हिंदी माध्यम नोट्स
भूकंप और शमन के उपाय क्या है ? | Earthquake and Mitigation Measures in hindi
Earthquake and Mitigation Measures in hindi भूकंप और शमन के उपाय क्या है ?
केस अध्ययन ( जल संरक्षण)
पानी पंचायत, पुणे, महाराष्ट्र- महाराष्ट्र के पुणे जिले का माहुर गाँव सूखाग्रस्त क्षेत्र में स्थित है। यहाँ पीने तथा सिंचाई हेतु जल का अभाव था। इस सूखाग्रस्त क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए बिलासराव सलुंखे नामक व्यक्ति ने ‘पानी पंचायत‘ नामक आंदोलन शुरू किया। एक मंदिर की बंजर और गैर-खेतिहर भूमि पर जलविभाजक निर्माण कार्य आरंभ किया गया! लघु स्तर पर विशाल जलविभाजन प्रबंध के जरिए जल संरक्षण और जल संचय के भरण से गाँव में धीरे-धीरे जल की अधिकता हो गई। गाँव की जमीन पर अधिक सिंचाई होने लगो, अधिक वन लगाए गए और 4 हेक्टेयर क्षेत्र को रिसाव को टंकी बना दिया गया। कुएँ खोदे गए और खेतों में बंध बनाए गए। इसलिए और ग्रामीणों ने भी पानी पंचायत में भाग लेना शुरू किया तथा यह क्षेत्र तंजी से हरा–पास और उत्पादक बन गया।
भूकंप और शमन के उपाय (Earthquake and Mitigation Measures)
ऽ भूकंपरोधी शरणस्थलों के निर्माण में भूकंप पीड़ितों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाये।
ऽ बचाव और पुनर्वास दोनों के लिये सरकार, स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय समुदाय के बीच समन्वय बढ़ाया जाये।
ऽ भूकंप को रोका नहीं जा सकता। अतः इसके लिये विकल्प यह है कि इस आपदा से निपटने की तैयारी रखी जाये और इससे होने वाले नुकसान को कम किया जाये।
ऽ भूकंप नियंत्रण केंद्रों की स्थापना, जिससे भूकंप संभावित क्षेत्रों में लोगों को सूचना पहुँचाई जा सके। ळच्ै (ळमवहतंचीपबंस
च्वेपजपवदपदह ैलेजमतद) की मदद से प्लेट हलचल का पता लगाया जा सकता है।
ऽ देश में भूकंप संभावित क्षेत्रों का सुभेद्यता मानचित्र तैयार करना और संभावित जोखिम की सूचना लोगों तक पहुँचाना तथा उन्हें उसके प्रभाव को कम करने के बारे में शिक्षित करना।
ऽ भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में घरों के प्रकार, और भवन डिजाइन में सुधार लाना। ऐसे क्षेत्रों में ऊँची इमारतें, बड़े औद्योगिक संस्थान
और शहरीकरण को बढ़ावा न देना।
ऽ भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भूकंप प्रतिरोधी इमारतें बनाना और सुभेद्य क्षेत्रों में हल्क निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करना।
केस अध्ययन
26 जनवरी 2001 को भुज (गुजरात) में आये भूकंप के बाद कई वर्ष बीत गये। इन वर्षों में व्यापक पैमाने पर पुनर्वास कार्य हुआ। डाउन टू अर्थ पत्रिका में प्रकाशित मिहिर भट्ट की रिपोर्ट इस भूकंप के बाद गुजरात सरकार द्वारा किए गए विभिन्न द्य कार्यक्रमों पर प्रकाश डालती है। अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष द्वारा समर्थन प्राप्त सेल्फ-एम्पलॉयंड वुमेन्स एसोसिएशन (SEWA) तथा गुजरात सरकार द्वारा भूकंप व सूखे से पीड़ित व्यक्तियों को जीविका की समुदाय-आधारित सुरक्षा प्रदान करने की। पहल में क्षमता है कि वह गुजरात में भावी आपदाओं का प्रत्युत्तर और विकास परियोजनाओं को एक रूपरेखा दे सकती है। गुजरात महिला आर्थिक विकास निगम की स्त्रियों के कारोबार को दुबारा आरंभ करने की पहल भी सराहनीय है। गुजरात कृषि मंत्रालय द्वारा प्रभावित किसानों को जो साजो-समान दिये गए वे उत्साहजनक परिणाम देने में सहायक रहे।
केस अध्ययन
वर्तमान समय में महाराष्ट्र ही एकमात्र ऐसा प्रांत है जहाँ भूकंप के जोखिम को कम करने हेतु मलबा हटाने वाले वाहनों के सुसज्जित बचाव दल, चिकित्सा वाहनों, उपग्रह संचार आधारित निगरानी कक्ष आदि की व्यवस्था है। 2001 में भुज में आये भूकंप में जान-माल की अधिक हानि का मुख्य कारण भूकंप जोखिम को कम करने के लिये पर्याप्त प्रबंध का नहीं होना था।
सूनामी और शमन के उपाय (Tsunami and Mitigation Measures)
अन्य प्राकृतिक आपदाओं की तुलना में सूनामी के प्रभाव को कम करना कठिन है क्योंकि इससे होने वाले नुकसान का पैमाना बहुत वृहद् होता है।
किसी अकेले देश या सरकार के लिये सूनामी जैसी आपदा से निपटना संभव नहीं है। अतः इसके लिये अंतर्राष्ट्रीय समान के प्रयास आवश्यक हैं जैसाकि 26 दिसंबर, 2004 को आए सूनामी के समय किया गया था। इस सूनामी आपदा के बाद भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सूनामी चेतावनी तंत्र में शामिल होने का निर्णय किया है।
डार्ट (Deep ocean Assessment and Reporting of Tsunami) – यह एक खास तकनीक हैं, जिसके माध्यम से सूनामी का पता लगाने के बाद उचित जगहों पर त्वरित सूचनाएँ भेजी जाती हैं। डार्ट के 2 प्रमुख हिस्से होते हैं-सूनामीमीटर और सिग्नलिंग एण्ड कम्यूनीकेटिंग उपकरण। ‘सूनामीमीटर‘ से समुद्र तल में आए भूकंप की तीव्रता की जानकारी मिलती है, जबकि ‘सिग्नलिंग एण्ड कम्यूनीकेटिंग उपकरण‘ के माध्यम से सूनामी के सभी संभावित क्षेत्रों में खतरे की चेतावनी भी दी जाती है। सूनामी बार्निग सेन्टर से ये दोनों यंत्र एक खास नेटवर्क के माध्यम से जुड़े होते हैं। जैसे ही समुद्र के अंदर कम्पन होता है, तरंगों की सूचनाएं तत्काल ‘सूनामी वार्निंग सेन्टर‘ को प्राप्त हो जाती हैं। चूँकि यह केंद्र उपग्रह से जुड़ा होता है इसीलिए तत्काल इस भयानक हलचल की जानकारी मिल जाती है। वर्तमान समय में सूनामी के चेतावनी तंत्र घटना के 8 घण्टे पहले इसकी सूचना देते हैं। वैज्ञानिक विश्व के 14 देशों में ‘कॉस्मिक रे डिटेक्टर्स‘ स्थापित करने की दिशा में सक्रिय हैं। इनसे आपदा के संबंध में 20 से 24 घण्टे पहले चेतावनी दी जा सकती है।
केस अध्ययन
भारत में सूनामी (26 दिसंबर 2004) आने के पश्चात् किये गये प्रयास
भारत ने 26 दिसंबर 2004 को आए सूनामी की भयावहता से सीख लेते हुये ऐसे प्रयास किये हैं जिनसे भविष्य में ऐसी आपदाओं का पूर्वानुमान लगाया जा सके और इसकी भयावहता को कम किया जा सके। भारत में तटीय इलाके में सूनामी की पूर्व सूचना देने के लिए उन्नत ‘एक्सपर्ट डिसिजन सपोर्ट सिस्टम‘ (डीएसएस) विकसित किया है। यह प्रणाली उत्कृष्ट सूचना प्रौद्योगिकी, दृश्य, भू अंतरिक्ष और दूरसंवेदी प्रौद्योगिकियों पर आधारित है। इसमें भूकंप केंद्रों, ‘बॉटम प्रेशर रिकॉर्डर‘ (बी.पी.आर.), ज्वार-भाटा के चेतावनी केंद्रों के नेटवर्क को शामिल किया गया है। इससे सूनामी की निगरानी के साथ-साथ भूकंपों की पहचान भी की जा सकेगी तथा संबंधित सरकारी विभागों और सूनामी से प्रभावित होने वाले समुदाय को सलाह भी दी जा सकेगी। इस कार्य के लिये अत्याधुनिक संचार तकनीक का उपयोग किया जायेगा जिसे परिस्थितियों पर आधारित डेटाबेस और डिसिजन सपोर्ट सिस्टम का सहयोग मिलेगा।
अक्टूबर 2007 से ही भारत ने विश्व की सबसे आधुनिक सूनामी चेतावनी प्रणाली आरंभ कर दी हैं। इस प्रणाली संे मिलने वाली जानकारी भारत पड़ोसी देशों को भी उपलब्ध कराएगा। यह प्रणाली भूकंप की तीव्रता, गहराई और केंद्र बताएगी। इसमें सिर्फ 20 मिनट में हिन्द महासागर में हर तरह की भूकंपीय हलचल के आकलन पर निकटवर्ती क्षेत्रों में सूचना उपलब्ध कराना संभव हो जाए। यह प्रणाली भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS), हैदराबाद में लगाई गई है।
चक्रवात और शमन के उपाय (Cyclone and Mitigation Measures)
चक्रवातों को नियंत्रित नहीं किया जा सकता। फिर भी शमन की प्रणाली और दक्ष नीतियों व रणनीतियों से इसके अनेक प्रभावों को कम किया जा सकता है।
ऽ अग्रिम चेतावनी प्रणालियों की स्थापना- तट पर लगी ऐसी प्रणालियाँ पूर्वानुमान में सहायता दे सकती हैं। इस तरह तूफान के रास्ते में पड़ने वाले इलाके से लोगों को पहले ही हटाया जा सकता है।
ऽ संचार ढाँचों का विकास- चक्रवातों के शमन में संचार की अहम् भूमिका होती है, लेकिन चक्रवातों के दौरान यही सबसे पहले भंग होने वाली व्यवस्था भी है। आज अव्यवसायी रेडियो गैर-परंपरागत संचार प्रणाली की दूसरी पंक्ति बनकर उभरा है और आपदा शमन के लिये महत्वपूर्ण साधन है।
ऽ शरणपट्टियों का विकास- पेड़ों की कतारों पर आधारित शरणपट्टियाँ हवाओं और लहरों के जोर से बचाव का कारगर उपाय हैं। कारगर पवन रोधकों का कम करने और फसलों को हानि से बचाव के अलावा ये मिट्टी का कटाव भी रोकती हैं।
ऽ सामुदायिक शरणावालियों का निर्माण- महत्वपूर्ण स्थानों पर चक्रवात से बचाव के आवास मानव-जीवन की हानि को कम करते हैं। सामान्य क्रम में ये शरणस्थल सार्वजनिक उपयोग में लाये जा सकते हैं।
ऽ स्थायी आवासों का निर्माण- कंक्रीट के समुचित रूपरेखा वाले ऐसे भवनों का निर्माण आवश्यक है जो तेज हवाओं और समुद्री लहरों को झेल सकें।
ऽ प्रशिक्षण और शिक्षा- चक्रवात की चेतावनी पर प्रत्युत्तर और तैयारी के ढंग बतलाने वाले लोकचेतना कार्यक्रम जान-माल की हानि को कम करने में बहुत सहायक हो सकते हैं।
ऽ भू-उपयोग नियंत्रण और योजना- आदर्श यह है कि समुद्र से 5 किमी. तक की पट्टी में किसी आवासीय या औद्योगिक पट्टी को इजाजत न दी जाये क्योंकि सबसे असुरक्षित पट्टी यही होती है। इस क्षेत्र में किसी नई आबादी की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। प्रमुख बचाव और दूसरे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान समुद्र से 10 किमी दूर होने चाहिए।
ऽ उपर्युक्त के अलावा चक्रवात शेल्टर, तटबंध, डाइक, जलाशय निर्माण तथा वायु वेग को कम करने के लिये वनीकरण जैसे कदम उठाये जा सकते हैं, फिर भी भारत, बांग्लादेश, म्यांमार इत्यादि देशों के तटीय क्षेत्रों में रहने वाली जनसंख्या की सभेद्यता अधिक है. इसलिए यहाँ जान-माल का नुकसान बढ़ रहा है।
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…