हिंदी माध्यम नोट्स
प्लाजमोडियम रोगजनक का जीवन चक्र , कृमि जनित , कवक जनित रोग
Life cycle of Plasmodium pathogen in hindi प्लाजमोडियम रोगजनक का जीवन चक्रकृमि जनित , कवक जनित रोग
चित्र
रोकथाम के उपाय:-
1- अपने घरों के आसपास पानी एकत्रित नहीं होना चाहिए।
2- जहाँ पर पानी एकत्रित होता हो वहाँ कीटनाशी जैसे क्क्ज् का छिडकाव किया जाना चाहिए।
3- जलभराव वाले स्थानों पर गंबूसिया मछली छोडी जानी चाहिए।
4- खिडकियाँ पर जाली लगानी चाहिए।
5- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग किया जाना चाहिए।
6- मच्छरनाशक क्रीम का प्रयोग किया जाना चाहिए।
7- कूलर का पानी समय≤ पर बदलते रहना चाहिए।
2- रोग का नाम – अमीबीय क्षतिसार/पेचिश/अमीबियसिस
रोगजनक – एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
प्रसारण – दूषित भोजन एवं जल द्वारा
रोगवाहक – घरेलू मक्खी
लक्षण – 1 उदरीय पीडा एवं ऐंठन
2 श्लेष्मा एवं रक्त के धक्के युक्त मल
3 ज्वर
4 अरक्तता
5 कमजोरी
रोकथाम के उपाय -टायफाइड की तरह
कृमि जनित – एलकेरिेसिता
संचरण – बिना खुली सब्जियों एवं प्रयोग से । ये कृमि मृदा में अण्डे देता है। तथा फल सब्जियों के साथ इसके अण्डे शरीर में प्रवेश कर सकते है।
लक्षण -आँत्तीय अवरोध
2- रोग का नाम -फाइलेरिया, फाइलेरिएसिस/एलेफेशियासित,
हाथी पाँव/हस्तीपाद/वलीपाद
रोगजनक – वुचरैरिया बैंक क्टाई
कुचरैरिया मैलाई
संचरण – संदुषित भोजन एवं जल द्वारा
रोगवाहक – मच्छर एडीज और —-
लक्षण – 1- लसिका वाहिनियों में सूजन
2- पैर सूजकर हाथी के पंाव के समान हो जाते है।
3- रोग के अधिक बढने पर जनानाँग भी प्रभावित होते है तथा अनेक विरूपता आ जाती हैै
रोकथाम के उपाय -टाॅयफाइड व मलेरिया के समान
कृमि जनित
कवक जनित रोग:-
रोग का नाम-दाद, खाज, खुजली
रोगजनक – माइक्रोस्पोरम
एपिडमोफाइटोन
ट्राइकोफाइंटाॅन आदि कवक के वंश
संचरण – संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से तथा उसके तौलियाँ एवं रूमाल, कंघे का प्रयोग करने से
लक्षण – शिरोवल्क हाथ और पैर की अंगुलिया के बीच एवं त्वचा के वलनों के मध्य सूखी, शल्की विक्षतिया बनना तथा खुजली आना।
रोकथाम – 1- व्यक्तिगत स्वच्छता
2- दूसरे व्यक्ति का तौलिया, कंधे आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…