक बनते है। इस प्रकार के बहिर्वेधी उद्गार को वातामकी शैल कहते है।
5. Pegmatitic structure : यदि ये मिश्रित खनिज कण आकार में कुछ सिमित सेंटीमीटर के हो तो ऐसे शैल को pegmatitic structure कहते है।
यह संरचना एक बड़ी व अनियमित प्रकार के क्रिस्टलन को दर्शाती है।
सारांश में यह कहा जा सकता है की आग्नेय शैलों गठन एवं संरचना शैलो के निर्माण की प्रक्रिया को बताते है।
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…