हिंदी माध्यम नोट्स
जीवाणु जनित रोग , वायरस , प्रोटोजोआ जनित रोग लक्षण & बचाव रोकथाम Bacteria se hone wale rog
Bacteria, viruses, protozoa-borne diseases जीवाणु जनित रोग लक्षण & वायरस ,प्रोटोजोआ बचाव रोकथाम in hindi Bacteria se hone wale rog . कौन सी बीमारी बैक्टीरिया से होती है ?
1 रोग का नाम – टायफाइड
रोग जनक-साल्मोनेला टाइफी
प्रसारण/संचरण-दुर्षित भाोजन एवं पानी द्वारा
प्रभावित अंग-आँत
लक्षण:-
प्रारंभिक – 1- लगातार बुखारा 390 से 400ब्
2- सिरदर्द
3- कमजोरी
4- आमाश्य में पीडा
5- कब्ज
6- भूख न लगना
गंभीर स्थिति:- आँत में छेद घाव एवं मृत्यु
जाँच परीक्षण – 1- विडाल टेस्ट
रोचक मत्यस – 2- मेरी मेलाॅन
3- रसोईया ने कई लोगों को डायफाॅइड से संक्रमित किया इसलिए इसे टायफाॅइड मेरी नाम दिया गया।
बचाव रोकथाम – 1- व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता
2- सडे-गले फल एवं सब्जीयों का प्रयोग न करना।
3- बाँसी एवं खुले में रखे खाद्य पादार्थो का सेवन न करना।
4- जलाशयों तालाबों एवं पीने के पानी के स्थानों की सफाई।
5- अपशिष्ट पदार्थो का समुचित निपटान।
न्यूमेनिया:-
रोगजनक – 1- हीमोफिलस इफंमूल्ंजी
2- स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी
प्रसरण – संक्रमित व्यक्ति के टेरोसाॅल के द्वारा।
प्रभावित अंग – फेफड़ांें के वायु कोश
लक्षण:-
प्रारंभिक स्थिति – 1- फेफडों के वायुकोशो ंमें तरल भरना
2- श्वास लेने में कठिनाई
3- धडकन बढना
4- सिरदर्द
5- बुखार
6- थकावट
इद्ध गंभीर स्थिति – हाथ की अंगुलियों के नाखूनो ंएवं होठों का रंग घुसर ळतंल से नीला हो जाता है।
रोकथाम – संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क से बचना चाहिए।
वायरस जनित रोग:-
जीवाणु- रोग का नाम – जुकाम
रोग जनक – राइनोवाइरस
प्रसारण – संक्रमित व्यक्ति के छींकने व खासने के द्वारा बिन्दुओं के प्रसारण से
संक्रमित व्यक्ति द्वारा स्पर्श की गई किताब, पेन्सिल,
की-बोर्ड, माउस, बर्तनों दरवाजो ंके हैण्डल आदि के छूने से।
प्रभावित अंग
लक्षण – 1- नासिका अस्त्राव
2- नासिक संकुलता
3- खाँसी
4- सिरदर्द
5- स्वर रूखस्तंता
6- कंठघास
7- छींक आना।
रोकथाम उपाय – न्यूमोनिया के समान
प्रोटोजोआ जनित रोग – रोग का नाम – मलेरिया
रोगजनक – प्लाजमोडियम वाइवैक्स
प्लाजमोडियम मलेरियाई
प्लाज्मोडियम फालंसीफेरम (घातक)
रोग वाहक – मादा-ए नरफिलीज मच्छर
प्रारंभिक स्थिति – 1- ठिठूरन सर्दी के साथ बुखार
2- प्रायः दोपहर या मध्यरात्री में बुखार आना
3- पसीने के साथ बुखर का उतरना
4- खाँसी एवं सिरदर्द
5- कब्ज होना
6- थकावट या कमजोरी
7- पेशियो ंएवं जोडों में दर्द
गंभीर स्थिति – 1-त्ठब् नष्ट होना।
2-अखमता ( खून की कमी)
3.- यकृत का बढना
4- मृत्यु
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…