हिंदी माध्यम नोट्स
मोलरता की परिभाषा क्या है ,सूत्र प्रश्न उत्तर ,उदाहरण, Molarity Definition Formula Examples in hindi
Molarity Definition Formula Examples in hindi , मोलरता की परिभाषा क्या है , सूत्र प्रश्न उत्तर ,उदाहरण किसे कहते हैं ? –
मोलरता की परिभाषा – एक लीटर विलयन में किसी विलेय के मोलो की संख्या को मोलरता (Molarity) कहते है , इसे M से व्यक्त करते है।
(Molarity) मोलरता (M) = विलेय पदार्थ की मोलों में संख्या / विलयन का आयतन ( लीटर में )
चूँकि विलेय पदार्थ के मोल (mol) = विलेय का ग्राम में भार / अणुभार
अतः मोलरता (M) = विलेय का ग्राम में भार / अणुभार x विलयन का आयतन (लीटर में )
नोट : मोलरता (Molarity) की इकाई (unit) मोल/लीटर (mol/L) होती है।
नोट : मोलरता ताप(Heat) से प्रभावित होता है।
नोट : M , M/2 , M/10 , M/100 को क्रमशः मोलर , सेमीमोलर , डेसी मोलर , सेंटी मोलर कहते है।
प्रश्न 1 – 4 ग्राम NaOH (कास्टिक सोडा)(Caustic soda) 1 लीटर जलीय विलयन में घुला हुआ है , मोलरता ज्ञात करो।
उत्तर – मोलरता (Molarata)(M) = विलेय का ग्राम में भार / अणुभार x विलयन का आयतन (लीटर में )
M = 4 / 40 x 1
= 1/10 M
= M / 10
प्रश्न 2 – 12.6 ग्राम C2H2O2.2H2O क्रिस्टलीय ऑक्सैलिक अम्ल(Crystalline oxalic acid) 500 ग्राम जलीय विलयन में उपस्थित है तो मोलरता ज्ञात करो।
उत्तर – M = 12.6 / 126 x 500/1000
M = 12.6/126 x 1/2
M = 2/10
= 0.2 M
प्रश्न 3 – यूरिया (Urea)(NH2-CO-NH2) का डेसी मोलर विलयन बनाने के लिए एक लीटर विलयन (solution) में कितना यूरिया घोलना पड़ेगा।
उत्तर – M = 0.1 /1
M = W/60 x 1
M = w = 60 x 0.1 x 1
w = 6 ग्राम
मोलरता (molarity in hindi) (M) : एक लीटर (एक क्यूबिक डेसीमीटर 1 dm3) विलयन में घुले हुए विलेय के मोलों की संख्या उस विलयन की मोलरता कहलाती है।
मोलरता को M द्वारा प्रदर्शित करते है।
मोलरता = विलेय के मोल / विलयन का आयतन (लीटर)
अथवा
मोलरता = विलेय के मोल x 1000 / विलयन का आयतन (mL)
अथवा
M = WA x 1000/MA x V(sol.)mL
प्रश्न 1 : उस विलयन की मोलरता की गणना कीजिये जिसमें 5 ग्राम NaOH , 450 mL विलयन में घुला हुआ है।
उत्तर : विलेय का द्रव्यमान (WA) = 5 gm
विलयन का आयतन V(sol.)mL = 450 mL
विलेय का मोलर द्रव्यमान (MA) = 40 gm
M = WA x 1000/MA x V(sol.)mL
मोलरता M = 0.278 mol dm-3
प्रश्न 2 : 9.8 ग्राम H2SO4 को जल में घोलकर 10 लीटर विलयन प्राप्त किया गया। विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिये ?
उत्तर : M = WA x 1000/MA x V(ml)
M = 9.8 x 1000/98 x 10000
M = 0.01 M
प्रश्न 3 : ऑक्सेलिक अम्ल (H2C2O4.2H2O) के 250 ml , सेमीमोलर विलयन प्राप्त करने के लिए आवश्यक अम्ल की मात्रा की गणना कीजिये।
हल : H2C2O4.2H2O का अणुभार = 126 = MA
विलयन की मोलरता M = 1/2 [सेमी मोलर]
विलयन का आयतन V (ml) = 250 mL
विलेय का द्रव्यमान (WA) = ?
M = WA x 1000/MA x V(ml)
WA = 15.75 gm.
नार्मलता तथा मोलरता में सम्बन्ध
N = WA/EA x V(sol)L
M = WA/MA x V(sol)L
भाग देने पर N/M = MA/EA
अथवा N = M x MA/EA
MA = विलेय का ग्राम मोलर द्रव्यमान
EA = विलेय का ग्राम तुल्यांकी द्रव्यमान
MA/EA = संयोजकता गुणांक कहलाता है |
यदि संयोजकता गुणांक n हो तो
N = M x n
अम्ल के लिए – n = अम्ल की क्षारकता
क्षार के लिए – n = क्षार की अम्लता
ऑक्सीकारक के लिए – n = प्रति अणु ग्रहण किये इलेक्ट्रॉनों की संख्या
अपचायक के लिए – n = प्रतिअणु त्यागे गए इलेक्ट्रॉनों की संख्या
आयनिक पदार्थ के लिए – n = अणु में उपस्थित धनआयन या ऋण आयन पर उपस्थित कुल आवेश
उदाहरण के लिए –
सूत्र | n का मान | सूत्र | n का मान |
HCl | 1 | NaCl | 1 |
H2SO4 | 2 | CuSO4 | 2 |
H3PO4 | 3 | Na3PO4 | 3 |
NaOH | 1 | AlCl3 | 3 |
Ba(OH)2 | 2 | Fe2(SO4)3 | 6 |
#मोलरता किसे कहते है समझाइये , मोलरता मोललता को परिभाषित कीजिये , molarity क्या है , molrta किसे कहते है ,
मोलरता क्या है , molarta की परिभाषा लिखिए , molrta का सूत्र बताइये , molarity के उदाहरण दीजिये हल सहित प्रश्न उत्तर 12th class नोट्स on मोलरता Definition Formula Question Answer Example in hindi मोलरता क्या है Molarity की परिभाषा सूत्र प्रश्न उत्तर उदाहरण
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…