हिंदी माध्यम नोट्स
Categories: Geology
joints in hindi संधि in geology , वर्गीकरण , types
संधि (joints in hindi) in geology : जब किसी चट्टान पर किसी के द्वारा बलाधिकृत (तनाव बल) अथवा दाबीय फाॅर्स लगाया जाता है तो उसमे नियमित अथवा अनियमित दरारें बन जाती है। ये दरारें उनके विकास से सम्बन्ध नहीं रखती है इन्हे “joint या संधि ” कहते है। इनकी सतह सपार होती है।
संधियाँ लगभग सभी प्रकार की चट्टानों में पायी जाती है। ये क्षैतिज , ऊर्ध्वाधर या किसी कोण पर झुकी हुई हो सकती है।
सामान्यतया: शैलों में अनेक संधियाँ होती है जो की एक दूसरे के समान्तर होती है। ये समान्तर सन्धियाँ एक साथ ” संधि समुच्चय ” कहलाती है।
दो या दो से अधिक सन्धि समुच्चय किसी शैल को बड़े बड़े कोणीय blocks में तोड़ देते है। दो या दो से अधिक समुच्चय एक साथ मिलकर ” joint system ” बनाते है।
कभी कभी संधियाँ बहुत अच्छे Fracture सतह रखती है , उनकी स्थिति स्पेस में टर्म डीप व strike से दी जाती है। संधियों की dip व strike उसी प्रकार ज्ञात की जाती है जिस प्रकार अवसादी परतों की ज्ञात की जाती है।
संधियों का वर्गीकरण (Classification of joints)
उत्पत्ति के आधार पर :
1. तनाव संधि (Tension joints ) :
तनाव संधियाँ वे है जो तनाव बलों के कारण बनती है। इन संधियों की सतह खुरदरी एवं अनियमित होती है। बेसाल्ट शिलाओं की स्तम्भ संधि इसी प्रकार की होती है।
यह संधि आयतन घटने से निर्मित होती है।
2. अपरूपणी संधि (Shear joints) :
अपरूपणी संधियाँ वे है जो किसी शैल के वलन एवं भ्रंश में संपीडन बलों में शामिल हो जानें से बनती है। इन संधियों में स्पष्ट कट होते है और बहुत अधिक नजदीक होते है।
अपरूपणी संधियां वहाँ प्राप्त होती है जहाँ दो sets conjugate joint system से उच्च कोण पर intersect हो।
अन्य संधियाँ
वलन के अक्ष के लंबवत जो संधि पायी जाती है उन्हें विस्तार संधि (extension joints) तथा वलन अक्ष के समान्तर जो संधि पायी जाती है उन्हें मोचन सन्धि (Release joints) कहते है।
ज्यामितीय वर्गीकरण :
1. नतिलम्ब संधि : (strike) संधि जो किसी क्षेत्रीय शैल की नतिलम्ब के समानांतर गति करे तो वह ” नतिलंब संधि ” कहलाती है।
2. नति संधि : (dip) वह संधि जो क्षेत्रीय शैल की नति की दिशा के समानांतर गति करे तो ” नति संधि ” कहलाती है।
3. तिर्यक संधि : (oblique) यदि संधि तल का नतिलम्ब संस्तरों के नति या नतिलम्ब का अनुसरण न करे वरन इन दोनों दिशाओं के बीच में हो तो उसे तिर्यक या विकर्णी संधि कहते है।
तनाव संधियाँ वे है जो तनाव बलों के कारण बनती है। इन संधियों की सतह खुरदरी एवं अनियमित होती है। बेसाल्ट शिलाओं की स्तम्भ संधि इसी प्रकार की होती है।
यह संधि आयतन घटने से निर्मित होती है।
2. अपरूपणी संधि (Shear joints) :
अपरूपणी संधियाँ वे है जो किसी शैल के वलन एवं भ्रंश में संपीडन बलों में शामिल हो जानें से बनती है। इन संधियों में स्पष्ट कट होते है और बहुत अधिक नजदीक होते है।
अपरूपणी संधियां वहाँ प्राप्त होती है जहाँ दो sets conjugate joint system से उच्च कोण पर intersect हो।
अन्य संधियाँ
वलन के अक्ष के लंबवत जो संधि पायी जाती है उन्हें विस्तार संधि (extension joints) तथा वलन अक्ष के समान्तर जो संधि पायी जाती है उन्हें मोचन सन्धि (Release joints) कहते है।
ज्यामितीय वर्गीकरण :
1. नतिलम्ब संधि : (strike) संधि जो किसी क्षेत्रीय शैल की नतिलम्ब के समानांतर गति करे तो वह ” नतिलंब संधि ” कहलाती है।
2. नति संधि : (dip) वह संधि जो क्षेत्रीय शैल की नति की दिशा के समानांतर गति करे तो ” नति संधि ” कहलाती है।
3. तिर्यक संधि : (oblique) यदि संधि तल का नतिलम्ब संस्तरों के नति या नतिलम्ब का अनुसरण न करे वरन इन दोनों दिशाओं के बीच में हो तो उसे तिर्यक या विकर्णी संधि कहते है।
Description of common joints :
1. Bedding joints : वे संधियां जो अवसादी शैलों में बेडिंग प्लेन के समानान्तर स्थित होती है बेडिंग संधियां कहलाती है।
2. Master joints : अवसादी शैलो संधियाँ सामान्तया: दाएं कोण के निकट दो दिशाओं में गति करती है। संधियों का एक समुच्चय नति की दिशा के समान्तर गति करता है। इनमे से संधियों समुच्चय बहुत अधिक विकसित होता है और बहुत दूर तक विकसित होता है ऐसी विकसित संधियों को “master joints ” कहते है।
3. primary joints : आग्नेय शैलों में संधियां मेग्मा के ठंडा होने व जमने से बनती है इस प्रकार की संधियां ” primary joints ” कहलाती है।
ये तीन प्रकार की होती है
- mural joints
- sheet joints
- columnar joints
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
4 weeks ago
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
4 weeks ago
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
2 months ago
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
2 months ago
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
3 months ago
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
3 months ago