हिंदी माध्यम नोट्स
परिसमापन क्या है | परिसमापन किसे कहते है परिभाषा अर्थ मतलब Liquidation in hindi meaning definition
Liquidation in hindi meaning definition परिसमापन क्या है | परिसमापन किसे कहते है परिभाषा अर्थ मतलब ?
शब्दावली
परिसमापन ः परिसमापन बहिर्गमन का अंतिम चरण है। कंपनी की परिसम्पत्तियाँ बेच दी जाएँगी तथा उससे प्राप्त राशि यथा संभव बकाया देनदारियों को पूरा करने के लिए आवंटित कर दी जाएँगी।
अदृश्य हाथ (Invisible Hand) ः अठारहवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में महान ब्रिटिश अर्थशास्त्री एडम स्मिथ द्वारा गढ़े गए इस शब्द का अभिप्राय बाजार के स्वतंत्र संचालन से है जो माँग के अनुरूप पूर्ति के लिए वस्तुओं के उत्पादन और वितरण में सहायक होता है। इस प्रक्रिया की अवैयक्तिक प्रकृति की व्याख्या ‘अदृश्य‘ से की गई है।
पुनर्गठन ः एक फर्म का पुनर्गठन इसकी प्रौद्योगिकी, श्रम शक्ति, उत्पाद की दिशा और वित्तीय प्रबन्धन में परिवर्तन करके कई प्रकार से किया जा सकता है।
औद्योगिक रुग्णता ः रुग्ण औद्योगिक कंपनियाँ अधिनियम के अंतर्गत रुग्ण इकाई वह है जो पाँच वर्षों से पंजीकृत है तथा इसकी निवल परिसम्पत्तियाँ नकारात्मक हो गई हैं।
कुछ उपयोगी पुस्तकें एवं संदर्भ
अनन्त, टी.सी., एस. गंगोपाध्याय और ओ. गोस्वामी, (1992). इंडस्ट्रियल सिकनेस इन इंडिया: इनिशियल फाइन्डिंग्स, पेपर सं.2, स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, उद्योग मंत्रालय, मार्च, 1992 ओमकार गोस्वामी इत्यादि, (1993). रिपोर्ट ऑफ दि कमेटी ऑन इंडस्ट्रियल सिकनेस एण्ड कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग, केन्द्रीय वित्त मंत्री, भारत सरकार को प्रस्तुत।
साहा, बिभास, (1995). फॉर्मिंग आर रिफार्मिंग दि एग्जिट पॉलिसी‘, किरीट पारीख (संपा.), मिड ईयर रिव्यू ऑफ दि इंडियन इकनॉमी: 1994-95, कोणार्क प्रकाशन, नई दिल्ली।
सांख्यिकी प्रकाशन
आर्थिक सर्वेक्षण, भारत सरकार
इंडियन लेबर ईयर बुक, श्रम मंत्रालय, भारत सरकार ।
उद्देश्य
इस इकाई में औद्योगिक रुग्णता और बहिर्गमन (एग्जिट) की समस्या पर चर्चा की गई है। इस इकाई को पढ़ने के बाद आपः स्वतंत्र बहिर्गमन का महत्त्व जान पाएँगेय औद्योगिक रुग्णता में प्रवृत्ति समझ पाएँगेय बहिर्गमन की कानूनी बाधाओं का अध्ययन कर सकेंगे; सरकार के वहिर्गमन विनियम को समझ सकेंगेय और इनके कार्यान्वयन के लिए व्यवहार्य नीतियाँ खोज सकेंगे तथा कठिनाइयों को दूर कर सकेंगे।
बोध प्रश्न 4
1) उन प्रक्रियाओं का संक्षेप में वर्णन करें जिसके माध्यम से बी आई एफ आर रुग्ण कंपनियों से निपटती है।
2) बी आई एफ आर की वे मुख्य विशेषताएँ क्या हैं जो आलोचना का विषय हैं?
3) न्यायालय द्वारा रुग्ण इकाई के परिसमापन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की विवेचना कीजिए।
4) सही के लिए (हाँ) और गलत के लिए (नहीं) लिखिए।
क) रुग्ण इकाई को संदर्भित करना स्वैच्छिक है।
ख) बी आई एफ आर परिसमापन की सिफारिश कर सकती है।
ग) परम्परागत रूप से बी आई एफ आर सम्यक् पुनर्गठन योजना निश्चित करने के लिए आम सहमति पर निर्भर करती है।
घ) बी आई एफ आर के कार्य निष्पादन में कुछ मुख्य पहलुओं में हाल में सुधार हुआ है।
ड़) परिसमापन की प्रक्रिया में विलम्ब के कारण फर्म का निस्तारित संपत्ति मूल्य घटता है।
बोध प्रश्न 4 उत्तर
1) सार्वजनिक क्षेत्र में स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति योजनाओं और पुनर्गठन की प्रक्रिया में प्रभावित श्रमिकों के पुनःप्रशिक्षण और पुनःनियोजन के वित्त पोषण के लिए।
2) नकारात्मक पहलू यह है कि कम दक्ष श्रमिकों की अपेक्षा अधिक कुशल श्रमिकों द्वारा वी आर एस स्वीकार किए जाने की संभावना रहती है।
3) (क) हाँ (ख) हाँ (ग) नहीं (घ) हाँ।
बोध प्रश्न 5
1) राष्ट्रीय नवीकरण कोष के उद्देश्यों की चर्चा कीजिए।
2) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के नकारात्मक पहलू क्या हैं?
3) सही के लिए (हाँ) और गलत के लिए (नहीं) लिखिए।
क) वी आर एस अधिक श्रम बल को कम करने का साधन है। ( )
ख) वी आर एस अधिक कुशल श्रमिकों को नौकरी छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। ( )
ग) श्रमिकों का पुनः प्रशिक्षण और पुनःनियोजन वांछनीय नहीं है। ( )
घ) रुग्ण इकाइयों में श्रमिकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ( )
बोध प्रश्नों के उत्तर अथवा संकेत
बोध प्रश्न 1
1) भाग 33.1 पढ़िए।
2) यह अति आवश्यक है क्योंकि रुग्ण फर्मों की संख्या में वृद्धि हो रही है और अनेक फर्म जिनका पुनरुद्धार नहीं किया जा सकता है अभी परिसमाप्त (मगपज) नहीं किए जा सकते हैं।
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…