हिंदी माध्यम नोट्स
Categories: c++ language in hindi
C++ : LOOPING WITH CLASS (PART 1) , Write a program to count the digit of the number using class .
इससे पहले के article मे conversion class को discuss किया था जिसमे number सिस्टम के चार प्रकार मे interchange करने केलिए प्रोग्राम को discuss किया था | अब इस article मे class को looping के साथ उदाहरनो को discuss करेगे |
उदाहरन 1 :
Write a program to count the digit of the number using class .
explanation
सबसे पहले class loop को declare करते है | जिसमे एक variabledigit को define करते है जिसका access mode private है | अतः इसे केवल class या class के function मे define किया जाता है |
इसके बाद public mode मे function count () को define किया जाता है |
count function मे ,
इस function मे यूजर द्वारा input किये गये number को पास किया जाता है |
number को 10 से divinde किया जाता है और इसके बाद इस division के last डिजिट को sum मे add कर दिया जाता है |
फिर number मे से last डिजिट को eliminate कर दिया जाता है | इसके लिए number को 10 से divind किया जाता है |
ये loop तब तक चलता है जब तक इसकी value ‘0’ नहीं हो जाती है |
main() मे ,
सबसे पहले class loop के object l को define किया जाता है |
यूजर द्वारा number को input करा दिया जाता है और इस number को class के object function मे pass कर दिया जाता है |
Source Code
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
class loop{
private :
int digit ;
public :
function count (int number )
{
while(number != 0 )
{
digit = digit + ( number %10 );
number = number / 10 ;
}
cout<<“Sum of Digit : “<<digit;
}
void main ()
{
loop l;
int num;
cout<<“Enter Number : “<<endl;
cin>>num;
l.count(num);
}
इसका आउटपुट होगा :
Enter Number : 122334
Sum of Digit : 15
उदाहरन 2 :
Write a program to find first और last digit of the number using class .
explanation
सबसे पहले class find को declare करते है | जिसमे or variable first और last digi को define करते है जिसका access mode private है | अतः इसे केवल class या class के function मे define किया जाता है |
इसके बाद public mode मे दो function first() और last () को define किया जाता है |
first function मे ,
इस function मे यूजर द्वारा input किये गये number मे से first digit को find किया जाता है |
number को 10 से divinde किया जाता है और count को 10 से multiply किया जाता है |
फिर number मे से last डिजिट को eliminate कर दिया जाता है | इसके लिए number को 10 से divind किया जाता है |
ये loop तब तक चलता है जब तक इसकी value ‘0’ नहीं हो जाती है |
इसके बाद first मे number / count से number के first डिजिट को find किया जाता है |
last () मे
इसमें यूजर द्वारा input किये गये number मे से last डिजिट को find किया जाता है |
इसके लिए number को 10 से divid किया जाता है | इसके remainder को last digit मे assign किया जाता है |
main() मे ,
सबसे पहले class loop के object f को define किया जाता है |
यूजर द्वारा number को input करा दिया जाता है और इस number को class के object function मे pass कर दिया जाता है |
Source Code
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
class find{
private :
int first , last , count ;
public :
void first (int number )
{
while(number != 0 )
{
count = count * 10 ;
number = number / 10 ;
}
first = number / count ;
cout<<“first digit : “<<first <<endl;
}
void last (int number )
{
last = number % 10 ;
cout<<“last number :”<<last ;
}
}
void main ()
{
find f;
int num;
cout<<“Enter Number : “<<endl;
cin>>num;
f.first(num);
f.last(num);
}
इसका आउटपुट होगा :
Enter Number : 122334
first digit : 1
last number : 4
उदाहरन 3 :
Write a program to print reverse of the number using class .
explanation
सबसे पहले class reverse को declare करते है | जिसमे एक variable reverse को define करते है जिसका access mode private है | अतः इसे केवल class मे ही use किया जाता है |
इसके बाद public mode मे function reverse() को define किया जाता है |
reverse function मे ,
इस function मे यूजर द्वारा input किये गये number को पास किया जाता है |
number को 10 से divinde किया जाता है और इसके बाद इस division के remainder को last डिजिट को find किया जाता है |
इसके बाद reverse को 10 से multiply करते है | reverse = reverse * 10 ;
इसके बाद reverse = reverse + last ; को calculate किया जाता है |
फिर number मे से last डिजिट को eliminate कर दिया जाता है | इसके लिए number को 10 से divind किया जाता है |
ये loop तब तक चलता है जब तक इसकी value ‘0’ नहीं हो जाती है |
main() मे ,
सबसे पहले class reverse के object r को define किया जाता है |
यूजर द्वारा number को input करा दिया जाता है और इस number को class के object function मे pass कर दिया जाता है |
Source Code
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
class reverse {
private :
int reverse ;
public :
void reverse (int number )
{
while(number != 0 )
{
reverse = reverse *10 ;
reverse = reverse + ( number %10 );
number = number / 10 ;
}
cout<<” Reverse number : “<<reverse ;
}
void main ()
{
reverse r;
int num;
cout<<“Enter Number : “<<endl;
cin>>num;
r.reverse(num);
}
इसका आउटपुट होगा :
Enter Number : 122334
Reverse number : 433221
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
4 weeks ago
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
4 weeks ago
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
4 weeks ago
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
4 weeks ago
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
1 month ago
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…
1 month ago