JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Categories: Basic computer

फाइल या फोल्डर को Rename करना | how to rename a file or folder in hindi kisi file ko rename karne ka shortcut kya hai

how to rename a file or folder in hindi फाइल या फोल्डर को Rename करना steps of kisi file ko rename karne ka shortcut kya hai ?

फाइल या फोल्डर को Rename करना
किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए निम्न स्टेप लेते हैं
1. उस फाइल या फोल्डर को Sclect करें, जिसका नाम आप बदलना चाहते हैं।
2. अब उस फाइल या फोल्डर पर Right Click करें।
3. Rename विकल्प पर क्लिक करें।
4. अब उस फाइल या फोल्डर के लिए नया नाम टाइप करें।

डिस्क, डायरेक्टरी, फाइलें आदि देखना
यदि आप विन्डोज एक्सपी के डेस्कटॉप पर हैं और यह देखना चाहते है कि कम्प्यूटर में कौन-कौन से प्रोग्राम्स कार्य कर रहे हैं तो इसके लिए
1. Start बटन दबाएँ।
2. Programs पर क्लिक करें।
अब प्रत्येक प्रोग्राम्स का Icon दिखाई देगा, जिससे यह जाना जा सकता है कि Window XP द्वारा चलने वाले कौन-कौन से प्रोग्राम्स कंप्यूटर में इंस्टॉल हैं।
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर में कौन-कौन सी डिस्क ड्राइव्स लगी हैं, किसी डिस्क में कौन-कौन सी डायरेक्टरीज और प्रोग्राम्स हैं तो इसके लिए
My Computer के आइकन पर डबल क्लिक करें।
उपर्युक्त स्क्रीन में, आपके कंप्यूटर में कौन-कौन सी डिस्क ड्राइव्स लगी हैं, देखा जा सकता है। यदि आप किसी डिस्क में उपस्थित डायरेक्टरीज या फाइलें देखना चाहते हैं तो
डिस्क के उस नाम पर डबल क्लिक करिए, जिसके contents आप देखना चाहते हैं। माना कि आप (C:) पर डबल क्लिक करते हैं तो
उस डिस्क में उपस्थित सभी फोल्डर्स और फाइलें दिखाई देंगी।

File को Move करना
Window XP में किसी फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर (दूसरी डिस्क या डायरेक्टरी में) ले जाने के लिए निम्न स्टेप लेते हैं
1. पहले Window Explorer को Open करते हैं।
2. अब उस ड्राइव को डबल क्लिक करते हैं, जिसके अंतर्गत वह फाइल है तथा जिसे डवअम करना चाहते हैं।
3. माउस का Left बटन क्लिक करके दबाते हुए उस स्थान (डिस्क या डायरेक्टरी) पर ले जाइए, जिसमें फाइल को मूव करके ले जाना चाहते हैं और फिर माउस को छोड़ दीजिए। इस तरह वह फाइल मूव होकर दूसरे स्थान पर चली जाएगी।
या
मेन्यू विधि द्वारा फाइल या फोल्डर को मूव करने के लिए पहले उस फाइल या फोल्डर को select करें, जिसे मूव करना है।
4. ऐच्छिक विकल्प पर क्लिक करें।
5. अगर आप Move to Folder … विकल्प पर क्लिक करते हैं तो निम्न डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर आ जाता है
6. इस डायलॉग बॉक्स में फोल्डर विकल्प में उस फोल्डर का नाम टाइप करते हैं या माउस द्वारा चुनते हैं, जिसमें फाइल या फोल्डर को मूव करना है।
7. OK बटन पर क्लिक करने से फाइल या फोल्डर मूव होने लगता है।
8. मूव होकर फाइल या फोल्डर आपके द्वारा चुने गए फोल्डर में आ जाता है।

फाइल को ई-मेल करना
यदि आप किसी फाइल को फैक्स या ई-मेल द्वारा भेजना चाहते हैं तो निम्न स्टेप लेने होंगे-
1. Right Pane (स्क्रीन के दाहिने भाग) से उस फाइल को Select करें, जिसे भेजना चाहते हैं।
2. मेन्यू में File पर क्लिक करें।
3. माउस पॉइंटर को Send To विकल्प पर ले जाएँ।
4. अब Mail Recipient में से किसी एक को चुनें।
5. अपनी आवश्यकतानुसार विकल्पों को चुनकर ई-मेल पक आदि information टाइप करके Enter दबा दें। परिणामस्वरूप निम्न प्रकार की स्क्रीन मॉनीटर पर आ जाती है
फाइल को कॉपी करना
किसी फाइल को एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर या डायरेक्टरी में कॉपी करने के लिए निम्न स्टेप लें
1. जिस फाइल को कॉपी करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
2. अब माउस पॉइंटर द्वारा Copy To बटन पर क्लिक करें।
3. उस ड्राइव को Select करें, जहाँ पर फाइल को कॉपी करके ले जाना है।
4. बटन पर क्लिक करने से फाइल Copy होने लगती है।
कुछ क्षणों बाद फाइल कॉपी हो जाती है और आपके द्वारा चुने गए फोल्डर में कॉपी होकर आ जाती है।

नया फोल्डर बनाना
यदि आप Window XP के डेस्कटॉप पर हैं तो नया फोल्डर बनाने के लिए
1. माउस का right बटन दबाएँ, आगे चित्रानुसार मेन्यू आ जाएगा
2. इस मेन्यू में New विकल्प पर क्लिक करें।
कुछ क्षणों बाद फाइल कॉपी हो जाती है और आपके द्वारा चुने गए फोल्डर में कॉपी होकर आ जाती है।

नया फोल्डर बनाना
यदि आप Window XP के डेस्कटॉप पर हैं तो नया फोल्डर बनाने के लिए
1. माउस का right बटन दबाएँ, आगे चित्रानुसार मेन्यू आ जाएगा
2. इस मेन्यू में New विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब Folder विकल्प पर क्लिक करें। परिणामस्वरूप एक नया फोल्डर आपको अपने डेस्कटॉप पर दिखाई देगा। यदि आप इसका कोई नाम रखना चाहें तो New Folder के स्थान पर वह नाम टाइप कर दीजिए।

फोल्डर डिलीट करना
Window XP में किसी फोल्डर को डिलीट करना आसान है। विधि इस प्रकार है
1. My Computer पर क्लिक करिए।
2. उस डिस्क में जाइए, जिसका फोल्डर डिलीट करना है।
3. उस फोल्डर को Select करिए, जिसे डिलीट करना चाहते हैं।
4. अब की-बोर्ड पर Delete बटन दबा दीजिए। Window XP आपको चेतावनी देता है
5. Yes बटन पर क्लिक करें।
इस तरह आपके द्वारा चुना गया फोल्डर डिलीट हो जाता है।

डिलीट किए गए फोल्डर को restore करना
यदि आपने गलती से कोई ऐसी फाइल या फोल्डर डिलीट कर दिया है, जिसे डिलीट नहीं करना चाहिए था और अभी Recycle Bin को Empty नहीं किया है तो उसे वापस उसी स्थान पर लाया जा सकता है। इसके लिए
1. Window के डेस्कटॉप में Recycle Bin पर डबल क्लिक करें।
2. अब जिस फाइल या फोल्डर को restore करना चाहते हैं, उसे माउस द्वारा क्लिक करके सिलेक्ट करें।
3. File विकल्प पर जाकर Restore पर क्लिक करें।
इस तरह आपकी फाइल या फोल्डर वापस अपने स्थान पर पहुँच जाएगा।

Recycle Bin को खाली करना
यदि Recycle Bin में बहुत पुरानी फाइलों का बैकअप एकत्रित है तथा जिसके कारण हार्ड डिस्क पर स्थान घिरा हुआ है तो Recycle Bin खाली करके आप अपनी डिस्क पर खाली स्थान बढ़ा सकते हैं। विधि इस प्रकार है
1. डेस्कटॉप में बाईं ओर दिखाए गए Recycle Bin के आइकन पर क्लिक करके उसे Select करें।
2. Enter दबाने पर Recycle Bin विकल्प खुल जाता है।
3. File मेन्यू पर Empty Recycle Bin विकल्प को चुनिए।
4. Window XP आपको Recycle Bin से फाइलों को Delete करने की पुष्टि करता है।
5. आप Yes विकल्प पर क्लिक कर देते हैं तो Recycle Bin खाली हो जाता है।

Sbistudy

Recent Posts

सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है

सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…

16 hours ago

मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the

marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…

16 hours ago

राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi

sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…

2 days ago

गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi

gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…

2 days ago

Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन

वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…

3 months ago

polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten

get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…

3 months ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now