हिंदी माध्यम नोट्स
Categories: Biology
electron transport chain (ETC) in hindi , इलेक्ट्रॉन ट्रांसपोर्ट सिस्टम या चैन , Kreb cycle का महत्व
Kreb cycle का चित्रित निरूपण :
माइटोकॉण्ड्रिया के आधारी भाग में kreb चक्र के पूर्ण होने पर एक पायरूविक अम्ल के उपयोग किये जाने पर 3 अणु कार्बन डाइ ऑक्साइड के निर्मित होते है तथा एक ग्लूकोज के अणु के ग्लाइकोलाइसिस से 2 अणु प्य्रुविक अम्ल निर्मित होते है अत: एक ग्लूकोज के अणु के पूर्ण अपघटन से 6 कार्बन डाइ ऑक्साइड के अणुओं का निर्माण होता है तथा इसी समान रूप से 6 अणु जल के उत्सर्जित होते है अर्थात kreb cycle के पूर्ण होने तक ग्लूकोज का पूर्णत: अपघटन हो जाता है परन्तु निर्मित होने वाली ऊर्जा का पूर्ण उत्सर्जन माइटोकॉण्ड्रिया की आंतरिक कला के उभारो पर उपस्थित प्रारंभिक कणों में संपन्न होने वाली ETC क्रिया के फलस्वरूप ऊर्जा का उत्सर्जन होता है क्योंकि ग्लाइकोलाइसिस व kreb चक्र में निर्मित होने वाले NADH2 तथा NATH2 अपनी ऊर्जा का उत्सर्जन ETC चक्र के पश्चात् ही करते है।
पादपो की कोशिकाओ में संपन्न होने वाली श्वसन की क्रिया के फलस्वरूप कुल 36 या 38 ATP का उत्सर्जन होता है , जिनका विभाजन निम्न प्रकार से है –
I → ग्लाइकोलाइसिस → 6 ATP / 8ATP
II → पुरुविक अम्ल का एसिटिल CO-A में परिवर्तन → 6 ATP
III → Kreb चक्र → 24 ATP
ETC → केवल ऊर्जा का उत्सर्जन 36 ATP या 38 ATP
पादपो की कोशिकाओ में संपन्न होने वाली श्वसन की क्रिया के फलस्वरूप कुल 36 या 38 ATP का उत्सर्जन होता है , जिनका विभाजन निम्न प्रकार से है –
I → ग्लाइकोलाइसिस → 6 ATP / 8ATP
II → पुरुविक अम्ल का एसिटिल CO-A में परिवर्तन → 6 ATP
III → Kreb चक्र → 24 ATP
ETC → केवल ऊर्जा का उत्सर्जन 36 ATP या 38 ATP
Kreb cycle का महत्व
kreb चक्र के फलस्वरूप पादप की उपापचयी क्रियाओ को संपन्न करने के लिए ATP के रूप में ऊर्जा का उत्सर्जन होता है।
Kreb cycle के अंतर्गत उत्पन्न होने वाले अनेक मध्यवर्ती उत्पाद कई अन्य जैव अणुओं के निर्माण में सहायता करते है। जैसे Succinyl CO-A मुख्य प्रकाश संश्लेषी वर्णक जैसे Chloro phyll के निर्माण में प्रारंभिक पदार्थ की तरह कार्य करता है वही कुछ अन्य मध्यवर्ती उत्पाद जैसे α – keto glutaric acid , pyruvic acid , Oxato acetic अम्ल आदि इनके द्वारा एमिनो अम्लो के संश्लेषण का कार्य संपन्न किया जाता है।
electron transport chain (ETC)
इसे इलेक्ट्रॉन्स परिवहन तंत्र के नाम से जाना जाता है या इसे इलेक्ट्रॉन ट्रांसपोर्ट सिस्टम या इलेक्ट्रो ट्रान्सफर chain (ETC) के नाम से भी जाना जाता है।
पादपो की कोशिकाओ में श्वसन की क्रिया के अंतर्गत kreb cycle के पूर्ण होने के साथ ग्लूकोज के अणु का पूर्ण ऑक्सीकरण हो जाता है परन्तु निर्मित होने वाले NADH2 तथा FADH2 से ऊर्जा का उत्सर्जन नहीं होता है।
निर्मित होने वाले उपरोक्त घटक इलेक्ट्रॉन स्थानान्तरण तंत्र के पूर्ण होने पर ओक्सिकृत होकर ATP का उत्सर्जन करते है।
माइटोकॉण्ड्रिया के क्रिस्टी भाग पर संपन्न होने वाली इलेक्ट्रॉन स्थानान्तरण तन्त्र की क्रिया के अंतर्गत एक इलेक्ट्रॉन एक निश्चित क्रम में श्रेणीबद्ध एक वाहक से दुसरे वाहक तक स्थानांतरित होता है।
इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण वाहको के उच्च ऊर्जा स्तर से निम्न ऊर्जा स्तर की ओर होता है।
माइटोकॉण्ड्रिया की आंतरिक क्रिस्टी पर पाए जाने वाले एंजाइम एक विशिष्ट समूह या घटक के रूप में पाए जाते है जिन्हें संकुल के नाम से जाना जाता है।
एक पादप की कोशिका के माइटोकॉण्ड्रिया पर पाँच प्रकार के संकुल एक श्रेणी बद्ध क्रम में पाए जाते है जो निम्न प्रकार से है –
1. संकुल – I : इसमें पाए जाने वाले अवयव FMN व FES है।
2. संकुल – II : इसमें केवल FES को सम्मिलित किया गया है।
3. संकुल – III : इसमें अवयव के रूप में Cytocrom-b व cytocrom-C1 सम्मिलित किया गया है।
4. संकुल – IV : इसमें cytocrom-a तथा cytocrom-a3 सम्मिलित किया गया है।
5. संकुल – V : इसमें केवल ATP synthetase नामक एंजाइम को सम्मिलित किया गया है।
नोट : माइटोकॉण्ड्रिया की cristi पर पाए जाने वाले संकुल में उपस्थित अवयव सामान्यत: इलेक्ट्रॉन ग्राही के नाम से जाने जाते है।
इलेक्ट्रॉन परिवहन तंत्र के अंतर्गत इलेक्ट्रानो का स्थानान्तरण निम्न चरणों में संपन्न होता है तथा इन चरणों में स्थानांतरित इलेक्ट्रॉन NADH2 तथा FADH2 से ऑक्सीकरण की क्रिया के फलस्वरूप उत्सर्जित होते है।
उपरोक्त चरण निम्न प्रकार से है –
1. पादप की कोशिका के माइटोकॉण्ड्रिया के आधारी भाग में उपस्थित NADH2 का NADH-dehydrogenase नामक एंजाइम की उपस्थिति में ऑक्सीकरण की क्रिया संपन्न होती है जिसके फलस्वरूप NADH2 – NAD में परिवर्तित हो जाता है तथा इस क्रिया में उत्सर्जित होने वाले इलेक्ट्रॉन संकुल-I के अवयवों के द्वारा ग्रहण कर लिए जाते है।
नोट : संकुल-II के अवयवों के द्वारा Kreb cycle के अंतर्गत निर्मित होने वाले syccinic acid के द्वारा उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन ग्रहण किया जाते है।
2. संकुल-I तथा संकुल-II के द्वारा ग्रहण किये गए इलेक्ट्रॉन संकुल-III के अवयवो को स्थानांतरित कर दिए जाते है जो संकुल IV के अवयवों को स्थानान्तरित कर दिए जाते है।
3. संकुल – IV में इलेक्ट्रॉन के एकत्रित होने पर संकुल-V में उपस्थित ATP-synthathase नामक एंजाइम की सहायता से ADP तथा अकार्बनिक पदार्थ को ATP में परिवर्तित कर दिया जाता है।
4. माइटोकॉण्ड्रिया के इस परिवहन तंत्र में अंतिम इलेक्ट्रॉन इस ऑक्सीजन के द्वारा ग्रहण किये जाते है जिसके फलस्वरूप यह सम्पूर्ण क्रिया ऑक्सीकरण -फास्फोरिलीकरण के नाम से जानी जाती है।
निर्मित होने वाले उपरोक्त घटक इलेक्ट्रॉन स्थानान्तरण तंत्र के पूर्ण होने पर ओक्सिकृत होकर ATP का उत्सर्जन करते है।
माइटोकॉण्ड्रिया के क्रिस्टी भाग पर संपन्न होने वाली इलेक्ट्रॉन स्थानान्तरण तन्त्र की क्रिया के अंतर्गत एक इलेक्ट्रॉन एक निश्चित क्रम में श्रेणीबद्ध एक वाहक से दुसरे वाहक तक स्थानांतरित होता है।
इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण वाहको के उच्च ऊर्जा स्तर से निम्न ऊर्जा स्तर की ओर होता है।
माइटोकॉण्ड्रिया की आंतरिक क्रिस्टी पर पाए जाने वाले एंजाइम एक विशिष्ट समूह या घटक के रूप में पाए जाते है जिन्हें संकुल के नाम से जाना जाता है।
एक पादप की कोशिका के माइटोकॉण्ड्रिया पर पाँच प्रकार के संकुल एक श्रेणी बद्ध क्रम में पाए जाते है जो निम्न प्रकार से है –
1. संकुल – I : इसमें पाए जाने वाले अवयव FMN व FES है।
2. संकुल – II : इसमें केवल FES को सम्मिलित किया गया है।
3. संकुल – III : इसमें अवयव के रूप में Cytocrom-b व cytocrom-C1 सम्मिलित किया गया है।
4. संकुल – IV : इसमें cytocrom-a तथा cytocrom-a3 सम्मिलित किया गया है।
5. संकुल – V : इसमें केवल ATP synthetase नामक एंजाइम को सम्मिलित किया गया है।
नोट : माइटोकॉण्ड्रिया की cristi पर पाए जाने वाले संकुल में उपस्थित अवयव सामान्यत: इलेक्ट्रॉन ग्राही के नाम से जाने जाते है।
इलेक्ट्रॉन परिवहन तंत्र के अंतर्गत इलेक्ट्रानो का स्थानान्तरण निम्न चरणों में संपन्न होता है तथा इन चरणों में स्थानांतरित इलेक्ट्रॉन NADH2 तथा FADH2 से ऑक्सीकरण की क्रिया के फलस्वरूप उत्सर्जित होते है।
उपरोक्त चरण निम्न प्रकार से है –
1. पादप की कोशिका के माइटोकॉण्ड्रिया के आधारी भाग में उपस्थित NADH2 का NADH-dehydrogenase नामक एंजाइम की उपस्थिति में ऑक्सीकरण की क्रिया संपन्न होती है जिसके फलस्वरूप NADH2 – NAD में परिवर्तित हो जाता है तथा इस क्रिया में उत्सर्जित होने वाले इलेक्ट्रॉन संकुल-I के अवयवों के द्वारा ग्रहण कर लिए जाते है।
नोट : संकुल-II के अवयवों के द्वारा Kreb cycle के अंतर्गत निर्मित होने वाले syccinic acid के द्वारा उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन ग्रहण किया जाते है।
2. संकुल-I तथा संकुल-II के द्वारा ग्रहण किये गए इलेक्ट्रॉन संकुल-III के अवयवो को स्थानांतरित कर दिए जाते है जो संकुल IV के अवयवों को स्थानान्तरित कर दिए जाते है।
3. संकुल – IV में इलेक्ट्रॉन के एकत्रित होने पर संकुल-V में उपस्थित ATP-synthathase नामक एंजाइम की सहायता से ADP तथा अकार्बनिक पदार्थ को ATP में परिवर्तित कर दिया जाता है।
4. माइटोकॉण्ड्रिया के इस परिवहन तंत्र में अंतिम इलेक्ट्रॉन इस ऑक्सीजन के द्वारा ग्रहण किये जाते है जिसके फलस्वरूप यह सम्पूर्ण क्रिया ऑक्सीकरण -फास्फोरिलीकरण के नाम से जानी जाती है।
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
14 hours ago
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
14 hours ago
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
2 days ago
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
2 days ago
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
3 months ago
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…
3 months ago