प्रश्न : मोढेरा का सूर्य मंदिर कहां है ? (modhera sun temple in hindi)
‘मोधेरा या मोडेहरा का सूर्य मंदिर’ इस शैली का एक प्रमुख मंदिर है। इस मंदिर के जो भी अपशिष्ट हैं वह यह सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हैं कि इसका संपूर्ण नियोजन उच्चकोटि का था। ऊंची जगती पर निर्मित इस मंदिर में परिक्रमा सहित गर्भगृह तथा इससे जुड़ा आच्छादित स्तम्भ युक्त विशाल कक्ष अथवा गूढ़ मण्डप है। मुख्य भवन के सामने परंतु उससे पृथक् एक अन्य सभाकक्ष है। इसके समक्ष एक अत्यंत सुरुचिपूर्वक उत्कीर्ण तोरण द्वार है। इस तोरण के नीचे से सीढ़ियां प्रारंभ हो जाती हैं जो मंदिर के सामने निर्मित विशाल सीढ़ी युक्त सरोवर में उतरती हैं। इस आयताकार जलाशय में उतरने के लिए अनेक समतल भूमियों एवं सीढ़ियों का जाल-सा बुना गया है।