हिंदी माध्यम नोट्स
दुग्ध मेखला किसे कहते हैं , दुग्ध मेखला की परिभाषा क्या है अर्थ मतलब dugdh galaxy in hindi
dugdh galaxy in hindi दुग्ध मेखला किसे कहते हैं , दुग्ध मेखला की परिभाषा क्या है अर्थ मतलब ?
हमारा सौरमण्डल जिस आकाशगंगा का सदस्य है वह क्या कहलाती है? -दुग्ध मेखला
दुग्ध मेखला आकाशगंगा का आकार कैसा है? -सर्पिल
सबसे बड़ा तारामण्डल कौनसा है? -सेन्टॉरस
सेन्टॉरास तारामण्डल में कितने तारे हैं? -94
खगोलिकी
पृथ्वी, अन्तरिक्ष तथा उसमें उपस्थित सभी खगोलीय पिण्डों को क्या कहते हैं? – ब्रह्माण्ड (Universe)
आकाश में जितने भी तारे हैं, वे सभी एक विशाल योजना के सदस्य हैं, तारों की यह योजना क्या कहलाती है? – मन्दाकिनी (Galaxy)
तारे
ऽ तारे विशाल पिण्ड हैं एवं इनके पास अपना प्रकाश होता है। तारों में 70% हाइड्रोजन, 28% हीलियम, 1.5% कार्बन, नाइट्रोजन व निऑन तथा 0.5% लौह व अन्य भारी तत्व होते हैं। सूर्य भी एक तारा है।
ऽ तारे गुच्छों का निर्माण करते हैं। युग्म तारों की संख्या लगभग 33% है, 42% बहुसंख्यक तारे हैं तथा 28% ऐसे तारे हैं जो अलग-थलग पड़े रहते हैं।
ऽ तारे पैदा होते हैं, ऊर्जा उत्सर्जित करते हैं व विकास करते हैं एवं अन्त में स्वतः नष्ट हो जाते हैं।
सूर्य जिस मन्दाकिनी में आता है वह क्या कहलाती है?
-आकाश गंगा (Milky way galaxy)
कौन से चार बल पूरे ब्रह्माण्ड को व्यवस्थित रूप से बाँधे रखते हैं?
-गुरुत्वाकर्षण बल, विद्युत्-चुम्बकीय बल, प्रबल या दृढ़ बल और क्षीण बल
आकाशीय पिण्डों का सम्पूर्ण अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है? -खगोलिकी
आकाश गंगाएँ कितने प्रकार की हैं? -तीन
धुवतारा
ऽ जो तारा हमेशा उत्तर दिशा में चमकता रहता है तथा उत्तरी ध्रुव के ठीक ऊपर पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की दिशा में स्थित होने के कारण एक ही दिशा में हमेशा दिखाई पड़ता है, उसे ध्रुव तारा (Pole Star) कहते हैं।
ऽ ध्रुव तारा मत्स्य तारा समूह का एक सदस्य है।
भयंकर विस्फोट के फलस्वरूप कौनसा तारा बनता है? -न्यूट्रॉन तारा
ब्लैक होल के लिए कौन-सा तारा उत्तरदायी है? -न्यूट्रॉन तारा
चमक के आधार पर तारों को कितने भागों में बाँटा गया है? -तीन
तारों का जीवनकाल किस पर निर्भर करता है?
-द्रव्यमान तथा चमक पर
वर्णक्रम के आधार पर तारों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है?
-7
किस वर्ग का तारा सबसे गर्म होता है? -O वर्ग तारा
किस वर्ग का तारा सबसे ठण्डा होता है? -M वर्ग का
तारों को किन वर्ग क्रम में वर्गीकृत किया गया है?
-O , B , A , F , G , K तथा M
सूर्य कौन से वर्ग का तारा है? -G वर्ग का
सूर्य के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य कितनी होती है? -330 नैनोमीटर
सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ? -आठ
सौरमण्डल के ग्रहों के क्या नाम हैं? -(i) बुध, (ii) शुक्र, (iii) पृथ्वी,
(iv) मंगल, (v) बृहस्पति, (vi) शनि, (vii) अरुण, एवं (viii) वरुण
नक्षत्र
धरती के चारों ओर लगभग 27 ऐसे तारा समूह हैं, जो रात को आकाश में दिखाई पड़ते हैं। जिस तरह धरती सूरज के चारों ओर एक चक्कर लगाने में 12 राशियों से होकर गुजरती है, उसी तरह चन्द्रमा धरती का चक्कर लगाते समय इन 27 तारा समूहों से होकर गुजरता है, इन्हें ही नक्षत्र कहते हैं। धरती का चक्कर लगाते समय चन्द्रमा जिस नक्षत्र से होकर गुजरता है, उस दिन वह नक्षत्र दिखाई नहीं देता।
एक नक्षत्र को पार करने में चन्द्रमा एक दिन से थोड़ा सा ज्यादा समय लेता है। इन नक्षत्रों के नाम हैं-स्वाति, अश्विनी, भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगसिरा, चित्रा, आषाढ़, श्रवण, घनिष्ठा, शक्तिमिषा, पूर्वाभाद्रपद,
उत्तराभाद्रपद, रेवती, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी।
सूर्य का सबसे आन्तरिक स्तर क्या कहलाता है? -क्रोड
सूर्य मुख्य रूप से किससे भरा है? -हाइड्रोजन से
क्रोड के ठीक ऊपर का स्तर क्या कहलाता है? -संवाहक घेरा
सूर्य की ऊपरी सतह जो दिखाई देती है क्या कहलाती है?
-प्रकाश मण्डल
सूर्य के केन्द्र का तापमान कितना है? -1.5 करोड़ केल्विन
चन्द्रमा की सतह पर सबसे पहले किसने कदम रखे?
-नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्ड्रिन
किस अंतरिक्ष यान में वैज्ञानिकों ने अपने पहले कदम रखे?
-अपोलो-11
चन्द्रमा का अपना वायुमण्डल क्यों नहीं है? -क्योंकि इसकी
गुरुत्वाकर्षण शक्ति गैसों को बनाये रखने में असमर्थ है
धूमकेतु या पुच्छल तारा क्या होता है?
-धूमकेतु मुख्य रूप से बर्फ व धूल कणों का बना होता है
धूमकेतु की बर्फ मुख्यतः किसकी बनी होती है?
-यह बर्फ मीथेन, अमोनिया, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
इत्यादि के जमने से बनती है
पुच्छल तारे की पूँछ में कौन सा रसायन होता है? -सायनोजेन
रात्रि के समय आकाश में अत्यन्त चमकीले पदार्थ तेजी के साथ पृथ्वी की ओर गिरते नजर आते हैं, इन्हें क्या कहते हैं? -उल्का पिण्ड
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…