हिंदी माध्यम नोट्स
disadvantages of computer in hindi कंप्यूटर के दुरुपयोग या नुकसान क्या है
कंप्यूटर के दुरुपयोग या नुकसान disadvantages of computer in hindi – किसी चीज के जितने फायदे होते हैं उतने ही नुकसान भी होते हैं आज हम चर्चा करने जा रहे हैं कि कंप्यूटर के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं यह कंप्यूटर के अधिक इस्तेमाल से हमारी दैनिक जीवन में क्या क्या फर्क पढ़ सकता है , अर्थार्थ किन-किन क्षेत्रों से कंप्यूटर का अत्यधिक इस्तेमाल प्रभावित होता है |
समय की व्यर्थता (Time wasted): हालांकि कंप्यूटर एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है लेकिन दूसरी तरफ कंप्यूटर का इस्तेमाल से समय भी काफी अर्थ होता है , अर्थार्थ कई बार आपको पढ़ाई से संबंधित कुछ पढ़ना होता है लेकिन किसी अन्य नोटिफिकेशन से आप किसी दूसरी पोस्ट को पढ़ने लग जाते हैं उसके बाद तीसरी और इसी प्रकार आप अंत में यह महसूस करते हैं कि आपको जो पढ़ना था वह आपने नहीं पढ़ा अर्थात आपने इतनी देर अपना समय व्यर्थ किया है , इसी प्रकार लोग बिना किसी काम के प्रतिदिन चार-पांच घंटे सोशियल वेबसाइट पर व्यर्थ करते हैं |
पर्यावरण का नुकसान (Environmental damage): कंप्यूटर के अधिक उपयोग से हम सभी इस की तकनीकी तथा इससे संबंधित अन्य उपकरणों पर निर्भर रहने लगे हैं जो पर्यावरण के लिए घातक हो सकते हैं अर्थार्थ वह अप्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन हम अपने जीवन को सुखद बनाने के लिए इन सभी तकनीकी का उपयोग करते हैं |
बेरोजगारी को बढ़ावा (Promote unemployment) : हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर काफी शीघ्रता से कार्य करने में सक्षम है और कई लोगों को कार्य एक कंप्यूटर आसानी से कर सकता है इससे बेरोजगारी में काफी बढ़ावा आया है क्योंकि जो काम पहले पांच आदमी 1 दिन में करते थे वह काम अकेला कंप्यूटर आधे दिन में कर देता है जिससे वह पांच आदमी बेरोजगार हो गए हैं अर्थार्थ बेरोजगारी में बढ़ावा आया है |
गलत चीजों में बढ़ावा (Promotion in the wrong things): कंप्यूटर की सहायता से आज हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और सोशल वेबसाइट पर एक्टिव रहता है लेकिन दिन-प्रतिदिन सोशल वेबसाइट पर एक दूसरे का मजाक बनाने वह गाली देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिससे हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर के आने से गलत चीजों को बढ़ावा मिल रहा है अर्थार्थ भी मिल जुलकर ना रहने के बजाय एक दूसरे का मजाक बनाकर और गाली निकाल रहे हैं |
आप समाज विरोधी या उदास हो सकते हैं (You can be anti-society or sad) : कंप्यूटर के अधिक उपयोग से आजकल बच्चे बाहर किसी अन्य के साथ खेलने के बजाए अपने कंप्यूटर के साथ गेम खेलने में अधिक रुचि रखते हैं जिससे उन में मिलजुल कर रहने की भावनाओं पर रोक लग सकती है अर्थार्थ वे समाज विरोधी बन सकते हैं इसलिए बच्चों को अधिक कंप्यूटर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और समाज और समाज के लोगों के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए कभी कभी सोशल वेबसाइट पर अन्य लोगों को देखकर लोग खुद से तुलना करते हैं और उदास हो सकते हैं |
आंखों का कमजोर होना (Weak eyes): कंप्यूटर के बहुत अधिक इस्तेमाल से आंखों पर काफी प्रभाव पड़ता है कभी-कभी कंप्यूटर का अधिक इस्तेमाल आंखों की ज्योति को कम करने के लिए काफी होता है |
स्वास्थ्य समस्या (health problem): कंप्यूटर के सामने बहुत अधिक काम करने अर्थार्थ अत्यधिक समय के लिए कंप्यूटर के सामने बैठने से पेट संबंधी कई बीमारियां उत्पन्न हो सकती है इसलिए लगातार कंप्यूटर के सामने बैठकर कार्य नहीं करना चाहिए बीच बीच में ब्रेक लेकर और नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए |
एकाग्रता मे कमजोरी (Weakness in concentration): रिसर्च से यह पता चला है कि कंप्यूटर के अत्यधिक इस्तेमाल से एकाग्रता में कमी आती है तथा सीखने और याद रखने की क्षमता कम हो सकती है |
अत्यधिक निर्भरता (Over dependence): कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करके व्यक्ति पूरी तरह से उसी चीज पर निर्भर हो जाता है आजकल छात्रों को कुछ भी जाना हो तो सीधे वे कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं वह कुछ खुद से सीखने का या रिसर्च करने का विचार भी मन में नहीं लाते हैं |
प्राइवेसी का खतरा (Danger of privacy): आज का सभी डिपार्टमेंट सभी इंफॉर्मेशन कंप्यूटर में सुरक्षित रखते हैं और उनको एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं , लेकिन इस तकनीकी दौर में हम यह भूल जाते हैं कि बीच में हमारे जरूरी इंफॉर्मेशन अगर गलत हाथ में पड़ जाए तो इससे हमारी प्राइवेसी को बहुत बड़ा खतरा हो सकता है |
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…