हिंदी माध्यम नोट्स
वनोन्मूलन क्या है , परिभाषा , deforestation के कारण, प्रभाव , रोकथाम के उपाय
deforestation definition causes effects preventions वनोन्मूलन क्या है , परिभाषा कारण, प्रभाव , रोकथाम के उपाय
वनोन्मूलन(Vannomoolan):-
वनोन्मूलन के कारण शीतोषण क्षेत्रों के वनों में 1 प्रतिशत तथा उष्ण कटिबन्धीय वनों में 40 प्रतिशत की कमी आयी है।
भारत में वनों का प्रतिशत:- 20 वीं सदी के प्रारंभ में 30 प्रतिशत
20 वीं सदी के अन्त में 19.4 प्रतिशत
वन होने चाहिए राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में 33 प्रतिशत और पहाडी क्षेत्रों में 67 प्रतिशत
वनोन्मूलन के कारण(Causes of deforestation):-
1 कृषि के कारण वनों का काटा जाना, सर्वाधिक नुकसान काटों और जमाओं झूम कृषि के कारण हुआ है।
2 अवाधिक चराई
3 सिंचाई के गलत तरीके
4 वृक्ष एवं वनोत्पाद प्राप्त करने के लिएवनों का काटा जाना
5 जनसंख्या वृद्धि के कारण अवासीय बस्तियाँ, सडक आदि बनाने के कारण
प्रभाव(effects):-
1 वातावरण में CO2 की सान्द्रता बढना।
2 वैश्विक उष्णता में वृद्धि।
3 जल-चक्र का अनियमित होना।
4 मृदा अपरदन एवं मृरूस्थलीकरण।
5 जैव विविधता में कमी
6 परितंत्र असन्तुलित
रोकथाम के उपाय(Preventions):-
पुर्नवनीकरण:- काटे गये स्थान पर पुनः वृक्ष लगाना
वन संरक्षण हेतु सामाजिक प्रयास – एक अध्ययन(Social efforts for forest conservation – a study):-
1773 में खेजडल जोधपुर की अमृता देवी विश्नोई ने अपने परिवार एवं सैकडों लोगों के साथ पेडों को बचाने के लिए अपनी जाने दी।
सरकार द्वारा अमृता देवी विश्नोई वन संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है
1974 में हिमालय के गढवाल क्षेत्र में पेडों की रक्षा के लिए चिपको आन्दोलन चलाया गया।
इसी प्रकार सरकार ने सामाजिक भागीदारी बढाने के लिए संयुक्त वन प्रबंधन की नीति प्रारंभ की । सके तहत वनो की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय समुदाय का होगा तथा इसके बदले में वे वनोत्पाद प्राप्त कर सकेगें।
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…