JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Class 6

Hindi social science science maths English

Class 7

Hindi social science science maths English

Class 8

Hindi social science science maths English

Class 9

Hindi social science science Maths English

Class 10

Hindi Social science science Maths English

Class 11

Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History

chemistry business studies biology accountancy political science

Class 12

Hindi physics physical education maths english economics

chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology

Home science Geography

English medium Notes

Class 6

Hindi social science science maths English

Class 7

Hindi social science science maths English

Class 8

Hindi social science science maths English

Class 9

Hindi social science science Maths English

Class 10

Hindi Social science science Maths English

Class 11

Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics

chemistry business studies biology accountancy

Class 12

Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics

chemistry business studies biology accountancy

पूंजीवादी अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ? पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है Capitalistic Economy in hindi

Capitalistic Economy in hindi पूंजीवादी अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ? पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है ?

अर्थव्यवस्था का संगठन
(Organising an Economy)
ऐतिहासिक तौर पर नागरिक समाज पर जिस एक मुद्दे ने सबसे ज्यादा प्रभाव डा है वह अर्थव्यवस्था में उत्पादन की प्रक्रिया की व्यवस्था है। क्या उत्पादन पूरी तरह से सिर्फसरकार या राज्य की जिम्मेदारी होनी चाहिए? या फिरइसमें निजी क्षेत्र को भी काम करने की मंजूरी होनी चाहिए? या फिरसंयुक्त उपक्रम सबसे बेहतर उपाय है- राज्य और निजी क्षेत्र की साझेदारी का उपक्रम।
संबंधित देशों की समसामयिक विचारधरा के अनुरूप विश्व में अर्थव्यवस्था को संगठित करने की अब तक तीन प्रणालियां उद्भूत हुई हैं। अर्थशास्त्र की बेहतर समझ के लिए इगका संक्षिप्त विवरण आवश्यक हैः
1- पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(Capitalistic Economy)
1776 में प्रकाशित एडम स्मिथ की मशहूर किताब ‘द वेल्थ आॅफ नेशंस’ को पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का उद्गम ड्डोत माना जाता है। एडम स्मिथ (1723-1790) स्काॅटलैंड में जन्मे दार्शगिक-अर्थशास्त्री थे। यूनिवर्सिटी आॅफ ग्सगे के प्रोफेसर स्मिथ के लेखन ने कुछखास विचारों को जन्म दिया, पश्चिमी देशों में लोकप्रिय हुए और अंततः पूँजीवाद का जन्म हुआ।उन्होंगे तब वाणिज्य और उद्योग में सरकार के ज्यादा नियमन के खिलाफ आवाज उठाई थी। इस नियमन की वजह से अर्थव्यवस्था का विकास उस रफ्रतार से नहीं हो पा रहा था जिस रफ्रतार से हो सकता था। उगके मुताबिक इसके चलते हीलोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर नहीं हो पा रही थी। उन्होंगे ‘श्रम विभाजन’ पर जोर देते हुए कहा था कि अर्थव्यवस्था में सरकारी अहस्तक्षेप (Non interference by the government) की नीति अपगई जागी चाहिए। उन्होंगे अपने सैद्धांतिक प्रस्ताव में बताया कि ‘बाजार की शक्तियों’ के ‘अदृश्य हाथ’ (invisible hand) देश में संतुलगी की स्थिति को एंगे और आमलोगों की स्थिति बेहतर होगी। लोकहित के लिए कोई अर्थव्यवस्था काम करे, इसके लिए स्मिथ ने बाजार में ‘प्रतिस्पर्धा’ को जरूरी माना था। जब संयुक्त राज्य अमेरिका स्वतंत्र हुआ तो उसने एडम स्मिथ के विचारों को अपनी नीतियों में शामिल कर लिया। यह एडम स्मिथ की किताब ‘वेल्थ आॅफ नेशन्स’ के प्रकाशित होने के एक साल बाद ही हो गया। इसके बाद स्मिथ के विचार दूसरे यूरोपीय और अमेरिकी देशों में फैले। 1800 आते-आते वहां की अर्थव्यवस्था को पूँजीवादी अर्थव्यवस्था कहा जागे लग जिसके, बाद में, कई और नाम भी प्रचलित हुए-प्राइवेट इंटरप्राइजेज सिस्टम, फ्री इंटरप्राइजेज सिस्टम और मार्केट इकाॅनोमी।
इस व्यवस्था में क्या उत्पादन करना है, कितना उत्पादन करना है और उसे किस कीमत पर बेचना है, ये सब बाजार तय करता है, इसमें सरकार की कोई आर्थिक भूमिका नहीं होती है।
2- राज्य अर्थव्यवस्था (State Economy)
अर्थव्यवस्था के इस प्रारूप का पहली बार सिद्धांत जर्मन दार्शगिक कार्ल माक्र्स ने (1818-1883) दिया था, जो एक व्यवस्था के तौर पर पहली बार 1917 की वोल्शेविक क्रांति के बाद सोवियत संघ में नजर आई और इसका आदर्श रुप चीन (1949) में सामने आया। यह अर्थव्यवस्था पूर्वी यूरोप के कई देशों में प्रचलित हुई। राज्य अर्थव्यवस्था की दो अलग-अलग शैलियां नजर आती हैं, सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था को समाजवादी अर्थव्यवस्था कहते हैं जबकि 1985 से पहले चीन की अर्थव्यवस्था को साम्यवादी अर्थव्यवस्था कहते हैं। समाजवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर सामूहिक नियंत्रण की बात शामिल थी और अर्थव्यवस्था को चने में सरकार की बड़ी भूमिका थी वहीं साम्यवादी अर्थव्यवस्था में सभी संपत्तियों पर सरकार का नियंत्रण था यहां तक श्रम संसाधन भी सरकार के अधीन ही थे। इसमें सरकार के पास सारी शक्तियां मौजूद होती हैं। माक्र्स के मुताबिक समाजवाद, साम्यवाद के रास्ते में बदलाव का समय है लेकिन यह वास्तविकता में कभी होता नहीं है।
मूल रूप से इस अर्थव्यवस्था की उत्पत्ति ही पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की लोकप्रियता के विरोध में हुई। इसमें हर विपरीत बातों को शामिल किया गया। इसमें उत्पादन, आपूर्ति और कीमत सबका फैस सरकार द्वारा लिया जाता है। ऐसी अर्थव्यवस्थाओं को केंद्रीकृत नियोजित अर्थव्यवस्था कहते हैं, जो गैर-बाजारी अर्थव्यवस्था होती है।
समाजवादी और साम्यवादी अर्थव्यवस्था पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की शोषण के नाम पर ओचना करती हैं। इसके जवाब में पूँजीवादी अर्थशास्त्री इसे राज्य पूँजीवाद कहते हैं, जहां केवल सरकार शोषक होती है। 1980 के मध्य तक साम्यवादी और गैर-साम्यवादी नजरिए से बौद्धिक जमात में गंभीर बहस हुआ करती थी।
3- मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed Economy)
बाजार के पास खुद को सही करने के गुण और एडम स्मिथ के अदृश्य हाथ वाली अर्थव्यवस्था को 1929 की आर्थिक महामंदी में बड़ा झटका लग। अमेरिका ही नहीं पश्चिम यूरोप के कई देशों को भी इस महामंदी ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके चलते भारी बेरोजगरी, मांग और आर्थिक गतिविधियों में कमी और उद्योग-धंधों पर ताबंदी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इन समस्याओं से स्मिथ के विचार उबरने में नाकाम रहे। ऐसे समय में एक नए नजरिए ने जन्म लिया, जो मशहूर किताब ‘द जनरल थ्योरी आॅफ एंप्यमेंट, इंटरेस्ट और मनी’ (1936) में शामिल है। इसे देने वाले मशहूर ब्रिटिश अर्थशास्त्री एवं कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जाॅन मेनार्ड केंस (1883-1946) थे।
केंस ने सरकारी अहस्तक्षेप के मूल सिद्धांतों और अदृश्य हाथों की प्रवृति पर सवाल उठाए। उन्होंगे कहा कि अदृश्य हाथ संतुलगी की स्थिति पैदा भी करेगी, लेकिन वह गरीबों का ग घोंटकर ही संभव होग। उन्होंगे कहा मूल्य और मजदूरी में इतना लचीपन नहीं होग कि सबको नौकरी मिल पाएगी। उगके मुताबिक पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के पूर्ण रूप से गू होने के बाद भी कुछलोग बेरोजगर रहेंगे। ऐसे में मांग में गिरावट के साथ बाजार में मंदी का दौर शुरू हो सकता है, जिस पर अगर अंकुश नहींलग तो वह 1929 की तरह महामंदी के दौर में परिवर्तित हो सकता है। बाजार की अर्थव्यवस्था की सीमाओं पर केंस ने सवाल उठाते हुए सुझाव दिया कि अर्थव्यवस्था में सरकार का मजबूत दखल होना जरूरी है।
मंदी से अर्थव्यवस्था को बाहर गिकालगे के लिए केंस ने सरकारी खर्चे बढ़ाने, विवेकाधीन मौद्रिक नीति (राजकोषीय घाटा, ब्याज दर में कटौती, मुद्रा की सस्ती आपूर्ति इत्यादि) और उत्पाद और सेवाओं की मांग को मजबूत करने का सुझाव दिया क्योंकि यह सब मंदी के अहम कारक थे। जब केंस आर्थिक मंदी के कारकों की तश कर रहे थे और उससे बचाव के रास्ते तश रहे थे तब पूरे यूरोप अमेरिका में पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का चलगी छाया हुआ था।
उन्होंगे सुझाव दिया कि पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में समाजवादी अर्थव्यवस्था (पूर्व सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था) को अपने में पचाना चाहिए। उस दौर में पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में सभी सामान और सेवा बाजार व्यवस्था अधीन थी। इसका मतलब यह हुआ कि आमलोगों की जरूरत की हर चीज की आपूर्ति प्राइवेट इंटरप्राइजेज द्वारा की जाती थी। इसका नतीजा यह हुआ कि पैसे और धन का प्रवाह (आम आदमी से उत्पादन और आपूर्ति संभालगे वाले चंदलोगों की ओर) होने लग और इस प्रक्रिया में आम आदमी की क्रय शक्ति लगतार गिरती गई। आखिर में, इससे मांग बुरी तरह प्रभावित हुई और आर्थिक महामंदी का दौर आ गया।
केंस की सह के मुताबिक कई पूँजीवादी अर्थव्यवस्थाओं में नई आर्थिक नीतियों को शुरूकिया गया। इनमें बेहद महत्वपूर्ण बदलाव हुए, जिसके मुताबिक अर्थव्यवस्था में सरकार की सक्रिय भूमिका की शुरुआत भी हुई।सरकार ने कुछ आधारभूत उत्पाद और सेवाओं का उत्पादन और उसका वितरण शुरू किया, जिसे पब्लिक गुड्स कहा गया। इन उत्पादों का लक्ष्य सभीलोगों को न्यूनतम पोषण, स्वास्थ्य सुविधा, सफाई, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना था। जरूरत पड़ने पर इन उत्पादों पर होने वा खर्च आमलोगों के कर पर डा जा सकता था। 1930 से लेकर 1950 तक यूरोप और अमेरिका में कुल जीडीपी का50 फीसदी हिस्सा सरकार द्वारा सार्वजगिक उत्पादों के उत्पादन पर खर्च किया गया, जो सोशल सेक्टर के नाम से भी मशहूर है। अत्यधिक आवश्यकता वाले उत्पाद और सेवा को आज तकलोग प्राइवेट गुड्स के नाम से खरीदते हैं। इसे कुछ ही दिनों के भीतर सरकार को मुफ्रत में मुहैयाकराना पड़ा ताकि आम जनता बाजार में मौजूद सुविधा और सामान पर खर्च कर सके ताकि उगकी मांग कायम हो।
उपरोक्त उदाहरण यहां यह समझाने के लिए दिए गए हैं कि किस तरह से पूँजीवादी व्यवस्था ने खुद को नए सिरे से बदला और इसमें कुछउपयोगी गैर-बाजारी अर्थव्यवस्था यानी सरकारी अर्थव्यवस्था को शामिल किया गया। मिश्रित अर्थव्यवस्था की शुरुआत इस तरह से हुई और इससे पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को चुनौती मिली।
अर्थव्यवस्थाओं के विकास के इस दौर में सरकारी अर्थव्यवस्थाओं की स्थिति को देखना भी दिलचस्प है। पोलिश दार्शगिक आॅस्कर ंज (1904-65) ने 1950 के दशक में वही प्रस्ताव सामाजवादी अर्थव्यवस्थाओं के लिए दिया था जो केंस ने पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के लिए दिया था। प्रोफेसर ंज ने समाजवादी अर्थव्यवस्था की अच्छी चीजों की प्रशंसा के साथ पूँजीवादी आर्थिक प्रणाली से कुछ अच्छे तत्वों के समावेश की सह दी थी। उन्होंगे सरकारी अर्थव्यवस्थाओं को बाजार समाजवाद (मार्केट सोशलिज्म) की तरफ अग्रसर होने की सह दी। (मार्केट सोशलिज्म शब्द आॅस्कर ंज की देन है)।
हांकि सरकारी अर्थव्यवस्थाओं ने उगकी सहों को खारिज कर दिया, उस वक्त समाजवादी अर्थव्यवस्था में इस तरह के बदलाव को निंदनीय माना गया (हांकि बाद में यह सुझाव कहीं ज्यादा लालालोकतांत्रिक साबित हुआ)। केंसने सुझाव दिया था कि पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को समाजवादी अर्थव्यवस्था की ओर कुछ कदम बढ़ाना चाहिए जबकि प्रोफेसर ंज ने कहा कि समाजवादी अर्थव्यवस्था को पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की ओर कुछ कदम बढ़ाना चाहिए। लोकतंत्र में इस तरह के प्रयोग की गुंजाइश होती है, जिसका परिणाम आगे वाले समय में मालूम होता है। लेकिन समाजावादी और साम्यवादी राजनीतिक व्यवस्थाएं अपनी प्रकृति में जड़ होती हैं लिहाजा उन्होंगे कोई प्रयोग नहीं किए और इसका असर हुआ कि उगकी अर्थव्यवस्थाओं का पतन शुरू हो गया। साम्यवादी चीन में माओत्से तुंग के नेतृत्व में पहली बार अर्थव्यवस्था में सरकार के पूर्ण नियंत्रण के खिलाफ में विचार सामने आया। अंततः चीन ने अपनी सरकारी अर्थव्यवस्था में सीमित दायरे में बाजार की अर्थव्यवस्था को शामिल करने की शुरुआत की। इस दिशा में 1985 में चीन ने ओपन डोर (Open Door) की नीति के अंतर्गत बाजार समाजवाद को अपनाया। यह बाजार समाजवाद (मार्केट सोशलिज्म) का पह उदाहरण रहा। दूसरे सरकारी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन की तरह प्रयोग करने में नाकाम रहे क्योंकि उन्होंगे इसके लिए पूरी तैयारी नहीं की। हांकि दूसरी सरकारी अर्थव्यवस्थाओं के लिए बाजार की अर्थव्यवस्था को शामिल करना उतना आसान भी नहीं था। सोवियत संघ में भी बाजार की अर्थव्यवस्था को शामिल करने की कोशिश हुई। सोवियत संघ में ग्लासनोस्ट (Glasnost) और परेस्त्रैइका (Prestroika) नामक विचारों को अपनाया गया। रूसी शब्द ग्सनोहत का मतलब खुलापन होता है जबकि पेरेस्त्रैइका से तात्पर्य पुर्नंसरचना से है। इसके परिणाम के चलते ही सोवियत संघ का बंटवारा हो गया। विशेषज्ञों के मुताबिक बंटवारे की वजह आर्थिक कुप्रबंधन के चलते राजनीतिक व्यवस्था का चरमरा जाग रहा। दूसरी सरकारी अर्थव्यवस्थाओं ने जब मार्केट सोशलिज्म को अपनाने की कोशिश की तो बदलाव के दौर में उन्हें गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ा। दरअसल बाजार समाजवाद की दिशा में अग्रसर होने से पहले कई मापदंडों पर उसकी तैयारी करनी होती है। चीन ने माओत्से के समय से ही (खासकर 1975 के बाद से) इस दिशा में काफी होमवर्क शुरू कर दिया था। इसके चलते हीवह अपनी अर्थव्यवस्था में बदलाव ने में कामयाब रहा। सरकारी अर्थव्यवस्था से बाजार की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का चीन सबसे आदर्श उदाहरण है।
इन दो घटनाओं का दायरा कई दशकों तक फैला हुआ था, जिसके तहत अलग-अलग आर्थिक व्यवस्थाओं ने दूसरे के अनुभव और व्यवस्थाओं को अपने में समाहित किया। लेकिन 1980 के अंत तक दुनिया की कोई भी अर्थव्यवस्था सैद्धांतिक या व्यावहारिक तौर पर न तो पूँजीवादी रह गई थी और न ही समाजवादी।
द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद उपनिवेशवाद के चुंगल से गिकले दुनिया के कई देशों ने मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया। इनमें भारत, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं। इन देशों के राजनेताओं को भविष्यदृष्टा माना गया जो 1990 के दशक के मध्य तक आते-आते साबित भी हुआ।
वैसे व्यावहारिक तौर पर, मिश्रित अर्थव्यवस्था को लेकर दुनिया में कोई खास उत्साह नहीं दिखा था। इस व्यवस्था की विशेषताओं और उसके अस्तित्व को लेकर किसी ठोस विचार का सामने आना बाकी था। इस दिशा में पह विचार विश्व बैंक का आया। विश्व बैंक ने मिश्रित अर्थव्यवस्था की खासियतों के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में राज्य की दखल की जरूरत को भी स्वीकार किया। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के नजरिए में बड़ा बदलाव था क्योंकि विश्व बैंक (डब्ल्यूबी) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को मुक्त बाजार वाली अर्थव्यवस्था का हिमायती माना जाता है।
मिश्रित अर्थव्यवस्था के बारे में यह राय तब बनी जब 1999 में विश्व बैंक की रिपोर्ट 21वीं सदी में प्रवेश (म्दजमतपदह जीम 21ेज ब्मदजनतल) के नाम से प्रकाशित हुई। इस रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा, ‘‘सरकार विकास में अहम भूमिका निभाती है, लेकिन ऐसा कोई तय नियम नहीं है जो सरकार को बता, कि उन्हें क्या करना चाहिए।’’ विश्व बैंक ने आगे जाकर इस रिपोर्ट के माध्यम से सरकारों को सह दी कि अपने आर्थिक विकास, सामाजिक-राजनीतिक और अन्य ऐतिहासिक कारकों को ध्यान में रखते हुए वह उन खास क्षेत्रों और उसमें खास दायरे की पहचान करे जिसमें बाजार और सरकार दोनों का दखल हो।
विश्व बैंक के इस अंतिम दस्तावेज ने एक तरह से ऐतिहासिक तौर पर चली आ रही अर्थव्यवस्थाओं के दौर यानी मुक्त बाजार की अर्थव्यवस्था और सरकारी अर्थव्यवस्था यानी एडम स्मिथ और कार्ल माक्र्स की मान्यताओं को खारिज कर दिया। ऐसा दोनों ही अर्थव्यवस्थाओं के अनुभवों के आधार पर किया गया। इस अर्थव्यवस्था ने दोनों तरह की अर्थव्यवस्था के मेल से बनी मिश्रित अर्थव्यवस्था की वकालत की। इस तरह से लंबे समय से च आ रहा वह विवाद भी समाप्त हुआ कि कौन-सी अर्थव्यवस्था बेहतर है-बाजार वाली अर्थव्यवस्था या फिरसरकारी अर्थव्यवस्था। इस दस्तावेज में दोनों अर्थव्यवस्थाओं की खासियतों को शामिल किया गया और इसके मुताबिक दोनों व्यवस्थाओं की खासियतें एक-दूसरे की पूरक हैं। वास्तविक समस्या बाजार या फिरसरकार का होना भर नहीं है, बल्कि दोनों को मिकर बेहतर व्यवस्था बनाना है। बाजार की अर्थव्यवस्था किसी देश की अर्थव्यवस्था के अनुकूलहो सकती है और किसी देश के लिए प्रतिकूल-यह केवल विभिन्न सामाजिक-आर्थिक स्थिति के चलते संभव होग। ठीक उसी तरह से, सरकारी अर्थव्यवस्था भी किसी एक अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी हो सकती है, किसी के लिए नहीं हो सकती है।
वैसे यह तय है कि आर्थिक व्यवस्थाओं में न तो पूँजीवाद ही सबसे अच्छा है और न ही सरकारी अर्थव्यवस्था, हां इन दोनों का मि हुआ स्वरूप मौजूदा समय में सबसे अच्छा है। सरकार-बाजार काफी हद तक किसी भी अर्थव्यवस्था के सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर निर्भर होते हैं लिहाजा इसका कोई निश्चित प्रारूप नहीं बन पाया है, जिसे दुनिया भर में एकसमान तौर पर गू किया जा सकता था। प्रत्येक अर्थव्यवस्था को बाजार और सरकार की हिस्सेदारी को खुद से तशना होता है। वैसे ये भी संभव है कि किसी अर्थव्यवस्था को बदलते समय के साथ सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक स्थितियों में बदलाव के चलते अपनी मिश्रित अर्थनीतियों में बदलाव ना पड़ सकता है।
भारत में आर्थिक सुधार की प्रक्रिया 1991 में शुरू हुई। भारत तो स्वंतत्रता के बाद से ही मिश्रित अर्थव्यवस्था वा देश रहा है। लेकिन 1991 में भारत के लिए एक नई मिश्रित अर्थव्यवस्था की तश शुरू हुई।
स्वतंत्रत के बाद भारत ने मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया, उस दौर में मिश्रित अर्थव्यवस्था को लेकर दुनिया भर में भ्रम की स्थिति थी। मिश्रित अर्थव्यवस्था में कुछ आधारभूत और महत्वपूर्ण क्षेत्र की आर्थिक जिम्मेदारी केंद्र एवं राज्य सरकारों की होती है और बाकी आर्थिक गतिविधियों को बाजार के निजी समूहों के लिए छोड़ दिया जाता है। भारत ने स्वतंत्रत के बाद जिस मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया वह उस वक्त की सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक परिस्थितियों के अनुकूल थी। 1990 के दशक में भारत में आर्थिक सुधार शुरू हुए तब अर्थव्यवस्था में सरकार और बाजार की हिस्सेदारी को नए सिरे से परिभाषित किया गया और एक नई मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया गया। सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में बदलाव के चलते सरकार और बाजार की हिस्सेदारी में बदलाव हुआ।नई मिश्रित अर्थव्यवस्था में बाजार की अर्थव्यवस्था का पक्ष लिया गया। कई व्यवस्थाएं, जिन पर सरकार का पूरा नियंत्रण था, उसे निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए खोल दिया गया। इसके कई उदाहरण हैं-दूरसंचार, ऊर्जा, सड़क, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस इत्यादि। इसी समय में कुछ ऐसे भी क्षेत्र रहे, जिगहें सरकार के अधीन ही रखा गया। इन क्षेत्रों को सामूहिक रूप से सामाजिक क्षेत्र कहा जा सकता है, इनमें शामिल हैं-शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सफाई, पोषण, सामाजिक सुरक्षा इत्यादि।
भारत 1991 से पहले भी मिश्रित अर्थव्यवस्था का देश था और 1991 के बाद भी इसकी अर्थव्यवस्था मिश्रित ही रही, लेकिन सरकार और बाजार की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी बदल गई। आगे वाले समय में सामाजिक- आर्थिक-राजनीतिक कारकों में बदलाव होने पर भारत अपनी अर्थव्यवस्था में जरूरत के मुताबिक बदलाव कर सकता है।
मिश्रित अर्थव्यवस्था की शुरुआत और उसके विकासने लंबे समय से चली आ रही उस बहस को खत्म कर दिया कि कौन-सी अर्थव्यवस्था सबसे बेहतर है। यह बहस 1776 में एडम स्मिथ की फस्तक वेल्थ आॅफ नेशंस से शुरू हुआ था और विश्व बैंक की 1999 की विश्व बैंक विकास रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक जारी रहा था। यह भ्रम की स्थिति करीब सवा दो सौ साल (1776 से 2000) तक बनी रही। मौजूदा समय में विश्व की अर्थव्यवस्था
पर विश्व व्यापार संगइन (डब्ल्यूटीओ) का दबदबा है। डबल्यूटीओ जिस मिश्रित अर्थव्यवस्था का पक्षधर है वह मुक्त बाजार की अर्थव्यवस्था है। हांकि इसमें ऐसा भी नहीं है कि सरकार अर्थव्यवस्था में दखल नहीं दे सकती, बल्कि यह जरूरत पड़ने पर सरकार के कहीं ज्यादा दखल की जगह बनाती है।

Sbistudy

Recent Posts

four potential in hindi 4-potential electrodynamics चतुर्विम विभव किसे कहते हैं

चतुर्विम विभव (Four-Potential) हम जानते हैं कि एक निर्देश तंत्र में विद्युत क्षेत्र इसके सापेक्ष…

2 days ago

Relativistic Electrodynamics in hindi आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी नोट्स क्या है परिभाषा

आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी नोट्स क्या है परिभाषा Relativistic Electrodynamics in hindi ? अध्याय : आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी…

4 days ago

pair production in hindi formula definition युग्म उत्पादन किसे कहते हैं परिभाषा सूत्र क्या है लिखिए

युग्म उत्पादन किसे कहते हैं परिभाषा सूत्र क्या है लिखिए pair production in hindi formula…

6 days ago

THRESHOLD REACTION ENERGY in hindi देहली अभिक्रिया ऊर्जा किसे कहते हैं सूत्र क्या है परिभाषा

देहली अभिक्रिया ऊर्जा किसे कहते हैं सूत्र क्या है परिभाषा THRESHOLD REACTION ENERGY in hindi…

6 days ago

elastic collision of two particles in hindi definition formula दो कणों की अप्रत्यास्थ टक्कर क्या है

दो कणों की अप्रत्यास्थ टक्कर क्या है elastic collision of two particles in hindi definition…

6 days ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now