हिंदी माध्यम नोट्स
(K2Cr2O7) पोटेशियम डाई क्रोमेट बनाने की विधि , गुण
Potassium dye chromate (K2Cr2O7) पौटेशियम डाई क्रोमेट :
बनाने की विधि :
इसे क्रोमाइट (FeO.Cr2O7 या FeCr2O4) से निम्न पदों में बनाया जाता है।
- क्रोमाइट को सोडियम कार्बोनेट तथा वायु के साथ संगलित करते है जिससे सोडियम क्रोमेट बनता है।
2MnO2 + 4KOH + O2 → 2K2MnO4 + 2H2O
पौटेशियम मैग्नेट के मैग्नेट आयन का अम्लीय माध्यम में असमानुपातन हो जाता है जिससे पोटेशियम परमैग्नेट बनता है।
3MnO42- + 4H+ → 2MnO4– + MnO2 + 2H2O
गुण :
- ये निल लोहित क्रिस्टलीय ठोस है।
- ये जल में आंशिक विलेय है।
- उच्च ताप गर्म करने से इसका अपघट्न हो जाता है।
2KMnO4 → K2MnO4 + MnO2 + O2
ऑक्सीकरण गुण :
अम्लीय माध्यम Mn2+ में परिवर्तित हो जाता है।
MnO4– + OH+ + 5e– → Mn2+ + 4H2O
अम्लीय माध्यम में यह निम्न पदार्थों को ऑक्सीकरण कर देते है।
MnO–4 + 8H+ + 5e– → Mn2+ + H2O
Fe2+ → Fe3+ + e– x5
MnO–4 + 8H+ + 5Fe2+ → Mn2+ + 4H2O + 5Fe3+
- यह नाइट्राइड को नाइट्रेट में ऑक्सीकृत कर देता है।
MnO4– + 8H+ + 5e– → Mn2+ + 4H2O x2
NO2– + H2O → NO3– + 2H+ + 2e– x5
2MnO4– + 16H+ + 5NO2– + 5H2O → 2Mn2+ + 8H2O + 5NO3– + 10H+
- यह सल्फाइड को सल्फेट में ऑक्सीकृत कर देता है।
MnO4– + 8H+ + 5e– → Mn2+ + 4H2O x2
SO32- + H2O → SO42- + 2H+ + 2e– x5
2MnO4 + 6H+ + 5SO32- → 2Mn2+ + 5SO42- + 3H2O
- यह ऑक्सीलेट को CO2में ऑक्सीकृत कर देता है।
MnO4– + 8H+ + 5e– → Mn2+ + 4H2O x2
C2O42- → 2CO2 + 2e– x5
2MnO4– + 16H+ + 5C2O42- → 2Mn2+ + 8H2O + 10CO2
- यह सल्फाइड को सल्फर में ऑक्सीकृत कर देता है।
MnO4– + 8H+ + 5e– → Mn2+ + 4H2O x2
S2- → s + 2e–
2MnO4– + 16H+ + 5S2- → 2Mn2+ + 8H2O + 5S
- यह आयोडाइड को आयोडीन में ऑक्सीकृत कर देता है
MnO4– + 8H+ + 5e– → Mn2+ + 4H2O x2
2I– → I2 + 2e– x5
2MnO4– + 16H+ + 10I– → 2Mn2+ + 8H2O + 5I2
क्षारीय या उदासीन माध्यम में ऑक्सीकारक गुण :
- यह KI को (पोटेशियम आयोडाइड) में ऑक्सीकृत कर देता है।
2KMnO4 + H2O → 2KOH + 2MnO2 + 2(O)
KI + 3(O) → KIO3
2KMnO4 + H2O + KI → 2KOH + 2MnO2 + KIO3
- यह थायोसल्फेट को सल्फेट में ऑक्सीकृत कर देता है।
8MnO4-1 + 3S2O32- + H2O → 8MnO4 + 6SO22- + 2OH–
- यह Mn2+ को MnO2में ऑक्सीकृत कर देता है है।
2MnO4– + 3Mn2+ + 2H2O → 5MnO2 + 4H+
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…