हिंदी माध्यम नोट्स
रासायनिक सूत्र किसे कहते हैं ? रासायनिक सूत्र का क्या तात्पर्य है परिभाषा अर्थ chemical formula in hindi
chemical formula in hindi रासायनिक सूत्र किसे कहते हैं ? रासायनिक सूत्र का क्या तात्पर्य है परिभाषा अर्थ ?
रासायनिक वियोजन
किसी तत्व अथवा यौगिक के अणु को संक्षिप्त रूप में व्यक्त करने के लिए संकेतों के समूह को क्या कहते हैं ? -रासायनिक सूत्र
किसी तत्व या यौगिक के अणु में उपस्थित तत्वों के परमाणुओं की वास्तविक संख्या व्यक्त करने वाले सूत्र को क्या कहते हैं ?
-तत्व या यौगिक का अणु सूत्र
किसी यौगिक में उपस्थित तत्वों के परमाणुओं की संख्याओं के सरल अनुपात को व्यक्त करने वाले सूत्र को क्या कहते हैं ?
-यौगिक का मूलानुपाती सूत्र
किसी यौगिक के अण में तत्वों के परमाणुओं की सजावट प्रदर्शित करने वाले सूत्र को क्या कहते हैं ?
-संरचना सूत्र
किसी तत्व के लम्बे नाम को संक्षिप्त रूप में व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त अक्षर या अक्षर समूह को क्या कहते हैं ? -रासायनिक संकेत
आधुनिक रसायनशास्त्र में तत्वों के संकेत किस वैज्ञानिक द्वारा विकसित किये गये ? -बर्जीलियस
बर्जीलियस के अनुसार, तत्व के संकेत को किसके द्वारा प्रकट करते हैं? -किसी तत्व के अंग्रेजी, फ्रेंच या जर्मन नाम के प्रथम अक्षर द्वारा
ऐसे रासायनिक समीकरण जिनमें रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप होने वाले ऊष्मा परिवर्तन व्यक्त किये जाते हैं, क्या कहलाते हैं ?
-ऊष्मा-रासायनिक समीकरण
किस अभिक्रिया में ऊष्मा का अवशोषण होता है ?
-ऊष्याशोषी अभिक्रिया में
किस अभिक्रिया में ऊष्मा मुक्त होती है ?
-ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में
वह प्रक्रम जिसके द्वारा एक या एक से अधिक पदार्थ किसी नये पदार्थ में परिवर्तित हो जाते हैं, क्या कहलाता है? -रासायनिक अभिक्रिया
सन्तुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारकों तथा उत्पादों की मात्राओं को उचित संख्याओं द्वारा लिखा जाता है इन संख्याओं को क्या कहते हैं? -रससमीकरणमितीय गुणांक
जब एक बड़ा यौगिक दो या दो से अधिक छोटे यौगिकों में अथवा अपने अवयवों में टूट जाता है तो यह क्रिया क्या कहलाती है ? -अपघटन
जब ऊष्मा की उपस्थिति में एक बड़ा यौगिक दो या दो से अधिक छोटे यौगिक अथवा अपने अवयवों में टूट जाता है तो यह क्रिया क्या कहलाती है? -ऊष्मीय अपघटन
जब विद्युत् की उपस्थिति में एक बड़ा यौगिक दो या दो से अधिक छोटे यौगिकों अथवा अपने अवयवों में टूट जाता है तो यह क्रिया क्या कहलाती है? -विद्युतीय अपघटन
जब कोई यौगिक ताप, दाब आदि में परिवर्तन करने पर दो या दो से अधिक पदार्थों में अपघटित हो जाता है तथा परिवर्तन के कारण को हटा देने पर पुनः मूल यौगिक प्राप्त हो जाता है तो यह क्रिया क्या कहलाती है ? -वियोजन (क्पेवबपंजपवद)
मूलानुपाती सूत्र एवं अणु सूत्र में क्या सम्बन्ध होता है?
-किसी पदार्थ का अणु सूत्र अपने मूलानुपाती सूत्र का सरल गुणक होता है। अतः अणु सूत्र = जहाँ, n = 1, 2, 3,………
मूलानुपाती सूत्र
वे अभिक्रियाएँ, जो समान परिस्थितियों में अग्र तथा पश्च दोनों दिशाओं में हो सकती हैं क्या कहलाती हैं ? -उत्क्रमणीय अभिक्रियाएँ
वे अभिक्रियाएँ जो केवल अग्रदिशा में होती हैं क्या कहलाती हैं ?
-अनुत्क्रमणीय अभिक्रियाएँ
वह अभिक्रिया जिसमें ऑक्सीकरण तथा अपचयन अभिक्रियाएँ एक ही समय पर एक साथ होती हैं क्या कहलाती है ? -रेडॉक्स अभिक्रिया
श्वास लेने की अभिक्रिया किस प्रकार की अभिक्रिया है ? -ऑक्सीकरण
जाड़े के दिनों में हरी घास पीली क्यों पड़ जाती है ?
– ऑक्सीकरण के कारण
वह युक्ति, जिसके द्वारा रासायनिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है क्या कहते हैं ? -गैल्वेनिक सेल
कौन-सी सेल में अभिक्रिया केवल एक बार होती है और कुछ समय तक प्रयोग करने के बाद यह पुनः प्रयोग में नहीं लायी जा सकती ?
-प्राथमिक सेल
शुष्क सेल का आविष्कार किसने किया था ? -लेक्लांशे
लेक्लांशे सेल सामान्यतः किसमें प्रयुक्त होती है ?
-ट्रांजिस्टरों तथा घड़ियों में
लेक्लांशे सेल में किसका पेस्ट भरा रहता है ?
-अमोनियम क्लोराइड तथा जिंक क्लोराइड
लेक्लांशे सेल का विभव कितना होता है ? -लगभग 1.5 v
मर्करी सेल का विभव कितना होता है ? -1.35 v
मर्करी सेल में कौन सा एनोड प्रयुक्त होता है ? .
-जिंक-मर्करी अमलगम
मर्करी सेल में कौन सा कैथोड प्रयुक्त होता है ?
-Hgo एवं कार्बन का पेस्ट
लैड संचायक बैटरी मुख्यतः किसमें प्रयुक्त होती है ?
-वाहनों एवं इन्वर्टरों में
सीसा संचायक बैटरी में एनोड किसका बना होता है ? -लेड का
क्षारीय संचायक सेल को अन्य किस नाम से जानते हैं ?
-इस सेल को एडिसन या निफे (NIFe) सेल भी कहते हैं
क्षारीय संचायक सेल में किसका घोल भरा होता है ?
-पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड
क्षारीय संचायक सेल में एनोड किसका बना होता है?
-इस्पात का जालीदार फ्रेम
वे गेल्वेनिक सेल जिनमें हाइड्रोजन, मेथेन तथा मेथेनॉल जैसे ईंधनों का दहन कर ऊर्जा को सीधे विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है क्या कहलाते हैं? ईंधन सेल
सबसे अधिक सफल ईधन सेल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के संयोग से जल बनने की अभिक्रिया का प्रयोग किया जाता है। इस सेल को कहाँ प्रयोग में लाया गया ? -अपोलो अन्तरिक्ष कार्यक
आयनों से बने हुए यौगिक का सामान्य नाम क्या है ?
-वैद्युत संयोजक यौगिक
एक आयनिक बन्धन कब बनता है ?
-एक धातु तत्व का संयोग अधातु तत्व से होता है
विद्युत् संयोजक बन्ध कब बनता है ?
-विपरीत आविष्ट आयनों के बीच आकर्षण होने पर
सहसंयोजक बन्ध कब बनता है ?
-इलेक्ट्रॉनों की बराबर की साझेदारी होने पर
जब एक ही तत्व के दो परमाणु परस्पर संयोग करते हैं, तो उनके बीच बन्धन की प्रकृति क्या होगी? -अधुवीय सह संयोजक बन्ध
मीथेन अणु में क्या है ? -एकल सहसंयोजक बन्ध
सहसंयोजक यौगिकों के द्रवणांक तथा क्वथनांक निम्न क्यों होते हैं ?
-इनमें अन्तराण्विक बल कमजोर होता है
सोडियम क्लोराइड में क्या होता है ? -वैद्युत संयोजक बन्ध
जब एक रासायनिक बन्ध बनता है तब क्या होता है ?
-ऊर्जा हमेशा निर्मुक्त होती है
जल के अधिक क्वथनांक का क्या कारण है ?
-जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबन्धन
द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्युत् धारा का प्रवाह क्यों कर सकता है ?
-मुक्त आयनों की उपस्थिति के कारण
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…