Online coaching classes free live | Best online education in hindi and english RBSC , rajasthan board

Online coaching classes free Best online education in hindi and english RBSC , rajasthan board , live online coaching class. हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है , यहाँ आपको आपकी सभी परीक्षाओ से सबंधित सम्पूर्ण अध्ययन सामग्री प्राप्त करवाई जाएगी।

अध्ययन सामग्री चुने –

             नोट्स

डाउनलोड बुक्स

किताब हल सहित / books solutions

गत वर्षो के पेपर

टेस्ट सीरीज

हिंदी शब्दकोष

इनके अतिरिक्त हमारी वेबसाइट पर प्रतियोगिताओ से सम्बंधित भर्तियो के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएँगी , साथ ही आपकी सभी परीक्षाओ के कोर्स को विस्तार पूर्वक समझाया जायेगा ताकि आप उसके अनुसार सही चीजे पढ़ सके।

सरकारी नौकरी सूचना

परीक्षा कोर्स / syllabus

एडमिट कार्ड

परीक्षा परिणाम

प्रश्न एवं उत्तर

करंट अफेयर्स

एग्जाम टिप्स

विडियो सामग्री

आपको हमारे प्लेटफार्म पर सभी क्लास , कॉलेज , तथा प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए नोट्स , गत वर्षो के प्रश्न पत्र , पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने योग्य किताबे , ऑनलाइन प्रैक्टिस के लिए टेस्ट पेपर या क्विज , आपकी परीक्षा से सम्बंधित कोर्स की जानकारी , रोजगार समाचार , प्रवेश पत्र , टॉपिक को ठीक से समझाने के लिए विडियो सुविधा , करंट अफेयर्स , सभी परीक्षाओ से सम्बंधित रिजल्ट , परीक्षा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर चाहे वह आपकी स्कूल से सम्बंधित हो या आपकी कॉलेज से सम्बंधित या फिर आपके प्रतियोगी लिखित परीक्षा से सम्बंधित जैसे RAS/IAS मुख्य परीक्षा।

हमारी वेबसाइट पर आपकी परीक्षा के एडमिट कार्ड , रिजल्ट आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल से लेकर आपकी प्रतियोगिता परीक्षाओ तक के मुख्य प्रश्न और उनके उत्तर बताये जायेंगे ताकि आपको पता रहे कि परीक्षा में किस प्रकार लिखा जाता है।
यदि आप केवल हमारे प्लेटफार्म से ही अध्ययन कर रहे है तो आपके अध्ययन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए विडियो डाले जायेंगे जिनको देखकर आप किसी भी टॉपिक या पाठ के बारे में अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर सके , साथ यहाँ आपको परीक्षा सम्बंधित टिप्स और करंट अफेयर्स भी उपलब्ध कराया जाएगा।

नोट्स section : इस पर क्लिक करने पर आप अपनी छोटी कक्षाओ जैसे छठवी कक्षा से लेकर अपनी बड़ी कक्षा जैसे कॉलेज कक्षा तक के नोट्स पढ़ सकेंगे , ये सभी नोट्स हमारी अनुभवी टीम द्वारा तैयार किये गए है इसलिए आप इन्हें बार बार पढ़े और याद कर ले , हमने यह कोशिश की है कि आपकी परीक्षा के सभी प्रश्न इन नोट्स में से आये इसके लिए हमने प्रतियोगिता परीक्षाओ के भी नोट्स लिखे है और हमने यह देखा है कि सभी परीक्षाओ के अधिकतर प्रश्न हमारे नोट्स में से आते है | नोट्स पर क्लिक करने के बाद चुने आपको किसके नोट्स चाहिए और फिर अपना विषय चुनकर पाठ पढना शुरू करे |

डाउनलोड बुक्स : इस सेक्शन में हम आपको विभिन्न प्रकार की किताबों की पीडीऍफ़ उपलब्ध करवायेंगे , आपको जो भी पुस्तक चाहिए आप उस पर क्लिक कर लीजिये आपको वह किताब पीडीऍफ़ फॉर्म में आपके मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगी , इसके लिए आपको पहले बुक्स वाले सेक्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी कक्षा या सम्बंधित परीक्षा पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी आवश्यक पुस्तक पर क्लिक करना है और आपको वह किताब पीडीऍफ़ में मिल जाएगी।

पुस्तक/किताब का हल : हमारी वेबसाइट के इस लिंक में आपको अपनी किताबों के अन्दर जो प्रश्न होते है जिनका हल किताब में नहीं दिया होता है और जिसके लिए आपको गाइड खरीदनी पड़ती है लेकिन हम आपको अपनी इन किताबों का हल बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे , आपको इस पर क्लिक करने के बाद अपनी कक्षा चुनना है और उसके बाद आपको अपनी उस पुस्तक या पाठ को चुनना है जिसके प्रश्नों का हल आपको चाहिए।

गत वर्षो के पेपर : इस सेक्शन में आपको पिछले सालों के पेपर पीडीऍफ़ आदि फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई जाएगी , यहाँ हम आपको आपकी स्कूल से लेकर आपकी कॉलेज के प्रीवियस इयर के पेपर और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओ के पिछले वर्षो के पेपर हल सहित उपलब्ध करवायेंगे जिससे आपको अपनी वर्तमान परीक्षा में यह अनुमान लग सके कि आपका परीक्षा बोर्ड किस प्रकार के प्रश्न पूछता है और आपको उन प्रश्नों का उत्तर किस प्रकार से देना चाहिए जिससे आपको अच्छे से अच्छे मार्क्स प्राप्त हो सके।

टेस्ट सीरीज : हमारी वेबसाइट पर आपकी परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए हमेशा तैयार रहती है और इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए टेस्ट सीरिज उपलब्ध करवाएंगे , जिससे आप हमारी टीम द्वारा तैयार किये गए प्रश्न और उनके हल देख सके , पहले आप अपने स्तर से प्रश्नों को हल करने का प्रयास करे और उसके बाद आप टेस्ट सीरिज का हल या उत्तर देखे जिससे आपको आपकी तैयारी का अनुमान लग सके।

हिंदी व अंग्रेजी शब्दकोश : इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको भाषा चाहे वह हिंदी हो या फिर अंग्रेजी को और अधिक प्रभावशाली बनाने का प्रयास किया है , आपको हिंदी में या फिर इंग्लिश में यदि किसी शब्द का अर्थ नहीं पता है तो आप हमारे इस सेक्शन में देख सकते है , आप रोजाना कुछ शब्द अवश्य पढ़े ताकि आपके लिखने में औरों से अधिक प्रभाव दिखे।

सरकारी नौकरी की सुचना : आपको अपनी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे नयी सरकारी नौकरियों की रिक्ति / भर्तियो की सुचना , यहाँ उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप अपनी परीक्षाओ के लिए हर सुचना को प्राप्त कार्स सके और उसके अनुसार आप अपनी तैयारी जारी रख सके।

परीक्षा सिलेबस या कोर्स : आपको अपनी परीक्षा में सही अध्ययन सामग्री में पढना चाहिए अर्थात जो परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हो उसको अधिक पढना चाहिए ताकि आपको अपनी परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त हो सके और इसके लिए आपको अपने कोर्स या सिलेबस के अनुसार पढाई करनी चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपकी हर परीक्षा syllabus को हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाया है।

एडमिट कार्ड : आपको अपनी परीक्षाओ से सम्बंधित एडमिट की जानकारी इस सेक्शन में मिलेगी और साथ ही आपको इस सेक्शन में आपकी परीक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट का सीधा लिंक दिया जायेगा जिससे आप उस पर क्लिक करके सीधे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यहाँ आपको स्कूल से लेकर आपके आईएस / RAS तक के एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी मिलेगी।

परीक्षा परिणाम : आपको हमारी टीम द्वारा आपके परीक्षा परिणाम से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी , साथ ही हम आपको विभिन्न सूत्रों का उपयोग कर आपको यह भी बताएँगे कि आपका परीक्षा का रिजल्ट कब तक आ सकता है और आपके परीक्षा का रिजल्ट आने की स्थिति में आपको आपकी परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध करवाएंगे जिस पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट/परिणाम चेक कर सकते है।

प्रश्न और उनके उत्तर : आपके द्वारा पूछे गए सवाल या विभिन्न प्रकार के प्रश्न और उनके उत्तर हम आपको इस सेक्शन में उपलब्ध करवाएंगे , ये प्रश्न कुछ इस प्रकार के होंगे जो आपके इंटरव्यू आदि में भी सहायक होंगे और साथ ही आपके परीक्षा में उत्तर लिखने में भी सहयोग करेंगे , आपको इनसे यह सिखने को मिलेगा कि प्रश्नों का उत्तर किस प्रकार दिया जाता है ताकि आपको अच्छे नंबर प्राप्त हो सके।

करंट अफेयर्स : आजकल हर परीक्षा में समसामयिकी का एक अलग से हिस्सा पूछा जाता है अर्थात करंट अफेयर्स वर्तमान में काफी महत्वपूर्ण हो गया है इसलिए हम आपकी परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का संग्रहण करेंगे ताकि आप कम समय में अधिक चीजो को आसानी से पढ़ सके और चूँकि यह सेक्शन बहुत बड़ा है इसलिए आपको यहाँ महत्वपूर्ण दैनिक / मासिक / वार्षिक करंट अफेयर्स की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

एग्जाम टिप्स : आपको कौनसा सब्जेक्ट अधिक पढना चाहिए , 10 वीं के बाद आपको क्या विषय चुनना चाहिए , 12 वीं के बाद कौनसा कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए तथा विभिन्न प्रकार की तैयारी के लिए कौनसा कॉलेज , इंस्टिट्यूट या कोचिंग संस्थान अच्छा है ऐसा विभिन्न परीक्षा सम्बंधित आपके दिमाग में आने वाले समस्याओ का समाधान हम आपको इस सेक्शन में उपलब्ध करवाएंगे।

विडिओ सामग्री : जब आप किसी चीज को पढ़ते है तो स्वभाविक है कि वह याद होती है लेकिन जब आप किसी चीज को देखकर पढ़ते है अर्थात विडियो आदि के माध्यम से पढ़ते है तो वह अधिक याद होती है , हमारी वेबसाइट पर हमारी सब्जेक्ट के विशेषज्ञ आपको हर टॉपिक के बारे में विस्तार से पढ़ाएंगे , आप विडियो देखने के बाद जब पढेंगे जो स्वभाविक रूप से आपको चीजे जल्दी और लम्बे समय तक याद रहेंगी।

we will provide you the best study material in hindi language or we are best education website for your like if you are doing just your schooling 7th , 8th ,  9th , 10 , 11th , 12th or you are in college and doing bachelor degree in different subject or doing masters degree in different stream than we will provide you best handwritten notes or coaching or institute or by our subject expert so that you will get good marks in your respective exams.

on another hand if you have done your college and now if you are doing exam / entrance preparation for government jobs than we will provide you handwritten class notes in pdf format , we will provide you test series for your respective exam or books in pdf so that you can study anywhere and anytime , just you need to visit our website and also we will provide video tutorial in hindi language and also we will update about your exam time table , admit card , and exam result information on our platform so that you will be get up to date for your respective exam.

how to watch free online coaching classes for competitive exams in hindi language of rajasthan board state exams. best coaching for competitive exams in india for hindi medium students.