हिंदी माध्यम नोट्स
अम्ल वर्षा की परिभाषा क्या है ? अम्ल वर्षा किसे कहते है अर्थ मतलब acid rain in hindi definition meaning
acid rain in hindi definition meaning अम्ल वर्षा की परिभाषा क्या है ? अम्ल वर्षा किसे कहते है अर्थ मतलब ?
पर्यावरण रसायन
हमारे चारों ओर उपस्थित भौतिक एवं जैविक संसार क्या कहलाता है?
-पर्यावरण
जल, वायु अथवा मृदा में अवांछनीय पदार्थों की उपस्थिति क्या कहलाती है? -प्रदूषण
अम्ल वर्षा
जब वायुमण्डल में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा जल से की गई अभिक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न H़ आयन के कारण वर्षाजल का pH मान सामान्यतः 5.6 होता है-
H2o~ ;/) ़ CO2 ;g) → H2CO3 ;qa)
H2CO3;qa) → H़ ;qa)
जब वर्षा के जल का चभ् 5-6 से कम हो जाता है, तो इसे ‘अम्लवर्षा‘ कहते हैं।
‘अम्लवर्षा‘ में वायुमण्डल से पृथ्वी-सतह पर अम्ल निक्षेपित हो जाता है। अम्लीय प्रकृति के नाइट्रोजन एवं सल्फर के ऑक्साइड अम्ल वर्षा में प्रमुख योगदान करते हैं।
जो पदार्थ प्रदूषण उत्पन्न करते हैं क्या कहलाते हैं ?
-प्रदूषक (Pollutants)
वायु प्रदूषण की दृष्टि से भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर कौन-सा है?
-नई दिल्ली
प्रदूषण के कारण कोलकाता को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
-स्मॉग सिटी ऑफ इण्डिया
वायु में निलम्बित सूक्ष्म ठोस कण अथवा द्रवीय बूदें क्या कहलाती है?
-कणिकीय प्रदूषक
जीवाणु, कवक, फफूंद, शैवाल आदि किस प्रकार के प्रदूषक हैं?
-कणिकीय प्रदूषक
जल के एक नमूने के निश्चित आयतन में उपस्थित कार्बनिक पदार्थ को विखण्डित करने के लिए जीवाण द्वारा आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा को क्या कहते हैं? -जैव-रासायनिक ऑक्सीजन माँग (Biological Oxygen Demand) (BOD)
स्वच्छ जल की ठव्क् का मान क्या होता है। -5 पीपीएम से कम
जल में फॉस्फेट का योग किसकी बढ़ोत्तरी को सहयोग करता है?
-शैवाल की
शैवाल की प्रचुर बढ़ोत्तरी से जल पर क्या प्रभाव पड़ता है
-जल में ऑक्सीजन की मात्रा (BOD) कम हो जाती है
जल निकायों में पौष्टिक अभिवृद्धि के फलस्वरूप ऑक्सीजन की कमी क्या कहलाती है? -सुपोषण (यूट्रोफिकेशन)
गैसीय वायु प्रदूषक एवं उनके प्रभाव
वायु प्रदूषक अल्पकालिक प्रभाव दीर्घकालिक प्रभाव
ऽ कार्बन मोनॉक्साइड
ऽ नाइट्रोजन के ऑक्साइड
ऽ सल्फर डाइऑक्साइड
ऽ हाइड्रोकार्बन
ऽ सीसा तथा अन्य धातुएँ
ऽ धूल कण रक्त मे उपस्थित हीमोग्लोबिन की ऑक्सीजन वहन क्षमता का घटना
दर्द, नाक में जलन, खाँसी-जुकाम
दमे की शिकायत
दर्द, खाँसी एवं आँखों में जलन
शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव
विभिन्न प्रकार के रोगों का खतरा
केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र पर प्रतिकूल प्रभाव, सिरदर्द, स्नायु दुर्बलता, दृष्टि शक्ति क्षीण होना आदि।
मनुष्यों में श्वास सम्बन्धी रोग, रक्त-स्राव, निमोनिया आदि तथा पौधे में प्रकाश संश्लेषण की दर कम होना।
श्वसन तथा फेफड़ों पर प्रभाव तथा पौधों में कलियों का गिरना। विभिन्न प्रकार के कैंसरजन्य रोग।
हृदय एवं तन्त्रिका तन्त्र के रोग, लीवर व किडनी की क्षति शिशुओं में मानसिक रोग, प्रजनन क्षमता में हानि, गर्भस्थ शिशु पर प्रतिकूल प्रभाव
कैंसर एवं विषाक्तता।
रेडियोधर्मी प्रदूषण
ऽ रेडियोधर्मी पदार्थों से होने वाला प्रदूषण रेडियोधर्मी (त्ंकपवंबजपअम) प्रदूषण कहलाता है। ‘एक्स-रे‘ के अधिक प्रयोग से मनुष्य के शरीर में कैंसर और अल्सर हो जाता है। रक्त-कोश्कि एवं अस्थिमज्जा में भी इन किरणों से अवांछित परिवर्तन हो जाते हैं। जीवित कोशिकाएँ भी विकिरण से नष्ट हो जाती है।
ऽ रेडियोधर्मी विघटन से विद्युत् तरंगें निकलती हैं। ये विद्युत् तरंगें जैविक दृष्टि से हानिकारक हैं। इससे कैंसर आदि रोग उत्पन्न होते हैं।
ऽ रेडियोधर्मी प्रभाव कोशिकाओं एवं गुणसूत्रों में अत्यन्त प्रतिक्रियात्मक रासायनिक तत्वों को प्रविष्ट करा देते हैं। इससे आनुवंशिक पदार्थों में अवांछित परिवर्तन हो जाता है और उत्परिवर्तन जैसी दुर्घटनाएँ हो सकती हैं।
जल को शुद्ध करने की सामान्य रासायनिक विधि क्या है?
-क्लोरीनीकरण
अपशिष्ट पदार्थों, पीड़कनाशी, शाकनाशी आदि के द्वारा मृदा की गुणवत्ता का कम होना क्या कहलाता है? -मृदा प्रदूषण (Soil Pollution)
गैमेक्सीन का रासायनिक नाम क्या है? -बैंजीन हेक्साक्लोराइड
पृथ्वी के चारों ओर वायु से घिरे भाग को क्या कहते हैं? -वायुमण्डल
वायु किन गैसों का मिश्रण होती है?
-नाइट्रोजन (78-084%), ऑक्सीजन (20-946%), ऑर्गन (उत्कृष्ट गैस) (0.934%), कार्बन डाइऑक्साइड (0-033%)
वायुमण्डल में वायु की परतें क्यों बन जाती है? -क्योंकि वायुमण्डल
में वायु का घनत्व समान नहीं होता ़ वायुमण्डल की सबसे निचली परत को क्या कहते हैं? -क्षोभमण्डल (Stratosphere)
क्षोभमण्डल के ऊपर क्या होता है? -समताप मण्डल
वायुमण्डल में उपस्थित कुछ प्रमुख गैसें लघु तरंगदैर्घ्य और विकिरण को पृथ्वी के धरातल तक आने देती हैं, परन्तु पृथ्वी से निकलने वाली दीर्घ तरंगें विकिरण को अवशोषित कर लेती हैं। इस प्रभाव को क्या कहते हैं? -हरित गृह प्रभाव
वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड आदि गैसों की सान्द्रता बढ़ने तथा ओजोन क्षरण के कारण वातावरण के तापमान में निरन्तर वृद्धि हो रही है जिसे सामान्यतः क्या कहते हैं?
-विश्व ऊष्मायन (Global warming)
एक्सरे के अधिक उपयोग से किस रोग की सम्भावना अधिक होती है?
-कैंसर तथा अल्सर
ब्लूबेबो सिण्ड्रोम रोग किसको अधिकता के कारण होता है?
-नाइट्रेट की अधिकता के कारण
आर्सेनिक के लगातार सम्पर्क में रहने के कारण कौन सा रोग होता है?
-ब्लैक फुट
कपड़ों को कीड़ों से बचाव करने वाला फिनायल रासायनिक रूप से क्या कहलाता है? -नेफ्थेलीन
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…