A discount series of 10%, 20% and 40% is equal to a single discount of   10%, 20%और 40% की छूट श्रृंखला कितनी एकल छूट के बराबर है।

भाग-ग: परिमाणात्मक अभिरुचि
(PART-C: Quantitative Aptitude)
A discount series of 10%, 20% and 40% is equal to a single discount of 
10%, 20%और 40% की छूट श्रृंखला कितनी एकल छूट के बराबर है।
(अ) 50% (ब) 60%
(स) 60.28% (द) 56.8%
A vendor purchased 40 dozen bananas for 250. Out of these 30 bananas were rotten and could not be sold.At what rate per dozen should be sell the remaining bananas to make a profit of 20%\
एक विक्रेता ने 40 दर्जन केले रु. 250 में खरीदे। उनमें से 30 केले सड़े हुए थे और उन्हें बेचा नहीं जा सका। उसे शेष केलों को प्रति दर्जन किस दर पर बेचना चाहिए जिससे 20% का लाभ हो?
(अ) रु. 12 (ब) रु. 10
(स) रु. 8 (द) रु. 6
15 men can finish a work in 20 days, however it takes 24 women to finish it in 20 days.k~ fi~ 10 men and 8 women undertake to complete the work, then they will take.
एक कार्य को 15 पुरुष 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि उस कार्य को 24 महिलाएँ 20 दिनों में पूरा करती है। 10 पुरुष और 8 महिलाएँ उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(अ) 15 दिन (ब) 20 दिन
(स) 30 दिन (द) 10 दिन
A can do half of piece of work in 1 day, whereas B can do full. B can do half the work as C in 1 day. The ratio of their efficiencies of work is
किसी कार्य को एक दिन में आधा कर सकता है, जबकि ठ एक दिन में उस पूरे कार्य को कर सकता है। ब् के एक दिन के कार्य को ठ एक दिन में आधा कर सकता है। कार्य में उनकी दक्षता का अनुपात है
(अ) 2 रू 1 रू 4 (ब) 4 रू 2 रू 1
(स) 1रू 2रू 4 (द) 2 रू 4 रू 1
A litre of pure alcohol added to 6 litres of 30%, alcohol solution. The percentage of water in the solution is
30 प्रतिशत एल्कोहल घोल के 6 लीटर में एक लीटर शुद्ध एल्कोहल मिलाया गया। घोल में जल का प्रतिशत है:
(अ) 50% (ब) 65% (स) 60% (द) 40%
A men can row 30 km downstream and return in a total of 8 hours. if the speed of the boat in still water is four times the speed of the current, then the speed of the current is
एक आदमी नौका को 30 किमी. अनुप्रवाह में चलाकर कुल 8 घण्टे में लौट आता है। यदि खड़े पानी में नौका की चाल धारा की चाल से चार गुणा है तो धारा की चाल है।
(अ) 1km/hour (ब) 2 km/hour
(स) 4 km/hour (द) 3 km/hour
25 liters of salt solution contains 6% salt.  How many liters of water must be added so as to get a resultant solution containing 5% salt ?
25 लीटर नमक के एक घोल में नमक की मात्रा 6 प्रतिशत है। तद्नुसार उस घोल में कितना पानी और मिला दिया जाए कि नमक की मात्रा 5 प्रतिशत हो जाए?
(अ) 4 liters (ब) 5 liters
(स) 6 liters(द) 8 liters
A and B can do a piece of work in 15 days. B and can do the same work in 10 days and A and C can do the same in 12 days. Time taken by A ,  B and C together to do the job is :
A और B एक कार्य को 15 दिनों में कर सकते हैं। B और C उसी कार्य को 10 दिनों में और A और C उसी कार्य को 12 दिनों में कर सकते हैं। उस कार्य को A, B और C मिलकर कितने समय में करेंगे?
(अ) 4 days / दिन (ब) 9 days / दिन
(स) 5 days / दिन (द) 8 days / दिन
The total disount on Rs.  1860 due after a certain time at 5% is Rs.60 Find the time after which it is due:
किसी निश्चित समय के बाद रु. 1860 पर 5ः पर मिलने वाली कुल छूट रु. 60 है। ज्ञात करें कि यह छूट कितने समय के बाद मिलेगी?
(अ) 9 months/ महीने (ब) 10 months/ महीने
(स) 8 months/ महीने (द) 7 months/ महीने
The difference between the greatest and the least four digit numbers that begins with 3 and ends with 5 is :
3 से आरंभ होने वाली और 5 से समाप्त होने वाली 4 अंकों की महत्तम और लघुत्तम संख्याओं के बीच का अंतर है-
(अ) 990 (ब) 900
(स)909 (द) 999
A train passes an electrical pole in 20 seconds and passes a platform 250m long in 45 seconds Find the length of the train :
एक रेलगाड़ी एक बिजली के खंभे के सामने से 20 सेंकेड में गुजरती है और 250 लम्बे प्लेटफार्म से 45 सेकेंड में गुजरती है। रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात करें?
(अ) 400m (ब) 250m
(स) 200m (द) 300m
Simon purchased a bicycle for Rs. 6810. He had paid a VAT of 13.5% The list price of the bicycle was:
सायमन ने एक साइकिल रु. 6810 में खरीदी। उसने 13.5% वैट अदा किया। साइकिल की सूचीबद्ध कीमत कितनी थी?
(अ) रु. 6140 (ब) रु. 6696.50
(स) रु. 6000 (द) रु. 5970.50
An article is marked at Rs. 5,000. The shopkeeper allows successive discounts of x%, y%, z% on it. The net selling price is.
एक वस्तु पर रूपये 5,000 अंकित है। दुकानदार ने उस पर गःए लःए ्रः की क्रमिक छूटें दी। शुद्ध विक्रय मूल्य है।
(अ) Rs. ;100 x) ;100 y) ;100 2)

(ब) Rs. ;100 x) ;100 y) ;100 2)
200
(स) Rs. ;100 x) ;100 y) ;100 2)
200
(द) Rs. ;100 x) ;100 y) ;100 2)
200
The greatest among the numbers √;4&3),√;5&4),√;10&12), is
√;4-3),√;5-4),√;10-12) में सबसे बड़ी संख्या कौन सी हैं ?
(अ) 1 (ब) √;5-) (स) √;5-) (द) √;10-12)
The number of prime factors in the expression 610x717x1127 is
व्यंजक 610x717x1127 में अभाज्य गुणनखण्डों की संख्या है
(अ) 54 (ब) 64 (स) 71 (द) 81

 

उत्तर माला और हल

(द)
(स)
(ब)
15 पुरुष — 20 दिन
24 महिला — 20 दिन
15M x 20 = 24W x 20
⟹ 5 = 8 — (1)
10 M+ 8W = 10M ़ 5M = 15M — (2)
अतः स्पष्ट है 10 पुरुष $ 8 महिला = 15 पुरुष
अतः 20 दिन ही लगेगा।
(स)
A का 1 दिन का कार्य – कार्य B का एक दिन = 1 कार्य
C का एक दिन का कार्य = 2 कार्य
कार्य की दक्षता = 1/ रू1रू2= 1 रू 2 रू 4
(स)
(ब)
(ब)
(द)
(स)
(अ)
अभीष्ट संख्याओं का अन्तर = 3995-3005 = 990
(स)
(स)
(ब)
(ब)
(ब)