हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

इनपुट और आउटपुट इकाई क्या है , के नाम , प्रकार उदाहरण , अंतर input and output unit of computer in hindi

Solved1.27K viewsChemistry
25

input and output unit of computer in hindi इनपुट और आउटपुट इकाई क्या है , के नाम , प्रकार उदाहरण , अंतर किसे कहते हैं परिभाषा बताइए ?

Question is closed for new answers.
admin Selected answer as best October 1, 2022
29

इनपुट यूनिट (Input Unit) : डाटा और निर्देश कम्प्यूटर में जिस यूनिट से प्रविष्ट किए जाते हैं, वह इनपट यूनिट कहलाती है। इनपुट यूनिट डाटा और निर्देशों को बाइनरी कोड (0 और 1) में परिवर्तित करके कम्प्यूटर के समझने योग्य बनाती है। सामान्यतया इनपुट यूनिट में की-बोर्ड प्रयुक्त किया जाता है। इनपुट यूनिट के लिए अन्य निम्नलिखित इनपुट डिवाइसेज (Input Devices) भी उपलब्ध रहती हैं :

(a) माउस (Mouse)

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

(b) जॉयस्टिक (Joystick)

(c) ट्रेकबॉल (Trackball)

(d) लाइटपेन (Light Pen)

(e) ग्राफिक टेबलेट (Graphic Tablet)

(f) टच स्क्रीन (Touch Screen)

(g) स्कैनर (Scanner)

(h) OMR, OCR, MICRICAR

(a) से (e) तक की सभी डिवाइसेज स्क्रीन पर किसी चिह्न को चिह्नित (Point) करने के काम आती हैं। इसलिए इन्हें पॉइंटिंग डिवाइसेज (Pointing Devices) कहा जाता है। इनपुट डिवाइस के रूप में माक्रोफोन (Microphone) भी प्रयुक्त किए जा सकते हैं जिनमें हम अपनी आवाज कम्प्यूटर में प्रविष्ट करा सकते हैं। इनपुट यूनिट बाहरी दुनिया के डाटा व निर्देशों को कम्प्यूटर के विभिन्न आन्तरिक भागों में पहुंचाता है।

आउटपुट यूनिट (Output Unit) : यह ऐसी यूनिट है जो कम्प्यूटर से प्रक्रिया के पश्चात् सूचना और परिणामों को कम्प्यूटर के बाहरी वातावरण में प्रस्तुत करती है। आउटपुट यूनिट के लिए मुख्य आउटपुट डिवाइस स्क्रीन (Screen) या मॉनीटर (Monitor) होती है। मॉनीटर में एक टी. वी. के समान कैथोड किरण ट्यूब (Cathode Ray Tube-CRT) होती है। इसके अलावा अन्य निम्नलिखित आउटपुट डिवाइसेज भी कम्प्यूटर से प्राप्त आउटपुट को हमें प्रस्तुत करती हैं :

(a) प्रिंटर (Printer)

(b) प्लॉटर (Plotter)

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है , के नाम , प्रकार उदाहरण , अंतर

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है , के नाम , प्रकार उदाहरण , अंतर

कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर (COMPUTER HARDWARE AND SOFTWARE] कम्प्यूटर हार्डवेयर :

एक परिचय

कम्प्यूटर के यान्त्रिक, वैद्युत तथा इलेक्ट्रॉनिक भाग कम्प्यूटर हार्डवेयर कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि किसी कम्प्यूटर सिस्टम के ऐसे भाग को, जिसे आसानी से छूकर महसूस किया जा सके, कम्प्यूटर हार्डवेयर कहते हैं। एक कम्पयूटर सिस्टम में इनपुट, आउटपुट, स्टोरेज, प्रोसेसिंग व कण्टोला डिवाइस हार्डवेयर कहलाते हैं।

कम्प्यूटर हार्डवेयर की इकाइयां ।

कम्प्यूटर हार्डवेयर में तीन इकाइयां आती हैं जो निम्नलिखित हैं :

(1) इनपुट यूनिट (Input Unit) इसी के द्वारा कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए कहा जाता है, उसे सूचनाएं दी जाती हैं तथा डाटा एवं प्रोग्राम दिए जाते हैं। की-बोर्ड और माउस को इसके अन्तर्गत रख सकते हैं।

(2) सी.पी.य. (CPU) डाटा व प्रोग्राम जहां जाएंगे उसे सी.पी.यू. कहते हैं यही है कम्प्यूटर का दिमाग है। मेमोरी, कण्ट्रोल यूनिट व अंकगणितीय तर्क इसकी इकाइयां होती हैं। यही भाग मिलने वाले आदेश, डाटा व प्रोग्राम को अपनी भाषा में समझकर उसे प्रोसेस कर नतीजों को आउटपुट यूनिट में भेजता है। सी.पी.यू. से ही कम्प्यूटर के सभी अंग ऑपरेट होते हैं। जिस प्रणाली से यह काम होता है, उसे ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं जैसे निजी कम्प्यूटर में डॉस या एम.एस.डॉस सिस्टम होता है।

(3) आउटपुट यूनिट (Output Unit) इस भाग में मुख्य रूप से दो उपकरण प्रयोग किए जाते हैं—मॉनीटर या प्रिन्टर। मॉनीटर पर हमें सब-कुछ दिखता है और प्रिण्टर के द्वारा सब प्रिण्ट होता है। कम्प्यूटर में किसी निश्चित कार्य को सम्पन्न करने के लिए कम्प्यूटर को दिए जाने वाले निर्देशों के समूह को प्रोग्राम कहते हैं। यह किसी समस्या को हल करने के लिए अनेक पदों की एक प्रक्रिया होती है जिसमें समस्या को कम्प्यूटर में हल करने की विधि को निर्देशों के द्वारा व्यक्त किया जाता है।

प्रोग्राम लिखने के लिए प्रोग्रामिंग-भाषा का चयन किया जाता है। प्रोग्रामिंग-भाषा कम्प्यूटर समझ सकता है। प्रारम्भ में प्रोग्राम मशीनी भाषा (1 और 0 के संकेतों) में लिखे जाते थे। आजकल उच्चस्तरीय भाषाओं के उपलब्ध होने के कारण प्रोग्रामिंग सीखना आसान हो गया है। ये भाषाएं मानवीय भाषा (अंग्रेजी) के शब्दों में होती हैं।

कम्प्यूटर-प्रोग्राम लिखने से हम अनेक कार्यों को एक बार में सम्पन्न कर सकते हैं और इसे बार-बार दोहरा भी सकते हैं।

admin Selected answer as best October 1, 2022
© 2018 &sbistudy; All Rights reserved
Forestly Theme | Powered by Wordpress
error: Content is protected !!