JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Categories: Basic computer

ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं हिंदी में कौन-कौन से हैं operating system types in hindi

operating system types in hindi in computer ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं हिंदी में कौन-कौन से हैं ?

 आपरेटिंग सिस्टम
1. ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार – एम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम,नेटवर्क कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम, डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम।
2. एम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम – इसे रियल टाईम ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं। ये PDA और स्मार्ट फोन्स में उपयोग आते है। उदाहरण -Window CE
3. नेटवर्क कम्पयूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण- नेटवेयरए Window XP सर्वर Dell नेटवर्क, OS आदि ।
4. डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम- यह सिंगल कम्प्यूटर डिवाइस पर कार्य करता है। उदाहरण – Mac, Window 10 आदि।
5. CLI का विस्तृत नाम – Command Line Interface A
6. GUI का विस्तृत नाम ग्राफिक्स यूजर इन्टरफेस (विण्डो इन्टरफेस)
7. GUI यह ग्राफिक्स आइकन का प्रयोग करके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से इन्टर-एक्ट की सुविधा प्रदान करता है। उदाहरण. window 10, Mac Linex.
8. CLI यह कमाण्ड पर आधारित नेविगेशन करता है। उदाहरण- .MS DOS, UNIX
9. WYSIWYG-What you see Is what you get.
10. इमेज स्कैनिंग- Scanned की गई इमेज का कम्प्यूटर स्क्रीन पर विजुअल रिप्रेजेन्टेशन इमेज स्कैनिंग कहलाता है।
11. GUI के लाभ यूजर को सीखने में कम समय लगता है। यूजर को प्रोम्प्ट्स, अलर्टस, माउस मूवमेंट तथा आब्जेक्ट्स पर डबल क्लिक कर तुरन्त प्रतिक्रिया प्राप्त हो जाती है। इसमें गलतियों को आसानी से डिटैक्ट किया जा सकता है।
12. GUI की हानि – अधिक मेमोरी और तेज प्रोसेसर की आवश्यकता होती है।
13. CLI के लाभ – यह अधिक पावरफुल तथा फ्लेक्सिबल होता है, इसमें – हार्डवेयर ध्सॉफ्टवेयर की भी कम आवश्कता होती है।
14. विण्डो 10- यह पर्सनल ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम वर्जन है, जिसे माइक्रोसाफ्ट ने 29 जुलाई 2015 को रिलीज किया था।
15. कम्प्यूटर को बूट करना-कम्प्यूटर को शुरू और रिस्टार्ट करना बूटिंग कहलाता है।
16. कोल्ड बूट-इस मैथड में कम्प्यूटर पावरलेस स्टेट से स्टार्ट होता है।
17. वार्मबूटिंग-विभिन्न कोम्बीनेशन और मैन्यू के द्वारा कम्प्यूटर को रिबूट करना वार्म बूटिंग कहलाता है।
18. डेस्कटॉप एरिया-कम्प्यूटर में लोगिंग करने के बाद जो स्क्रीन दिखाई देती है, उसे डेस्कटॉप कहते है। यह बैकग्राउण्ड पिक्चर, आइकन और टास्क बार का समूह होता है।
19. टॉस्क बार-यूजर इंटरफेस की स्क्रीन के बॉटम (Bottom) में स्थित बार इसे माउस की सहायता से स्क्रीन के किसी भी कोने में मूव कर सकते है। इस बार में स्टार्ट मेन्यू होता है।
20. स्टार्ट मेन्यू – यह हार्ड ड्राइव में स्टोर एप्लीकेशन्स का शार्टकट होता है।
21. टाइकन- एक छोटी पिक्चर जो एक प्रोग्राम, फोल्डर अथवा प्रोग्राम फंक्शन को करती है, आइकन होती है।
22. आंडकन-जब पिक्चर को टेस्ट के द्वारा नाम दिया जाता है तो यह आइकन कहलाता है।
23. सिस्टम ट्रे-बैक ग्राउण्ड में रन हो रहे प्रोग्राम को होल्ड करने के लिए जो आइकन होते है सिस्टम ट्रे कहलाते है।
24. क्विक लांच बार-टॉस्क बार के हिस्से में आइकॉन के छोटे समूह को क्विक लांच बार
25. शार्टकट आइकन-आइकन को रिप्रेजेन्ट करने के लिए जो लिंक होता है, शार्टकट आरक कहते है।
26. विण्डो एक्सप्लोरर फाइल एक्सप्लोरर फोल्डर को ओपन करने पर दिखाई देने वाली विण्डो, विण्डो एक्सप्लोरर या फाइल एक्सप्लोरर कहलाती है।
27. टॉस्क-व्यू इससे ओपन प्रोग्राम्स की विंडो के बीच स्विच कर सकते है।
28. मल्टीटास्किंग – यह एक मैथड है जहां पर कई टॉस्क ध्प्रोसेस कॉमन रिसोर्स को शेयर करते है। जैसे-ब्च्न्
29. मल्टीप्रोसेसिंग – यह एक मोड है जिसमें एक या एक से अधिक प्रोसेसज एक साथ एक एक ही ब्च्न् या अधिक पर रन होते है।
30. Window 10 में सभी कमाण्ड्स को 8 ग्रुप को बॉटा गया है।
31. सिस्टम आयोरिटी-इस ग्रुप में सिस्टम सैटिंग को चैक, विण्डो अपडेट सैटिंग को मैनेज, पावर उपयोग ऑशन और अन्य कई टूल्स को एक्सेस किया जा सकता है। जैसे कि ऐक्शन सेन्टर, विण्डो सिस्टम, विण्डो अपडेट, पावर आप्शन, बैकअप, रिस्टोर, बिटलोकेटर ड्राइव एन्क्रिप्शन, एडमिनिस्ट्रेटिव टूल्स इत्यादि।
32. ड्राइवर – यह एक प्रोग्राम होता है जो डिवाइस को ऑपरेट और कन्ट्रोल करता है।
33. एक फाइल का पाथ, आपके कम्प्यूटर में फाइल की लोकेशन को बताता है।
34. फाईल ध्डाक्यूमेन्ट-डेटा का कलेक्शन।
35. फाइल एक्सटेंशन – यह फाइल के प्रकार (टाइप) की पहचान कराता है तथा उस प्रोग्राम की पहचान कराता है, जिसमें फाइल को बनाया गया है।
36. रिसाईकिल बिन – यह फोल्डर यूजर द्वारा डिलीट की गई फाईल्स और फोल्डर को टैम्परेरी (अस्थाई) स्टोर करता है। रिसाइकिल बिन में से डिलीट की गई फाइल परमानेन्ट डिलीट हो जाती है।
37. ShiftDel – फाइलध्फोल्डर को परमानेन्ट डिलीट करने का शार्टकट।
38. यूटिलिटिज प्रोग्राम-यह कम्प्यूटर डेटा को मैनेज, रिपेयर और ऑप्टीमाइज करने का काम करता है।
39. स्निप्पिंग टूल – यह स्क्रीन पर किसी भी ऑब्जेक्ट का स्क्रीन शॉट । स्नैप कैप्चर करना ऐनोटेट, सेव तथा इमेज शेयर करने के काम आता है।
40. फ्री फॉर्म स्निप-एक आब्जेक्ट के चारों ओर फ्री फार्म शेप ड्रा करना।
41. रेक्टंगुलर स्निप-ऑब्जेक्ट के चारों ओर कर्सर को डेग कर रेक्टंगल फॉर्म करना।
42. विंडो स्निप-विडों को सलेक्ट करे जिसे कैप्चर करना है।
43. फुल स्क्रीन स्निप-पूरी स्क्रीन को कैप्चर कर सकते है।
44. विंडोज मोबिलिटी सेन्टर- इसमें स्पीकर की आवाज, वायरलेस, नेटवर्क डिस्प्ले की ब्राइटनेस को एक्सेस कर सकते है।
45. पेन्ट- यह एक ड्राइंग प्रोग्राम है, इससे ड्राइंग बना सकते है। डिजीटल पिर अपरकेस कर सकते है। तथा अन्य फाइल फार्मेट में भी सेव किया जा सकता है।
46. सिस्टम टूल्स – इसकी मदद से डिस्क पर उपस्थित अनावश्यक फाइल को जा सकता है। डिस्क फ्रेगमेंट कर सिस्टम की दक्षता को बढ़ाया जा सक डिप्रेगमेन्टर और डिस्क क्लीन अप टूल्स का भी प्रयोग किया जाता है।

महत्वपूर्ण प्रश्न
1. ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) हैं –
(अ) एम्बेडेड ओएस (ब) नेटवर्क कम्प्युटर ओएस (स) डेस्कटॉप ओएस (द) उपरोक्त सभी
2. एम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग मे आते हैं –
(अ) PDA (ब) स्मार्ट फोन्स (स) दोनों मे (द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
3. Netware है-
(अ) एम्बेडेड ओएस (ब) नेटवर्क कम्प्युटर ओएस (स) डेस्कटॉप ओएस (द) उपरोक्त सभी
4. WINDOW 10 हैं-
(अ) एम्बेडेड ओएस (ब) नेटवर्क कम्प्युटर ओएस (स) डेस्कटॉप ओएस Oran (द) उपरोक्त सभी
5. Icon रिप्रेसेंट करते हैं-
(अ) प्रोग्राम को (ब) फोल्डर को (स) प्रोग्राम फंक्शन को (द) उपरोक्त सभी
6. टास्क बार मे आइकॉन के छोटे समूह को कहते हैं –
(अ) क्विक लॉच बार (ब) टास्क बार (स) शोर्टकट आइकॉन (द) उपरोक्त सभी
7. एक प्रोसेसिंग, जिसमे एक से अधिक प्रोसेस एक ही ब्च्न् पर रन होते हैं, कहलाती हैं-
(अ) मल्टी प्रोसेसिंग (ब) मल्टी टास्किंग (स) (अ) और (ब) (द) उपरोक्त सभी
8. एक मैथड़, जिसमे एक से अधिक प्रोसेस कॉमन रिसोर्स को शेयर करते हैं –
(अ) मल्टी प्रोसेसिंग (ब) मल्टी टास्किंग (स) (अ) और (ब) (द) उपरोक्त सभी
9. डिलीट की गई फाइल्स और फोल्डर को अस्थाई स्टोर करता हैं –
(अ) माइ कम्प्युटर (ब) डाउनलोड (स) रीसाइकिल बिन (द) उपरोक्त सभी
10. फाइलध्फोल्डर को परमानेंट डिलीट करने का शोर्टकट हैं –
(अ) Shift ़ Del (ब) Shift ़ Ctrl (स) Alt ़ F4 (द) उपरोक्त सभी
21. आइकन-फाइल्स को डिलीट किया जा सकता हैं-
(अ) करती है, टूल्स (ब) डिस्क फ्रेग्मेन्टर (स) विंडो स्निप (द) उपरोक्त सभी
22. आइकन-नय को पहचानिए –
23. सिस्टम रिसाइकिल बिन में कमसमजम की गई पिसम को ढूंढ सकते है। सिस्टम में रिसाइकिल बिन से जरूरी फाईल को त्मेजवतम
कर सकते है।
24. विचक फाइल को भेजकर फी स्पेस को बढ़ा सकते है।
26. शार्टकट रिसाइकिल बिन को दायें क्लिक करके Empty Recycle Bin को सलेक्ट करके इसे कहते हैं कर सकते है।
27. विण्डासा ऑपरेटिंग सिस्टम GUI ग्राफिकल यूजर इन्टरप्रेस का उदाहरण नहीं है-
(अ) विण्ड,विण्डो 8-1 (ब) Macos (स) लाईनेक्स (द) यूनिक्स
28. मनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है –
(अ) विण्डो XP (ब) VLC मीडिया प्लेयर (स) एडोब रीडर (द) फोटोशॉप
25. टॉस्क बार का छोटा हिस्सा जिसमें बेकग्राउंड में चल रही एप्लीकेशन के आईकन और टाइम और डेट को बताता है –
(अ) स्टार्ट बटन (ब) क्विक लॉन्च (स) टॉस्क बार (द) सिस्टम में
16. निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किग को इम्प्लीमेंन्ट नहीं करता है –
(अ) विण्डो 98 (ब) विण्डो N7 (स) विण्डो ग्च् (द) डै-DOS
17. निम्न में से कौनसा विण्डो में स्टार्ट बटन नहीं होता है-
(अ) विण्डो विस्टा (ब) विण्डो 10 (स) विण्डो 8 (द) उपरोक्त में से काई नही
18. निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है –
(अ) डोस (ब) लाइनेम्स (स) विंडो (द) ओरेकल
19. एक…..नाम होता है जो डिस्क पर फाईल को स्टोर करता है –
(अ) फोल्डर (ब) पोड (स) वर्जन (द) फाइलग्रुप
20. विण्डो में स्टार्ट बटन का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
(अ) एप्लीकेशन को लॉन्च करने मे (ब) डिवाइस सिस्टम
स) सिस्टम को बंद करने में (द) उपरोक्त सभी
21. जब एक डायरेक्ट्री को एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन पर मूव करते है तो –
(अ) डायरेक्ट्री के अन्दर स्थित सभी फाइल मूव हो जाती है।
(ब) डायरेक्ट्री व उसके अन्दर की सभी सवडायरेक्ट्री मूव हो जाती है।
(स) डायरेक्ट्री मूव हो जाती है लेकिन सोर्स फाइल मूव नहीं होती है।
(द) अ और ब दोनो

Sbistudy

Recent Posts

सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है

सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…

10 hours ago

मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the

marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…

10 hours ago

राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi

sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…

2 days ago

गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi

gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…

2 days ago

Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन

वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…

3 months ago

polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten

get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…

3 months ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now