हिंदी माध्यम नोट्स
क्लीमेन्सन अपचयन , वोल्फ किश्नर , फेलिंग विलयन & टॉलेन अभिकर्मक से क्रिया
अपचयन :
LiAlH4 , NaBH4 , H2/Ni की उपस्थिति में एल्डिहाइड के अपचयन से 10 ऐल्कोहल बनते है जबकि कीटोन के अपचयन से 20 एल्कोहल बनते है।
क्लीमेन्सन अपचयन (Clemenson deprecation):
यह कार्बोनिल यौगिकों को एल्केन में अपचयित कर देता है , इस क्रिया में -CO- समूह -CH2– समूह में बदल जाता है। इसमें जिंक अमलगम व सान्द्र HCl उत्प्रेरक काम में लेते है।
वोल्फ किश्नर (Wolf Kishner) :
जब कार्बोनिल यौगिको के हाइड्रेज़ोन व्युत्पन्नों को एथिलीन ग्लाइकोन तथा KOH के साथ गरम किया जाता है तो एल्केन बनती है।
ऑक्सीकरण :
अम्लीय KMnO4 , क्षारीय KMnO4 , अम्लीय K2Cr2O7 , तनु HNO3 , टॉलेन अभिकर्मक , फेलिंग विलयन आदि द्वारा एल्डिहाइड ऑक्सीकृत होकर कार्बोक्सिलिक अम्ल बनते है।
HCHO + (O) → H-COOH
CH3-CHO + (O) → CH3-COOH
R-CHO + (O) → R-COOH
फेलिंग विलयन से क्रिया (reaction from Failing Solutions) :
यह दो विलयनों को मिलाने से बनता है।
फेलिंग विलयन(A) : यह कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन है।
फेलिंग विलयन (B) : यह सोडियम पोटेशियम टार्टरेट (रिशेल लवण) व NaOH का जल में बना रंगहीन विलयन है।
- सभी एल्डिहाइड फेलिंग विलयन के साथ क्यूप्रस ऑक्साइड का लाल विलयन बनाते है।
R-CHO + 2Cu2+ + 5OH– → Cu2O + R-COO– + 3H2O
नोट : यदि उपरोक्त समीकरण न हो तो निम्न समीकरण भी लिख सकते है।
R-CHO + 2CuO → Cu2O + R-COOH
- टॉलेन अभिकर्मक से क्रिया (Tollen reagent reaction):
AgNO3 में NH4-OH मिलाने पर टॉलेन अभिकर्मक बनता है।
AgNO3 + NH4-OH → AgOH + NH4NO3
Ag2O भी NH4OH से क्रिया कर लेता है तथा [Ag(NH3)2]OH बना लेता है इसे टॉलेन अभिकर्मक कहते है।
Ag2O + 4NH4OH → 2[Ag(NH3)2]OH + 2H2O
सभी एल्डिहाइड टॉलेन अभिकर्मक से क्रिया करके रजत दर्पण बनाते है।
R-CHO + 2[Ag(NH3)2]OH → 2Ag + 4NH3 + H2O + R-COOH
Or
R-CHO + Ag2O → 2Ag + R-COOH
नोट : कीटोन टॉलेन अभिकर्मक व फेलिंग विलयन को अपचयित नहीं करते है।
प्रश्न 1 : एथेनॉल व प्रोपेनोन में विभेद के लिए एक परिक्षण लिखो।
उत्तर : एथेनॉल टॉलेन अभिकर्मक से क्रिया करके रजत दर्पण बनाता है जबकि प्रोपेनोन यह परिक्षण नहीं देता।
CH3-CHO + Ag2O → 2Ag + CH3-COOH
CH3-CO-CH3 + Ag2O → XXXXXXXX
प्रश्न 2 : बेन्जेल्डिहाइड तथा एसिटोफिनोन में विभेद के लिए एक परिक्षण लिखिए।
उत्तर : बेन्जेल्डिहाइड टॉलेन अभिकर्मक से क्रिया करके रजत दर्पण बनाता है जबकि एसिटोफिनोन यह परिक्षण नहीं देता।
C6H5-CHO + Ag2O → C6H5-COOH + 2Ag
C6H5-CO- CH3 + Ag2O → XX
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…