हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

कोलाइडी अवस्था किसे कहते हैं , कोलॉडडी अवस्था की परिभाषा क्या है Colloidal state in hindi

Solved534 viewsChemistry
23

Colloidal state in hindi कोलाइडी अवस्था किसे कहते हैं , कोलॉडडी अवस्था की परिभाषा क्या है ?

Question is closed for new answers.
admin Selected answer as best October 1, 2022
13

स्मरण रखने योग्य महत्वपूर्ण बिन्द |

  1. कोलॉडडी अवस्था –  जब कोई पदार्थ किसी अन्य पदार्थ (माध्यम) में इस प्रकार से वितरित हो कि उनके का। का आकार लगभग 100 A हो तो पदार्थ की यह अवस्था कोलॉइडी अवस्था कहलाती है।
Colloidal state

Colloidal state

सब्सक्राइब करे youtube चैनल
  1. द्रव स्नेही कोलॉइड – जव वितरण माध्यम तथा वितरित प्रावस्था के मध्य आकर्षण बल हो।
  2. द्रव विरोधी कोलॉडड जब वितरण माध्यम तथा वितरित प्रावस्था के मध्य कोई आकर्षण न हो 4. मॉल ऐसा कोलॉइडी विलयन जिसमें वितरित माध्यम द्रव अवस्था में हो जबकि वितरित प्रावस्था के रूप में। कोई ठोस पदार्थ हो।

5 साल बनाने की विधियां 1. संघनन विधिया) रासायनिक, भौतिका वितरण विधिया यान्त्रिक वितरण, (b) विद्युत् विघटन या ब्रेडिंग आर्क विधि, पेष्टीकरण विधि, ध्वनि तरंगों द्वारा वितरण। 6.डायलिसिस या अपोहन जान्तवं झिल्ली की सहायता से क्रिस्टलाइड एवं कोलॉइड को पथक करने का प्रक्रिया ।

  1. ब्राउनियन गति सूक्ष्म कणों द्वारा अनिश्चित पथ पर बेतरतीब (zigzag) रूप से लगातार गति करना।
  2. टिण्डल प्रभाव कोलॉइडी कणों द्वारा प्रकाश की किरणों को विकीर्णित करना।
  3. बेयत गण कोलॉइडी कण सदैव आवेशित होते हैं जिन पर धन अथवा ऋण कोई भी आवेश हो सकता है-Fe(OH)3 AI(OH)3 क्षारीय रंजक, हीमोग्लोबिन आदि धनावेशित कोलॉइड है, जबकि धातुओं (AM Ag, Pt आदि) के विलयन AS2S3, स्टार्च, मिट्टी, सिलिसिलिक अम्ल आदि ऋणावेशित कोलॉइड होते हैं।
  4. वैद्यत कण संचलन आवेशित कण होने के कारण कोलॉइडी विलयनों में यदि विद्युतधारा का प्रवाह किया । जाए तो सारे कोलॉइडी कण आवेश के अनुसार किसी एक इलेक्टॉड पर एकत्रित हो जाते हैं।
  5. स्कन्दन कोलॉइडी विलयनों में अवक्षेप का बनना।
  6. हार्डी-शुल्ने नियम किसी कोलॉइडी विलयन का स्कन्दन उनसे विपरीत आवेशित आयनों की संयोजकता पर निर्भर करता है। अतः धनायनों के स्कन्दित करने की क्षमता Al 3+ > Ba2+> Na* व/या K होती है तो । ऋणायनों के स्कन्दित करने की क्षमता [Fe(CN)6]-> PO34 ->so24->Cl के क्रम की होती है।
  7. स्वर्ण संख्या किसी कोलॉइड को रक्षित करने वाले पदार्थ (रक्षी कोलॉइड) की स्वर्ण संख्या उसकी मिलीग्रामों । में वह मात्रा है जो स्वर्ण या गोल्ड हाइड्रॉसॉल के 10 ml को 10% NaCl विलयन से गोल्ड के स्कन्दन को रोक सके।
  8. पायस ऐसा कोलॉइडी विलयन जिसकी वितरित प्रावस्था एवं वितरण माध्यम दोनों ही द्रव हों। प्रकार दो : । (a) तेल में जल (w/o) उदाहरण-मक्खन, कोल्डक्रीम। (i) जल में तेल (o/w) उदाहरण दूध, वैनीशिंग । क्रीम।
  9. जेल ऐसा कोलॉइडी विलयन जिसमें वितरण माध्यम ठोस हो जबकि वितरित प्रावस्था जल हो, उदाहरण। साबुन, बूट पॉलिश। प्रकार तीन-(i) प्रत्यास्थ जेल उदाहरण स्टार्च, जिलेटिन, (i) दृढ़ जेल उदाहरण सिलिका। जेल, iii) थिक्सोट्रोपिक जेल उदाहरण उच्च बहुलकों (केजीलगृहर जैसे पदार्थ) के विलयन। ।
  10. डेल्टा कोलॉइडी रेत के स्कन्दन से बना कठोर चट्टान जैसा भाग जो नदी व समुद्र के संगम स्थल पर बनता
  11. कॉट्रेल अवक्षेपक फैक्ट्रियों से निकलने वाले कोलॉइडी धुएं को स्कन्दित करके रोकना और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए बना हुआ उपकरण।
admin Selected answer as best October 1, 2022
You are viewing 1 out of 1 answers, click here to view all answers.
© 2018 &sbistudy; All Rights reserved
Forestly Theme | Powered by Wordpress
error: Content is protected !!