WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

लकीर का फकीर होना मुहावरे का अर्थ है क्या है | सही वाक्य प्रयोग लिखिए lakeer ka fakeer hona meaning in hindi

lakeer ka fakeer hona meaning in hindi लकीर का फकीर होना मुहावरे का अर्थ है क्या है | सही वाक्य प्रयोग लिखिए ?

176. लकीर का फकीर होना = पुरानी रीति पर चलना।
प्रयोग-इस वैज्ञानिक युग में भी तमाम लोग लकीर के फकीर बने हुए हैं।
177. लोहे के चने चबाना = अत्यधिक कठिन कार्य ।
प्रयोग- परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक लाना लोहे के चने चबाने जैसा कार्य है।
178. श्रीगणेश करना = प्रारम्भ कर देना।
प्रयोग- मकान बनाने का श्रीगणेश तो कर दिया है, देखें कब तक काम समाप्त होता है।
179. सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना = प्रारम्भ में ही संकट आना।
प्रयोग-व्यापार प्रारम्भ करते ही पहले सौदे में ही एक लाख की हानि हो गयी, ये तो सिर मुड़ाते ही ओले पड़ गये।
180. सीधी अँगुली से घी न निकलना = प्रेमपूर्ण व्यवहार से काम न बनना।
प्रयोग- कई बार तगादा करने पर भी जब रुपये न मिले तो साहूकार बोला लगता है सीधी अंगुली से घी नहीं निकलेगा।
181. सोने की चिड़िया होना = अत्यन्त समृद्ध होना।
प्रयोग-अतीत में भारत इतना समृद्ध था कि विदेशी इसे ‘सोने की चिड़िया’ कहते थे।
182. सिर माथे पर रखना = अत्यन्त आदर देना।
प्रयोग-गुरुजी जब भी मेरे घर आते हैं मैं उन्हें सिर माथे पर रखता हूँ।
183. सिर धुनना = पश्चाताप करना।
प्रयोग- पिताजी ने कहा फेल हो जाने पर अब सिर धुन रहे हो , जब कहता था पढ़ाई कर लो तब सुनते नहीं थे।
184. सिर पर हाथ होना = सहारा या वरद हस्त होना ।
प्रयोग-जब तक नरेन्द्र मोदी का सिर पर हाथ है तब तक अमित शाह का कुछ भी नहीं बिगड़ सकता।
185. हाथ का मैल होना = तुच्छ होना ।
प्रयोग-यार रुपया तो हाथ का मैल है उसके लिए तुम्हारी दोस्ती कुर्बान नहीं कर सकता।
186. हवाइयाँ उड़ना = घबरा जाना।
प्रयोग-पुलिस के पकड़ लेने पर उस रिश्वती अधिकारी के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लगीं।
187. हक्का-बक्का रह जाना = आश्चर्य-चकित होना ।
प्रयोग-पिता के निधन की खबर सुनकर वह तो हक्का-बक्का रह गया, क्योंकि अभी कल ही तो उनसे बात हुई थी।
188. हथेली पर सरसों जमाना = शीघ्र चाहना
प्रयोग-धैर्य रखो, काम हो जायेगा भैया, हथेली पर सरसों कहीं नहीं जमती।
189. हाथ धोकर पीछे पड़ना = बुरी तरह पीछे पड़ना।
प्रयोग- आप तो हाथ धोकर मुझ गरीब के पीछे पड़ गए हो, मैंने कहा तो कि चोरी मैंने नहीं की, पर आप हैं कि मानते ही नहीं।
190. हवा के घोड़े पर सवार होना = उतावली करना।
प्रयोग- आप आए हैं तो कुछ देर बैठिए, लेकिन आप तो जैसे हवा के घोड़े पर सवार रहते हो।
191. हाथ-पाँव फूलना = घबरा जाना।
प्रयोग-ट्रेन दुर्घटना का समाचार सुनकर मेरे तो हाथ-पाँव फूल गए क्योंकि इसी ट्रेन से पिताजी आ रहे है।
192. हाँ में हाँ मिलाना = चापलूसी करना ।
प्रयोग- मंत्री जी की हाँ में हाँ मिलाने वाले अधिकारी वास्तव में कर्त्तव्यनिष्ठ नहीं होते।