हिंदी माध्यम नोट्स
देशज शब्द की परिभाषा | देशज शब्द किसे कहते हैं इन हिंदी | शब्दों के उदाहरण deshaj shabd examples
deshaj shabd examples in hindi definition देशज शब्द की परिभाषा | देशज शब्द किसे कहते हैं इन हिंदी | शब्दों के उदाहरण ?
अध्याय 4. हिन्दी शब्दावली
भाषा की न्यूनतम इकाई वाक्य, वाक्य की न्यूनतम इकाई शब्द और शब्द की न्यूनतम इकाई वर्ण (ध्वनि) है।
बनावट के आधार पर हिन्दी शब्द तीन प्रकार के होते हैं-
1. रूढ़, 2. यौगिक, 3. योगरूढ़ शब्द।
1. रूढ़ शब्द- जिन शब्दों के सार्थक खण्ड न हो सकें, वे रूढ़ शब्द कहे जाते हैं, जैसेकृपानी में पा $ नी सार्थक खण्ड नहीं है, अतः पानी रूढ़ शब्द है।
2. यौगिक शब्द-जो शब्द दो शब्दों के मेल से बनते हैं और जिनके सार्थक खण्ड हो सकते हैं, यौगिक शब्द कहे जाते हैं, जैसे- दूधवाला = दूध + वाला, घुड़सवार = घोड़ा + सवार । यहाँ दोनों खण्ड सार्थक हैं।
3. योगरूढ़ शब्द-जो शब्द यौगिक तो होते हैं, पर अपने सामान्य अर्थ को छोड़ किसी परम्परा से विशेष अर्थ के परिचायक बन जाते हैं, योगरूढ़ शब्द कहे जाते हैंय जैसे-जलज = जल + ज = जल में उत्पन्न अर्थात् कमल । जल में बहुत सारी चीजें उत्पन्न होती हैं, किन्तु परम्परा से इसका अर्थ केवल कमल ही लिया जाता है अतः यह योगरूढ़ शब्द है।
हिन्दी शब्द समूह
हिन्दी भाषा में प्रयुक्त होने वाले शब्द चार प्रकार के हैंकृतत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी।
1. तत्सम-वे शब्द जो हिन्दी में बिना किसी ध्वनि परिवर्तन के संस्कृत से आये हैं, तत्सम शब्द हैं, जैस-अग्नि, राजा, उलूक, गर्दभ, अश्रु, पंक्ति , पौत्र, धूम्र, घटक।
2. तद्भव-वे शब्द जो अनेक ध्वनि परिवर्तनों के बाद हिन्दी में आये हैं, तद्भव शब्द कहे जाते हैं, जैसे-धरती, नाक, नाई, नंगा, उल्लू, गधा, घोड़ा, कोयल, ऊँट, उक्त शब्द क्रमशः धरित्री, नासिका, नापित, नग्न, उलूक, गर्दभ, घोटक, कोकिल, उष्ट्र तत्सम से बने हैं।
3. देशज-वे शब्द जो आवश्यकतानुसार ध्वन्यात्मक अनुकरण के आधार पर गढ़ लिये गये हैं, इस वर्ग के शब्द हैं। यथा-फटफटिया (फट-फट की आवाज के कारण), गोड़, कबड्डी, झंझट, टटू, थोथा, भोंपू, खर्राटा, खचाखच आदि ।
4. विदेशी-वे शब्द जो हिन्दी में विदेशी भाषाओं से आये हैं, इस वर्ग में आते हैं। भारत पर मुसलमानों एवं अंग्रेजों का बहुत दिनों तक शासन रहा, अतः हिन्दी में अरबी-फारसी, अंग्रेजी के बहुत सारे शब्द आ गये हैं। यहाँ ऐसे कुछ शब्दों की सूची प्रस्तुत है-
ऽ अरबी-फारसी शब्द-अखबार, अदालत, अमीर, आदमी, औरत, किताब, खबर, तरक्की, तकदीर, जुलूस, मजहब, मतलब, हिसाब, हकीम, अदा, आराम, आमदनी, आवाज, जिगर, दफ्तर, दर्जी, दवा, दरवाजा, दीवार, मजदूरी, साहब, अगर, अदालत, किशमिश, कारीगर, इशारा, इनाम, सराय, गर्द, गवाह, बेरहम, दुकान, मकान, सूद, लाल, शराब, शहर, दिमाग, दावत, बुखार, सौदागर आदि ।
ऽ अंग्रेजी शब्द-अपील, अफसर, अस्पताल, कमेटी, रजिस्टर, पेन, कमीशन, कण्डक्टर, स्टील, पेन्सिल, पैण्ट, रेडियो, सिनेमा, लाइन, रेल, मोटर, कार, फाइल, जज, रबर, टीवी, मोबाइल, फ्रिज, कूलर, स्टील, टेरालीन, कोट, शर्ट, साइकिल, स्कूटर, राशन, पास, फेल, प्रेस, बटन, बॉस, डाक्टर, क्लर्क, प्रिंसिपल, ड्राइवर, प्लेन आदि ।
ऽ तुर्की शब्द-तोप, तमगा, तमाशा, उर्दू, कालीन, कुली, कैंची, खंजर, चम्मच, बेगम, बारूद, आका, चेचक, चमचा, बहादुर, मुगल लफंगा, सराय, दारोगा आदि
ऽ फ्रेंच शब्द-बेसिन, लैम्प, कप, मेयर, मादाम, मार्शल, सूप, पिकनिक, कारतूस, मीनू।
तत्सम तद्भव रूपान्तरण
तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव
अग्नि अक्षत अंगुष्ठ अम्लिका अष्ट अंगुलि
अट्टालिका
आदित्यवार
आश्चर्य
आभीर
आमलक
आम्र
इक्षु
इष्टिका
ओष्ठ
कपोत
कपाट
कर्ण
काष्ठ
कुम्भकार
कृषक
काक
कार्य
कंकण
जिह्वा
जंघा
ज्योति
त्रयोदशी
तृण
तिक्त
तप्त
तूर्य
गोत्र
गुहा
गौर
घट आग
अच्छत
अंगूठा
इमली
आठ
उँगली
अटारी
इतवार
अचरज
अहीर
आँवला
आम
ईख
ईंट
ओठ
कबूतर
किवाड़
कान
काठ
कुम्हार
किसान
काग
काज
कंगन
जीभ
जांघ
जोत
तेरस, तेरहवीं
तिनका
तीता
ताता
तुरही
गोत
गुफा
गोरा
घड़ा कदली
कोकिल
कूप
गर्दभ
गृह
गम्भीर
गोपालक
गोस्वामी
उष्ट्र
उलूक
उच्च
उज्ज्व ल
उपरि
उपालंभ
चक्र
चन्द्र
चंचु
चित्रकार
चतुष्पद
चतुष्पदी
चर्म
चतुर्थ
चूर्ण
छिद्र
परीक्षा
प्रस्वेद
दक्षिण
दधि
दुग्ध
दुर्बल
दीपक
दृष्टि
दंश
दूर्वा
बालुका
भ्रमर केला
कोयल
कुआँ
गधा
घर
गहरा
ग्वाला
गुसाई
ऊँट
उल्लू
ऊँचा
उजला
ऊपर
उलाहना
चाक
चाँद
चोंच
चितेरा
चैपाया
चैपाई
चमड़ा
चैथा
चूरन, चून
छेद
परख
पसीना
दाहिना
दही
दूध
दुबला
दीआ
दीठ
डंक
दूब
बालू
भौंरा घोटक
घृत
धैर्य
धात्री
नक्षत्र
नासिका
नव्य
निष्ठुर
नग्न
निद्रा
निम्बु
निम्ब
पत्र
प्श्चाताप
पक्वान्न
प्रहर
पारद
विकार
वाष्प
वृश्चिक
व्याघ्र
वारिद
श्वास
श्रृंगार
शुष्क
शर्करा
स्कंध
मकर
मिष्टान्न
मयूर
मुक्ता
यज्ञ
युक्ति
घोड़ा
घी
धीरज
धाय
नखत
नाक
नया
निठुर
नंगा
नींद
नींबू
नीम
पत्ता
पछताना
पकवान
पहर
पारा
बिगाड़
भाप
बिच्छू
बाघ
बादल
सास
सिंिगार
सूखा
शक्कर
कन्धा
मगर
मिष्ठान्न
मोर
मोती
जग्य
जुगति
भ्रातृजाया
भाद्रपद
भगिनी
भिक्षा
भक्त
मक्षिका
मस्तक
पृष्ठ
पौत्र
पुच्छ
पुष्कर
परश्व
प्राण
प्रण
बधिर
बिन्दु
राजपुत्र
रूदन
रूष्ट
लक्षण
लोमक्ष
हर्ष
ऋक्ष
शिक्षा
श्याली
श्रेष्ठी
शुक
शाप
सर्प
स्वर्णकार
सूत्र
साक्षी
होलिका
भौजाई
भादौ
बहन
भीख
भगत
मक्खी
माथा
पीठ
पोता
पूँछ
पोखर
परसों
प्रान
पन
बहरा
बँूद
राजपूत
रोना
रूठा
लच्छन
लोमड़ी
हरख
रौछ
सीख
साली
सेठ
सुआ
सराप
साँप
सुनार
सूत
साखी
होली
विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न
1. ‘विदेशी‘ शब्द कौन सा है?
हरियाणा टी.ई.टी.
(अ) वजीर (ब) काजल
(स) अंगुली (द) अगणित
उत्तर-(अ) वजीर
2. इनमें से ‘तद्भव‘ शब्द कौन सा है?
हरियाणा टी.ई.टी.
(अ) अंश (ब) अनन्य
(स) अमृत (द) अमिय
उत्तर-(द) अमिय-जो अमृत का तद्भव है।
3. निम्नलिखित में ‘तत्सम‘ शब्द छाँटिए-
हरियाणा टी.ई.टी.
(अ) नौकर (ब) नवाब
(स) वर्ग (द) नाच
उत्तर-(स) वर्ग
4. इनमें से ‘देशज’ शब्द कौन-सा है?
(अ) बच्चा (ब) अगम्य
(स) धब्बा (द) अन्धकार
उत्तर-(स) धब्बा
5. कर्पट का ‘तद्भव‘ रूप बताइये-
हरियाणा टी.ई.टी.
(अ) कपड़ा (ब) कपट
(स) कारपेट (द) कपूर
उत्तर-(अ) कपड़ा
6. अगहन का ‘तद्भव‘ है-
हरियाणा टी.ई.टी.
(अ) अग्रासन (ब) आग्रहण
(स) अग्रहायण (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(स) अग्रहायण
7. ‘तद्भव‘ शब्द पहचानिए-
(अ) गोमल (ब) हरिद्रा
(स) पर्यंक (द) तीखा
उत्तर-(द) तीखा
8. कौन-सा शब्द ‘तत्सम‘ है?
(अ) सूरज (ब) सावन
(स) रूक्ष (द) बिच्छू
उत्तर-(स) रूक्ष
9. कौन.सा शब्द ‘तद्भव‘ है ?
(अ) मधुप (ब) मधुवन
(स) भ्रमर (द) भँवरा
उत्तर-(द) भँवरा
10. हल्दी का ‘तत्सम‘ है
(अ) हरदी (ब) हरिद्रा
(स) हल्दिया (द) हरटिका
उत्तर-(ब) हरिद्रा
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…