JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Class 6

Hindi social science science maths English

Class 7

Hindi social science science maths English

Class 8

Hindi social science science maths English

Class 9

Hindi social science science Maths English

Class 10

Hindi Social science science Maths English

Class 11

Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History

chemistry business studies biology accountancy political science

Class 12

Hindi physics physical education maths english economics

chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology

Home science Geography

English medium Notes

Class 6

Hindi social science science maths English

Class 7

Hindi social science science maths English

Class 8

Hindi social science science maths English

Class 9

Hindi social science science Maths English

Class 10

Hindi Social science science Maths English

Class 11

Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics

chemistry business studies biology accountancy

Class 12

Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics

chemistry business studies biology accountancy

Categories: Basic computer

Kerning क्या है , किसे कहते है , कर्निंग किसे कहते है एम एस वर्ड kerning meaning in hindi in ms world

kerning meaning in hindi in ms world Kerning क्या है , किसे कहते है , कर्निंग किसे कहते है एम एस वर्ड ?

Ms-Word का परिचय
3. Tab की सहायता से Copies विकल्प पर जाए और डॉक्यूमेंट की जितनी भी कॉपी का पिं्रटआउट निकालना चाहें, वह संख्या उक्त डायलॉग बॉक्स में टाइप कर दें। उदाहरण के लिए, यदि 4 कॉपी प्रिट करना चाहते हैं तो 4 टाइप करें।
4. अब Properties विकल्प पर क्लिक करें तो Properties का डायलॉग बॉक्स खुल जाता है।
5. उपर्युक्त डायलॉग बॉक्स में पेपर साइज को चुनते हैं और Portrait या Landscape विकल्प में से किसी एक को चुनें।
6. अब Graphic विकल्प पर क्लिक करें।
7. उपर्युक्त डायलॉग बॉक्स में Resolution विकल्प पर क्लिक करके पिं्रट को जितने कचप पर प्रिंट करना है,उसे चुनें और use rsater graphics या use vectore graphics में से किसी एक विकल्प को चुनें।
8. प्रिंटिंग को संचालित करने के लिए वा बटन पर क्लिक करें। दिए गए कमांड के अनुसार प्रिंटर कागज पर पिं्रट करने लगता है।
करेक्टर लेवल फॉरमैटिंग
character-level का संबंध अक्षरों के attributes से होता है, जिसके द्वारा किसी अक्षर का sçe कम या ज्यादा किया जा सकता है । उस अक्षर को हम दूसरे विदजे में बदल सकते हैं या उसे बोल्ड, इटैलिक और अंडरलाइन आदि जैसे efect देकर आकषक बना सकते हैं। यदि आवष्यक हो तो हम हर एक अक्षर को भिन्न-भिन्न attributes में बदलकर नया रूप प्रदान कर सकते हैं।
Formatting Toolbar का प्रयोग
यदि हम अपने मैटर का font बदलना चाहते हैं तो निन्न स्टेप लेने होंगे।
1. वह text मैटर सिलेक्ट करें, जिसे नया फॉरमैट देना चाहते हैं।
2. format विकल्प पर क्लिक करें।
3. font विकल्प पर क्लिक करने पर font डायलॉग बॉक्स खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।
4. pop-up list भिन्न-भिन्न प्रकार के font के नाम दिखाए जाते हैं, जिसमें से किसी एक font को चुन लें।
5. टूलबार पर किसी मैटर या को बोल्ड ;B) इटैलिक ;I) या अंडर लाइन ;u) करके अपने मैटर को आकर्षक बना सकते हैं।
Font डायलॉग बॉक्स का प्रयोग
जब डॉक्यूमेंट में कोई मैटर टाइप करने ळे तो उस दौरान मैटर की फॉरमैटिंग की आवष्यकता होती है । इस कार्य को डायलॉग बॉक्स का प्रयोग करके बड़ी आसानी से कर सकते है। करेक्टर लेवल फॉरमैटिंग निन्न विधि से कर सकते हैं
1. वह text सिलेक्ट करें जिसका font स्टाइल बदलना है।
2. Format मेन्यू में Font विकल्प चुनें अथवा माउस द्वारा Right बटन क्लिक करेंगें तो कुछ विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देते हैं
Ms-Word का परिचय
3. Font पर माउस द्वारा क्लिक करें तो Font डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई देगा।
4. अब अपने text में अलग-अलग तरह के बदलाव करके उसका परिणाम देख सकते हैं।
5. माउस द्वारा Charater Spacing टैब पर क्लिक करें। परिणामस्वरूप निन्न स्क्रीन दिखाई देती है |
यहॉ से न्यूमेरियल नियंत्रण के आधार पर करेक्टर स्पेसिंग पोजीषन और kerning को बदल सकते हैं।
Kerning क्या है 
जब हम किसी मैटर को टाइप करते है तो अकसर किसी स्थान पर दो अक्षरों के बीच की दूरी को कम करने के भी आवष्यकता होती है। किन्ही दो अक्षरों के बीच की स्पेसिंग को कम करना kerning कहलाता है।
उदाहरण के लिए
To शब्दkerning के बाद के रूप में दिखेगा। इस प्रभाव के कारण हमारे कंप्यूटर की स्पीड कम हो सकती है, अतः 12 पॉइट से बडे अक्षरों पर ही इस प्रभाव का प्रयोग करना उचित होता है। kerning का प्रयोग करने के लिए निन्न स्टेप लेते हैं
1. Font डायलॉग बॉक्स को खोलकर Character Spacing पर क्लिक करें।
2. kerning for fonts विकल्प पर क्लिक करके आम्न करें।
3. point and above वैल्यू को उपर्युक्त स्कीन में सेट करें।
4. स्पेसिंग विकल्प में वैल्यू को चुनें।
तीव्र गति से Font बदलना
जब हम कोई मैटर को टाइप करते हैं और उस बीच में font को बदलने की आवष्यकता पडती है तो तीव्र गति से font बदलने के लिए
1. उस text को सिलेक्ट करें, जिसका font बदलना ळें
2. Ctrl +Sift +Fk~ key को एक साथ दबाएॅं। परिणामस्वरूप font का डायलॉग बॉक्स सिलेक्ट हो जाता हैं। अब माउस द्वारा font टूल पर क्लिक करके उसे पूल-डाउन करें।
3. उस font को चुनें, जिस font में मैटर बदलना है। इसके लिए उस font का पहला अक्षर टाइप करें और अंत मे Enter दबाएॅं।
पैराग्राफ-लेवल फॉरमैटिंग
जब हम किसी text मैटर को टाइप करते है तो पैराग्राफ को Right Left या Center Aligment देने की आवष्यकता पड़ती है, पैराग्राफ के आरंभ में बुलेट या नंबर देने की भी आवष्यकता पड़ती है,जिससे हम अपने डॉक्यूमेंट के जमगज को आकर्षक बना सकते हैं। आइए, अब पैराग्राफ-फॉरमैटिंग की जानकारी प्राप्प करें। पैराग्राफ को फॉरमैटिग के अंतर्गत पैराग्रांत्रफ के और पैराग्राफ के Aligment , Left-Right Indent और पैराग्राफ के ऊपर ;top) व नीचे ;bottom) के स्पेस को कम या ज्यादा करने जैसी अनेक सेटिंग करते ळें इस तरह से प्रभाव हरेक पैराग्राफ मे एक जैसे ही रखे जाते है
टूलबार द्वारा फॉरमैटिंग
1. जिस पैराग्राफ को फॉरमैट करना चाहते है, उसे सिलेक्ट करें।
2. फॉरमैटिंग टूलबार पर माउस द्वारा उपायुक्त टूल चुनकर  Aligmnment का चयन करें।
पैराग्राफ एलाइनमेंट
किसी पैराग्राफ का एलाइनमेंट चार प्रकार से कर सकते है, जो निन्नलिखित है
समजि
left एलाइमेंट के परिणामस्वरूप शब्द या पैराग्राफ की सभी लाइनें बाई ओर से एलाइन हो जाती हैं, परंतु दाई ओर से एलाइन नहीं होतीं, बल्कि छोटी-बडी रहती ळें
Right
Right एलाइनमेंट करने पर शब्द या पैराग्राफ की सभी लाइनें दाई ओर तो एक सीध में सेट हो जाती हैं, परंतु बाई ओर से एक सीध में नहीं होतीं, बल्कि लाइनों की लंबाई छोटी-बडी रहती हैं।
Center
center एलाइनमेंट करने पर पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन पेज के सेंटर में सेट हो जाती है,अर्थात लाइन की दाई और बाई ओर बराबर स्थान रहता है।
ध्यान दें!
प्रत्येक पैराग्राफ की अंतिम left जस्टीफाइड़ रखते हैं, ताकि अलग-अलग पैराग्राफ को आसानी से पहचाना जा सके।
justification
justify एलाइनमेंट द्वारा जब हम किसी पैराग्राफ को justify करते हैं तो प्रत्येक लाइन पेज के एक कोने से दूसरे कोने तक समान रहती हैं। अंत में बचा खाली स्थान लाइन के सभी शब्द के वीच बराबर-बराबर adjust हो जाता है और पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन की लंबाई समान हो जाती हैं।
पैराग्राफ में नंबर का प्रयोग
यदि हम चाहते है कि प्रत्येक पैराग्राफ में शुरू होने से पहले नंबर क्रम संख्या भी प्रिंट हो तो Ms-Word में यह काम सिलेक्ट बहुत आसानी से किया जा सकता हैं।
1. उन सभी पैराग्राफ को एक साथ सिलेक्ट करें, जिन्हें नंबर देना चाहते हैं।
2. Formation Toolbar में Numbering आइकन पर माउस द्वारा क्लिक करें।
पैराग्राफ से नंबरिंग कैसे हटाएॅ
यदि हम चाहते है कि पैराग्राफ से नंबरिंग हट जाए तो इसके लिए
1. उस पैराग्राफ को सिलेक्ट करें जिसकी नंबरिंग हटाना चाहते हैं।
2. टूलबार में नंबरिंग आइकन पर माउस द्वारा क्लिक करें।
पैराग्राफ में बुलेट का प्रयोग
जिस प्रकार हम प्रत्येक पैराग्राफ के शुरू में डालतें हैं, उसी प्रकार कभी-कभी बुलेट का प्रयोग भी किया जाता है। पैराग्राफ में बुलेट का प्रयोग करने के लिए
1. उस पैराग्राफ को सिलेक्ट करें जिसके आरंभ में बुलेट का प्रयोग करना चाहते हैं।
2. Numbering formatting टूलबार में bullet आइकन पर माउस द्वारा क्लिक करें।
बुलेट कैसे हटाएँ
जिस प्रकार किसी बुलेट को लगा सकते है, उसी प्रकार बुलेट को हटा भी सकते है। इसके लिए निन्न लेते हैं
1. उस पैराग्राफ को सिलेक्ट करते है, जिसके बुलेट हटाना चाहते हैं।
2. fomat टूलबार में बुलेट आइकन पर क्लिक करते ळें
पैराग्राफ डायलॉग बॉक्स का प्रयोग
पैराग्राफ डायलॉग बॉकस् द्वारा पैराग्राफ लेवल फॉरमैटिंग और उससे संबंधित सभी कार्य कर सकते है। पैराग्राफ डायलॉग बॉक्स का प्रयोग निन्न प्रकार करते हैं
1. उस text को सिलेक्ट करें, जिसे फॉरमैट करना चाहते हैं।
2. format मेन्यू में चंतंहतंची विकल्प को चुनें अथवा डॉक्यूमेंट के अंदर कहीं भी माउस का पाइंटर रखकर दाहिना बटन क्लिक करें।
अब pop-up मेन्यू में paragraph विकल्प को माउस द्वारा किल्क करें। इसके फलस्वरूप निम्न डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई देगा
रूलर का प्रयोग
रूलर की सहायता से हम अपने text के vsc व imdents को सेट कर सकते हैं। रूलर द्वारा किए जानेवाले अन्य कार्य निन्न प्रकार हैं
1. अगर हमारी स्क्रीन पर रूलर नजर नही आ रहा है तो अपमू मेन्यू में रूलर विकल्प को चुनकर रूलर को ऑन कर लें।
2. paragraph को सिलेक्ट करें।
3. indent markers को दाएँँ-बाएँ खिसकाकर उसका परिणाम स्क्रीन पर text मे देखें।
text को cut व paste करना
Ms-Word मे टाइप किया गया कोई भी शब्द या text हम एक स्थान से कट कर के दूसरे स्थान पर पेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए
1. उस text को सिलेक्ट करें जिसे एक स्थान से कट करके दूसरे स्थान पर पेस्ट करना हैं।
2. अब सिलेक्ट किए गए मैटर पर माउस का दाहिना बटन दबाने से जो बॉक्स उपस्थित हो,उसमें cut विकल्प पर माउस से किल्क करें।
याद रखें
cut व psate विकल्पों को हम की-बोर्ड की सहायता से भी संचालित कर सकते हैं। किसी text को cut करने के लिए ctrl+x psate करने के लिए ctrl+v का प्रयोग करते हैं। इससे cut व psate जल्दी से कर सकते हैं।
अब हमारे द्वारा सिलेक्ट किया गया text उस जगह से मिट जाता हैं। यद्यपि वह text clipboard की मेमोरी में स्टोर रहता है, जिसे पुनः प्राप्त करके कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं।
3. कर्सर ; insertion point) का पॉइंटर उस स्थान पर ले जाएॅ जिस स्थान पर उस text को पेस्ट करना चाहते है। अब माउस का दाहिना बटन दबाएँ तो एक बॉक्स उपस्थित होता है
4. इस बॉक्स मे psate विकल्प पर माउस द्वारा किल्क करें तो बनज किया गया मैटर निन्न प्रकार psate हो जाता ळे
copy और psate करना
जब हम किसी मैटर को टाइप करते है तो एक ही शब्द कई स्थानों पर बार-बार टाइप करना पड़ता है, Ms-Word, Psate विकल्पों की सुविधा प्रदान करता है, जिससे एक शब्द को बार-बार टाइप करने से बचा जा सकता है। इन दोनों विकल्पों प्रयोग करने की विधि इस प्रकार ळे
1. उस text को सिलेक्ट करें जिसे कॉपी करना चाहते है
2. माउस का दाहिना बटन दबाएॅ तो स्क्र्रीन पर एक बॉक्स आएगा। उस बॉक्स में copy विकल्प पर माउस से किल्क करें। copy किया गया text clipboard की मेमोरी में स्टोर हो जाता हैं।
ध्यान रखें
एक बार कॉपी किया गया text clipboard में तब तक स्टोर रहता है, जब तक हम कोई अन्य text कॉपी न कर लें। कॉपी किया गया मैटर जितनी बार चाहें, विभिन्न स्थानों पर psate कर सकते हैं।
3. कर्सर को उस स्थान पर ले जाएॅ, जहॉ कॉपी किया गया text psate करना चाहते है।
4. स्क्रीन पर माउस का दाहिना बटन दबाने पर निन्न प्रकार का मेन्यू बॉक्स उपस्थित होता है
5. उपर्युक्त बॉक्स में paste विकल्प पर माउस से किल्क करें। इससे copy किया गया मैटर निन्न प्रकार psate हो जाता है
Undoऔर Redo करना
जब हम किसी text को करने के लिए कॉपी करते है तो वह text clipboard की मेमोरी पर स्टोर हो जाता है। अगर कभी अचानक हमसे कोई गलती ’की’ दब जाती ळे तो वह सारा text हमारे कर्सर के आगे चेंजम हो जाता हैं। यदि हमने गलती से कोई कमांड़ दे दी और डॉक्यूमेंट मे कोई बदलाव हो गया है तो undo कमांड की सहायता से उसे वापस पूर्वस्थिति में ला सकता है । इस कार्य के लिए
1. Edit मेन्यू को पुल-डाउन करें।
2. Undo विकल्प पर क्लिक करने पर हमारे द्वारा दिया गया कमांड undo हो जाता ळें जब हम किसी कमांड को undo करते है तो उसे cancel करके पुनः सक्रिय किया जा सकता हैं। इसके लिए निन्न कार्य करते ळे
1. किसी कमांड kds cancel करने के बाद उसे पुनः प्राप्त करने के लिए ctrl +y टाइप करते है अथवा माउस द्वारा redo pop-up मेन्यू को क्लिक करते हैं।
पेज ब्रेक करना
Ms-Word में हम किसी डॉक्यूमेंट में पेज ब्रेक कर सकते है। पेज ब्रेक की लाइन एक बिंदुओं वाली ;dotted) लाइन के रूप मे दिखाई देती है। अगर हम अपने मनचाहे स्थान पर पेज ब्रेक देना चाहते है तो उसके लिए निन्न स्टेप लेते है।
1. Insert मेन्यू पर क्लिक करें।
2. अब break विकल्प पर क्लिक करें तो एक डायॅलाग बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई देगा
3. जब निम्न प्रकार की स्क्रीन आ जाए तो यह निश्चित हो जाता है कि Page Break चुना गया है या नहीं। फिर माउस द्वारा OK बटन पर क्लिक करें।
याद रखें
की-बोर्ड की सहायता से भी Ctrl + Enter दबाकर पेज ब्रेक कमांड दे सकते हैं।

Sbistudy

Recent Posts

four potential in hindi 4-potential electrodynamics चतुर्विम विभव किसे कहते हैं

चतुर्विम विभव (Four-Potential) हम जानते हैं कि एक निर्देश तंत्र में विद्युत क्षेत्र इसके सापेक्ष…

20 hours ago

Relativistic Electrodynamics in hindi आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी नोट्स क्या है परिभाषा

आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी नोट्स क्या है परिभाषा Relativistic Electrodynamics in hindi ? अध्याय : आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी…

3 days ago

pair production in hindi formula definition युग्म उत्पादन किसे कहते हैं परिभाषा सूत्र क्या है लिखिए

युग्म उत्पादन किसे कहते हैं परिभाषा सूत्र क्या है लिखिए pair production in hindi formula…

5 days ago

THRESHOLD REACTION ENERGY in hindi देहली अभिक्रिया ऊर्जा किसे कहते हैं सूत्र क्या है परिभाषा

देहली अभिक्रिया ऊर्जा किसे कहते हैं सूत्र क्या है परिभाषा THRESHOLD REACTION ENERGY in hindi…

5 days ago

elastic collision of two particles in hindi definition formula दो कणों की अप्रत्यास्थ टक्कर क्या है

दो कणों की अप्रत्यास्थ टक्कर क्या है elastic collision of two particles in hindi definition…

5 days ago

FOURIER SERIES OF SAWTOOTH WAVE in hindi आरादंती तरंग की फूरिये श्रेणी क्या है चित्र सहित

आरादंती तरंग की फूरिये श्रेणी क्या है चित्र सहित FOURIER SERIES OF SAWTOOTH WAVE in…

1 week ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now