JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Categories: C Language in hindi

Program Design Module in c language in hindi , प्रोग्राम डिजाईन मोडुँल c कंप्यूटर भाषा हिंदी में

प्रोग्राम डिजाईन मोडुँल c कंप्यूटर भाषा हिंदी में Program Design Module in c language in hindi :-
प्रोग्राम design किसी good प्रोग्राम का फाउंडेशन होता है |लिए program design किसी प्रोग्राम के डेवलपमेंट मे अहम् भूमिका होती है |किसी प्रोग्राम के code को लिखने से पहले ,प्रोग्राम के सभी aspects को कंसीडर कर लेना चाहिए |
प्रोग्राम design basically प्रोग्राम को develop करने के लिए strategy को use करता है |इसमें चार process मुख्य होते है :-
1. Problem Analysis
किसी भी प्रॉब्लम के solution के लिए प्रोसीजर को ढूढने से पहले ,प्रॉब्लम को समजना होता है |जैसे प्रॉब्लम का nature और प्रॉब्लम क्या करना चाहता है |बिना किसी problem definition के बनाया गया code का आउटपुट hit और miss ओउपुत देता है |प्रोग्राम को design करने से पहले निन्म factors को consider करना चाहिए :-
1.Nature of input
2.Nature of Output
3.Types of condition और constraints
Program Structure
एक बार input और output के types को समजने के बाद ,प्रोग्राम के structure को decide करना होता है |Program structure दो प्रकार के होते है :-
1.TOP -DOWN : इस structure मे , किसी प्रोग्राम को छोटे छोटे भागो मे बाट दिया जाता है |इस छोटे छोटे भागो (subprogram) को read / write करना बहुत ही easy होता है |इस main function /high level function को structure के start मे लिखा जाता है जिससे की इस block मे लिखे बाकि के subprogram को call किया जाता है |
2.Bottom -Top :इस structure मे , किसी प्रोग्राम को छोटे छोटे भागो मे बाट दिया जाता है |इस छोटे छोटे भागो (subprogram) को read / write करना बहुत ही easy होता है |इस main function /high level function को structure के end  मे लिखा जाता है |और subprogram को प्रोग्राम के start मे लिखा जाता है |
Algorithm Development
जब हम input/output और प्रोग्राम के structure को decide कर लेते है उसके बाद हम प्रोग्राम मे execute होने वाले statements /task को decide कर लेते है |किसी प्रोग्राम के step by step procedure को algorithm कहते है |algorithm को define करने के लिए सबसे common तरीका ‘flowchart’ होता है |इसके अलावा pusedo code भी होता है |flowchart मे प्रोग्राम के steps को picture मे show किया जाता है |और pusedo code मे , statement मे प्रोग्राम के लॉजिक को define किया जाता है |
algorithm किसी प्रोग्राम को efficient के लिए important फैक्टर है इसलिए हमे किसी प्रोग्रम्म को बन्ने से पहले algorithm को काफी अची तरह से समज लेना चाहिए |
Control structure
किसी complex प्रोग्राम के solution मे कई सारे control statements use किया जाते जो की प्रोग्राम के execution को decide करता है |इस प्रकार solution के लिए , go to statement का use complex होता है |अतः किसी algorithm मे इस प्रकार के operation को बताने के लिए तीन तरीके होते है :-
1.Sequence Structure : इस structure मे execution statements one by one set होते है |
2.Selection Structure : इस structure मे ,किसी condition को सही होने पर block of statement को perform करना होता है |
3.Looping Structure : इस structure मे , किसी block को बार बार repeat करना होता है |इसके लिए while loop, for loop ,Do-while loop की जरुरत होती है |
कोई well designed program के benefit होते है :-
1.Coding is easy and error less
2.Easy maintenance
3.Documentation Easy
4.progress of program can be control smoothly.
5.Easy Testing
Program Coding
algorithm को प्रोग्राम मे translate करने की प्रोसेस को Program Coding कहते है |किसी प्रोग्राम को लिखने से पहले हमे दो aspect को ध्यान मे रखना चाहिए |
(i) machine friendly : code मे कोई भी error नहीं होनी चाहिए |
(ii) Human friendly : जब प्रोग्रामर, किसी प्रोग्रामर द्वारा लिखा गया code को easily से पढ़ ले तो इस code हो human friendly कहते है |
किसी code को  machine friendly और  Human friendly बनाने के लिए निन्म तरीके को  अपनाया जाता है :-
1.Internal Documentation
Internal Documentation  का मतलब है किसी प्रोग्राम को describe करना |कुछ detail को प्रोग्राम के internal पार्ट मे भी लिखा जाता है |Internal Documentation  का दो aspects मुख्य होते है :-variable का selection और use of comment |seletion का मतलब है variable का नाम उसमे assign होने वाली value के keyword पर रखना |उदाहरण के लिए :
area = side *side;
इस उदहारण मे , area =area of  square है |और side =side of square है |अगर
a=s*s;
इस satement मे ,a और s को समजना मुश्किल हो जाता है |इसके अलावा comments को use किया जाता है |
1. statements के block को समजाने comments को use करना |
2.blank line की use करना |
3.comments को use उचित प्रकार से करना चाहिए |
Statement of Construction
जैसे की किसी लॉजिक के flow को design procedure मे decide किया जाता है |लेकिन किसी single statement को बनाने के लिए code को use किया जाता है |सभी statement simple होने चाहिए |अतः multiple lines allow होती है लेकिन single statement को single line मे लिखना चाहिए |
उद्धरण के लिए
for(i=0;i<12;i++){ int a;
a=c+d; int f; f=c-d;
printf(“sum=%d”,a); printf(“Difference = %d”,f);
}
उपर लिखा code बहुत ही complex है अगर इसे single statement per line लिखे तो :
for(i=0;i<12;i++)
{
int a;
a=c+d;
int f;
f=c-d;
printf(“sum=%d”,a);
printf(“Difference = %d”,f);
}
किसी statement को बनाने के लिए :
1.Use single statement per line
2.Avoid Nesting of level (High Level)
3.Use simple condition statement
4.Use () carefully
5.Use Space if required ,to improve readability
Input / Output formats
Input or output statement simple होने चाहिए |किसी input और आउटपुट statement को बनाने से पहले  निन्म guide lines को ध्यान  मे रखना चाहिए |
1.format को simple रखना |
2.end ऑफ़ file को use करना चाहिए |
3.सभी input request को label करना चाहिए |
4.आउटपुट message का use करना चाहिए अगर आउटपुट कोई विशेष हो |
इस सभी प्रोसेस और guide lines को ध्यान मे रख कर ,एक efficient code को बना सकते है |
Sbistudy

Recent Posts

मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi

malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…

4 weeks ago

कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए

राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…

4 weeks ago

हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained

hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…

1 month ago

तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second

Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…

1 month ago

चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi

chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…

1 month ago

भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi

first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…

1 month ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now