हिंदी माध्यम नोट्स
12th class chemistry model test paper 2019-20 sample paper रसायन विज्ञान सैंपल पेपर in hindi
12th class chemistry model test paper 2019-20 रसायन विज्ञान सैंपल पेपर :
पाठ : वैधुत रसायन
प्रश्न 1 : निम्न की परिभाषा लिखो –
- चालकता
- मोलर चालकता
- सेल स्थिरांक
- कोलराउश नियम
- इलेक्ट्रोड विभव
- मानक विद्युत वाहक बल
- विद्युत अपघटनी सेल
- विद्युत रासायनिक सेल
- ईंधन सेल
- संक्षारण
- अधिविभव या अति वोल्टता
- सीमांत मोलर चालकता
प्रश्न 2 : वैद्युत अपघटनी (आयनिक) विलयनो की चालकता को प्रभावित करने वाले चार कारक लिखे।
प्रश्न 3 : ताप बढाने पर धातुओ की चालकता कम हो जाती है , क्यों ?
प्रश्न 4 : ताप बढाने पर वैद्युत अपघटनी चालकों की चालकता अधिक होती जाती है , क्यों ?
प्रश्न 5 : चालकता मापन के लिए दिष्ट धारा प्रवाहित नहीं की जाती , कारण दीजिये।
प्रश्न 6 : कौनसे विलयन की चालकता अधिक होगी , कारण दीजिये।
- M/10 HCl विलयन अथवा M/10 CH3-COOHविलयन
- 20 डिग्री सेल्सियस पर सिल्वर तार अथवा 50 डिग्री सेल्सियस पर सिल्वर तार
- 20 डिग्री पर NaCl विलयन , 50 डिग्री सेल्सियस पर NaCl विलयन
- 0.1 M एसिटिक अम्ल , 1M एसिटिक अम्ल विलयन
प्रश्न 7 : तनुता बढाने पर विद्युत अपघट्य विलयन की चालकता कम होती है। कारण दीजिये ?
प्रश्न 8 : धात्विक चालक (इलेक्ट्रॉनिक चालक) की चालकता को प्रभावित करने वाले कारक लिखो ?
प्रश्न 9 : कोलराउस नियम की सहायता से दुर्बल विद्युत अपघट्य (CH3-COOH) की अन्नत: तनुता पर मोलर चालकता कैसे ज्ञात करेंगे ? सूत्र स्थापित कीजिये।
प्रश्न 10 : जल के लिए कोलराउस सूत्र ज्ञात करने का एक तरीका बताइये।
प्रश्न 11 : 1 मोल इलेक्ट्रॉन पर आवेश कितना होता है ?
उत्तर : 1 फैराडे 96500 कूलाम
प्रश्न 12 : संगलित नमक के विद्युत अपघटन से कैथोड व एनोड पर प्राप्त उत्पाद के नाम लिखे।
प्रश्न 13 : नमक के जलीय विलयन का वैधुत अपघटन करने पर कैथोड व एनोड पर कौनसे पदार्थ प्राप्त होंगे।
प्रश्न 14 : शुष्क सेल में उपयोग आने वाले विद्युत अपघट्य का नाम लिखिए।
प्रश्न 15 : ईंधन सेल में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य का नाम दीजिये।
प्रश्न 16 : किसी सेल आरेख में दो सामानांतर रेखाएँ क्या प्रदर्शित करते है।
प्रश्न 17 : जंग का सूत्र लिखो ?
प्रश्न 18 : लवण सेतु क्या है ? इसका एक कार्य लिखे।
प्रश्न 19 : एकल इलेक्ट्रोड के लिए नेर्न्स्ट समीकरण लिखो।
प्रश्न 20 : मर्करी सेल में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य का नाम लिखो।
प्रश्न 21 : निम्न सेलो में एनोड व कैथोड पर अभिक्रिया के समीकरण लिखे।
अ. इंधन सेल
ब. मर्करी सेल
स. शुष्क सेल
प्रश्न 22 : लोहे में जंग लगने की क्रियाविधि को सचित्र समझाइये ?
प्रश्न 23 : जब लेड संचायक सेल डिस्चार्ज (निरावेशित) होता है तो एनोड व कैथोड पर क्रिया के समीकरण लिखो।
प्रश्न 24 : सेल के विद्युत वाहक बल तथा साम्य स्थिरांक के मध्य सम्बन्ध स्थापित कीजिये।
प्रश्न 25 : मानक मुक्त ऊर्जा (△G0) तथा साम्य स्थिरांक के मध्य सम्बन्ध स्थापित कीजिये।
प्रश्न 26 : निम्न के नामांकित चित्र बनाइये।
- SHE
- इंधन सेल
- डेनियल सेल
प्रश्न 27 : क्या CuSO4 को Fe के पात्र में रखा जा सकता है ?
प्रश्न 28 : मानक गिब्स ऊर्जा और मानक सेल विभव में क्या सम्बन्ध है ? प्रयुक्त पद क्या दर्शाते है ?
प्रश्न 29 : धातु A , B , C , D के मानक अपचयन विभव क्रमशः -3.05 , +0.34 , -0.76 , +0.80 है तो –
प्रश्न 30 : सेल अभिक्रिया –
Zn(S) + 2Ag+(aq) → Zn2+ (aq) + 2Ag
- उपरोक्त सेल अभिक्रिया के लिए सेल आरेख बनाइये।
- कौनसा इलेक्ट्रोड एनोड है ?
- कौनसा इलेक्ट्रोड ऋणात्मक आवेशित है ?
- कौनसा इलेक्ट्रोड कैथोड है ?
- कौनसा इलेक्ट्रोड धनात्मक आवेशित है ?
- इलेक्ट्रोड प्रवाह की दिशा ?
- विद्युत धारा की दिशा
- सेल के नेर्नेस्ट समीकरण लिखे।
प्रश्न 31 : यदि E0 Zn2+/Zn तथा E0 Ag+/Ag के मान क्रमशः -0.76 तथा +0.80 V है तो सेल का मानक इलेक्ट्रोड विभव ज्ञात करे।
प्रश्न 32 : मानक मुक्त ऊर्जा (△G0) का मान ज्ञात करो।
प्रश्न 33 : सेल स्थिरांक का मान ज्ञात करो ?
प्रश्न 34 : Fe(S)/Fe2+(0.001M)//H+(1M)/H2(g)/Pt(s)
यदि E0Fe2+/Fe = 0.44 V तथा E0H+/1/2H2 = 0 है तो –
- एनोड पर क्रिया का समीकरण
- कैथोड पर क्रिया का समीकरण
- सेल अभिक्रिया का समीकरण
- एनोड कौनसा है ?
- सेल का मानक इलेक्ट्रोड विभव
- उपरोक्त सेल के नेर्नेस्ट समीकरण
- सेल का विद्युत वाहक बल ज्ञात कीजिये \
प्रश्न 35 : निम्न के अपचयन के लिए कितने कुलाम आवेश की आवश्यकता होगी ?
- 1 मोल Al3+ को Al में (उत्तर 289500 कूलाम)
- एक मोल Cu2+ को Cu में (उत्तर : 193000 कुलाम)
- एक मोल MnO4– को Mn2+ में (उत्तर : 482500)
प्रश्न 36 : एक सेल का सेल स्थिरांक 0.5 सेमी-1 है , इस सेल में 1.0M विलयन भरे जाने पर विलयन का प्रतिरोध 50 ओम पाया गया , इस विलयन की चालकता और मोलर चालकता ज्ञात कीजिये ?
उत्तर : 0.01 ओम-1 सेमी-1
10 ओम-1सेमी2मोल-1
प्रश्न 37 : 298 पर 0.20 M KCl विलयन की चालकता 0.0248 Scm-1 है तो इसकी मोलर चालकता ज्ञात कीजिये ?
उत्तर : 124 Scm2 mol-1
प्रश्न 38 : एक चालकता सेल के प्रत्येक इलेक्ट्रोड का क्षेत्रफल 1.5 सेमी2 एवं उनके बीच की दूरी 1.5 सेमी है , भरे गए लवण के 0.2M विलयन का प्रतिरोध 25 ओम है , सेल का सेल स्थिरांक और विलयन की चालकता , मोलर चालकता ज्ञात करो ?
सेल स्थिरांक = 0.333 सेमी-1
चालकता = 0.0132 ओम-1 सेमी-1
मोलर चालकता = 66 ओम-1 सेमी2 मोल-1
प्रश्न 39 : यदि एक धात्विक तार में 0.5 एम्पियर की धारा 2 घंटो के लिए प्रवाहित होती है तो तार में से कितने इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होंगे ?
उत्तर : 2.24 x 1022 इलेक्ट्रॉन
प्रश्न 40 : सिल्वर नाइट्रेट के विलयन में 5 एम्पियर की धारा 30 मिनट तक प्रवाहित की जाती है , कैथोड पर निक्षेपित चांदी का द्रव्यमान क्या होगा ?
Ag का मोलर द्रव्यमान : 108
उत्तर : 10.07 ग्राम
प्रश्न 41 : कारण दीजिये –
- SC संक्रमण तत्व है जबकि Zn नहीं ?
- Ag में 4d10 विन्यास है , आप कैसे कह सकते है कि यह एक संक्रमण तत्व है ?
- संक्रमण तत्वों की कणन एन्थैल्पी का मान उच्च होता है ?
- प्रथम संक्रमण श्रेणी में Zn की कणन एन्थैल्पी सबसे कम होती है ?
- Mn की तृतीय आयनन एन्थैल्पी अधिक जबकि Fe की तृतीय आयनन एन्थैल्पी कम होती है ?
- संक्रमण तत्व की 3d श्रेणी में गलनांक पहले बढ़ता जाता है , बाद में कम होता जाता है ?
- Cr2+ अपचायक है जबकि Mn3+ ऑक्सीकारक , जबकि दोनों का d4 विन्यास है ?
- कायर का मानक अपचयन विभव +0.34 है ?
- संक्रमण तत्वों की 3d श्रेणी में बाए से दाए जाने पर मानक उपचयन विभव के मान में अनियमित परिवर्तन होता है ?
- संक्रमण तत्व संकुल यौगिक बनाते है ?
- संक्रमण तत्व उत्प्रेरक की तरह काम आते है ?
- संक्रमण तत्व मिश्र धातु बनाते है ?
- जलीय विलयन में Cu+ कम स्थायी होता है जबकि Cu2+ अधिक स्थायी होता है ?
- संक्रमण धातु तथा अधिकांश यौगिक अनुचुम्बकीय है ?
- संक्रमण धातुएँ सामान्य: रंगीन बनाती है ?
- संक्रमण तत्व परिवर्तनशील ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते है ?
- लेंथेनॉइड आंकुचन क्या है , इसके दो परिणाम लिखे ?
- धातु के ओक्सो ऋणायनों में उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित होती है ?
- संक्रमण धातु की उच्चतम ऑक्सीजन अवस्था ऑक्साइडो तथा फ्लोराइडो में प्रदर्शित होती है ?
- लेंथेनॉइड की तुलना में एक्टिनॉइड आंकुचन अधिक होता है ?
प्रश्न 42 : प्रथम संक्रमण श्रेणी में अर्थात 3d श्रेणी में –
- वह तत्व जो सबसे अधिक ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते है ?
- वह तत्व जो परिवर्तनशील ऑक्सीकरण अवस्था नहीं दर्शाते है ?
- Mn के दो ओक्सो ऋणायनो के सूत्र
- Cr के दो ओक्सो ऋणायनो के सूत्र –
उत्तर : CrO42- , Cr2O72-
प्रश्न 43 : Ln तथा An में चार अंतर लिखिए।
प्रश्न 44 : लैंथेनोइड श्रेणी का एक सदस्य जो +4 ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते है ?
प्रश्न 45 : वाकर प्रक्रम में प्रयुक्त उत्प्रेरक का नाम ?
उत्तर : PdCl2
प्रश्न 46 : क्रोमेट तथा डाइक्रोमेट आयन की संरचना बनाइए –
प्रश्न 47 : मैंगनेट व परमैंगनेट आयन की संरचना बनाइए ?
प्रश्न 48 : मिश धातु किसे कहते है ? एक उपयोग बताइये ?
प्रश्न 49 : फोटोग्राफी उद्योग में प्रकाश संवेदी पदार्थ का नाम बताइये ?
उत्तर : AgBr
प्रश्न 50 : Ni तथा Fe को संकुल यौगिको के सूत्र लिखे जिनमे Ni व Fe का ऑक्सीकरण अवस्था शून्य होती है ?
प्रश्न 51 : पोटेशियम डाइक्रोमेट की निम्न के साथ आयनिक समीकरण लिखिए –
- आयोडाइड आयन
- आयरन
- विलयन
- H2S
- KMnO4
प्रश्न 52 : पोटेशियम परमेग्नेट की निम्न के साथ आयनिक समीकरण लिखिए –
- आयरन (II) आयन
- ओक्सेलेट आयन
- नाइट्राईट आयन
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…