हिंदी माध्यम नोट्स
mainframe computer in hindi मेनफ्रेम कंप्यूटर की परिभाषा क्या है
mainframe computer in hindi मेनफ्रेम कंप्यूटर प्राय अपनी स्टोरेज , बड़ा आकार , अधिक प्रोसेसिंग क्षमता और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं , प्रारंभ में इस प्रकार के कंप्यूटर बहुत बड़े संगठनों द्वारा ही उपयोग में लाया गया था जहां पर एक बहुत बड़े पैमाने पर डाटा प्रोसेसिंग की आवश्यकता होती थी |
मेनफ्रेम कंप्यूटर (mainframe computer) में मल्टीपल अर्थार्थ एक से अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम को रन या होस्ट करने की क्षमता होती है , मेनफ्रेम उन कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया जहां पर एक बहुत बड़े पैमाने में इनपुट तथा आउटपुट पर कार्य करना होता था , और अपनी इसी क्षमता के कारण एक मेनफ्रेम कंप्यूटर दर्जनों और सैकड़ों छोटे सर्वरो के स्थान पर अकेला काम कर सकता है |
पहला मेनफ्रेम 1940 में बनाया गया और यह IBM द्वारा बनाया गया था |
आजकल मेनफ्रेम कंप्यूटर (mainframe computer) दुनिया की बेहतर कंपनीयो मैं एक सेंटर अर्थार्थ केंद्रक की तरह कार्य करता है ,और अपनी इस क्षमता की वजह से मेनफ्रेम इ बिजनेस (e-business) मैं एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है |
बैंकिंग , हेल्थ , सरकारी दफ्तर , फाइनेंस और सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में मेनफ्रेम कंप्यूटर लगातार अपनी भागीदारी निभा रहा है और अपना एक अमूल्य योगदान दे रहा है |
मेनफ्रेम कंप्यूटर अपनी हाई परफोर्मेंस , बड़े पैमाने पर डाटा प्रोसेसिंग , तथा अधिक सिक्योरिटी सिस्टम के लिए दिन प्रतिदिन अधिक काम में लिया जाता है तथा इन वजह से इनको अन्य सिस्टम जैसे माइक्रो अथवा मिनी कंप्यूटर द्वारा replace नहीं किया जा सकता आज हम किसी न किसी रूप से मेनफ्रेम कंप्यूटर पर आधारित है हो सकता है हम मेनफ्रेम कंप्यूटर को डायरेक्ट यूज नहीं कर सकते लेकिन अप्रत्यक्ष रुप से हम मेनफ्रेम कंप्यूटर का उपयोग हर रोज करते हैं |
मेनफ्रेम में जो ऑपरेटिंग सिस्टम काम में लिया जाता है वह अधिकतर Unix या Linux पर आधारित होता है , पहले यह कमरे की साइज़ के होते थे लेकिन वर्तमान में काफी कम साइज के उपलब्ध हैं क्योंकि इनकी आवश्यकता बहुत ही बड़े कामों में होती है जैसे फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन, अथवा कोई बड़ा डेटा प्रोसेस करना होता है तब इसलिए यह बहुत ही महंगे होते हैं |
मेनफ्रेम अधिक डेटा पर अवश्य काम कर सकता है लेकिन यह फास्ट नहीं होते हैं अर्थात दिन में ऐसा कोई काम नहीं कर सकते जिनमें स्पीड की आवश्यकता होती है जैसे इनमें काउंटर स्ट्राइक गेम नहीं खेल सकते हैं |
किस प्रकार के कंप्यूटर दिखने में भी PC जैसे अच्छे नहीं होते हैं यहां तक कि इनकी डेस्कटॉप पर आप वॉलपेपर भी नहीं लगा सकते जैसे आप अपने कंप्यूटर में कर सकते हैं |
मेनफ्रेम कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर से कम होते हैं लेकिन कई कामों में यह सुपर कंप्यूटर से भी अधिक उपयोगी हो सकते हैं जैसे इन कंप्यूटर में एक साथ कई प्रोग्राम सपोर्ट कर सकते हैं लेकिन सुपरकंप्यूटर एक बार में एक ही प्रोग्राम को exicute कर सकता है लेकिन वह एक प्रोग्राम को बहुत ही फास्ट चलाता है इसलिए सुपर कंप्यूटर भी अपनी जगह बहुत उपयोगी है |
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…