हिंदी माध्यम नोट्स
विराम चिह्न के नाम क्या है ? विवरण चिन्ह के उदाहरण किसे कहते है ? चिन्हों के नाम हिंदी व्याकरण
चिन्हों के नाम हिंदी व्याकरण विराम चिह्न के नाम क्या है ? विवरण चिन्ह के उदाहरण किसे कहते है ?
विराम चिह्न
विराम का अर्थ है, ठहराव या रुकना। जिस तरह हम काम करते समय बीच-बीच में रुकते और फिर आगे बढ़ते हैं, वैसे ही लेखन में भी विराम की आवश्यकता होती है, अतः पाठक के मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुए भाषा में विरामों का उपयोग आवश्यक है। श्री कामता प्रसाद गुरु जी ने विराम चिन्हों को अंग्रेजी से लिया हुआ मानते हैं। वे पूर्ण विराम को छोड़ शेष सभी विराम चिह्नों को अंग्रेजी से सम्बद्ध करते हैं।
विराम चिह्नों के भेद
श्री कामता प्रसाद गुरु ने विराम चिह्न बीस बताये हैं, ये है-
1. अल्प विराम (,)
2. अर्द्ध विराम (;)
3. पूर्ण विराम (1)
4. प्रश्न चिह्न (?)
5. आश्चर्य चिह्न (!) विस्मयादि चिह्न।
6. निर्देशक चिह्न (डैश) (-) संयोजक चिह्न। सामासिक चिह्न।
7. कोष्ठक ( ) ख् , { }
8. अवतरण चिह्न ( ‘ ’) उद्धरण चिह्न
9. उप विराम (अपूर्ण विराम) (ः) इसे श्री गुरु विसर्ग के समकक्ष बताकर मान्यता देने की भी बात करते हैं।
10. विवरण चिह्न (ः-)
11. पुनरुक्तिसूचक चिह्न (‘‘ ‘‘)
12. लाघव चिह्न (0)
13. लोप चिह्न (….., $ $ $ $)
14. पाद चिह्न (-)
15. दीर्घ उच्चारण चिह्न (ऽ)
16. पाद बिन्दु (झ्)
17. हंसपद (⋀)
18. टीका सूचक (’ए ़ए ़ए 2)
19. तुल्यता सूचक ( = )
20. समाप्ति सूचक (- 0-, – – -)
अनुप्रेक्षा
ऽ विराम का अर्थ है- ठहराव
ऽ श्री कामता प्रसाद गुरु के अनुसार विराम चिन्हों की संख्या है- (20)
ऽ अल्प विराम का चिन्ह है- (,)
ऽ अर्द्ध विराम का चिन्ह है – (;)
ऽ हंस पद किस विराम का एक और नाम है – त्रुटि विराम
ऽ ‘राम कहाँ जा रहा है‘ इस वाक्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होगा। – ?
ऽ पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है- वाक्य के अंत में
ऽ उप विराम चिन्ह है – (ः)
ऽ किस विराम चिन्ह का प्रयोग सर्वाधिक होता है- (,) अल्प विराम
ऽ उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कब किया जाता है? – जब किसी कथन का ज्यों-का-त्यों लिखा जाता है।
ऽ संक्षिप्त रूप दिखाने के लिए विराम चिन्ह हैं- (0)
ऽ निर्देशक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है- संकेत के लिए
ऽ रात्रि-निशा में रिक्त स्थान पर उचित चिन्ह का प्रयोग कीजिए-(=)
ऽ लोप निर्देश (…….) का प्रयोग कहाँ किया जाता है? – जब पूर्व बात की पुनरुक्ति करनी हो।
विराम
1. किस वाक्य में विराम चिन्ह का उचित प्रयोग नहीं हैं?
(अ) मैं मनुष्य में मानवता देखना चाहती हूँय उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं।
(ब) यह दूर से, बहुत दूर से आ रहा है।
(स) सुनो! सुनो! वह गा रही है।
(द) प्रिय महाशय, मैं आपका आभारी हूँ।
उत्तर (स)ः U.P.S.S.S.C. Lower-3 Exam- 2016
2. निम्न में से कौन विराम चिन्ह का प्रकार नहीं है?
(अ) निर्देशक (ब) लाघव
(स) उपदेशक (द) विवरण
उत्तर (स)ः U.P.S.S.S.C.Amin, Exam-2016
3. जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रूप सेले विचार के तार टूट जाएँ, वहाँ किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(अ) योजक (ब) अल्पविराम
(स) उद्धरण चिह्न (द) पूर्ण विराम
उत्तर (द)ः U.P.S.S.S.C.V.D.O. Exam-2016
4. विराम चिह्न प्रयुक्त होता है-
(अ) विवरण चिह्न (ब) तुल्यतासूचक चिह्न
(स) लाधव चिह्न (द) संयोजक चिह्न
उत्तर (द)ः U.P.S.S.S.C. (Lower-l), Exam-2016
5. विराम का अर्थ है-
(अ) चलना (ब) ठहरना या रुकना
(स) विछुड़ना (द) स्वर
उत्तर (ब)ः
6. श्री कामता प्रसाद गुरू जी के अनुसार विराम चिन्हों को किस भाषा से लिया हुआ माना जाता है।
(अ) अरबी (ब) अंग्रेजी
(स) फ्रेंच (द) चीनी
उत्तर (ब)ः
7. श्री कामता प्रसाद जी के अनुसार विराम चिह्नों की संख्या कितनी है?
(अ) 20. (ब) 18
(स) 17 (द) 6
उत्तर (अ)ः
8. अल्प विराम चिन्ह को पहचानिए।
(अ) , (ब) ;
(स) ‘ ’ (द) ‘‘ ‘‘
उत्तर (अ)ः
9. आशीष राहुल राजा शुक्ल और वैभव अपने कार्य में संलग्न हैं। इस वाक्य में उचित विराम चिन्ह है।
(अ) , (ब) ;
(स) । (द):
उत्तर (अ)ः जहाँ एक ही व्याकरणिक कोटि के कई शब्द आयें और उनके बीच में संयोजक (और, व, इत्यादि) न हों तो अल्प विराम का प्रयोग होता है।
10. ‘आनंद घर आया थोड़ी देर रुका और चला गया‘ इस वाक्य में उचित विराम होगा।
(अ) ‘ (ब):
(स) , (द) ?
उत्तर (अ)ः
जहाँ दो से अधिक वाक्यांश आये पर उनके बीच संयोजक न हो तो अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग होता है जैसे आनंद घर आया, थोड़ी देर रुका और चला गया ।
11. ‘मैं कृष्ण के घर पहुँचा परन्तु वह नहीं मिला‘ इस वाक्य में कौन-सा विराम चिन्ह लगेगा?
(अ) ‘ (ब):
(स) , (द) ?
उत्तर (स): वाक्य में प्रयुक्त होने वाले अव्ययों किन्तु, परन्तु, पर, लेकिन, भी आदि के पहले अल्प विराम लगता है जैसे मैं कृष्ण के घर पहुँचा, परन्तु वह नहीं मिला ।
12. समानाधिकरण शब्दों के मध्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है
(अ) ; (ब) ,
(स): (द) !
उत्तर (ब): जैसे-देश के प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश को बधाई दी।
13. वाक्य में जब एक ही प्रकार की कई संज्ञाएँ आयें तो उनके बीच किस प्रकार का विराम चिन्ह लगता है?
(अ) ; (ब) ,
(स) ‘ ’ (द) –
उत्तर (ब): अल्पविराम ( ,)
14. छंदों में एक चरण की समाप्ति पर किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?
(अ) , (ब)ः
(स) ; (द) ‘ ’
उत्तर (अ)ः अल्प विराम ( , )
15. रामू जो बड़ा अच्छा खिलाड़ी है कल उसकी टाँग टूट गयी वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करें।
(अ) अल्प विराम ( , ) (ब) अर्द्ध विराम ( ; )
(स) विवरण चिन्ह (ः-) (द) लाघव चिन्ह (0)
उत्तर (अ): उपवाक्यों के पूर्व और पश्चात् भी अल्प विराम लगता है। रामू जो बड़ा अच्छा खिलाड़ी है , कल उसकी टाँग टूट गयी।
16. ‘जाना है तो जल्दी जाओ‘ वाक्य में उचित विराम चिन्ह का प्रयोग करें।
(अ) अल्प विराम (ब) अर्द्ध विराम
(स) लाघव चिन्ह (द) विवरण चिन्ह
उत्तर (अ): ‘जाना है, तो जल्दी जाओ ऐसे वाक्य खण्डों के बाद भी अल्प विराम लगता है। जिसके बाद लगने वाले तो तब, वह आदि का लोप हो जाता है।
17. ‘माँ मेरा कल्याण करो‘ वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करें।
(अ) , (ब) ;
(स): (द) –
उत्तर (अ)ः माँ, मेरा कल्याण करो ऐसे वाक्यों में हाँ, नहीं, अच्छा तथा संबोधन कारक के बाद अल्पविराम लगता है।
18. जब वाक्य में एक समान अधिकरण का प्रयोग होता है तो किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?
(अ) अल्प विराम (ब) अर्द्धविराम
(स) संकेत चिंह (द) लाघव चिन्ह
उत्तर (ब)ः
19. मिश्रित तथा संयुक्त वाक्यों में विरोध का भाव प्रकट करने के लिए किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(अ) अर्द्ध विराम (ब) उपविराम
(स) योजक चिन्ह (द) कोष्ठकः
उत्तर (अ)ः
20. करणवाचक क्रिया विशेषण में किस प्रकार का विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?
(अ) उप विराम (ब) विवरण चिन्ह
(स) उद्धरण चिन्ह (द) अर्द्ध विराम
उत्तर (द)ः
21. पूर्ण विराम (।) का प्रयोग किया जाता है-
(अ) वाक्य के प्रारंभ में, (ब) वाक्य के अंत में
(स) वाक्य के मध्य में (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (ब)ः
22. किस वाक्य में पूर्ण विराम चिन्ह का प्रयोग नहीं किया गया है-
(अ) वाक्य के अंत में
(ब) कहानी उपन्यास लिखने में
(स) छंद के चरणों की समाप्ति पर
(द) छंदो के एक चरण की समाप्ति पर ।
उत्तर (द):
23. ‘तुम कब आओगे‘ इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करें।
(अ) पूर्ण विराम (ब) प्रश्नवाचक चिन्ह
(स) उपविराम (द) कोष्ठक
उत्तर (ब)ः
24. ‘अहाँ तुम्हें पाकर कितना आनंद आ रहा है‘ वाक्य में उचित विराम चिन्ह का प्रयोग करें।
(अ) प्रश्न वाचक चिन्हः (ब) विस्मयादि बोधक चिन्ह
(स) उप विराम (द) पूर्ण विराम
उत्तर (ब):
25. ‘कबीर वाणी के डिक्टेटर थे‘ इस वाक्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग हुआ है?
(अ) उद्धरण चिन्ह (ब) पुनःक्तिसूचक चिन्ह
(स) अवतरण चिन्ह (द) टीका सूचक
उत्तर (अ)ः
26. संयोजक चिन्ह (-) को किस अन्य नाम से जानते है?
(अ) सामासिक चिन्ह (ब) कोष्ठक
(स) अवतरण चिन्ह (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (अ)ः
27. भूल सुधारने अथवा शब्द में किसी त्रुटि को सही दिखाने के लिए किस कोष्ठक का प्रयोग किया जाता है-
(अ) ( ) (ब) ख् ,
(स) { } (द) इनमें से कोई नहीं
उतर – (ब) वर्गाकार कोष्ठक ख् ,
28. विवरण चिन्ह को पहचाने।
(अ) ‘‘ ‘‘ (ब):-
(स) 0 (द) —
उत्तर (ब):
29. पुनरुक्ति व लाघव चिन्ह को पहचाने।
(अ) ष् ष् व 0 (ब) — व –
(स) ऽ (द) झ्
उत्तर (अ)ः पुनरुक्ति (ष् ष्) व लाघव चिन्ह 0
30. पाद चिन्ह श्री कामता प्रसाद गुरू जी ने किस नाम से अभिविहित किया है।
(अ) रेखा (ब) ध्वनि
(स) पंक्ति (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (अ)ः इसे पाद चिन्ह या रेखा कहते है। इस चिन्ह के द्वारा महत्वपूर्ण पक्तियों को रेखांकित किया जाता है।
31. हंस पद किस विराम का एक और नाम है।
(अ) लोप विराम (ब) अल्प विराम
(स) पूर्ण विराम (द) त्रुटि विराम
उत्तर (स)ः
32. तुल्यतासूचक चिन्ह को पहचाने-
(अ) 0 (ब) ख् ,
(स) ⋀ (द) झ्
उत्तर (द): (=) पाषाण = पत्थर , विडोजा = इन्द्र
33. पादबिन्दु चिन्ह की पहचान करें।
(अ) = (ब) ’
(स) ⋀ (द) झ्
उत्तर (द)ः पादविन्दु (झ्)
34. समाप्ति सूचक चिन्ह की पहचान करें।
(अ) -0- या — (ब) ⋀
(स) झ् (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (अ)ः
35. किस शब्द में ‘ए‘ स्वर नहीं है?
(अ) वैदिक (ब) ऐक्य
(स) पैतृका (द) स्नेह
उत्तर (अ)ः
36. किसी बड़े अंश का संक्षिप्त रूप दर्शाने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(अ) लाघव चिह्न का संक्षेप सूचक चिह्न
(ब) अल्प विराम
(स) अर्द्ध विराम
(द) कोष्ठक
उत्तर (अ)ः
37. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य कौन है?
(अ) छिः तुमने तो, नाम ही डुबो दिया?
(ब) छिः तुमने! तो नाम ही डुबो दिए
(स) छिः! तुमने तो नाम ही डुबो दिया
(द) छिः तुमने तो नाम ही डुबो दिए ।
उत्तर (स)ः
38. जहाँ योजक चिह्न का प्रयोग नहीं करते हैं, पहचानिए।
(अ) दो संयुक्त क्रियाएं एक साथ प्रयुक्त हों।
(ब) रीतिवाचक और परिमाणवाचक क्रिया विशेषण में प्रयुक्त उउेतं दो अवयवों में।
(स) जब क्रिया की मूल धातु के साथ प्रेरणार्थक क्रियाएं आए।
(द) कर्मधारय समास से बने शब्दों में योजक चिह्न का प्रयोग।
उत्तर (द)ः
39. किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है?
(अ) विवरण चिह्न (ब) निर्देशक
(स) कोष्ठक (द) उप विराम
उत्तर (स)ः
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…