JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Categories: Physicsphysics

सापेक्षिक आद्रता किससे मापी जाती है आर्द्रता मापी यंत्र का नाम क्या है relative humidity is measured by in hindi

relative humidity is measured by in hindi सापेक्षिक आद्रता किससे मापी जाती है आर्द्रता मापी यंत्र का नाम क्या है ?

 सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) किससे मापी जाती है?
 उत्तर –  हाइग्रोमीटर नामक यंत्र से सापेक्षिक आद्रता को मापा जाता है |
 सीस्मोग्राफ किसका पता लगाने के लिए उपयोगी है? -भूकम्प
 काबुरेटर का उपयोग किसमें होता है?
-पेट्रोल के साथ हवा को मिश्रित करना
 सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं?
-एक्टियोमीटर
 एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है?
-स्ट्रोबोस्कोप
 एक्स-रे दूरबीन का चन्द्रा नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान में रखा गया है? -एस. चन्द्रशेखर
 कूलिज-नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
-एक्स किरणें
 एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्रतल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है क्योंकि-चन्द्रतल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी
तल की तुलना में बहुत कम है
 जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल क्या होता है? -टार्क
 जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C कर दिया जाता है? -आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा

 जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल क्यों टूट जाती है? -पानी जमने पर फैलता है
 एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आने पर क्या होगा? -जहाज थोड़ा ऊपर उठ जाएगा है?
 किसी लिफ्ट में बैठे हुये व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है?
-जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
 वर्षा की बूँद गोलाकार क्यों होती हैं? -सतही तनाव के कारण
 तेलदीप की बत्ती में तेल किस कारण ऊपर उठता है?-केशिका क्रिया
 महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज कहाँ से सम्बन्धित थे? -ग्रीस से
 माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति पर क्या प्रभाव पड़ता है? -बढ़ती है
 उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण क्या है? -इसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है
 जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्रधनुष के समान रंग दिखाई देते है। ऐसा क्यों होता है?
-परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के कारण
 यदि किसी दर्पण को कोण से घुमाया जाये तो परावर्तित किरण का घूर्णन क्या होगा? -2θ
 अस्त होते समय सूर्य लाल क्यों दिखाई देता है?-प्रकीर्णन के कारण
 यदि मैजेण्टा और पीले रंग के दो वृत्त एक-दूसरे को काटते हों तो प्रतिच्छेदित क्षेत्र का रंग कैसा होगा? -लाल
 यदि श्याम और मैजेण्टा रंग के दो वृत्त एक-दूसरे को काटते हो तो प्रतिच्छेदित क्षेत्र का रंग कैसा होगा? -नीला
 लाल तथा हरे प्रकाश में किसकी तरंगदैर्घ्य अधिक होती है?
-लाल प्रकाश की
 किस परिघटना के कारण मरीचिका बनती है?
-स्थलीय तापन तथा प्रकाश परावर्तन
 जब प्रकाश के लाल, हरा व नीले रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग कौन सा होगा? -सफेद
 जब एक्स किरणें उत्पादित होती हैं तो लक्ष्य के ताप पर क्या प्रभाव पड़ता है? -लक्ष्य का ताप स्थिर रहता है
 मुक्ततः निलम्बित चुम्बक के अक्ष से जाते एक ऊर्ध्वाधर तल को क्या कहते हैं? -चुम्बकीय याम्योत्तर
 पृथ्वी के घूर्णन अक्ष से जाते ऊर्ध्वाधर तल को क्या कहते हैं?
-भौगोलिक याम्योत्तर
 किस नियम के अनुसार पृथ्वी अपनी कक्षा पर एक समान दर से गति नहीं करती? -कैप्लर का द्वितीय नियम
 किस नियम के अनुसार, पृथ्वी की गति रविनीच पर तीव्रतम और रविउच्च पर न्यूनतम होती है? -कैप्लर का द्वितीय नियम
 सरल आवर्त गति में एक सरल लोलक के लिए किस स्थिति में गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है? -माध्य स्थिति में
 किस ग्रह को भोर का तारा (Morning Star) के नाम से जानते हैं?
-शुक्र
 ऐसे दो ग्रह जिनमें कोई उपग्रह नहीं है? -बुध व शुक्र
 कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में चक्कर लगाता है? -बुध

आविष्कार आविष्कारक आविष्कार आविष्कारक
ऽ आर्किमिडीज का सिद्धान्त, आर्किमिडीज (ई पू. तीसरी शताब्दी)
ऽ टेलीविजन जे.एल. बेयर्ड (1925)
ऽ विद्युत चालक बैंजामिन फ्रेंकलिन (अमेरिका) (1759)
ऽ कॉसमिक रेज आर.ए. मिलीकन (1910)
ऽ स्पेक्ट्रोस्कोप बुन्सेन (1855)
ऽ हाइड्रोजन, पानी की संरचना केवेन्डिश (1766)
ऽ विकास का सिद्धान्त चार्ल्स डार्विन (1859)
ऽ थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी ए. आइन्सटीन (1895)
ऽ फारेनहाइट थर्मामीटर फारेनहाइट (1714)
ऽ क्वान्टम थ्योरी मैक्स प्लांक (जर्मन) (1901)
ऽ विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें हटर््ज (1887)
ऽ फिल्म तथा फोटोग्राफी का सामान कोडक
ऽ रेडियो तथा वायरलैस टैलीग्राफी जी. मारकोनी (इटली) (1896)
ऽ विकिरण पर दबाव का प्रभाव मेघनाथ शाह
ऽ गुरुत्वाकर्षण, गति के नियम न्यूटन (1687)
ऽ यूरेनियम का विखण्डन ओटो हान (1941)
ऽ सेल्यूलाइड ह्यात (1870)
ऽ कण्डीशन्ड रिफलेक्स पावलोव
ऽ रमन इफेक्ट, थ्योरी ऑफ क्रिस्टल्स सी.वी. रमन (1928)
ऽ पदार्थ के भौतिक गुण और उनका रोनाल्ट
ताप से सम्बन्ध
ऽ एक्स-किरणों की खोज डब्ल्यू. सी. रोटजन (जर्मनी) (1895)
ऽ लोकोमोटिव इंजन स्टीवेन्सन (1814)
ऽ मैजाॅन यूकावा हिडेकी (1949)
ऽ मोटर कार तथा ऑटोमोबाइल हायमलेर (1885)
ऽ माइक्रोफोन ग्राहम बैल (1876)
ऽ सबमेरीन बुशनैल (1776)
ऽ रिवाल्वर कोल्ट (1835)
ऽ सेफ्टी लैम्प हम्फ्री डेवी (1816)
ऽ रबर टायर थॉमस कॉक (1847)
ऽ डायनमो माइकल फैराडे (1939)
ऽ टेलिस्कोप हेस लिवरशे (1608)
ऽ सिलाई मशीन हाइजन हो (1846)
ऽ भाप का इंजन जेम्स वाट (1764)
ऽ रायफल की मैगजीन मौसर
ऽ लिनोटाइप मरगेन्थलर (1852)
ऽ कैल्कुलेटर पास्कल
टाइपराइटर शोल्ज (1868)
ऽ बैरोमीटर टोरीसेली (1643)
ऽ ऐरोप्लेन राइट ब्रदर्स (1903)
ऽ कैमरा तथा लैंस जिंस ऽ यूरेनियम की रेडियोधर्मिता हेनरी बेक्कुयेरल (फ्रांस)
ऽ अन्तरिक्ष की उड़ान ब्राउन, बर्नहर वान
ऽ नायलोन, प्लास्टिक्स कारोथर्स 1937)
ऽ रेडियम तथा पोलोनियम की खोज मैडम क्यूरी व पियरे क्यूरी
ऽ रबर पकाने की कला गुड ईयर (1841)
ऽ गैसों का नियम गेलुसाक
ऽ ताप का अणुगति सिद्धान्त कैल्विन
ऽ साइक्लोट्रोन लारेंस (1931)
ऽ अंधों के लिखने-पढ़ने की विधि लुई ब्रैल (1829)
ऽ प्रकाश का इलेक्ट्रोमैगनेट सिद्धान्त मैक्सवैल
ऽ इलेक्ट्रिक टेलीग्राफी मोर्स (1832)
ऽ डायनामाइट एल्फ्रेड नोबेल (स्वीडन)
ऽ स्टीम टरबाइन पारसंस
ऽ शॉर्ट हैंड की स्थापना पिटमैन
ऽ द्रवों में प्रकाश का बिखरना रामनाथन
ऽ गन पाउडर रोजर बेकन
ऽ इन्डक्शन कॉइल रोमकोर्फ
ऽ रंग या पेन्ट्स शालीमार
ऽ इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे. थॉमसन (1897)
ऽ विद्युत् तथा सेल वोल्टा (इटली) (1800)
ऽ मोटर कार का निर्माण हेनरी फोर्ड
ऽ टेलीफोन ग्राहम बैल (1846)
ऽ हैलीकोप्टर ब्रेकेट (1909)
ऽ प्रिटिंग प्रेस कैक्सटन (1455)
ऽ गैस इंजन डेमलर (1876)
ऽ अन्तदहन इन्जन निकोलस ऑटो (जर्मन) (1876)
ऽ इलेक्ट्रिक बल्ब तथा ग्रामोफोन थॉमस अल्वा एडीसन (1878)
ऽ जेट प्रोपलशन फ्रेंकविटिल (1930)
ऽ सेफ्टी रेजर जिलेट
ऽ स्टीम बोट फुल्टन (अमरीका) (1807)
ऽ मशीन गन गेटिंग (1862)
ऽ पेण्डुलम वाली घड़ी हाइजन (1657)
ऽ रोटरी प्रिटिंग प्रेस हो
ऽ बाइसिकिल मेकमिलन (1842)
ऽ आकाश तथा पृथ्वी का ग्लोब मरकेटर
ऽ बैलून मोंट गोल्फियर (1783)
ऽ मिलिटरी टैंक स्विटन (1914)
ऽ ट्राजिस्टर डब्ल्यू. शोकले (1958)
ऽ राडार सर रॉबर्ट वाटसन वाट (1922)
ऽ फाउण्टेन पैन वाटरमैन (1884)
ऽ छापने की कला गुटनबर्ग

Sbistudy

Recent Posts

सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ

कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें  - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…

1 month ago

रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?

अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…

1 month ago

मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi

malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…

3 months ago

कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए

राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…

3 months ago

हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained

hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…

3 months ago

तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second

Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…

3 months ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now