JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Categories: Basic computer

features or characteristics of computer system in hindi कंप्यूटर की विशेषताएं

कंप्यूटर की विशेषताएं characteristics or features of computer system in hindi – हमने देखा कि कंप्यूटर अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं ,  उनका आकार अलग हो सकता है तथा उनकी कार्य क्षमता के आधार पर भी वह विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं लेकिन उन सभी कंप्यूटर्स में विशेषताएं समान होती है ,  वे सभी कंप्यूटर जटिल समस्याओं के निवारण में लगातार बिना रुके कार्यरत रहते हैं ,  आगे हम इस पोस्ट में आपको बता रहे हैं कि कंप्यूटर में क्या-क्या विशेषताएं पाई जाती है या क्या-क्या खूबियां होती है |

  1. गति (speed) :  जैसा की हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर बहुत ही तेजी से कार्य करता है जिन गणनाओं को करने में इंसान को घंटो अथवा दिन लग जाते हैं उसी गणना को कंप्यूटर कुछ ही क्षणों में पूरी कर सकता है , कंप्यूटर को दिए गए अनुदेश जिनके आधार पर कंप्यूटर गणना या कोई ऑपरेशन करता है वह एक सेकंड में 1000000 अनुदेशों पर कार्य करने की क्षमता रखता है | इसीलिए हम जब कंप्यूटर की गति की बात करते हैं तो उस को मापने के लिए हम माइक्रो सेकंड या मिनी सेकंड का उपयोग करते हैं क्योंकि यह हमारी कल्पना से बाहर है कि कंप्यूटर की वास्तविक गति क्या है |
  2. डाटा सटीकता या शुद्धता (Data accuracy or accuracy) : कंप्यूटर की सेटिंग बहुत ही अधिक होती है क्योंकि कंप्यूटर के द्वारा आउटपुट में दिया गया डाटा लगभग शुद्ध माना जाता है क्योंकि इसमें कोई भी मानव त्रुटि की संभावना नहीं होती ,  जैसे कोई भी इंसान अगर किसी गणना को स्वयं से करता है तो उसमें संभावना होती है कि वह मानव त्रुटि कर सकता है लेकिन कंप्यूटर हमें इस प्रकार की त्रुटियों की कोई संभावना नहीं होती इसलिए कंप्यूटर के द्वारा प्राप्त डाटा सटीक माना जाता है |
  3. कार्य के प्रति लगन  (Passion for work):  कंप्यूटर थकता नहीं अर्थार्थ कंप्यूटर से कितनी भी गणनाएं कराई जाए वह बिना थके उनको लगातार संपन्न करने की क्षमता रखता है कंप्यूटर में यह काबिलियत होती है कि वह बिना रुके और बिना थके घंटो भर लगातार कार्य कर सकता है और सटीक डाटा आउटपुट में दे सकता है अगर लाखों गणनाएं भी कंप्यूटर को करने के लिए दी जाए तो वह प्रत्येक घटना को शुद्धता के साथ perform करता है और सटीक डाटा देने की कार्य क्षमता रखता है |
  4. चंचलता से भरपूर (Versatile): यहां चंचलता से अभिप्राय है कि कंप्यूटर में यह क्षमता होती है कि वह विभिन्न प्रकार के कार्य करने की क्षमता रखता है अर्थार्थ कंप्यूटर किसी एक विशेष कार्य के लिए नहीं बना है यह विभिन्न प्रकार के कार्य करने की क्षमता रखता है जैसे कंप्यूटर को आप पढ़ने के माध्यम से काम में ले सकते हैं या अपनी दुकान या ऑफिस में किसी अन्य काम से भी रख सकते हैं अब इन दोनों कामों में काम आने वाला कंप्यूटर समान है लेकिन उनके कार्यक्षेत्र अलग-अलग हैं अतः हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर में चंचलता भरपूर रूप से पाई जाती है |
  5. याद रखने की क्षमता या मेमोरी (Memory) : कंप्यूटर में इंफॉर्मेशन या डाटा संग्रहण करने की या याद रखने की दक्षता होती है कंप्यूटर में हम कोई भी सूचना या डाटा को जितने लंबे समय तक चाहे संग्रहित रख सकते हैं और जब जरूरत हो उसे कंप्यूटर की मेमोरी से काम में ले सकते हैं  कंप्यूटर में संग्रहित सूचना या डाटा सालों तक सुरक्षित रहता है यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम उसमें कितना डाटा संग्रहित रखना चाहते हैं और कब कंप्यूटर से उस डाटा को निकालना है और उसकी मेमोरी को मुक्त करना है |
  6. विश्वसनीयता (Reliability) :  हालांकि कंप्यूटर बहुत ही शीघ्रता से कार्य करता है लेकिन कंप्यूटर के द्वारा दिए गए आउटपुट पर कभी भी संदेह नही नहीं किया जाता वर्तमान में ऐसे कंप्यूटर उपलब्ध हैं जो करोड़ों टास्क कुछ क्षणों में संपन्न करने की क्षमता रखते हैं और उनके द्वारा दिए गए आउटपुट में कोई त्रुटि नहीं होगी बशर्ते उनको दिया गया इनपुट सही होना चाहिए  , अगर आपको आउटपुट में ऐसा कुछ आउटपुट मिलता है जो सही ना हो उसे कंप्यूटर की भाषा में गार्बेज इन ,  गार्बेज आउट कहा जाता है
  7. स्वचालन की क्षमता (Capacity of automation) :  कंप्यूटर में स्वचालन की क्षमता भी पाई जाती है अर्थार्थ जब कंप्यूटर को एक से अधिक प्रोग्राम रन करने के लिए दिए जाते हैं तो उनमें शेड्यूल के हिसाब से कंप्यूटर एक के बाद एक उनको run करने की क्षमता रखता है ,  अर्थार्थ कंप्यूटर को हर प्रोग्राम के लिए अलग से कमांड देने की आवश्यकता नहीं है वह एक के बाद एक सभी प्रोग्राम को स्वेत रन कर देता है |
  8. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) :  कंप्यूटर की पांचवी जनरेशन ऐसी आई है जिसमें वह आवाज को पहचान सकता है और उसको इनपुट के रुप में इस्तेमाल कर सकता है समय जैसे जैसे बीतता जा रहा है वैसे-वैसे कंप्यूटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अधिक देखने को मिल रही है आने वाले समय में कंप्यूटर में केवल आवाज परवल की यूजर के मूड को भी समझने और उसके हिसाब से कार्य करने की क्षमता रखेगा |
  9. संसाधनों  की शेयरिंग (Sharing Resources) :  कंप्यूटर के प्रारंभिक दौर में कंप्यूटर से किसी बाहरी संसाधन को जोड़ना संभव नहीं था लेकिन वर्तमान में जो कंप्यूटर उपलब्ध है उनमें बाहरी अन्य कंप्यूटरों को तथा अन्य संसाधनों को जोड़ने की क्षमता होती है जैसे एक कंप्यूटर से प्रिंटर स्केनर इत्यादि को जोड़ कर कंप्यूटर को और अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है अर्थार्थ प्रिंटिंग का काम कंप्यूटर नहीं कर सकता लेकिन प्रिंटर को कंप्यूटर से जोड़ कर प्रिंटिंग को आसान बनाया जा सकता है |
  10. ग्रहण करने की क्षमता (Eclipse ability) :  वर्तमान समय में जो कंप्यूटर उपलब्ध है वह टेक्स्ट ,  इमेज ,  वॉइस इत्यादि के रूप में इनपुट ले सकते हैं हालांकि कंप्यूटर जो भी ऑपरेशन करता है वह 0 तथा 1 एक के रूप में करता है लेकिन उसके इनपुट ग्रहण करने की क्षमता बहुत एडवांस हो चुकी है वह विभिन्न प्रकार की भाषाओं में आवाज को पहचान कर उसके हिसाब से आउटपुट देने की क्षमता रखता है |

 

Sbistudy

Recent Posts

मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi

malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…

4 weeks ago

कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए

राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…

4 weeks ago

हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained

hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…

4 weeks ago

तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second

Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…

4 weeks ago

चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi

chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…

1 month ago

भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi

first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…

1 month ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now