हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

computer Tomography in Hindi , कम्प्यूटर टोमोग्राफी (CT) किसे कहते हैं , सिटी स्कैन में सिटी का क्या अर्थ होता है

Solved788 viewsChemistry
17

सिटी स्कैन में सिटी का क्या अर्थ होता है computer Tomography in Hindi definition , कम्प्यूटर टोमोग्राफी (CT) किसे कहते हैं ?

Question is closed for new answers.
admin Selected answer as best October 1, 2022
17

(b) औषधि (Medicine) कम्प्यूटर हमें स्वस्थ और दीर्घायु बनाने के लिए अथक प्रयासरत है। कम्प्यूटर के चिकित्सा के क्षेत्र में निम्नलिखित अनुप्रयोग हैं :

(i) कम्प्यूटर असिस्टेड डाइग्नोसिस (Computer Assisted Diagnosis) यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें हार्डवेयर अथवा सॉफ्टवेयर, चिकित्सकों को रोगियों के परीक्षण में सहायता करते है। रोगी के लक्षणों । को कम्प्यूटर में इनपुट (Input) किया जाता है तब सॉफ्टवेयर इस रोगी के लक्षणों की तुलना अब तक के पिछले रोगियों के कम्प्यूटर में संगृहीत. लक्षणों व रोगों से करते हैं और रोग का पता लगाते हैं।

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

(ii) कम्प्यूटर टोमोग्राफी (Computer Tomography) : यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें कैट स्कैनिंग (CAT Scanning) की जाती है। इसमें X-किरण, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर रोगी के आन्तरिक अंगों का त्रिविमीय (Three Dimensional) चित्र प्रस्तत करते हैं। चिकित्सक इस चित्र से रोगी के रोग का अधिक शुद्धता से जांच सकते हैं।

(iii) कम्प्यूटराइज्ड लाइफ सपोर्ट प्रणाली (Computerized Life Support Systems) यह नसिंग (Nursing) सहायता है जिससे गम्भीर अवस्था में रोगी का लगातार प्रेक्षण किया जाता है और रोगी की। हृदयगति, तापमान और रक्तचाप में प्राणघातक बदलाव को अलार्म (Alarm) से सूचित किया जाता है। यह प्रणाली कम्प्यूटर द्वारा ही संचालित होती है। आजकल कम्प्यूटर का उपयोग विकलांगों के लिए भी बढ़ रहा है। ऐसे पोर्टेबल कम्प्यूटर (Portable Computers) तैयार किए गए हैं कि वे मानव की आवाज से निर्देश प्राप्त करते हैं। यहां तक कि नेत्रहीनों। के लिए भी कम्प्यूटर तैयार कर लिए गए हैं।

(5) सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) कम्प्यूटर के क्षेत्र के विस्तृत होने से सके प्रौद्योगिकी का जन्म हुआ है जिसे सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) कहते है इसका निम्नलिखित अनुप्रयोग कम्प्यूटर द्वारा किए जाते हैं :

(a) इण्टरनेट (Internet) : इंटरनेट (Internet) कम्प्यूटर का अन्तर्राष्ट्रीय संजाल (Network) है। दुनिया भर के कम्प्यूटर नेटवर्क इण्टरनेट से जुड़े होते हैं और हम कहीं से भी, घर बैठे अपने कम्प्यूटर से वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राजनीति, खेल, सिनेमा, संगीत, स्वास्थ्य, चिकित्सा, विज्ञान, कला-संस्कृति आदि लगभग सभी विषयों पर विविध सामग्री इण्टरनेट पर उपलब्ध है। अपना मनपसन्द विषय चुनने के लिए सर्च इंजन (Search Engine) सॉफ्टवेयर इण्टरनेट पर होते हैं। सर्च इंजन (Search Engine) के उदाहरण हैं –याहू (Yahoo), खोज (Khoj) आदि। यह सर्च इंजन वेबसाइट (Website) का पता लगाते हैं। वेबसाइट लोगों या प्रतिष्ठानों के इण्टरनेट पर पते होते हैं। लगभग सभी वेबसाइट की शुरुआत अंग्रेजी के तीन अक्षरों ‘www’ से होती है, जिसका आशय है—’वर्ल्ड वाइड वेब’ (World Wide Web-www)|

(b) ई-बिजनेस (e-Business) : कम्प्यूटर में क्रिया इलेक्ट्रॉनिक विधि से होती है, अतः आधुनिक व्यवसाय जो कम्प्यूटर और इण्टरनेट के सहयोग से किया जाता है ‘ई-बिजनेस’ (e-Business) या ‘इलेक्ट्रॉनिक-बिजनेस’ (Electronic Business) कहलाता है। यह व्यवसाय एक विषय ‘ई-कॉमर्स (e-Commerce) के अन्तर्गत आता है। ।

admin Selected answer as best October 1, 2022
© 2018 &sbistudy; All Rights reserved
Forestly Theme | Powered by Wordpress
error: Content is protected !!