JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Categories: chemistrychemistry

प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या है chemical formula of plaster of paris in hindi

chemical formula of plaster of paris in hindi प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या है नाम ?

प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plsater of Paris) का रासायनिक सूत्र क्या है?
– 2CaSO4H2O

चिकित्सा के क्षेत्र में लिंट या जाली बनाने के लिए कौन से बहुलक का प्रयोग होता है? – रेयॉन
रेडियो टेलीविजन के केस बनाने में किसका उपयोग होता है? – बेकेलाइट
उच्च तनाव केबिलों व टेलीफोन लाइनों में चीनी मिट्टी का उपयोग क्यों करते हैं? – क्योंकि ये विद्युत् की कुचालक होती है
थर्मोकोल का निर्माण किस बहलक द्वारा होता है? – पॉलास्टाइरीन
प्रशीतकों तथा कूलरों की खोखली दीवारों में ऊष्मारोधी के रूप में क्या उपयोग करते हैं? – थर्माकोल
वैज्ञानिकों ने नाभिकीय क्रियाओं द्वारा किन धातओं पर न्यूट्रॉनो की बमबारी करके सोना बनाने में सफलता प्राप्त की है? -सीसा और पारा
सोने का सबसे बड़ा और शुद्ध नगेट कहाँ मिला था? – ऑस्ट्रेलिया में
सिक्कों का चलन सबसे पहले कहाँ हुआ था? – एशिया माइनर के
लीडिया राज्य में 690-650 ईसा पूर्व
सबसे अधिक चांदी कहाँ मिलती है? -मैस्सिको
जीव-जन्तुओं क ेमूत्र में कौन-सा कार्बनिक यौगिक पाया जाता है? -यूरिया

विभिन्न प्रकार के कांच
काँच संघटन उपयोग
ऽ सोडा काँच

ऽ जल काँच
ऽ फोटोक्रोमेटिक काँच

ऽ जेना काँच (सर्वोत्तम काँच)
ऽ पिलण्ट काँच

ऽ क्रुक्स काँच
ऽ सीसा क्रिस्टल काँच
ऽ पायरेक्स काँच
ऽ क्राउन काँच
ऽ क्वार्ट्ज या सिलिका काँच सोडियम कानिट, कैल्सियम कार्बोनेट व सिलिका

सोडियम कार्बोनेट व सिलिका
सामान्य अवयवों के अतिरिक्त सिल्वर क्लोराइड भी
उपस्थित होता है
जिक तथा बेरियम बोरो सिलिकेट का मिश्रण
पोटैशियम कार्बोनेट, लेड ऑक्साइड व सिलिका

सिरियम ऑक्साइड व सिलिका
पोटैशियम कार्बोनेट, लेड ऑक्साइड व सिलिका
बेरियम सिलिकेट व सोडियम सिलिकेट
पोटैशियम ऑक्साइड, बेरियम ऑक्साइड व सिलिका
सिलिका को पिघलाकर प्राप्त किया जाता है
ट्यूबलाइट, बोतले. प्रयोगशाला के उपकरण व दैनिक प्रयोग के बर्तन बनाने में।

धूप के काले चश्मे बनाने में।

रासायनिक पात्र व अन्य वैज्ञानिक उपकरणों के निर्माण में।
विद्युत बल्य, कैमरा व दूरबीन, सूक्ष्मदर्शी के लैस एव प्रिज्म निर्माण में ।
धूप-चश्मों के लैस में।
महँगे काँच पात्र बनाने में।
प्रयोगशाला उपकरण एव फॉर्मास्यूटिकल पात्र बनाने में
चश्मे के लैस में
पराबैंगनी लैम्पों के निर्माण व रासायनिक अभिकर्मकों को रखने के पात्र बनाने में

सैकरीन का रासायनिक नाम क्या है? -ऑर्थो सल्फोबैंजामाइड
सैकरीन चीनी से अपेक्षाकृत कितना मीठा होता है? -550 गुना
फॉर्मिक एसिड (Formic acid) कहाँ पाया जाता है? -लाल चींटी तथा मधुमक्खी में
शल्य क्रिया में बेहोशी के लिए कौन-सा रसायन प्रयुक्त होता है?
-क्लोरोफॉर्म
शुष्क धुलाई (äy cleaning) में किस रसायन का प्रयोग करते हैं? – बेंजीन
ल्यूसाइट गैस बनाने में किसका उपयोग होता है? – एसिटिलीन गैस
मेथिल ऐल्कोहॉल को काष्ठ स्पिरिट क्यों कहते हैं? -क्योंकि इसे
सर्वप्रथम लकड़ी के भंजक आसवन से बनाया गया
ठण्डे प्रदेशों में हिमांक कम करने के लिए कारों के रेडिएटरों में किसका उपयोग करते हैं? -एथिलीन ग्लाइकॉल

 कुछ प्रमुख धातुएँ और उनके यौगिक
डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किए जाने वाले कैल्सियम सल्फेट का लोकप्रिय नाम क्या है ? -प्लास्टर ऑफ पेरिस
एस्बेस्टॉस किससे बनती है ? -कैल्सियम और मैग्नीशियम
ब्लीचिंग पाउडर किसे गुजारकर तैयार किया जाता है ? ।
-बुझे चूने पर से क्लोरीन
कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होती है ? -एलुमिनियम एमरी (Emery) क्या कहलाता है ? -अशुद्ध ऐलुमिना
सामान्य फिटकरी क्या है ? – K2SO4Al2(SO4)324H2O
बॉक्साइट का रासायनिक नाम क्या है ? -हाइड्रेटेड ऐलुमिना
पोटाश एलम पानी के शोधन में उपयोगी क्यों है?
-क्योंकि यह कोलॉइडी विलयन को अवक्षेपित करती है
ऐलुमिना के विद्युत् अपघटन में क्रायोलाइट क्यों मिलाया जाता है?
-ऐलुमिना का गलनांक घटाने के लिए
अति मुलायम खनिज ‘टाल्क‘ मुख्यतरूक्या है ?
-मैग्नीशियम सिलिकेट
ऐलुमिनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है?
-बॉक्साइट
बॉक्साइट से ऐलुमिनियम धातु का निष्कर्षण कैसे किया जाता है ?
-विद्युत् अपघटन द्वारा
किस धातु का भूपर्पटी में सर्वाधिक बाहुल्य है ? -ऐलुमिनियम
यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है, क्योंकि -ऐलुमिनियम उत्यादन की
धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खचीली हैं
भारत में ऐलुमिनियम उपक्रम की स्थापना हेतु आवश्यक न्यूनतम मापदण्ड बॉक्साइट और किसकी उपलब्धता होती है ? -विद्युत्
प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है ?
-कैल्सियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
अग्निशमन वस्त्र किससे बनाये जाते हैं ? -एस्बेस्टॉस
अस्थियों और दाँतों में मौजूद रासायनिक द्रव्य कौन-सा है ?
-कैल्सियम फॉस्फेट
कैल्सियम धातु के निष्कर्षण में कैल्सियम क्लोराइड में कैल्सियम फ्लोराइड क्यों मिलाया जाता है ?
-क्योंकि यह दवणांक को घटाता है
ऽ जैव तन्त्र के लिए कुछ धातुएँ अत्यन्त आवश्यक है, यथा-लोहा ‘हीमोग्लोबिन‘ का मुख्य घटक है जो मानव तथा अन्य जन्तुओं में ऑक्सीजन का परिवहन करता है, ताँबा तथा जिक ‘एंजाइमों‘ के घटक हैं, सोडियम तथा पोटैशियम स्नायु एवं पेशीय संकुचन की वैद्युत प्रक्रियाओं में भाग लेते हैं।
ऽ लोहे की अधिकता से ‘लोहामयता‘ (Siderosis) तथा लोहे की कमी से शरीर में ‘अरक्तता‘ (Anaemia) होती है, किसी वयस्क के शरीर में सामान्यतः ताँबे की मात्रा 0.10 से 0.15 ग्राम तक होती है, यदि ताँबे की मात्रा अधिक हो जाए, तो विल्सन नामक रोग हो जाता है, इससे कम्पन, जोड़ों में गाँठ, स्नायु असामान्यताएँ इत्यादि होती हैं।
क्विक लाइम (Quick lime) का रासायनिक सूत्र क्या है? -ब्ंव्
विरंजक चूर्ण का सूत्र क्या है ? – CaOCl2
डोलोमाइट (Dolomite) का रासायनिक सूत्र क्या है ?
– CaCO3.MgCO3
वात्या भट्टी में धातुमल के रूप में क्या प्राप्त किया जाता है ?
-कैल्सियम सिलिकेट
लोहे की सतह पर लगाया जाने वाला पेन्ट लोहे को जंग लगने से कैसे बचाता है? -पेन्ट ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में
आने से रोकता है
हेन्जक्लेवर विधि किसके उत्पादन की व्यापारिक विधि है ?
-ब्लीचिंग पाउडर
ब्लीचिंग पाउडर को अधिक दिनों तक खुला छोड़ देने से इसकी सक्रियता घट जाती है। ऐसा किस कारण से होता है ?
-CO2 से प्रतिक्रिया करके CI2 मुक्त करने के कारण
लोहा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ? -हरी सब्जियों में
लोहे का एक अयस्क बताइये? -हेमाटाइट
फिलॉस्फर वूल क्या है ? – ZnO
सफेद कसीस (White Vitriol) क्या है ? – ZnSO4.7H2O
लिथोपोन (Lithopone) क्या है ? – BSaO4.kZ~nS
हीमोग्लोबिन में क्या उपस्थित होता है ? -लोहा
टेप रिकॉर्डर की टेप किसमें लेपित रहती है ? -फेरोमेग्नेटिक चूर्ण
कौन-सा धातु अमलगम नहीं बनाता है ? -लोहा
एनीमिया किस तत्व की कमी से पैदा होता है ? -लोहा
किस धातु की अधिक मात्रा की उपस्थिति के कारण मनुष्य को सिडरोसिस नामक बीमारी हो जाती है ? -लोहा
पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पायी जाने वाली धातु कौन-सी है?
-लौह
लोहे में जंग लगने में बना पदार्थ कौन-सा है?
-फेरिक एवं फेरस ऑक्साइड
वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है? -कॉपर सल्फोट जाता है?
जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है?
-जिंक ब्लैंड
राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
-जस्ता
धातुओं में से लोहे पर किसकी परत चढ़ाना ‘गैल्वनाइजिंग Galvanisines कहलाता है ? -जस्ता
इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्या है? -यशद लेपन
धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ? -जस्ता
तूतिया का रासायनिक सूत्र क्या है ? – CuSO4.5H2O
तांबा का शत्रु तत्व कौन-सा है ? -गंधक
नीला कसीस (Blue Vitriol) का रासायनिक नाम क्या है ?
-कॉपर सल्फेट पेन्टाहाइड्रेट
सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
-ताँबा
मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है? -विल्सन बीमारी
गैल्वेनीकृत लोहे पर किसकी लेप रहती है ? -जिंक की
हरा कसीस (Green Vitriol) का रासायनिक सूत्र क्या है ?
– FeSO4.k~ 7H2O
चाँदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं ?
-चाँदी पर सल्फाइड का लेप बन जाने के कारण
हॉर्न सिल्वर है – AgCl
सिल्वर नाइट्रेट को प्रायः रंगीन बोतलों में क्यों रखते हैं ?
-यह सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है
लूनर कॉस्टिक का रासायनिक नाम क्या है ? -सिल्वर नाइट्रेट फोटोग्राफी (Photography) में उपयोगी तत्व कौन-सा है ?
-सिल्वर ब्रोमाइड

Sbistudy

Recent Posts

मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi

malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…

4 weeks ago

कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए

राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…

4 weeks ago

हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained

hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…

4 weeks ago

तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second

Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…

4 weeks ago

चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi

chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…

1 month ago

भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi

first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…

1 month ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now