JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Categories: Biology

IARI कहां स्थित है , icar is located at in hindi , भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है , Indian Agricultural Research Institute

जानिये IARI कहां स्थित है , icar is located at in hindi , भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है , Indian Agricultural Research Institute ?

निश्चलित कोशिका संवर्धन

इसमें कोशिका पुंजों को ऐगेरोस, कैल्सियम एल्जीनेट आदि जैल में आबद्ध करके गोली समान संरचना बना लेते हैं जिसे कॉलम में भर देते हैं तथा इसे कॉलम में अविरल रूप से पोष पदार्थ प्रवाहित करते रहते हैं। निश्चल ( immobilization) के दौरान कार्यिकी (physiology) में अनेक परिवर्तन होते हैं व जो जैव रसायन प्राप्त होते हैं वह लाभदायक होते हैं।

कोशिका जीवनक्षमता

कोशिकाओं की जीवनक्षमता को परखने के लिए समय-समय पर कुछ किये जाते हैं जिससे जीवित व मृत कोशिकों की पहचान हो सके।

निलम्बन संवर्धन में तुल्यकालिता

निलम्बन संवर्धन में सभी कोशिकाओं की विभाजन दर एक नहीं होती है कुछ द्रुत गति से व कुछ धीमी गति से विभाजित होती रहती हैं। अगर सभी कोशिकाओं की एक विभाजन गति रखनी है तो यह आवश्यक है कि सभी की तुल्यकालिता समान हो। सभी कोशिकाओं की विभाजन दर दो प्रकार से रखी जा सकती है।

निलम्बन संवर्धन में तुल्यकालिता

  1. संवर्धन माध्यम में 5-अमीनो यूरेसिल हाइड्रॉक्सीयूरिया या फ्लोरोडिऑक्सीयूरेसिल मिला देते हैं।
  2. कर्तोतक की सभी कोशिकाओं में S प्रावस्था पर DNA संश्लेषण अवरूद्ध हो जाता है ।
  3. सभी कोशिकायें G1 प्रावस्था में पहुंच जाती हैं पर आगे विभाजित नहीं होने से वृद्धि नहीं होती है।
  4. G, अवस्था में पोष माध्यम में निरोधी पदार्थ को विकर द्वारा निष्क्रिय करने पर तुल्यकालिक संवर्धन प्राप्त किया जा सकता है।
  5. निलम्बन संवर्धन माध्यम की प्रारम्भिक अवस्था में साइटोकाइनिन मिश्रित नहीं किया जाता।
  6. सभी कोशिकायें विभाजित होकर G, प्रावस्था तक पहुंच जाती है।
  7. कोशिकाओं के विभाजन क्रम में तुल्यकालिता प्राप्त करने के उपरान्त साइटोकाइनिन मिला दिया जाता है।

कोशिका निलम्बन संवर्धन के उपयोग

  1. इसके द्वारा एकल या कोशिका पुंज से निर्मित होने वाले भ्रूणाभ की प्रक्रिया का अध्ययन किया जा सकता है।
  2. तरल पोष माध्यम में उपस्थित कोशिकाओं की कार्यिकी जैव रासायनिकी तथा उपापचयी घटनाओं को समझना व उनका अध्ययन करना आसान होता है ।
  3. निश्चलित कोशिका संवर्धन द्वारा द्वितीयक उपाचयज का उत्पादन किया जा सकता है। 4. इस विधि द्वारा सामान्य क्लोन व कोशिकाओं को उपचारित करने के पश्चात् उत्परिवर्तित क्लोन बना कर उनसे पादप प्राप्त किये जा सकते हैं ।
  4. इस संवर्धन द्वारा कोशिका विभाजन की कार्यप्रणाली व इस पर विभिन्न कारकों का क्या प्रभाव होता है इसका अध्ययन किया जाता है।
  5. इस संवर्धन से कोशिका के पोषण कोशिका विभेदन व लवक विभेदन के बारे में ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है तथा इसके द्वारा प्रतिरोधी वंशक्रम के बारे में अध्ययन किया जा सकता है ।

प्रश्न (Questions)

(A) बहुविकल्पी प्रश्न (Multiple Choice Type Questions)

  1. IARI कहां स्थित है –

(a) दिल्ली

(b) लखनऊ

(c) आसाम

(d) हैदाराबाद

Where is IARI situated –

 (a) Delhi

(b) Lacknow

(c) Assam

  1. रॉयल फर्न का संवर्धन सर्वप्रथम किसने किया-

(a) जार्ज मोरेल

(b) इ.सी. कॉकिंग

(c) टी. मुराशिगे

(d) पी. महेश्वरी

Who cultured Royal fern for the first time-

  • George Morel

(d) Hyderabad

(c) T. Murashige

(d) P. Maheshwari

  1. पादप संवर्धन में प्रयुक्त होते हैं-

(a) ऑटोक्लेव

(c) अपकेन्द्रण यंत्र

(b) लैमिनर वायु प्रवाह

(d) सभी

Following are used during plant culture :

(a) Autoclave

(c) Centrifuge

(b) Laminar air flow

(d) All

(B) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये (Fill in the blanks)

  1. पादप जेनेटिक रिर्सोस…………के कार्य से सम्बन्धित हैं । (जर्मप्लाज्म प्रशीतन)

Plant Genetic Resource is associated with. (Cryopreservation of germplasm)

  1. पूर्णशक्त कोशिका में कोशिका विभाजन तेज करता है। (साइटोकाइनिन)

In totipotent cells………………increase the rate of cell division. (Cyatokinin)

  1. ऐल्काहॉल द्वारा कर्तोतकों को निजर्मित करते हैं। (70%)

…………………..alcohol is used to sterilize explants.    (70%)

  1. ऊतक संवर्धन में कार्बन स्रोत………………… है । (ग्लूकोज, फ्रक्टोज, सुक्रोज)

During tissue culture the carbon source is………………….(glucose, fructose, sucrose)

  1. नाइट्रोजन…………………… पोषक तत्व है। (स्थूल)

Nitrogen is………………. nutrient element.  (major)

  1. जिंक……………….. पोषक तत्व है।

Zinc is……………. nutrient element. (major)

  1. ई. एफ. बी…………………… है (यूरोपियन फेडरेशन ऑफ बायोटेक्नोलोजी)

E.F.B is……………………….  (European Federation of Biotechnology)

  1. लैमिनर फ्लो में………….. फिल्टर इस्तेमाल होते हैं (हीपा)

In Laminar flow …………………….filters are used.  (HEPA)

  1. सूर्य का प्रकाश………..की वृद्धि रोकने में सहायक है। (जीवाणु)

Sunlight inhibits the growth of……………..(Bacteria)

  1. ऊतक संवर्धन के दौरान………..पदार्थों का अवशोषण कर लेता है। (चारकोल)

During tissue culture ……………… absorbs material. (Charcoal)

(C) सत्य / असत्य बताइये (True Or False)

  1. HEPA लैमिनर वायु प्रवाह में काम आता है। (सत्य)

HEPA is used in laminar air flow. (True)

  1. कम गति के सेन्ट्रीफ्यूज की गति सीमा 500 rpm होती है । (सत्य)

Centrifuge of less rotation has speed limitations upto 500 rpm. (True)

  1. हैलोजन निर्जर्मीकरण में इस्तेमाल होते हैं। (सत्य)

Halogens ae used in sterilization. (True)

  1. स्ट्रैप्टोमाइसिन ऊतक संवर्धन में सूक्ष्मजीवों के संक्रमण नष्ट कर देती है । (सत्य)

During tissue culture streptomycin finishes the infection of microorganisms. (True)

  1. पौटेशियम एक स्थूल पोषक तत्व है। (सत्य)

Potassium is a major nutrient element. (True)

  1. एकल कोशिका का संवर्धन में एकल कोशिका से पूर्ण पादपक तैयार होता है (सत्य)

During single cell culture a plant is cultured through one cell only. (True)

  1. कोशिका निलम्बन के बारे में सतीश महेश्वरी ने रिपोर्ट लिया था। (असत्य)

Cell suspension culture was reported by Satish Maheshwari.  (False)

  1. डॉकस कैरोटा की मूल कर्तोतक से स्टीवर्ड ने पूर्ण पादपक तैयार किया। (सत्य)

From the root explant Steward prepared a complete plant.  (True)

  1. इन्टरनेशनल सेन्टर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग व बायोटेक्नोलॉजी का केन्द्र जयपुर में है । (असत्य)

The International centre for genetic engineering and biotechnology centre is located in Jaipur. (False)

  1. डीबीटी ने राइजोबिया का बड़े पैमने पर उत्पादन किया है। (सत्य)

DBT has produced Rhizobia in large amounts. (True)

(D) अतिलघुत्तरात्मक प्रश्न ( Very Short Answer Type Questions)

  1. निर्जर्मीकरण हेतु भौतिक एजेण्ट का नाम लिखिये ।

Name physical agents for sterilization.

  1. बायोटेक्नोलॉजी की परिभाषा लिखिये ।

Write the definition of Biotechnology.

  1. DBT किन क्षेत्रों में कार्य करती है ।

DBT works in which fields.

  1. परागकोष संवर्धन की परिभाषा लिखिये

Define anther culture.

  1. वर्णमिती का एक कार्य लिखिये ।

Write one function of colorimetry.

  1. अगर-अगर किससे प्राप्त होता है ?

What is the source of getting Agar-Agar?

  1. लैग प्रावस्था क्या है ?

What is lag phase?

  1. कैलस कल्चर के दो उपयोग लिखिये ।

Write two uses of callus culture.

  1. पादप जेनेटिक रिसोर्स (PGR) का क्या कार्य है ?

What is the function of plant genetic resource (PGR).

  1. ज्वाला निर्जमीकरण क्या है ?

What is flame sterilization?

(D) टिप्पणी लिखिये (Write short notes)

  1. पादप ऊतक संवर्धन तकनीक पर टिप्पणी लिखिये ।

Write a short note on technique of plant tissue culture.

  1. पादप संवर्धन में प्रयुक्त उपकरणों पर टिप्पणी लिखिये ।

Write short note on tools used in plant culture.

  1. निर्जर्मीकरण की अवधारणा पर टिप्प्णी लिखिये ।

Write a short note on concept of sterilization.

  1. एकल कोशिका संवर्धन पर टिप्पणी लिखिये ।

Write a short note on single cell culture.

  1. वर्णमिती पर टिप्पणी लिखिये ।

Write a short note on calorimetry.

  1. बैच संवर्धन पर टिप्पणी लिखिये ।

Write a short note on Batch culture.

(F) निबन्धात्मक प्रश्न ( Essay Type Questions )

  1. कैलस संवर्धन पर एक लेख लिखिये ।

Write an essay on callus culture.

  1. कोशिका निलम्बन संवर्धन पर लेख लिखिये ।

Write an essay on cell suspension culture.

Sbistudy

Recent Posts

मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi

malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…

4 weeks ago

कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए

राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…

4 weeks ago

हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained

hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…

4 weeks ago

तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second

Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…

4 weeks ago

चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi

chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…

1 month ago

भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi

first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…

1 month ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now