हिंदी माध्यम नोट्स
अमीटर तथा वोल्टमीटर में अंतर लिखिए | ammeter and voltmeter difference in hindi अमीटर और वोल्टमीटर में अंतर बताओ
ammeter and voltmeter difference in hindi अमीटर तथा वोल्टमीटर में अंतर लिखिए |
विद्युत्
अमीटर तथा वोल्टमीटर की तुलना
अमीटर वोल्टमीटर
ऽ यह किसी विद्युत्-परिपथ में धारा की प्रबलता को नापता है।
ऽ यह विद्युत्-परिपथ के श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है।
ऽ इसका स्केल ऐम्पियर में अंकित रहता है।
ऽ यह एक गैल्वेनोमीटर है जिसके एक शंट लगा होता है। यह किसी विद्युत्-परिपथ में किन्ही दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर को मापता है।
यह विद्युत्-परिपथ के समांतर क्रम में जोड़ा जाता है।
इसका स्केल वोल्ट में अंकित रहता है।
यह एक गैल्वेनोमीटर है, जिसके श्रेणीक्रम में उच्च मान का प्रतिरोध लगाया जाता है।
जब काँच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़ पर कौन-सा आवेश उत्पन्न होता है? -धनावेशित हो जाती है
दो विद्युत् आवेशों के बीच लगने वाले बल से कौन-सा नियम सम्बन्धित -कूलॉम का नियम
यदि दो विद्युत् आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाए तो उनके मध्य विद्युत् बल का मान कितना हो जाएगा? -दूना
समान आवेशों में क्या होता है? -विकर्षण
जब एबोनाइट छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ते हैं तो एबोनाइट की छड़ पर कौन-सा आवेश उत्पन्न होता है? -धनावेशित हो जाती है
वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है?
-इलेक्ट्रॉन
आप कार में जा रहे हैं। यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए क्या करेंगे?
-कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे
दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है। यह किसका नियम होता है? -कूलॉम का नियम
किसी विद्युत् परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा किसे मापा जाता है
-विभवान्तर को
धातुएँ विद्युत् की सुचालक क्यों होती हैं?
-क्योंकि उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
अतिचालक का क्या लक्षण है? – उच्च पारगम्यता
ऐसे पदार्थ जिनमें सामान्य अवस्था में मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते, लेकिन विशेष परिस्थितियों जैसे उच्च ताप या अशुद्धि मिलाने पर मुक्त इलेक्ट्रॉन प्राप्त किये जा सकते हैं, क्या कहलाते हैं? -अर्द्धचालक
ताप के बढ़ाने पर पदार्थों के वैद्युत प्रतिरोध एवं वैद्युत चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
-वैद्युत प्रतिरोध बढ़ता है जबकि वैद्युत चालकता घटती है
किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश कहाँ रहता है?
-बाहरी पृष्ठ पर रहता है
इलेक्ट्रिक करेंट का यूनिट कौन-सा है? – ऐम्पियर
आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच कब विद्युत्धारा नहीं बहती? -जब वे समान विभव पर होती है
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में किससे परिवर्तित किया जाता है?
-रेक्टिफायर एवं डायोड वाल्व द्वारा
विद्युत् फिटिंग्स में एक तार को भू-सम्पर्कित किया जाता है। इसका क्या कारण है?
– यदि लघु पथन हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी
विद्युत् उपकरण में अर्थ (म्ंतजी) का उपयोग क्यों होता है?
-सुरक्षा के लिए
एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध कितना होता है? -अनन्त
किसी परिपथ में एक बिन्दु पर मिलने वाली धाराओं का बीजीय योग कितना होता है? -शून्य
एक चालक का प्रतिरोध 440 ओम है। यदि इसे 110 वोल्ट के स्रोत से
जोड़ा जाए तो इससे कितनी धारा प्रवाहित होगी? -0.25 ।
प्रतिरोध (त्मेपेजंदबम) का मात्रक क्या है? -ओम
घरों में लगे पंखे, बल्व आदि किस क्रम में लगे होते हैं?
-समानान्तर क्रम में
‘किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।‘ यह किसका नियम है? -ओम का नियम
यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध कितना हो जाएगा? -सोलह गुना
15 Ω, 20 Ω तथा 30 Ω के प्रतिरोध समान्तरबद्ध हैं, तो उनका परिणामी समतुल्य प्रतिरोध कितना होगा? -60/90 Ω
विशिष्ट प्रतिरोध का ैप् मात्रक क्या है? -ओम-मीटर
विद्युत् चालन के लिए मुख्य रूप से ताँबा ही क्यों प्रयोग किया जाता है? -इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है
शुष्क सेल क्या है? -प्राथमिक सेल
‘वैद्युत अपघटन की क्रिया में किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए पदार्थ की मात्रा सम्पूर्ण प्रवाहित आवेश के अनुक्रमानुपाती होती है।‘ यह किसका नियम है? -फैराडे का विद्युत् अपघटन सम्बन्धी प्रथम नियम
‘यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था जैसे ताप आदि में कोई परिवर्तन न हो तो चालक के सिरों पर लगाया गया विभवान्तर उसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है।‘ यह नियम किसका है?
-ओम का नियम
एक फ्यूज तार का उपयोग किसके लिए होता है?
-अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत् परिपथ को तोड़ने के लिए
विद्युत् फ्यूज में इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ टिन और सीसा का एक मिश्रधातु होता है। इस मिश्रधातु की विशेषता क्या है?
-उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक
एक तार की लम्बाई स् मीटर है, तार को खींचकर उसकी लम्बाई 2स् मीटर कर दी जाती है, अब तार का प्रतिरोध कितना हो जाएगा?
-पहले का चार गुना
एक सामान्य शुष्क सेल कौन-सा विद्युत् अपघट्य होता है?
-अमोनियम क्लोराइड
फ्यूज (थ्नेम) का क्या सिद्धान्त है? -विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव
बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है? -टंगस्टन
बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज क्यों होती है?
-क्योकि बल्ब के अन्दर निर्वात् में वायु तेजी से प्रवेश करती है
बिजली के बल्ब से हवा पूरी तरह से क्यों निकाल दी जाती है? ।
-टंगस्टन तन्तु के उपचयन को रोकने के लिए
बिजली के बल्ब के मुकाबले फ्लूरोसेन्ट ट्यूब अधिक पसन्द क्यों की जाती है?
-क्योकि फ्लूरेसेन्ट ट्यूब में विद्युत् ऊर्जा लगभग पूरी तरह से प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है
ट्यूब लाइट (ज्नइम स्पहीज) में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है? -60-70ः
100 वाट वाले एक विद्युत् लैम्प का एक दिन में 10 घंटे प्रयोग होता है। एक दिन में लैम्प द्वारा कितनी यूनिट ऊर्जा उपयुक्त होती है?
-1 यूनिट
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…