हिंदी माध्यम नोट्स
शब्द का वाक्य में प्रयोग कीजिए | एक शब्द और विभिन्न प्रयोग | निम्नलिखित शब्दों का वाक्य में उपयोग कीजिए
निम्नलिखित शब्दों का वाक्य में उपयोग कीजिए , शब्द का वाक्य में प्रयोग कीजिए | एक शब्द और विभिन्न प्रयोग ?
एक शब्द और विभिन्न प्रयोग
विषय या प्रसंग के बदल जाने पर कुछ शब्दों के अर्थ भी बदल जाते हैं। इससे शब्दों का रूप नहीं बदलता । ऐसे शब्दों का प्रयोग प्रायः मुहावरों के रूप में होता है । कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं-
(1) धर्म
नियम-सहृदय व्यक्ति को प्रभावित करना कविता का मूल धर्म है। कर्तव्य-सबकी सेवा करना मनुष्य का धर्म है ।
संस्कार-मनुष्यों का धर्म नष्ट होता जा रहा है ।
(2) चाल
चालाकी-उसने शतरंज की चाल चली ।
गति-इस सायकिल की चाल बड़ी तेज है ।
धोखा-वह उस व्यक्ति की चाल में आ गया ।
चरित्र-इस लड़की की चाल ठीक नहीं है । चाल चलो, सादा निभे बाप-दादा ।
(3) ताक
घात-लगता है, आज तुम किसी घात में बैठे हो ।
टकटकी लगाकर देखना-वह मेरी ओर ताक रहा है।
खोजना-हम बड़ी देर से ताक रहे हैं, लेकिन वह अभी तक नहीं आया ।
(4) चलना
निबहना-इससे मेरा काम चल जाता है ।
वर्तमान-चलता जभाना, समय ।
विस्मरण-बात चलती है।
गमन-वह चलता है।
प्रयुक्त होना-यह चवत्री चल जायगी ।
कार्य होना-आजकल आपके यहाँ क्या चल रहा है ?
प्रचलित होना-उनकी कविता खूब चली।
(5) वृत्ति
व्यापार-इस वृत्ति में लाभ नहीं है।
जीविका-खिलौने बनाकर बेचना उनकी वृत्ति है ।
योग्य एवं निर्धन छात्रों की सहायता-मोहन को 200 रुपयों की छात्रवृत्ति मिलती है।
स्वभाव-इन लोगों की मनोवृत्ति ठीक नहीं लगती ।
(6) पता
ठिकाना-आपके घर का पता क्या है ?
सूचना-मुझे पता चल गया था कि आप आ रहे हैं।
मालूम होना-आपको कुछ पता रहता है कि कालेज में क्या हो रहा है ?
भेद-बहुत दिनों के बाद उनकी मृत्यु का पता चल गया ।
(7) खराब
गंदा-उसने मेरा शर्ट खराब कर दिया बुरा-श्याम बहुत खराब आदमी है ।
नष्ट-मेरा समय खराब मत कीजिए ।
दूषित यहाँ का हवा- पानी बहुत खराब है।
बरबाद-आज मेरा खाना खराब हो गया ।
(8) गजब
बड़ा भारी-आज तो लड़कों का गजब का जुलूस निकला था।
सुन्दर-उसके नेत्र गजब के थे ।
जुल्म-तुम गजब क्यों ढा रहे हो ?
विपरीत-खुदा की कसम, गजब हो गया ।
अजीब-आप गजब के आदमी हैं ।
(9) संसार
विश्व-यह संसार बहुत ही विशाल है।
परिवार-मेरा तो संसार ही लुट गया ।
विवाह-राम ने अपना संसार बसा लिया ।
वातावरण-सबका अपना-अपना संसार होता है।
(10) लहर
तरंग-गंगा की लहरें देखते ही बनती हैं।
झोंका-जाड़े में हवा की लहर से शरीर काँप उठता है ।
उमंग, जोश-बंगलादेश पर आक्रमण के समय देश में एक उमंग आयी थी ।
जलन-पैर का घाव लहर रहा है ।
मौज में झूमना-धान के पौधे लहर रहे हैं।
(11) फूटना
छेद होना-मेरा लोटा फूट गया है ।
मवाद निकलना-उनका फोड़ा फूट गया ।
प्रकट होना-बोली फूटे तो कोयल, नहीं तो कौआ ।
बहुत अधिक-राम फूट-फूट कर रो रहा है ।
बिगड़ जाना-उसका तो भाग्य ही फूट गया ।
(12) विचार
सलाह-आप से कुछ विचार करना है ।
नर्णय-आपने विचार कर लिया ?
धारणा-आप के विचार सही हैं ?
मान्यता-आपके ग्रंथ के सभी विचारों से मैं सहमत हूँ ।
सगुन-आज यात्रा के लिए विचार कराना है।
(13) बनाना
गलत रूप से अर्जन- यह अधिकारी पैसे बनाता है ।
रचना-मैं भी कविता बनाता हूँ।
सुधारना-आपने मेरी जिन्दगी बना दी ।
निर्माण करना-वह घर बनाता है ।
(14) पानी
इज्जत-उनका पानी उतर गया ।
जल-मैं पानी पीता हूँ।
लावण्य-उसके मुख का पानी उतर गया है।
व्यर्थ-राम पानी की तरह पैसे खर्च करता है।
शाण-अभी तलवार पर पानी चढ़ाया गया है ।
बहुत सस्ता-आज चावल पानी के मोल बिका ।
लालच होना-मिठाई देखकर उसके मुँह में पानी भर आया ।
लज्जित होना-आज वह पानी-पानी हो गया ।
(15) डूबना
समाप्त होना-दिन डूब रहा है ।
अस्त होना-सूर्य डूब गया ।
डूब जाना-वह पानी में डूब गया ।
निरर्थक नाश-व्यापार में उनकी पूँजी डूब गयी ।
(16) बढ़ना
झंझट करना-बात मत बढ़ाओ ।
बुझाना-दीपक बढ़ा दो।
उन्नत होना-फसल बढ़ रही है ।
(17) परिवर्तन
सुधार-इस स्थिति में परिवर्तन की संभावना नहीं है ।
बदलना-इस पुस्तक की रूप-सज्जा में परिवर्तन लाइए ।
चक्कर-यह भाग्य का परिवर्तन है ।
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…