हिंदी माध्यम नोट्स
कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है artificial rain is caused by spraying in hindi
artificial rain is caused by spraying in hindi कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है ?
कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
-सिल्वर आयोडाइड
लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उस पर लेपन किया जाता है -जिंक क्लोराइड का
चूहों को मारने की दवा कौन-सी है ? -जिंक फॉस्फाइड
रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ कौन सा है? -जिंक फास्ता
धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है, क्या कहलाती है ? -र्द
चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
-अर्जेण्टाइट
किसके निष्कर्षण के लिए सायनाइड विधि प्रस्तुत की जाती है?
-चांदी
कौन-सा सर्वोत्तम विद्युत् चालक है ? -चाँदी
जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु कौन-सी है ?
– क्रोमियम
लोहे का शुद्धतम रूप कौन-सा है ? -पिटवाँ लोहा
कौन-सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनाता है जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है ? -क्रोमियम
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है? -क्रोमियम
मोहर लवण (Mohr’s Salt) का रासायनिक सूत्र क्या है ?
-FeSO4(NH4)2.SO4.24H2O
किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रुक जाता है ?
-फेरिक क्लोराइड
नीला थोथा या हरा कसीस किस रासायनिक पदार्थ का प्रचलित नाम है? -फेरस सल्फेट
रक्त तप्त लौह पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर क्या प्राप्त होता है?-H2
सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का उपयोग किया ? -ताँबा
पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सान्द्रण उहध्स् में हैं- -2.0़
वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु कौन-सी है ? -ताँबा
कौन धातु पीतल, कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है ? -ताँबा
कैलोरीमीटर किससे बनाया जाता है? -ताँबा
कौन-सी धातु ट्रांजिस्टरों का महत्वपूर्ण अंग है ? -जर्मेनियम
लोहे की कीलें नीले कॉपर सल्फेट विलयन में डुबोने पर क्या होता है?
-लोहे की कीलें नहीं घुलती लेकिन नीला रंग विरंजित हो जाता है
आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है? -बेरियम
उर्वरकों के निर्माण में कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?
-पोटैशियम
सबसे भारी धातु कौन-सी है ? -ओस्मियम
प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होती है ?
-पोटैशियम
शुष्क सेल (dry Cell) में विध्रुवक का कार्य करता है
-मैंगनीज डाइऑक्साइड
‘येलो केक‘ नामक जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह है
-यूरेनियम ऑक्साइड
मोनाजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है? -थोरियम
नागासाकी पर संयुक्त अमेरिका द्वारा गिराये गये परमाणु बम में किसका प्रयोग किया गया था ? -प्लूटोनियम का
सोडियम, गेलीयम, पोटैशियम तथा मैग्नीशियम में से किस धातु का गलनांक इतना कम है कि वह हाथ में ही पिघल जाती है ?
-गैलियम का
कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रांजिस्टर में प्रयुक्त होती है ?
-जर्मेनियम
औषधियों में ‘मकरध्वज‘ के रूप में प्रयुक्त होने वाले रसायन का रासायनिक सूत्र क्या है ? -भ्है
सिन्दूर (Vermillion) का रासायनिक नाम क्या है ?
-मरक्यूरिक सल्फाइड
मरकरी (पारा) को किस धातु के पात्र में रखा जाता है? -जस्ता
सीसा (स्मंक) का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
-गैलना
बड़े शहरों में वायु को क्या प्रदूषित करता है ? -सीसा
कौन सर्वाधिक स्थायी तत्व है ? -सीसा
संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है ? -सीसा
रेड लेड (Red Lead) क्या है ? -Pb3O4
लेड पाइप पीने के जल को ले जाने के लिए क्यों उचित नहीं होते?
-क्योंकि ये वायु मिश्रित पानी के साथ घुलकर विषेला
लेड ह्यइड्रॉक्साइड उत्पन्न करते हैं
गैलना का रासायनिक नाम क्या है ? -लैड सल्फाइड
लेड ऑक्साइड (PbO) का व्यापारिक नाम क्या है ? -लिथार्ज
कौन-सी धातु इस्पात के बराबर मजबूत, किन्तु भार में उसकी आधी होती है? -टाइटेनियम
किसे ‘भविष्य की धातु‘ कहते हैं ? -टाइटेनियम
कैडयिम प्रदूषण किस रोग से संबद्ध है ? -इटाई-इटाई
वायुयान निर्माण में कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है ? -पैलेडियम नाभिकीय रिएक्टरों में न्यूट्रॉन नियन्त्रक के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है? -कैडमियम या बोरॉन
कौन-सा तत्व स्टील में संरक्षण प्रतिरोध उत्पन्न करता है ? -निकेल
स्टील में कठोरता प्रदान करने के लिए किसकी मात्रा बढ़ायी जाती है ?
-मैंगनीज
कौन सा पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है? -टंगस्टन
विद्युत् प्रेस में कौन-सा तापक तत्व प्रयुक्त होता है?-नाइक्रोम का तार
राजस्थान स्थित डेगानाश् किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
-टंगस्टन
मोती की रासायनिक संरचना क्या है ? -कैल्सियम कार्बोनेट
सीमेन्ट का मुख्य संघटक क्या है ? -चूना पत्थर
किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है ? -ऐल्युमीनियम
माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं ?
-ऐल्युमिनियम ऑक्साइड
शुष्क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत् अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है? -अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
समृद्ध यूरेनियम क्या होता है ? -प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें
रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से मिला हो
किसमें रजत नहीं होता ? -जर्मन सिल्वर
कौन-सा एक यशद पुष्प कहलाता है ? -जिंक ऑक्साइड
मशाला (Mortar) किसका मिश्रण है? -जल, बालू और जिप्सम का
इलेक्ट्रिक हीटर की कुण्डली बनाने में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है? -नाइक्रोम
स्टेनलेस स्टील में कौन-से तत्व सम्मिलित हैं ?
-लोहा,क्रोमियम और कार्बन
जिंक सल्फेट का आमतौर पर किस रूप में प्रयोग किया जाता है ?
-कवकनाशी के रूप में
बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर किसका एक ऐलॉय है ?
-कॉपर, जिंक और निकेल का
स्वर्ण की शुद्धता कैरेट में व्यक्त की जाती है। स्वर्ण का शुद्धतम रूप क्या होता है ? -24 कैरट
कठोर स्टील में क्या होता है ? -0.5 से 1.5% कार्बन
फ्यूज तार किससे बनती है ? -टिन और सीसा की मिश्रधातु से
पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से किसमें मदद मिलती है?
-सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में
सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है ?
-चूना-पत्थर और मृत्तिका
पीतल और काँसा दोनों ताम्रयुक्त मिश्रधातु हैं तथापि उनकी रासायनिक संरचना में अन्तर किस रूप में है ?
-पीतल में जस्ता और काँसे में टिन का अतिरिक्त अंश होता है
जस्ते से एक बर्तन पर विद्युत् लेपन की विधि में क्या किया जाता है ?
-बर्तन को ऋण ध्रुव तथा शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है
सोने को किसमें घोला जा सकता है ?
-अम्ल राज (नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण में)
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…