JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Class 6

Hindi social science science maths English

Class 7

Hindi social science science maths English

Class 8

Hindi social science science maths English

Class 9

Hindi social science science Maths English

Class 10

Hindi Social science science Maths English

Class 11

Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History

chemistry business studies biology accountancy political science

Class 12

Hindi physics physical education maths english economics

chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology

Home science Geography

English medium Notes

Class 6

Hindi social science science maths English

Class 7

Hindi social science science maths English

Class 8

Hindi social science science maths English

Class 9

Hindi social science science Maths English

Class 10

Hindi Social science science Maths English

Class 11

Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics

chemistry business studies biology accountancy

Class 12

Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics

chemistry business studies biology accountancy

Categories: history

राजस्थान के लोक देवता , राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर pdf rajasthan ke lok devta

rajasthan ke lok devta , राजस्थान के लोक देवता , lok devta of rajasthan in hindi , राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर

राजस्थान के लोक देवता :

1. पाबू जी राठौड़ :

जन्म स्थान : 13 वीं शताब्दी में फलौदी (जोधपुर) के कोलूमंड स्थान पर हुआ था।

पिता का नाम : धाँधलू

माता का नाम : कमलादे

वंश : पाबू जी राठौड़ो के मूल पुरुष राव सीहा के वंशज थे।

मेला : चैत्र अमावस्या को भरता है। कोलूमंड में इनका प्रमुख मंदिर है।

घोड़ी : केसर कालमी – यह बेहद सुन्दर घोड़ी थी। यह घोड़ी पाबूजी देवल नामक चारण महिला से माँग कर लाये थे और बदले में उनकी गायों की रक्षा का वचन देकर आये थे।

पत्नी / विवाह : इनका विवाह अमरकोट के राजा सूरजमल सोढा की पुत्री फुलमदे (सुप्यारदे) के साथ हो रहा था।

फेरों के मध्य में ही पाबूजी को सुचना मिली की देवल चारण महिला की गायों को उनके बहनोई “जींद राव खींची

” ने पकड़ लिया है।

अपने दिए वचन के अनुसार पाबूजी ने 3 फेरों के मध्य में ही गायो की रक्षा के लिए वापस आ गए और देचू नामक गाँव में अपने बहनोई “जींद राव खिंची” के खिलाफ गायों की रक्षा के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। इसलिए इन्हें गौ रक्षक के रूप में पूजा जाता है।

राईका / रैबारी / देवासी समाज के लोग पाबूजी को मुख्य देवता के रूप में मानते है। यह समाज मुख्य रूप से ऊँट पालते है और ऐसा माना जाता है कि मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय पाबूजी को ही है।

इसलिए पाबूजी को “प्लेग रक्षक एवं ऊँटो का देवता” माना जाता है।

पाबूजी ने गुजरात के 7 थोरी भाइयो की रक्षा की थी इसलिए ये थोरी व भील जाति में अति लोकप्रिय है तथा मेहर जाति के मुसलमान इन्हें पीर मानकर पूजते है।

पाबूजी को लक्ष्मण का अवतार माना जाता है।

पाबूजी का बोध चिन्ह भाला है।

पाबूजी से सम्बंधित गाथा गीत “पाबूजी के पवाडे” माठ वाद्य यंत्र के साथ नायक एवं रेबारी (भील) जाति द्वारा गाये जाते है।

पाबूजी की फड नायक (भील ) जाति के भोपों द्वारा रावण हत्था वाद्य यंत्र के साथ गायी जाती है या बाँची जाती है। पाबूजी के गौरक्षक सहयोगी : चाँदा – डामा , हरमल

चाँदा – डामा और हरमल दो भील भाई थे।

थोरी जाति के लोग पाबूजी की यश गाथा गीत सारंगी वाद्य यंत्र के साथ गाते है , इन्हें स्थानीय भाषा में “पाबू धणी री बाचना” कहा जाता है।

अर्द्धविवाह : पाबूजी ने आधे फेरे ही लिए थे फिर भी उनकी अर्द्ध विवाहिता पत्नी (फूलमदे) पाबूजी के साथ सती हो गयी थी।

पाबूजी के अनुयायी वर्तमान में भी विवाह में 3.1/2 (साढ़े तीन) फेरे या 4 फेरे ही लेते है।

पाबूजी के उपनाम :

1. प्लेग रक्षक देवता

2. हाड फाड़ देवता

पुस्तक : आशिया मोडजी ने “पाबू प्रकास” नामक पुस्तक की रचना की।

नृत्य : पाबूजी के अनुयायी द्वारा किये जाने वाले नृत्य को “थाली नृत्य” कहा जाता है।

पाबूजी के स्थान : कोलूमंड (जोधपुर) तथा सिंभूदडा (बीकानेर) में पाबूजी के मुख्य थान है।

राजस्थान में पाँच पीर माने जाते है , उनके लिए कहा जाता है –

पाबू हडबू रामदे , मांगलिया मेहा।

पांचू पीर पधारज्यो , गोगाजी जेहा।

ये पाँच पीर निम्न है –

1. पाबूजी

2. हडबू जी

3. रामदेव जी

4. मेहा जी

5. गोगा जी

पीर वे देवता होते है जिन्हें हिन्दू तथा मुस्लमान दोनों मानते है या पूजते है।

2. राम देव जी तंवर

जन्म : इनका जन्म भाद्रपद शुक्ल द्वितीया विक्रम संवत 1462 को बाड़मेर के शिव तहसील के “उडूंकाश्मीर” नाम स्थान पर हुआ था।

पिता : इनके पिता पोकरण के सामंत “अजमाल” जी थी।

माता : मैणादे

पत्नी : इनका विवाह अमरकोट के राजपूत दलै सिंह सोढा की पुत्री “निहालदे (नेतलदे)” के साथ हुआ था।

घोडा : रामदेव जी के घोड़े को “लीलो” कहा जाता है।

जागरात : राम देव का जो जागरण करवाया जाता है , उसे “जमो” कहा जाता है।

झंडा : रामदेव जी के झंडे को “नेजा” कहा जाता है। यह पांच रंगों का ध्वज होता है।

रिखिया : रामदेव जी के मेघवाल जाति के भक्तों को रिखिया कहा जाता है।

गुरु : बालीनाथ जी रामदेव जी के गुरु थे।

पुस्तक : रामदेव जी ने “चौबीस बाणीयां ” नामक पुस्तक की रचना की थी।

समाधी : रामदेव जी ने रुणिचा (राम देवरा) नामक स्थान पर भाद्रपद शुक्ल एकादशी को समाधी ली थी। (जैसलमेर)

इनके समाधी स्थान को “राम सरोवर” की पाल भी कहा जाता है।

मेला : जैसलमेर के रुणिचा (रामदेवरा) में जहाँ इन्होने समाधी ली थी , वहां भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक एक विशाल मेले का आयोजन होता है।

इस मेले में साम्प्रदायिक एकता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

राम देव जी ने कामडिया पंथ प्रारंभ किया था। वर्तमान में भी कामडिया पंथ की महिलाओं द्वारा रामदेव जी के मेले इत्यादि में “तेरहताली नृत्य” किया जाता है जो मुख्य आकर्षण माना जाता है।

बाबा रामदेव जी के चमत्कारों तथा यशागान को “पर्चा” कहते है।

रामदेव जी के मंदिरों को “देवरा” कहा जाता है।

मक्का से आये पाँच पीरों ने राम देव जी के चमत्कारों से प्रभावित होकर “पीरों का पीर” की उपाधि दी थी। उन्होंने कहा था कि “मैं तो केवल पीर हाँ और ये पीरां का पीर” तब से रामदेव जी को पीरों का पीर भी कहा जाता है।

रामदेव जी ने पश्चिम भारत में धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और जो हिन्दू धर्म परिवर्तित कर इस्लामिक बन गये थे उन्हें पुनः शुद्ध कर हिंदु में परिवर्तित करने का कार्य किया था। इनके इस अभियान को “परावर्तन” कहा जाता है।

रामदेव जी का भजन – रामदेव जी का भजन “ब्यावले ” कहलाता है।

अवतार : हिन्दू , रामदेव जी को भगवान श्री कृष्ण का अवतार मानते है तथा मुसलमान इन्हें “रामशाह पीर” का अवतार मानकर पूजा करते है।

सुगना बाई : यह रामदेव जी की धर्म बहन थी जो मेघवाल जाति की कन्या थी , सुगना बाई ने रामदेव जी के समाधि लेने से एक दिन पूर्व ही समाधी ले ली थी।

अर्थात सुगना बाई ने भाद्रपद शुक्ल दशमी को समाधि ग्रहण कर ली थी।

रामदेव जी की फड बीकानेर तथा जैसलमेर में बाँची जाती है।

रामदेव जी , लोकदेवता मल्लीनाथ जी के समकाली थे।

रामदेव जी के प्रिय भक्त यात्रियों को “जातरू” कहा जाता है।

मंदिर में रामदेव जी के “पगल्ये” पूजे जाते है।

रामदेव जी के प्रमुख मंदिर –

1. रामदेवरा (जैसलमेर)

2. मसूरिया (जोधपुर)

3. सूरता खेडा (चित्तोडगढ)

4. अधरशिला मंदिर (जोधपुर)

रामदेवजी ने समाज में व्याप्त छुआछूत को मिटाने का प्रयास किया था तथा हिन्दू मुस्लिम एकता स्थापित करने का कार्य किया था।

3. गोगा जी चौहान

वंश : गोगा जी चौहान वंश सम्बंधित है।

जन्म : गोगा जी जन्म चुरू जिले के ददरेवा गाँव में भाद्रपद कृष्ण नवमी को हुआ था।

पिता : गोगाजी के पिता का नाम “जेवर सिंह चौहान ” था।

माता : बाछलदे

पत्नी : केलमदे

मेला : गोगा जी की याद में गोगामेड़ी में भाद्रपद कृष्ण नवमी को मेला भरता है इसे गोगा नवमी भी कहा जाता है। सोमनाथ मंदिर लूटकर जा रहे महमूद गजनवी पर गोगा जी ने उस पर आक्रमण किया और गजनवी को परास्त किया जिससे प्रभावित होकर महमूद गजनवी में गोगाजी को “जाहिर पीर” की उपाधि दी थी।

गायो की रक्षा के लिए गोगा जी अपने मौसेरे भाइयों “अरजन तथा सरजन” के विरुद्ध लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।

युद्ध करते हुए गोगा जी का सिर , धड से अलग होकर गिरा था। गोगा जी का सिर चुरू के ददरेवा गाँव में जहाँ गिरा था , वहां “शीशमेडी” नामक गोगा जी का मंदिर है।

तथा गोगाजी का धड़ हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी गाँव में गिरा था , यहाँ उनका “धुरमेडी” मंदिर है।

धूरमेडी (गोगामेडी) में आज भी गोगा जी की समाधी बनी हुई है।

अत: गोगा जी के प्रमुख मंदिर :-

ददरेवा (चुरू) – शीर्ष मेडी

गोगामेडी (हनुमानगढ़) – धुरमेडी

माठ : गोगा जी की पूजा करते समय जिस ढोल तथा नगाड़े का प्रयोग किया जाता है , उसे माठ कहा जाता है।

गोगा मेडी के चारों ओर के जंगल को गोगा जी की “जोड़” या “पणी रोपण” कहा जाता है , इस क्षेत्र से पेड़ो की कटाई नहीं की जाती है।

जालोर जिले के सांचोर कस्बे में “खिलेरियो की ढाणी” में गोगाजी की ओल्डी (झोपडी) है।

गोगा जी के गोगा मेडी मंदिर को फिरोज शाह तुगलक ने मकबरा शैली में करवाया था , गोगा मेडी के मुख्य द्वार पर “बिस्मिल्लाह” शब्द अंकित है।

बीकानेर के महाराणा गंगा सिंह ने गोगामेडी को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया था।

गोगा जी के मंदिर खेजड़ी के पेड़ के नीचे बनाये जाते है। गोगा जी के मंदिर में सर्प की मूर्ति पत्थर पर खुदी हुई रहती है। गोगाजी सर्प रक्षक देवता माने जाते है।

गोगा जी के मंदिर के लिए तो कहा भी है –

“गाँव गाँव गोगोजी ने गाँव गाँव खेजड़ी”

4. हडबू जी साँखला

पिता : मेहा जी सांखला

हडबू के पिता मेहा जी सांखला भूंडोला (नौगोर) के राजा थे।

रामदेव जी से सम्बन्ध : हडबू जी , रामदेव जी के मौसेरे भाई थे।

हडबू जी मारवाड़ के राव जोधा के समकालीन थे।

हडबू जी “भविष्य वक्ता (ज्योतिषी)” थे।

हडबू ने ही जोधा को मंडोर जीतने का आशीर्वाद दिया था तथा हडबू ने जोधा को अपनी कटार दी थी।

उनके आशीर्वाद से जोधा मंडोर जीत गया और जोधा ने हडबू जी को बेंगटी (फलौदी) गाँव दे दिया।

हडबू जी बेंगटी (फलौदी) में रहकर गायों की सेवा करते थे।

हडबू जी जिस बैलगाड़ी में गायों के लिए घास लाया करते थे उस बैलगाड़ी की पूजा की जाती है।

बेंगटी (फलौदी) , हडबू जी का प्रमुख पूजा स्थल है। क्योंकि अंतिम समय तक हडबू जी यही रहे और गायो की सेवा की।

हडबू जी के जीवन पर लिखा प्रमुख ग्रन्थ “सांखला हरभू का हाल” है।

जोधपुर के महाराजा अजीतसिंह ने बेंगटी (फलौदी) में हडबू जी के मंदिर का निर्माण करवाया था।

हडबू जी के मंदिर में कोई मूर्ति नहीं होती है , मंदिर में मूर्ति के रूप में बैलगाड़ी की पूजा की जाती है।

5. मेहा जी मांगलिया

मंदिर – बापीणि (जोधपुर)

मेला – कृष्ण जन्माष्टमी को भरता है।

घोडा – किरड काबरा

मेहाजी “मांगलियों” के इष्ट देव माने जाते है।

जैसलमेर के राव “राणग देव ” भाटी से युद्ध करते हुए मेहाजी मांगलिया वीरगति को प्राप्त हो गए।

मेहाजी जोधपुर के राठौड़ शासक राव चुंडा के समकालीन थे।

भाद्रपद माह की कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांगलिया राजपूत मेहाजी की अष्टमी मनाते है।

ऐसी मान्यता है कि मेहाजी की पूजा करने वाले भोपा (भोपों) की वंश वृद्धि नहीं होती है , वे गोद लेकर अपने वंश को आगे बढ़ाते है।

6. तेजाजी

तेजाजी को राजस्थान का सबसे अधिक प्रसिद्ध लोकदेवता माना जाता है।

तेजाजी का जन्म विक्रम संवत 1130 में नागौर जिले के खरनाल नामक गाँव में माघ शुक्ल चतुर्दशी को हुआ था।

तेजा जी के पिता का नाम “ताहड जी” तथा माता का नाम “राम कुंवर ” था।

तेजाजी का ससुराल अजमेर के पनेर नामक गाँव में था तथा इनकी पत्नी का नाम पेमलदे था।

तेजाजी का जन्म एक जाट परिवार में हुआ था।

तेजाजी का पूजा स्थल “थान” कहलाता है तथा इनकी पूजा करने वाले पुजारी को “घोडला” कहते है। अजमेर के प्रत्येक गाँव में तेजाजी के थान बने हुए है। तेजाजी की घोड़ी को “लीलण” अथवा “सिणगारी” नाम से जाना जाता है।

तेजाजी ने लाछा नाम की गुर्जर महिला की गायो की मेरों से रक्षा की थी।

अजमेर के सुरसुरा नाम गाँव में साँप  (सर्प) के काटने से तेजाजी की मृत्यु हुई थी। (विक्रम संवत 1160 भाद्रपद शुक्ल दशमी)

तेजाजी को सर्प रक्षक देवता के रूप में पूजा जाता है , राजस्थान के लगभग सभी भागो में तेजाजी को सर्प रक्षक देवता के रूप में माना जाता है तथा जाट जाति में इनकी मान्यता अधिक है।

तेजाजी को “काला- बाला” का देवता भी कहा जाता है।

जोधपुर महाराजा अभयसिंह के समय नागौर के “परबतसर” कस्बे में मंदिर का निर्माण करवाया गया था।

परबतसर कस्बे में भाद्रपद शुक्ल दशमी को विशाल पशु मेला भरता है।

किसान बुवाई करते समय तेजाजी के गीत (तेजाटेर) गाता है। ऐसी मान्यता है कि तेजाजी के गीतों के साथ बुवाई प्रारंभ करने से फसल अच्छी होती है।

तेजाजी के निर्वाण स्थान अर्थात अजमेर के सुरसुरा (किशनगढ़) में तेजाजी की “जागीर्ण” निकाली जाती है।

तेजाजी के मुख्य मंदिर या थान या देवरे :-

(i) सुरसुरा (अजमेर)

(ii) सेंदरिया (अजमेर)

(iii) भावन्ता (अजमेर)

(iv) बासी दुगारी (बूंदी)

(v) ब्यावर

2010 ई. में तेजाजी पर एक डाक टिकट जारी किया गया था।

तेजाजी की बहन “बुंगरी माता” का मंदिर खरनाल में स्थित है।

तेजाजी के थान / देवरे पर सर्प तथा कुत्ते के काटे लोगो का इलाज किया जाता है।

7. देव नारायण जी

देवनारायण जी का जन्म विक्रम संवत 1300 में भीलवाडा के आसीन्द नामक गाँव में हुआ था।

ये बगडावत नागवंशीय गुर्जर थे तथा इनके पिता का नाम सवाई भोज व माता का नाम सेढू था।

इनका विवाह धार नरेश जयसिंह देव की पुत्री “पीपलदे” के साथ हुआ था।

देव नारायण का मेला “भाद्रपद माह की शुक्ल सप्तमी” को भरता है।

देव नारायण जी का बचपन का नाम उदयसिंह था तथा इनके घोड़े को “लीलागर” (नीला) के नाम से जाना जाता है।

देवनारायण ने “भिनाय” के शासक की हत्या करके अपने पिता की मौत का बदला लिया था।

देवनारायण जी को विष्णु का अवतार माना जाता है। इनको औषधि का ज्ञान था इसलिए इन्हें औषधि का देवता भी कहा जाता है।

देव नारायण जी के मंदिर में मूर्ति नहीं होती है , मंदिर में मूर्तियों के बजाय ईंटो की पूजा नीम के पत्तो द्वारा की जाती है तथा देवरों (भक्तों) द्वारा नीम के पत्ते चढ़ाये जाते है क्योंकि इन्होने निम्न को औषधी के रूप में स्थापित किया था , नीम के गुणों को काफी गुणवान माना था।

देवनारायण जी की फड को “जंतर” नामक वाद्य यंत्र के साथ बांचते है या गाते है।

देवनारायण जी की फड़ सबसे लम्बी फड है , इनकी फड में 335 गीत है तथा यह 1200 पृष्ठ में है जिसमे लगभग 15000 पंक्तियाँ है।

देवनारायण जी की गाथा में बगडावतो व राण भिणाय के शासक के मध्य के युद्ध का विस्तार पूर्वक वर्णन है।

देवनारायण जी एक मात्र राजस्थान के लोक देवता है जिनकी फड़ पर भारतीय डाक विभाग द्वारा 1992 में पाँच रुपये का डाक टिकट जारी किया गया था।

देव नारायण जी पर खुद पर भी डाक टिकट जारी किया जा चूका है।

देव नारायण जी के मुख्य मंदिर –

  1. आसींद (भीलवाडा)
  2. देवमाली (ब्यावर , अजमेर)
  3. देव डूंगरी (चित्तोड़)
  4. देवधाम (जोधपुरिया टोंक)

मेवाड़ के शासक महाराणा सांगा देवनारायण जी को मानते थे। देवनारायण जी को राज क्रान्ति का जनक माना जाता है।

देवनारायण जी पर फिल्म भी बन चूँकि है और इस फिल्म में देवनारायण जी की भूमिका “नाथू सिंह गुर्जर” द्वारा की गयी थी।

8. देव बाबा

मंदिर : भरतपुर जिले के नंगला जहाज नामक गाँव में देव बाबा का मंदिर स्थित है।

मेला : नंगला जहाज नामक गाँव में स्थित देव बाबा के मंदिर में “चैत्र शुक्ल पंचमी ” तथा “भाद्रपद शुक्ल पंचमी” को अर्थात एक वर्ष में दो बारमेला भरता है। देव बाबा को पशु चिकित्सा तथा आयुर्वेद का बहुत अच्छा ज्ञान था , इसी कारण देव बाबा गुर्जरों तथा ग्वालों में पूजनीय हो गए।

देव बाबा को खुश करने के लिए 7 ग्वालों को भोजन करवाया जाता है। चूँकि देवबाबा पशु चिकित्सक थे अत: आज भी पशुओं से सम्बंधित कष्टों में देव बाबा को याद किया जाता है।

9. मल्लीनाथ जी

मल्लीनाथ जी मारवाड़ के राठौड़ राजा थे। इनका जन्म सन 1358 ई. में राव तीडा जी (सलखा जी) के यहाँ हुआ। मल्लीनाथ जी राव तीडा जी (सलखा जी) के बड़े पुत्र थे। मल्लिनाथ जी की माता का नाम “जाणिदे” था।
मल्लीनाथ जी भविष्य वक्ता थे , इन्होने विदेशी आक्रान्ताओं से जनता की रक्षा की इसलिए पूजे जाने लगे।
मल्लीनाथ जी निर्गुण निराकार भक्ति में विश्वास करते थे। मल्लीनाथ की रानी का नाम “रुपादे” था। रूपादे भी एक लोक देवी के रूप में पूजी जाती है।
मंडोर पर राठौड़ो का शासन संस्थापक “राव चुंडा” , मल्लीनाथ जी के भतीजे थे। मल्लीनाथ जी ने मंडोर व नागौर पर विजय हासिल करने में सहायता की थी।
मल्लीनाथ जी ने 1378 ई. में मालवा के सूबेदार “निजामुद्दीन” की सेना को परास्त कर दिया था।
“उगम सिंह भाटी” , मल्लीनाथ जी के गुरु थे। बाड़मेर जिले के तिलवाडा गाँव में मल्लीनाथ जी का प्रसिद्ध मंदिर है।
तिलवाड़ा में हर साल चैत्र कृष्ण एकादशी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक मेला भरता है। यह पशुमेला है जो 15 दिन तक लगातार भरता है।
1399 ई. में मल्लीनाथ जी ने कुंडा पथ की स्थापना की थी।
मल्लीनाथ जी के बारे में एक प्रसिद्ध कहावत है –
“तेहर तुंगा भांगिया माले सलरवाणी”

10. तल्लीनाथ जी

बाबा तल्ली नाथ जी का वास्तविक नाम “गोगा देव राठौड़” था।
तल्लीनाथ जी का जन्म मालानी में हुआ था।
इनके पिता का नाम “बीरमदेव” था।
तल्लीनाथ जी जालौर जिले में अत्यधिक प्रसिद्ध लोक देवता है। तल्लीनाथ जी जोधपुर के शेरगढ़ ठिकाने के शासक थे। इनके गुरु का नाम “जलन्धर नाथ” था।
जालौर के “पांचोटा” नामक गाँव की पञ्चमुखा पहाड़ी पर इनका मंदिर (पूजा स्थल) है।
जालौर में तल्लीनाथ जी को “ओरण” के देवता के रूप में पूजा जाता है इसलिए आस पास के क्षेत्र में पेड़ पौधों की कटाई नहीं की जाती।
जब किसी पशु या बच्चे को कोई जहरीला कीड़ा काट देता है तो उसे तल्लीनाथ जी के नाम का डोरा बांधा जाता है।

11. बिग्गा जी

लोक देवता बिग्गा जी का जन्म बीकानेर जिले के रीडी (बिग्गा) नामक गाँव में हुआ था। इनके पिता “राव महन” एक कृषक थे तथा इनकी माताजी “सुल्तानी” थी।
बिग्गाजी का मंदिर बीकानेर के रिडी गाँव में है।
बिग्गा जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन गौ-सेवा में व्यतीत कर दिया था तथा अंत में मुस्लिम लुटेरो से गायों की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
जाखड (जाट) समाज के लोग वीर बिग्गा जी को अपना कुल देवता मानते है।

12. खेतला जी

खेतला जी को क्षेत्र रक्षक या ग्राम रक्षक लोक देवता के रूप में पूजा जाता है।
खेतला जी का मंदिर “पाली के सोनाणा गाँव” में स्थित है। प्रतिवर्ष “चैत्र शुक्ल एकम ” को खेतला जी का मेला भरता है।
खेतला जी के मंदिर में हकलाने वाले बच्चो का इलाज किया जाता है।

13. मामा देव

राजस्थान के ये ऐसे विशिष्ट लोक देवता है जिनकी मूर्ति नहीं होती है बल्कि लकड़ी के बने तोरण की पूजा की जाती है। इनका मंदिर नहीं होता है।
इनके तोरण को गाँव के बाहर स्थित मुख्य सडक पर स्थापित किया जाता है।
मामा देव जी को गाँव रक्षक लोक देवता या बरसात का देवता माना जाता है।
मामादेव जी को खुश करने के लिए भैंसे की बली दी जाती है।

14. झरडा जी

झरडा जी , पाबूजी के बड़े भाई बुढो के पुत्र थे अर्थात झरडा जी पाबूजी के भतीजे थे।
झरडा जी ने जींदराव खींची को मारकर अपने पिता तथा चाचा (पाबू जी) की हत्या का बदला लिया।
झरडा जी को “रूपनाथ जी” भी कहा जाता है।
मुख्य मंदिर :
  1. जोधपुर के कोलूमंड के पास पहाड़ी पर इनका मंदिर है।
  2. बीकानेर के सिंभूदडा में भी झरडा जी का प्रमुख थान (स्थान ) है।
झरडा जी को हिमाचल प्रदेश में “बालक नाथ” के रूप में पूजा जाता है।

15. केसरिया कुंवर जी

केसरिया कुंवर जी , गोगा जी के बेटे थे। केसरिया कुंवर जी को सर्प रक्षक लोक देवता के रूप में पूजा जाता है। इनका भोपा सर्प दंश रोगी का जहर अपने मुंह से चूसकर बाहर निकाल देते है तथा इनके थान (स्थान) (मंदिर) में सफ़ेद रंग का झंडा लगाया जाता है।

16. हरिराम जी

हरिराम जी के पिता का नाम “राम नारायण ” तथा इनकी माता का नाम “चन्दणि देवी ” था।
हरिराम जी को सर्प रक्षक देवता के रूप में पूजा जाता है।
हरिराम जी का मंदिर नागौर जिले के “झोरडा” नामक गाँव में है। यहाँ प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल नवमी को हरि राम जी का मेला आयोजित होता है।
मंदिर में सर्प के बांबी की पूजा की जाती है। मंदिर में बाबा के प्रतिक के रूप में चरण कमल भी स्थित है , इनकी भी पूजा की जाती है।
हरीराम जी की मान्यता शेखावटी क्षेत्र में अधिक होती है। इन क्षेत्रों में चुरू , सीकर , नागौर , झुंझुनू सम्मिलित है।

17.  जुन्झार जी (झुंझार जी)

इनका जन्म सीकर जिले के नीम का थाना तहसील के “इमलौहा” नामक गाँव में एक राजपूत परिवार में हुआ था।
झुंझार जी ने अपने भाइयो के साथ मिलकर मुस्लिम लुटेरों से गायो की रक्षा की थी तथा रक्षा करते हुए झुंझार जी तथा इनके 3 भाई वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
झुंझार जी का मंदिर सीकर जिले के “स्यालोदडा” नामक गाँव में स्थित है तथा इनके मंदिर में दूल्हा दुल्हन तथा 3 भाइयो की मूर्तियाँ लगी हुई है।
प्रतिवर्ष रामनवमी को झुंझार जी की याद में मेले का आयोजन होता है।
झुन्झार जी का मंदिर या थान सामान्यतया खेजड़ी के वृक्ष के नीचे स्थापित किये जाते है।

18. आलम जी

आलम जी “जैतमालोत राठौड़” थे। आलम जी को बाड़मेर जिले के मालाणि प्रदेश के राड़धरा क्षेत्र में लोक देवता के रूप में पूजा जाता है।
बाडमेर के “धोरी मन्ना” नामक स्थान पर आलम जी का मंदिर स्थित है। यहाँ भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को आलम जी का मेला भरता है।
आलम जी को घोडा रक्षक देवता के रूप में पूजा जाता है। आलम जी का थान “आलम जी का धोरा” है जो डांकी नामक रेतीले टीले पर स्थित है।
आलम जी का धोरा “बाड़मेर” जिले में स्थित है।

19. वीर फत्ता जी

इनका जन्म जालौर जिले के “सांथू” नामक गाँव में हुआ था।
सांथू (जालौर) में ही इनका मन्दिर है , जहाँ प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल नवमी को मेला भरता है। वीर फत्ता जी गायों की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

20. डुंग जी जवाहर जी

डुंग जी तथा जवाहर जी दोनों काका-भतीजे थे।
ये ” कछवाहा वंश ” के राजपूत थे तथा सीकर जिले के “बाठोठ-पटोदा” के सामन्त थे।
डुंग जी – जवाहर जी , शेखावाटी क्षेत्र में धनी लोगो को लूटकर उनका धन गरीबों को बाँट दिया करते थे। डुंग जी -जवाहर जी के प्रमुख सहयोगी “लोहट जी जाट” तथा करणा जी मीणा थे।
डुंग जी – जवाहर जी ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन्होने अंग्रेजो की नसीराबाद छावनी लूट ली थी।

21. भोमिया जी

राजस्थान के लगभग हर गाँव में भोमिया जी को लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है।
भोमिया जी को भूमि का रक्षक देवता माना जाता है।

22. भूरिया बाबा

भूरिया बाबा को गौतम बाबा तथा गौतमेश्वर ऋषि महादेव के नाम से भी जाना जाता है।
भूरिया बाबा का मंदिर सिरोही जिले में सुकडी नदी के किनारे पर स्थित है।
भूरिया बाबा के मंदिर का निर्माण मीणा जाति के लोगो ने पूर्ण करवाया था। भुरिया बाबा मीणा जनजाति के अराध्य देव के रूप में पूजे जाते है।
यहाँ 13 अप्रेल से 15 अप्रेल तक प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है।
मेले के अवसर पर जनजाति समुदाय के लोग अपने पूर्वजो की अस्थियों को सुकडी नदी में प्रवाहित करते है।

23. पनराज जी

इनका जन्म 16 वीं सदी में जैसलमेर के “नगा” नामक गाँव में हुआ था।
पनराज का जन्म क्षत्रिय परिवार में हुआ था। जैसलमेर जिले के “पनराजसर गाँव” में वर्ष में दो बार मेले का आयोजन होता है।
काठोडी गाँव के ब्रह्माण्ड परिवार की गायो की मुस्लिम लुटेरो से रक्षा करते हुए पनराज जी वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
Sbistudy

Recent Posts

four potential in hindi 4-potential electrodynamics चतुर्विम विभव किसे कहते हैं

चतुर्विम विभव (Four-Potential) हम जानते हैं कि एक निर्देश तंत्र में विद्युत क्षेत्र इसके सापेक्ष…

2 days ago

Relativistic Electrodynamics in hindi आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी नोट्स क्या है परिभाषा

आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी नोट्स क्या है परिभाषा Relativistic Electrodynamics in hindi ? अध्याय : आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी…

4 days ago

pair production in hindi formula definition युग्म उत्पादन किसे कहते हैं परिभाषा सूत्र क्या है लिखिए

युग्म उत्पादन किसे कहते हैं परिभाषा सूत्र क्या है लिखिए pair production in hindi formula…

6 days ago

THRESHOLD REACTION ENERGY in hindi देहली अभिक्रिया ऊर्जा किसे कहते हैं सूत्र क्या है परिभाषा

देहली अभिक्रिया ऊर्जा किसे कहते हैं सूत्र क्या है परिभाषा THRESHOLD REACTION ENERGY in hindi…

6 days ago

elastic collision of two particles in hindi definition formula दो कणों की अप्रत्यास्थ टक्कर क्या है

दो कणों की अप्रत्यास्थ टक्कर क्या है elastic collision of two particles in hindi definition…

6 days ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now