हिंदी माध्यम नोट्स
जड़त्वीय नियतांक क्या है ? Inertial Coefficients in hindi J व ω की असमान्तर स्थिति (Case of J not Parallel to ω)
J व ω की असमान्तर स्थिति (Case of J not Parallel to ω) जड़त्वीय नियतांक क्या है ? Inertial Coefficients in hindi ?
जडत्वीय नियतांक (Inertial Coefficients)
न्यूटन के गति के नियमों के अनुसार यदि कोई पिण्ड विरामावस्था में है अथवा एकसमान चाल से ऋजु रेखा में चल रहा है तो उसकी इस अवस्था में परीवर्तन करने के लिय उस पर बाह्य बल आरोपित करना पड़ता है। पिण्डों के इस गुण को जड़त्व कहते हैं। किसी पिण्ड का द्र्व्मान जितना अधिक होता उसकी विरामावस्था अथवा उसकी गतिक अवस्था में परिवर्तन करने के लिए उतने ही अधिक बल की आवश्यकता होती है। इस प्रकार किसा पिण्ड का द्रव्यमान ही उसके जडत्व का मापक है
इसी प्रकार यदि कोई पिण्ड विरामावस्था में है अथवा एकसमान कोणीय वेग से घुम रहा है तो उसकी इस अवस्था में परिवर्तन करने के लिए (किसी दिए अक्ष के प्रति घुमाने अथवा कोणीय वेग में परिवतन के लिए ) अवस्था में परिवर्तन करने के लिए उस पर एक बल आघूर्ण लगाना पड़ता है। पिण्ड के इस गुण को पिण्ड का घूर्णी जड़त्व कह सकते है तथा इसके मापन के लिए प्रयुक्त भौतिक राशि को घूर्णन अक्ष के प्रति ‘जडत्व आघूर्ण कहा जाता हैं किसी पिण्ड का जड़त्व आघूर्ण जितना अधिक होता है उसकी घूर्णन अवस्था में परिवर्तन के लिए उतना ही अधिक उस पर बल-आघूर्ण लगाना पड़ता है
अतः घर्णन गति में किसी पिण्ड का जड़त्व आघूर्ण वही कार्य करता है जो रेखीय गति में पिण्ड का द्र्व्मान करता है इसी समानता के आधार पर जिस प्रकार किसी पिण्ड के द्र्व्मान को उस पिण्ड के जडत्व गणांक के रूप में परिभाषित कर सकते है। उसी प्रकार घूर्णन गति में जड़त्व आघूर्ण (moment of intertia) को घूर्णन जड़त्व गुणाक (coefficient of rotational inertia) या जडत्वीय नियतांक (inertial coefficient) कहा जा सकता है। परन्तु जड़त्व तथा जडत्व आघूर्ण में एक अंतर है जडत्व जहाँ केवल पिण्ड के द्रव्यमान पर निर्भर करता है वहाँ जड़त्व आघूर्ण पिण्ड के द्रव्यमान के अतिरिक्त
घूर्णन अक्ष, जिसके प्रति पिण्ड घूर्णन कर रहा है, के सापेक्ष द्रव्यमान वितरण पर भी निर्भर करता है।
किसी पिण्ड को कणों का निकाय मानकर, मूल बिन्दु 0 के सापेक्ष पिण्ड का कुल कोणीय संवेग J का मान होगा-
j = Σ mi (ri x vi) ……………….(1)
जहाँ mi ri vi पिण्ड के i-वे कण के, क्रमशः द्रव्यमान, स्थिति सदिश और वेग हैं। घूर्णन गति में पिण्ड के लिए ri का परिमाण है| ri| नियत रहता है, अतः कण का वेग vi उस पिण्ड की घूर्णन गति से उत्पन्न होता है।
Vi = ω x ri
समीकरण (1) व (2) से
J = Σ mi ri x (ω x ri) ……….. ……(3)
परन्तु A x (B x C)= B (A.C)- C (A.B) सम्बन्ध का उपयोग समीकरण (3) में रखने पर
J = Σ mi [ω r2 – ri (ri . ω) …………………………(4)
यदि ωx, ωy व ωz,सदिश ω के x, y, व z दिशाओं में घटक हों व xi yi, zi सदिश ri के घटक हों तो समीकरण (4) को घटकों के रूप में लिखनें पर
Jx = Σ mi [ωx r2i – xi (ri . ω) ………………………(5)
(ri . ω) अदिश राशि है तथा ri . ω = xi ωx + yi ωy + zi ωy, होगा अतः
Jx = { Σ mi (ri2 – xi2)} ωx + {- Σ mi xiyi } ωy + { Σ mi xizi} ωz ………………(6)
इसी प्रकार
Jy = { Σ mi yi xi } ωx + { Σ mi (ri2 – yi2)} ωy + { – Σ mi yi zi }ωz ……………………..(7)
Jz = {- Σ mi zi xi } ωx + {- Σ mi (yi zi)} ωy + { Σ mi (ri2 – zi2) ωz …………………..(8)
समीकरण (6), (7) व (8) को निम्न रूप से भी लिखा जा सकता है:
Jx = Ixx ωx + IXY ωY + IXZ ωz
JY = IYX ωx + IYY ωy + IYZ ωz
JZ = IZX ωx + IZY ωy + IZZ ωz ……………………………… (9)
जहाँ Ixx =Σmi (ri2 – xi2), Iyy = Σ mi (ri2 – yi2)
IZZ = Σ mi (ri2 – zi2) Iyx = – Σ mi xi yi
Ixz = IZY = – Σ mi xi zi, Iyz = IZY = – Σ mi yi zi
उपरोक्त नौ गुणांक ( Ixx, Iyy, Izz, Ixy, Iyx, Iyz, Izy, Ixz, व Izy), जड़त्वीय गुणांक (inertial coefficients) कहलाते हैं। समीकरण (9) को मैट्रिक्स (matrix) रूप में लिखने पर
(Jx) = (Ixx, Ixy, Ixz) (ωx)
(Jy) (Iyx , Iyy , Iyz ) (ωy)
(Jz) (Izx , Izy , Izz ) (ωz) …………………..(10)
उपरोक्त जड़त्वीय गुणांकों की मैट्रिक्स के विकर्ण पदों (diagonal elements) में एक विशेष गण होता है।
Ixx = Σ mi (ri2 – xi2) = Σ mi (xi2 + yi2 + zi2 – xi2)
= Σ mi (yi2 + zi2)………………….(11)
(yi2 + zi2)i कण की X-अक्ष से दूरी का वर्ग है। अर्थात् Ixx ज्ञात करने के लिए कण के द्र्व्मान को उसकी X-अक्ष से दूरी के वर्ग से गुणा करने पर और फिर सभी कणों के लिए योग कर Ixx ज्ञात किया जा सकता है। अतः Ixx दृढ़ पिण्ड का x-अक्ष के सापेक्ष जडत्व सापेक्ष जड़त्व आघूर्ण (moment of inertia) कहलाता है। इसी प्रकार Iyy, Ixx को पिण्ड का Y-अक्ष व Z-अक्ष के सापेक्ष जडत्व आघूर्ण कहा जाता है
ये नौ जड़त्वीय गुणांक एक द्वितीय कोटि टेसर (second rank tensor) के घटक है इस टेन्सर को जडत्व आघूर्ण टेन्सर कहते हैं। इस टेन्सर के लिए जैसा सिद्ध किया जा चुका है।
Iij = Iji (Ixy = Iyx = IZY , Izx = Ixz)
अतः यह एक सममित टेन्सर (symmetric tensor) है। जड़त्व आघूर्ण टेन्सर कोणीय संवेग J तथा कोणीय वेग ω में सम्बन्ध स्थापित करता है।
समीकरण (9) के अनुसार कोणीय संवेग सदिश J की दिशा सदैव घूर्णन अक्ष या कोणीय वेग ω की दिशा में नहीं होती है, (जबकि सदिश ri कोणीय सदिश ω के लम्बवत न हो)। परन्तु ऐसा सम्भव है कि किसी भी आकार के दृढ़ पिण्ड के लिए तीन परस्पर लम्बवत अक्ष या दिशायें हो सकती है, जिनके। लिए कोणीय संवेग घूर्णन अक्ष के सम्पाती हो। ये अक्ष जड़त्व के मुख्य अक्ष कहलाते हैं और उनके संगत। ही जड़त्वीय आघूर्ण ज्ञात किये जाते हैं। इस अवस्था में जड़त्व के गुणनफल (products of inertia)
Ixy = Iyz = Ixz, = Iyx = Izy = Izx = 0 होते हैं।
तथा Jx = Ixx ωx
Jy = Iyy ωy
Jz = Izz ωz
J व ω की असमान्तर स्थिति (Case of J not Parallel to ω)
घूर्णन गति कर रहे एक दृढ पिण्ड के कोणीय संवेग (J) तथा कोणीय वेग (ω) को निम्न सम्बन्ध द्वारा लिखा जा सकता है :
J = I ω या [J] = [I] [ω] …………………….(1)
अब यदि वस्तु असममित है तो उसकी सममिति अक्ष (symmetry axes) नहीं होगी। इस अवस्था में जड़त्व गुणनफलों (products of inertia) का मान भी शून्य नहीं होगा और कोणीय संवेग का मान समीकरण (9) में दी गई समीकरणों से ज्ञात करना होगा। इसके साथ ही इस स्थिति में मुख्य अक्षीय जड़त्व के मान भी ज्ञात नहीं किये जा सकते हैं। अब, यदि हम तीनों समकोणिक घूर्णन अक्षों को X, Y, Z-अक्षों के अनुदिश मान लें और केवल x-अक्ष के प्रति घूर्णन करायें तो,
ω = ωx I तथा ωy = ωz = 0
समीकरण (1) से
Jx = Ixx ωx + Ixy ωy + ixz ωz
Jy = Iyx ωx + IYY ωy + Iyz ωz
JZ = Izx ωx + Izyωy + Izz ωz
अतः इस अवस्था में
Jx = Ixx ωx JY = Iyx ωx JZ = Izx ωx
इसका तात्पर्य यह हुआ कि इस स्थिति में कोणीय संवेग J = Jx I + jy j + jz k, और कोणीय वेग ω = ωx i एक दूसरे के समान्तर नहीं हैं।।
इसी प्रकार से यदि घूर्णन क्रमशः y व z-अक्षों के सापेक्ष करायें तो ω = ωy j व ω = ωz k और इन स्थितियों में भी कोणीय संवेग व कोणीय वेग एक ही दिशा में नहीं होंगे।
Recent Posts
Question Tag Definition in english with examples upsc ssc ias state pcs exames important topic
Question Tag Definition • A question tag is a small question at the end of a…
Translation in english grammer in hindi examples Step of Translation (अनुवाद के चरण)
Translation 1. Step of Translation (अनुवाद के चरण) • मूल वाक्य का पता करना और उसकी…
Report Writing examples in english grammer How to Write Reports explain Exercise
Report Writing • How to Write Reports • Just as no definite rules can be laid down…
Letter writing ,types and their examples in english grammer upsc state pcs class 12 10th
Letter writing • Introduction • Letter writing is an intricate task as it demands meticulous attention, still…
विश्व के महाद्वीप की भौगोलिक विशेषताएँ continents of the world and their countries in hindi features
continents of the world and their countries in hindi features विश्व के महाद्वीप की भौगोलिक…
भारत के वन्य जीव राष्ट्रीय उद्यान list in hin hindi IAS UPSC
भारत के वन्य जीव भारत में जलवायु की दृष्टि से काफी विविधता पाई जाती है,…